देवरिया सांसद ने महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण
विद्यावती देवी महाविद्यालय का जायजा लेने के बाद व्यवस्था की सराहना की
पूर्व राज्यमंत्री डा. पीके राय के साथ पहुंचे सांसद
कुशीनगर-तमकुही। क्षेत्र के हाइवे के किनारे वैष्णवी नगर में स्थित विद्यावती देवी महाविद्यालय में सांसद व पूर्व राज्यमंत्री ने वृक्षारोपण कर पठन पाठन व व्यवस्था देख विद्यालय परिवार के कार्यों की सराहना की।
शनिवार की दोपहर में देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी व पूर्व राज्यमंत्री डा. पीके राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय राय के साथ तमकुहीराज में आयोजित कार्यकर्ता कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद महाविद्यालय पर पहुंचे और परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। वही विद्यालय में लैब, कमरो व शिक्षण कार्य का जायजा लेने के उपरांत प्रबन्धक बबलू राय के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। इसके स्थापित होने से क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नही जाना पड़ रहा है। निश्चित ही इस विद्यालय में जिस प्रकार की व्यवस्था व पठन पाठन है।इससे इस क्षेत्र के बालक व बालिकाओं के साथ ही क्षेत्र का साक्षरता दर बढ़ेगी।
इस दौरान प्राचार्या श्रीमती साधना सिंह, उपाध्यक्ष प्रबन्ध तंत्र रमेशचंद्र यादव, चमन यादव, राधेश्याम पांडेय, शैलेंद्र पांडेय, राणा प्रताप सिंह, अवधेश राय, कृष्ण बिहारी मिश्रा, राणा प्रताप मिश्रा, सुधीर सिंह, गुड्डू राय, पवन पटेल, महेंद्र कुमार, पवन गिरी, मार्कण्डेय सिंह, संदीप कुशवाहा, सत्येंद्र साहनी सहित भाजपा कार्यकर्ता व विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।