मनोज पाण्डेय
कुशीनगर। जनपद के एकलौता महिला थाना कुशीनगर में आज परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आठ मामले पटल पर आए।जिसमे आठ मामलों की सुनवाई की गयी।पति पत्नी के व पारिवारिक विवाद के छः मामले में कॉउंसलिंग प्रभारी निरीक्षक विभा पाण्डेय व काउन्सलर समाजसेवी दीपचन्द्र अग्रवाल के द्वारा की गयी। दोनों तरफ की बात सुनने के बाद महिला प्रभारी निरीक्षक बिभा पांडेय के प्रयास से छः जोड़े फिर से एक दूजे के साथ रहने को तैयार कराते हुये बिदाई करा दी गई। वहीं दो मामले में परिवार से संबंधितअन्य विबाद होने के कारण दोनों पक्षो को समझाते हुए पुनः कॉउंसलिंग के लिए अगले रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया। उक्त कार्य में उप निरीक्षक निर्मला सिंह महिला का.विजयलक्ष्मी शर्मा, निलेष पाण्डेय, किरन का विशेष सहयोग रहा।
बता दें कि प्रत्येक रविवार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देश पर महिला थाना पर परामर्श केंद्र के बैनर तले यह कार्यक्र्म आयोजित होता है। जिसमे परिवारिक बिबाद को समझौता कराया जाता है।