रविवार, 18 अगस्त 2019

ईडी ने जब्त की 261 करोड़ की संपत्ति

पोंजी स्कीम से लाखों के साथ की थी ठगी, ईडी ने जब्त की 261 करोड़ की प्रॉपर्टी


नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय ने एक पोंजी स्कीम चलाने वाली कंपनी के दो डायरेक्टर और उनके परिजनों की 261 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत की गई है। ईडी के मुताबिक इस प्रॉपर्टी के तहत आवासीय प्लॉट, कृषि भूमि, आलीशान मकान शामिल हैं।इस मामले में आरोपी मेसर्स फ्यूचर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशक राधेश्याम और बंसीलाल हैं। यह संपत्त‍ियां हिसार, आदमपुर, कुलाम, दिल्ली और चंडीगढ़ में हैं। इसके अलावा कंपनी के उक्त अधिकारियों और उनके सहयोगियों के बैंक खातों में जमा रकम भी जब्त कर ली गई है।


गौरतलब है कि तेलंगाना राज्य पुलिस ने मेसर्स फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ आम जनता से धोखाधड़ी करने के लिए एफआईआर दर्ज किया था। इस एफआईआर के आधार पर ही प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA के तहत जांच शुरू की है।कंपनी ने भोले-भाले लोगों को मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर अपने पोंजी पिरामिड स्कीम का सदस्य बनाया था और उन्हें हर महीने 20 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक कमाने का लालच दिया गया था। इस स्कीम के तहत लोगों को सिर्फ सूट लेंथ या खाने-पीने के सामान बेचने के लिए कहा जाता था। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया, 'उन्होंने अपने कमीशन मॉडल का जमकर प्रचार किया जिसके तहत नए सदस्य बनाने पर जमकर कमीशन दिया जाता था। ईडी का दावा है कि मनी लॉन्ड्र‍िंग मामले की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि स्कीम के सब्सक्राइबर्स से जालसाजी करके फंड लिया गया और इस फंड को निदेशकों, उनके परिजनों और अन्य सहयोगियों के निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया।


एयरपोर्ट से खालिस्तान समर्थक महिला गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट से खालिस्तान समर्थक महिला गिरफ्तार, एसएफजे से हैं संबंध


नई दिल्ली । दिल्ली हवाई अड्डे से एक महिला को कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक समूह के साथ संपर्क होने की वजह से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मलेशिया से यहां पहुंचने पर आव्रजन अधिकारियों ने गुरुवार को आईजीआई हवाईअड्डे पर कुलबीर कौर को हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया था। कुलबीर कौर अमेरिका स्थित खालिस्तान समर्थक समूह- सिख्स फॉर जस्टिस(एसएफजे)- के साथ कथित संबंधों को लेकर वांछित थी। पुलिस ने कहा कि यह संगठन अपने अलगाववादी एजेंडे के तहत 'रिफरेंडम 2020' के लिये दबाव बना रहा है।


बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ एस घूमन ने कहा कि कौर के खिलाफ कथित तौर पर बेरोजगार युवकों को कट्टरपंथ की राह पर झोंककर पंजाब में गड़बड़ी पैदा करने की साजिश के सिलसिले में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने कहा कि कौर 2008 में बरनाला से मलेशिया चली गई थी और एसएफजे की सक्रिय सदस्यों में से एक थी। उन्होंने कहा कि उसे शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।


व्यापारी को गोली मारने वाले गिरफ्तार

सीतापुर-सिधौली।  बीते दिनों अटरिया कस्बे में सुमित्रा ट्रेडर्स के संचालक व प्रधान पर  बाइक सवारों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां मारे जाने व अटरिया के एक व्यवसाई  से रंगदारी मांगे जाने के मामले का अटरिया पुलिस ने आवरण कर दिया। अटरिया पुलिस ने उक्त मामलों में 5 लोगो को गिरिफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया।


गत तीस जुलाई को अटरिया कस्बे मे स्थित सुमित्रा ट्रेडर्स के संचालक नंद राम यादव को अज्ञात बदमासो ने दुकान बंद करते समय ताबडतोड़ गोलियां मारी थी और फरार हो गए थे। नन्दरम यादव का आज भी लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह मामला अभी शांत ही नही हुआ था। तभी अटरिया में ही एक कोल्डड्रिंक व्यवसाई से फोन पर अज्ञात बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। पूरे मामले ने जमकर तूल पकड़ा और उक्त दोनों मामलों में पुलिस की लचर कार्यवाही से काफी किरकिरी हुई थी।  पुलिस अधीक्षक सहित सभी उच्च अधिकारी इस मामले में खुलासे को लेकर परेशान थे। जिसके कारण मामले मे क्राइम ब्रांच व अटरिया पुलिस को लगाया। क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने सोर्स से अंकित रावत उर्फ शांतनु पुत्र नन्हे प्रसाद   निवासी डालीगंज रेलवे क्रासिंग लखनऊ,आरुष अरोड़ा उर्फ लव पुत्र स्व.दिनेश अरोड़ा खासराजा सगड़ी थाना जीयन पुर जिला आजमगढ़, ऋषि पुत्र पदमाकर यादव निवासी ग्राम मंझी थाना माल जिला लखनऊ, पवनकुमार यादव पुत्र कौशल कुमार सिंह खरतोहल मजरा सनियाँवा थाना अटरिया राजेश यादव पुत्र भगवान दीन निवासी कासीपुर थाना सिधौली जिला सीतापुर को गिरिफ्तार कर लिया है।


एक ही परिवार के पांच लोगो को मारी गोली

रामगढ़-बरकाकाना । बरकाकाना रेलवे कॉलोनी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के  जवान पवन कुमार सिंह ने रेलवे पोर्टर अशोक राम के घर में घुस कर परिवार के पांच लोगों को गोली मार दी। घटना शनिवार रात लगभग सवा आठ बजे की है। गोली लगने से अशोक राम, उनकी पत्नी लीला देवी व गर्भवती बेटी मीना देवी की मौत हो गयी। जबकि बेटी सुमन देवी और बेटा संजय राम गंभीर रूप से घायल हो गये। हमले में अशोक राम की छोटी बेटी रजनी बाल-बाल बच गयी। घटना को अंजाम देने के बाद पवन सिंह पिस्टल लहराते  हुए भाग निकला। वहीं, फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास के लोग अशोक राम के घर पहुंचे और सभी को रेलवे अस्पताल ले गये।
 वहां इलाज के क्रम में अशोक राम की मौत हो गयी। वहीं, घायल भाई-बहनों को रांची रोड स्थित द होप अस्पताल ले जाया गया, वहां से रांची रेफर किया गया। रांची ले जाने के क्रम में गर्भवती मीना देवी की भी माैत हो गयी। घायल बेटी सुमन देवी और बेटा संजय राम को मेदांता में भर्ती कराया गया है। पवन को दो दिन पहले ही विभाग की ओर से पिस्टल मिला था। उधर, गोलीबारी की सूचना पर एसपी प्रभात कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। 


दूध लेने के क्रम में हुआ विवाद : अशोक राम के परिवार में सात सदस्य हैं। बड़ा बेटा रमेश ऑटो चालक है। घटना के समय वह बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर था
हमले में बची रजनी उर्फ प्रियंका ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने ही पवन कुमार सिंह रहता है और उसी के यहां से दूध लेने आता था। शनिवार रात में भी पवन दूध लेने आया। इसी दौरान पिता अशोक राम से उसकी बकझक हो गयी। तब पिता ने दूध देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पवन ने पिस्टल निकाल कर पिता, मां, दो बहनों और भाई को गोली मार दी। गोली लगने से मां लीला देवी की घर में ही मौत हो गयी।


विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

सऊदी अरब भेजने के नाम पर कारीगर से डेढ़ लाख की ठगी। 


मुरादाबाद। शातिर ठग ने सऊदी अरब भेजने के नाम पर एक कारीगर से 2 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने सम्भल के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड गागन नया गांव निवासी शाहिद हुसैन की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने संभल के नखासा दीपा सराय निवासी रियाज जमाल उर्फ पप्पू के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। शाहिद हुसैन के अनुसार वह वेल्डिंग का काम करता है। बताया कि उसकी मुलाकात रियाज से हुई तो उसने बताया कि वह लोगों को सऊदी समेत अन्य देशों में भेजने का काम करता है। आरोपी ने शाहिद को सऊदी में मैकेनिक का काम दिलाने का झांसा दिया और इसके लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे। अक्तूबर 2018 को मुम्बई में बुलाकर पचास हजार रुपये लेकर एक एग्रीमेंट पर साइन करा लिया। बाद में कहा कि तुम्हे सऊदी में सफाईकर्मी के रूप में काम करना होगा। आरोपी ने शाहिद का पासपोर्ट भी रख लिया। किसी तरह वह मुम्बई से भाग कर अपने घर लौटा। यहां पुलिस में शिकातय किया, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने मं टालमटोल करने लगे। बाद में आईजी के समक्ष पेश होकर शाहिद ने शिकायत की। आईजी के आदेश पर मझोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ अजय कुमार गौतम ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।


सोनिया के अध्यक्ष बनने से समीकरण बदले

नई दिल्‍ली। सोनिया गांधी के फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के कयास फिर शुरू हो गए हैं। राहत की बात यह है कि अभी मंत्रिमंडल में शामिल किसी भी मंत्री को नहीं हटाया जाएगा और खाली पड़े पदों में ही नए को समाहित किया जाएगा। अब तक राहुल गांधी को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों के नाम तय हो रहे थे अब उसमें सोनिया गांधी का रुख महत्वपूर्ण हो गया है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही प्रदेश के नए कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय हो जाएगा। मुख्मयंत्री कमलनाथ ने सोनिया के अध्यक्ष बनते ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कसरत नए सिरे से शुरू कर दी है। पहले यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नया प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कर सकते हैं। यह भी लगभग तय कर लिया गया है कि विस्तार में खाली पदों को भरा जाएगा और किसी भी मंत्री को फिलहाल हटाया नहीं जाएगा।
ये बन सकते हैं मंत्री
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो कवायद की है, उसमें जयस से आए हीरालाल अलावा के अलावा कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ विधायकों के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। इन विधायकों में केपी ङ्क्षसह, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जैसे नाम शामिल हैं। मंत्रिमंडल गठन के समय ही ये नाराज हो गए थे। भाजपा के दो विधायकों को कांग्रेस के पाले में लाने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार को स्थिर करने में सफल रहे हैं। सरकार गिराने को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी भी बंद हो गई है। बावजूद इसके मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री का टारगेट इस बात पर ही रहेगा कि सरकार को पांच साल के लिए स्थिर रखा जाए। इसलिए विस्तार में उन विधायकों को ही ज्यादा तवज्जो मिलने वाली है जिसके समर्थन पर सरकार टिकी है। इनमें एक निर्दलीय, एक बसपा एवं एक भाजपा से आए विधायक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इनके मंत्री बनते ही सरकार के सामने बहुमत का कोई संकट नहीं रहेगा।
बावरिया से नाथ ने की बात, जल्द बन सकती है सहमति
पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रिमंडल विस्तार पर कसरत पूरी करने के बाद पार्टी नेतृत्व से अनुमोदन कराने की कोशिश नए सिरे से करेंगे। उन्होंने कांग्रेस महासचिव व पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया से इस संदर्भ में बात की है। कमलनाथ जब अगली बार दिल्ली आएंगे तो पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी से भी मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में चर्चा करेंगे। पर पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्ति का इंतजार किया जा सकता है।


कैमरे की जद में,ऑनलाइन चैक होगी कापी

ऑनलाइन चैक होगी कॉपी, हर तीन मिनट में टीचर की फोटो क्लिक करेगा वेबकैम


भरतपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने स्टूडेंट्स की एग्जाम शीट चैकिंग के पैटर्न में बदलाव किया है। पिछले काफी समय से सीए इंस्टीट्यूट को मिल रही शिकायतों के बाद कॉपी चैक होने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया गया है। आइसीएआइ जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीए लोकेश कासट ने बताया कि नई व्यवस्था के बाद जिस टीचर को कॉपी चैक करने का असाइनमेंट मिला है, वहीं आंसर शीट चैक कर सकेगा। साथ ही इसकी पूरी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाएगी।


रोल नंबर की जगह जनरेट होगा यूनीक कोड
एग्जाम के बाद आंसर शीट से रोल नंबर हटाकर एक यूनीक कोड लिखा जाएगा। इसके बाद कॉपी को स्कैन कर चैक होने के लिए संबंधित टीचर्स को फॉरवर्ड किया जाएगा। ये कॉपी इंस्टीट्यूट के सिक्योर्ड पोर्टल पर ही ओपन हो सकेंगी और इसके लिए टीचर को एक हाई सिक्योर्ड यूजर आइडी और पासवर्ड भी दिया जाएगा। बिना आइडी पासवर्ड के कॉपी एक्सेस ही नहीं कर पाएंगे।


ऐसे काम करेगा सॉफ्टवेयर
ऑनलाइन पोर्टल पर आंसर शीट ओपन करने के साथ ही हर तीन से पांच मिनट में कम्प्यूटर पर लगा वेब कैमरा कॉपी चैक करने वाले टीचर की फोटो क्लिक करता रहेगा। फोटो पोर्टल पर अपडेट होती रहेगी। इससे कोई और व्यक्ति कॉपी चैक नहीं कर सकेगा। साथ ही सॉफ्टवेयर से हर क्वेश्चन को चैक करने में लगे टाइम और पूरी कॉपी को चैक होने में लगे वक्त का भी पूरा डेटाबेस तैयार होगा। आसंर शीट चैक होने के बाद यूनीक कोड की जगह फिर से रोल नंबर लगाकर रिजल्ट जारी किया जाएगा। कॉपी चैक करने के लिए इंटरेस्टेड टीचर्स को आइसीएआइ के रीजनल चैप्टर में अप्लाई करना होगा। सीए इंस्टीट्यूट की ओर से टीचर्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें कॉपी चैक करने संबंधी पूरे प्रोसेस की तीन दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।आइसीएआइ के इस इनिशिएटिव से स्टूडेंट्स को फायदा होगा। आंसर शीट चैक होने में और अधिक ट्रांसपेरेंसी से रिजल्ट भी इम्प्रूव होगा।


सीए लोकेश कासट, चेयरमैन, आइसीएआइ जयपुर चैप्टर


आंसर शीट चैक होने का प्रोसेस हाई सिक्योर और ऑनलाइन होने से कॉपी अब एक्सपर्ट ही चैक कर सकेंगे। फेयर मार्किंग स्कीम की डिमांड कर रहे स्टूडेंट्स की ये पहली जीत है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...