शनिवार, 17 अगस्त 2019

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
2019-8-18 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-14 (साल-01)
2.रविवार,18 अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादपद्र कृष्‍णपक्ष तीज,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:47,सूर्यास्त 7:07
5.न्‍यूनतम तापमान 27 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजिटल संस्करण )प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क:- 935030275


सीमा पर जवान शहीद,दिया मुँह तोड जवाब

सीजफायर उल्लंघन में भारतीय जवान हुआ शहीद,
भारतीय सेना ने दिया मुह तोड़ जवाब


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंधन का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस दौरान भारतीय सेना ने एलओसी के उस पार स्थित एक पाकिस्तानी पोस्ट को निशाना बनाया है। पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद भी दोनों ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।


जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान शनिवार सुबह से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार राजौरी के नौशेरा सेक्टर में शनिवार सुबह 6:30 बजे पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस गोलीबारी में भारतीय सेना के लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी है जिसका भारतीय सेना डटकर मुकाबला कर रही है।


हस्तक्षेप व्यर्थ है (संपादकीय)

370 में बदलाव पर यूएन में भी पाकिस्तान को समर्थन नहीं
यह मोदी सरकार की कूटनीति की जीत है।



जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद बिलबिलाए पाकिस्तान ने 16 अगस्त  की रात से ही चीन की मदद से मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) में उठाया। यूएन की एक बैठक में पांच स्थायी और 10 अस्थायी देशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। लेकिन पाकिस्तान को सिर्फ चीन का ही समर्थन मिला। यानि पांच में से चार स्थायी तथा 10 अस्थायी देशों का समर्थन नहीं मिला। रूस, फ्रांस जैसे स्थायी देशों के प्रतिनिधियों ने साफ कहा कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान का आपसी मामला है। इसमें यूएन की कोई भूमिका नहीं है। चूंकि बैठक में समर्थन नहीं मिला, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की बुरी हार हुई है। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि चीन की वजह  से कुछ देशों का समर्थन मिलेगा, लेकिन चीन के दबाव के बाद पाकिस्तान को समर्थन नहीं मिला। यानि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को प्रभावहीन करने के फैसले को यूएन ने भारत का अंदरूनी मामला माना है। मालूम हो कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह कुरैशी पहले ही कह चुके थे कि पाकिस्तान को मुस्लिम राष्ट्रों का समर्थन भी नहीं मिल रहा है। भारत में जो राजनीतिक दल 370 के पक्ष में है उन्हें यूएन की ताजा कार्यवाही से सबक लेना चाहिए। सवाल उठता है कि जब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ही भारत के पक्ष में खड़ा है, तब कांग्रेस, वामपंथी, टीएमसी दलों के नेता 370 को हटाए जाने का विरोध क्यों कर रहे हैं? जबकि सब जानते है कि 370 की वजह से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पनपा है। पाकिस्तान को घुसपैठ करने का मौका मिला। अब जब जड़ से ही समस्या का समाधान कर दिया गया है तो फिर विरोध किस बात का। इसमें कोई दो राय नहीं कि पाकिस्तान को समर्थन न मिलना, केन्द्र की मोदी सरकार की कूटनीति की जीत है। आज भारत का इतना दबदबा हो गया है कि कोई भी देश भारत के मुकाबले पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं होना चाहता। भारत के विरोधी दलों को चाहिए कि वे कश्मीर समस्या के स्थायी समाधान के लिए मोदी सरकार का समर्थन करें। यदि विपक्षी दलों के नेताओं की बयानबाजी से कश्मीर के हालात बिगड़ते हैं तो देश के लिए घातक होगा। वैसे 17 अगस्त को जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि जम्मू में इंटरनेट सेवाएं शुरू की जा रही है तथा कश्मीर में लैंडलाइन फोन की सेवाओं को बहाल किया जा रहा है। जैसे जैसे हालात सामान्य होंगे वैसे वैसे कश्मीर घाटी में भी स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएंगे। पाबंदियों में लगातार छूट दी जा रही है। 
एस.पी.मित्तल


एनएचएम भर्ती प्रकरण में सरकार की किरकिरी

एनएचएम भर्ती प्रकरण में अब चुप क्यों हैं राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा?
ढाई हजार युवा नौकरी से वंचित। केन्द्र सरकार भी लगाएगी जुर्माना। 
आईएएस समित शर्मा अपनी प्रक्रिया पर आज भी कायम। 
नीट 2019 को लेकर भी सरकार की छवि खराब।

नई दिल्ली । नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के ढाई हजार पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान में गत 22 जून को लिखित परीक्षा होनी थी, लेकिन प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के विरोध के चलते परीक्षा को 20 जून को ही रद्द कर दिया गया। तब रघु ने और स्वास्थ्य सचिव समित शर्मा ने परीक्षा के लिए राज्य सरकार से कोई अनुमति नहीं ली। रघु का यह भी आरोप रहा कि परीक्षा की प्रक्रिया में पारदर्शिता और ईमानदारी नहीं है। रघु ने न केवल परीक्षा को रद्द करवाया, बल्कि जांच कमेटी भी गठित कर दी। इतना ही नहीं एनएचएम के एमडी समित शर्मा का तबादला भी करवा दिया। अब दो माह गुजर गए हैं, लेकिन रघु शर्मा ने चुप्पी साध रखी है। सवाल उठता है कि जब आरोप लगाए थे, तो अब साबित क्यों नहीं करते? असल में कुछ दिनों में रघु शर्मा के आरोपों की पोल खुल गई थी। रघु का यह बयान भी झूठा निकला कि उन्हें परीक्षा की जानकारी नहीं थी। परीक्षा को लेकर रघु ने चिकित्सा मंत्री की हैसियत से ट्वीटर पर टिप्पणी। इतना ही नहीं परीक्षा से पूर्व चिकित्सा कर्मियों के जो ज्ञापन प्राप्त हुए उन्हें रघु ने एनएचएम के एमडी समित शर्मा के नाम मार्क किया। झूठ बोल कर चिकित्सा मंत्री ने परीक्षा क्यों रद्द कर करवाई, यह तो वे ही जाने, लेकिन प्रदेश के ढाई हजार युवाओं को नौरी से वंचित करने के साथ-साथ केन्द्र सरकार से मिलने वाली राशि भी रुकवा दी। ढाई हजार युवाओं का वेतन भी केन्द्र सरकार द्वारा देय था। हेल्थ वर्करों को ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा का कार्य करना था। यानि चिकित्सामंत्री की वजह से प्रदेश के ग्रामीण भी चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हो गए। नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत जो राज्य सरकार अच्छा कार्य करती है उसे केन्द्र की ओर से प्रोहत्सान राशि भी मिलती है, लेकिन जो राज्य योजना के अनुरूप कार्य नहीं करते, उन पर जुर्माना यानि निर्धारित राशि में से 20 प्रतिशत तक की कटौती की जाती है। चूंकि राजस्थान में ढाई हजार हेल्थ वर्करों की भर्ती नहीं हो सकी है, इसलिए जुर्माना भी लगेगा। राजस्थान के लोगों को अच्छी सेवा का वायदा कर कांग्रेस सत्ता में आई है, लेकिन चिकित्सा विभाग में उल्टा हो रहा है। 
प्रक्रिया पर आज भी कायम है समित शर्मा:
चिकित्सा महकमे से तबादले के बाद आईएएस समित शर्मा ने प्रदेश के श्रम आयुक्त का पद संभाल लिया है और वे पूरे मनोयोग से प्रदेश के श्रमिकों से जुड़ी योजनाओं की क्रियान्विति में लग गए हैं, लेकिन शर्मा को इस बात का मलाल है कि जो कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शीता के साथ किया उस पर अंगुली उठाई गई। प्रदेश के ढाई हजार युवाओं को नौकरी मिल जाए, इसके लिए चुनाव आयोग तक से अनुमति ली गई। और कोई वेतन भोगी आईएएस होता तो लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का बहाना कर परीक्षा स्थगित करवा लेता। रघु शर्मा चिकित्सा मंत्री की हैसियत से चाहे जो आरोप लगाएं, लेकिन राज्य सरकार के प्रस्ताव पर ही 31 जनवरी 2019 को भारत सरकार ने 2500 हेल्थ वर्करों की भर्ती की स्वीकृति दी थी।  इसको लेकर दिल्ली में 15 जनवरी को नेशनल हेल्थ मिशन की जो बैठक हुई उसमें राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार भी मौजूद थे। इसके बाद रोहित कुमार की अध्यक्षता में ही एनएचएम की कार्यकारी कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में भर्ती की प्रक्रिया निर्धारित की गई। ऑन लाइन आवेदन मांगने के बाद ही 22 जून को परीक्षा निर्धारित की गई। यदि परीक्षा गुपचुप तरीके से करवाई जाती तो दैनिक भास्कर राजस्थान पत्रिका जैसे बड़े अखबारों में विज्ञापन नहीं दिया जाता। भर्ती का विज्ञापन देकर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए। इतना जरूर है कि प्रक्रिया में किसी दबाव और सिफारिश को नहीं माना गया। सरकार के जो नियम थे उसी के मुताबिक प्रक्रिया को अपनाया गया। इतनी मेहनत, ईमानदारी और पारदर्शिता दिखाने के बाद भी मुझे अकेले को ही कटघरे में खड़ा कर दिया गया। 
मुख्यमंत्री कर चुके हैं प्रशंसा:
आईएएस समित शर्मा के बारे में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कुछ भी राय रखते हों, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समित शर्मा की ईमानदार और मेहनत के कायल हैं। विधानसभा के बजट सत्र के समापन पर गहलोत ने प्रदेश में नि:शुल्क दवा योजना के संदर्भ में कहा कि समित शर्मा उन आईएएस में से हैं जो होली दीवाली मिठाई का डिब्बा भी किसी से नहीं लेते हैं। मुख्यमंत्री के इस कथन के बाद समित शर्मा को किसी अन्य से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं है। 
नीट 2019 को लेकर भी विवाद:
रघु शर्मा के अधीन वाले चिकित्सा महकमे द्वारा आयोजित नीट 2019 की प्रवेश परीक्षा के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई उस पर 16 अगस्त को हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। एमबीबीएस में एडमिशन के मामले में मेडिकल कॉलेजों में 17 व 18 अगस्त को मॉपअप राउंड की काउंसलिंग होनी थी, लेकिन अब काउंसलिंग पर रोक लग गई है। सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में 705 सीटे खाली रह गई है। आरोप है कि प्रक्रिया में मंत्री का दखल रहा, इसलिए नियमों में बदलाव किए गए। इससे परेशान अभ्यर्थियों ने अदालत की शरण ली और काउंसलिंग पर रोक लगवा दी। सवाल उठता है कि चिकित्सा विभाग में सभी गड़बडिय़ां मंत्री स्तर पर क्यों हो रही है, जाहिर है कि मंत्री अपना दखल चाहते हैं। चिकित्सा विभाग में इन दिनों जो घटनाएं घट रही है, उससे कांग्रेस सरकार की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। 
एस.पी.मित्तल


बीसलपुर बांध बुझाएगा कई वर्षों तक प्यास

बीलसुपर बांध पूरा भरने की ओर। सरकार के दो सौ करोड़ रुपए बच गए। 
अजमेर, जयपुर, टोंक व दौसा के लिए तीन वर्ष का पानी।
पुष्कर सरोवर के जल स्तर 32 फीट के पार। 
14 फीट के जल स्तर पर आनासागर के दो गेट खोले। 
दरगाह सम्पर्क सड़क जाम। परकोटे की दीवार भी गिरी।

जयपुर । अजमेर, जयपुर, टोंक और दौसा जिले के करीब एक करोड़ लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में भराव क्षमता के अनुरूप 315.50 मीटर पानी हो रहा है। 17 अगस्त को दोपहर तीन बजे बांध का जल स्तर 314.35 मीटर मापा गया। चूंकि बांध के भराव क्षेत्र चित्तौड़ और भीलवाड़ा में वर्षा का दौर जारी है इसलिए उम्मीद है कि देर रात या फिर 18 अगस्त तक बांध पूरा भर जाएगा। बांध के भरने से जहां चारों जिलों के लोगों को आगामी तीन वर्ष तक पेयजल उपलब्ध होता रहेगा, वहीं राज्य सरकार के दो सौ करोड़ रुपए बच गए हैं। इस बार मानसून में देर होने की वजह से बांध में पानी की आवक पर संकट आ गया था। अजमेर में तीन दिन में सप्लाई हो रही थी। जबकि जयपुर की सप्लाई में भी कटौती की गई। अफसरों ने बीसलपुर बांध में ट्यूबवेल खोदने और भीलवाड़ा से चम्बल का पानी लाने आदि की 200 करोड़ रुपए की योजना तैयार कर ली थी। सरकार ने बांध में ट्यूबवेल खोदने के निर्देश भी दे दिए थे। लेकिन योजना पर अमल होता इससे पहले ही बांध में बरसात के पानी की आवक हो गई। हालांकि जुलाई माह में पानी की आवक बहुत कम रही, लेकिन अगस्त के पहले सप्ताह में जो अवक शुरू हुई उसके बाद अब बांध पूरा भरने की कगार पर पहुंच गया है। बांध के भरने पर चैनल गेट खोलने पड़ेंगे इसलिए बीसलपुर गांव के आगे बनास नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क किया गया है। टोंक का प्रशासन बांध के जल स्तर पर लगातार निगरानी कर रहा है। बीसलपुर बांध के जल स्तर पर नजर रखने वाले सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि 16 अगस्त के मुकाबले में 17 अगस्त को पानी की आवक धीमी रही है। त्रिवेणी पर 16 अगस्त को जहां सात मीटर का गेज था, वहीं 17 अगस्त को यह 4 मीटर का रह गया। 
पुष्कर में 32 फीट पानी:
हिन्दुओं के आस्था के केन्द्र पुष्कर सरोवर में 17 अगस्त को जल स्तर 32 फीट के पार हो गया। सरोवर की भराव क्षमता 35 फीट मानी जाती है। 35-36 फीट का जल स्तर होने पर गऊ घाट पर स्थित कल्याण जी के मंदिर तक पानी आ जाएगा। सरोवर के बीचों बीच बनी गुमटी 75 प्रतिशत डूब गई है। एक माह पहले तक पानी के अभाव में श्रद्धालुओं को घाटों के किनारे बने कुंडों में पूजा अर्चना करनी होती थी, लेकिन अब किसी भी घाट पर खड़े होकर पूजा अर्चना की जा सकती है। 17 अगस्त को पुष्कर के विधायक सुरेश रावत और पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने सरोवर और उसके भराव क्षेत्र का दौरा कर हालातों का जायजा लिया। पिछले चालीस वर्ष में यह पहला अवसर है जब सरोवर का जल स्तर 32 फीट पहुंचा है। 
आना सागर के दो गेट खोले:
अजमेर के आनासागर में 17 अगस्त को जब जल स्तर 14 फीट हुआ तो प्रशासन ने दो गेट खोल दिए ताकि आनासागर के भराव क्षेत्र में बनी आवासीय कॉलोनियों में पानी न भरे। कोई दस दिन पहले जब गेट खोलने में विलम्ब किया गया तो आवासीय कॉलोनियों में पानी भर गया था। तब जल स्तर 16 फीट होने पर गेट खोलने गए, लेकिन इस बार 14 फीट के जल स्तर पर ही दो गेट खोल दिए गए हैं। आनासागर की भराव क्षमता 13 फीट है। आनासागर से पानी की निकासी होने पर शहर के बीच से गुजर रही एस्केप चैनल में पानी की आवक हो गई है। एस्केप चैनल के जरिए खानापुरा के तालाब में पानी जाता है। लेकिन तालाब के आसपास मरम्मत मजबूत नहीं होने की वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। 
जर्जर भवन गिरे, दरगाह सम्पर्क सड़क जाम:
अजमेर शहर में 15 अगस्त से ही लगातार वर्षा हो रही है पिछले 24 घंटे से लगातार वर्षा जारी है। ऐसे में जर्जर मकान लगातार गिर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागफणी क्षेत्र में बनी दरगाह सम्पर्क सड़क पर पहाड़ का मलबा आ जाने से यातायात बाधित हो गया है। इससे दरगाह जाने वाले जायरीन को परेशानी हो रही है। इसी प्रकार पट्टीकटला क्षेत्र में परकोटे की दीवार भी धराशायी हो गई है। 
एस.पी.मित्तल


समर्पित जन-स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता:चंद्रवंशी

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा । सूबे के स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक-रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को कांडी प्रखंड में नवनिर्मित पांच अस्पतालो का उदघाटन फीता काटकर व नारियल तोड़कर किया।जिसकी लागत राशि लगभग 3.88 करोड़ थी।हेल्थ एन्ड वेलनेश सेन्टर कोरगाईं,सरकोनी,कुशहा,पिपरडीह व लमारि कला शामिल है।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री-रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बहुत जल्द ही सोहगाड़ा से चटनियां तक गवर्नर रोड का भी निर्माण होगा।टेढ़ा नदी से सरकोनी होते करमा गांव तक 2.7 करोड़ की लागत राशि से तीन किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण होगा ।उन्होंने कहा की सभी वेलनेस सेंटर केंद्र से जुड़ा हुआ संस्था है ।सभी वेलनेस सेंटर पर एक - एक योग शिक्षक भी रहेगा।सभी सेंटर पर एक सीएचओ व एक-एक नर्स को भी पदस्थापित किया गया है।साथ ही उन्होंने कहा की सप्ताह में एक दिन डॉक्टर भी आएंगे।16 अगस्त से 23 सितम्बर तक आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।इससे बंचित रह गए लोगों को जरूर बनवाने को कहा। 2022 तक सभी को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करा  दिया जाएगा ।किसानों को भी केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।केंद्र की भाजपा सरकार ने स्वर्ण वर्ग को भी दस प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया है ।सरकोनी में 6 बिस्तर का अस्पताल बनेगा।कुशहा हेल्थ सेंटर में दो डॉक्टर पदास्थापित किये जायेंगे।उज्ज्वला योजना के तहत एक गैस सिलिंडर मिला है, उन्हें 23 अगस्त के बाद एक- एक और गैस सिलिंडर दिया जायेगा।मंत्री ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बेटा से अधिक बेटी को प्यार दें।भ्रूण हत्या करना बंद करें।लड़कियों को शादी व शिक्षा देने की जिम्मेवारी सरकार ने उठा रखी है।वहीँ झुरवाजरही टोला के लोगों ने नदी में पुल व बिजली देने की मांग किया।कार्यक्रम में लोगों को सीएस-डॉ नन्द किशोर रजक व प्रखंड चिकित्सा प्रभारी- डॉ कमलेश कुमार ने भी स्वास्थ्य से जुड़े  विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी ।मौके पर- डॉ प्रदीप मरांडी,लिपिक-धीरज पाठक,एमपीडब्ल्यू-अशोक प्रसाद, मिथलेश प्रसाद,अजय सिंह,गुड्डू सिंह,प्रेमानंद त्रिपाठी, राम लाला दुबे,रामलखन चंद्रवंशी, हसन रजवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


संस्‍था ने एसएसपी को सम्मानित किया

सामाजिक संगठन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान


तस्लीम बेनकाब


मुज़फ्फरनगर! हाल ही में जनपद में महा कावड़ यात्रा में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश में तमाम थाना पुलिस की सक्रियता के चलते सकुशल सम्पन्न हुई ओर उसके बाद सभी त्योहारों को भी आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया इस दौरान मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा 24 घंटे सक्रिय रहने और शानदार कार्यशैली व क्षेत्र में उत्कृष्ट दायित्वों का निर्वहन करने पर जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्था आधारशिला ग्रामोत्थान सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने भी उनको एक अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया । इस मौके पर संस्था के संरक्षक सत्येंद्र पाल आर्य व मशहूर शायर व नाजिम- ए-मुशायरा जनाब रियाज सागर और संस्था के अध्यक्ष वसीम अहमद ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...