शनिवार, 17 अगस्त 2019

प्राथमिकता मे ग्रामीण क्षेत्र का विकास

इटावा-चरकनगर। "ठंडी ठंडी छांव रे, नदी के किनारे गांव रे" के शब्दों से शुरुआत करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल महेंद्र ने कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के आगमन और उनके ठहराव को देखकर बेहद प्रसन्नता जाहिर की और यह कहा कि यह गांव का बहुत बड़ा सौभाग्य है कि आज हमारे वरिष्ठ अधिकारी और जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर हम कर्मचारियों को दिशा निर्देशन करते हुए गांव के समग्र विकास के लिए कमर कसी है। हम और हमारी सभी जनता पहले तो इन वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत करें और तहे दिल से पूरा पूरा सहयोग भी प्रदान करें। ताकि उठाए गए कदम को और अवाधगति से आगे बढ़ाया जा सके। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर रामबाबू तिवारी ने की और कार्यक्रम का संचालन स्थानीय लेखपाल महिंद्र सिंह यादव ने किया। कुशल दिशा निर्देशन आईएएस उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह का रहा।


 जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी चकरनगर इंद्रजीत सिंह आईएएस के द्वारा यह मंशा बनाई गई की स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जब हम गांव का विकास स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ाएंगे तभी हमारी सार्थकता साबित होगी।  श्री सिंह ने सबसे पहले गांव खरीटी चुना जिसमें उन्होंने मौके पर आकर राजस्व, विभाग विकास विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाकर गांव खरीटी में स्वतंत्रता दिवस पर पहल नुमा एक ऐसा अनूठा कार्यक्रम चालू किया है। जो आज तक किसी भी अधिकारी ने करना तो बहुत दूर, सोचा भी नहीं होगा। इस कार्यक्रम से एसे किसानों को लाभ मिलेगा कि जो लाभ विकासखंड या तहसील स्तर पर आकर बड़े बड़े पेट के लोग या चलते पुर्जा लोग अपने हिमायतदारों को दे देते हैं ।बाकी के लोग योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं। अब श्री सिंह की यह मंशा है की स्वतंत्रता तभी सिद्ध साबित होगी कि जब हमारी हर व्यवस्था स्वतंत्र रूप से विकास युक्त हो विकास उन्मुख होती हुई। हर किसान हर प्रार्थी को प्राप्त हुई हर व्यक्ति खुशहाल होगा। जिसके तहत उन्होंने बताया कि हर विभाग का हर कर्मचारी व अधिकारी मौके पर आकर गांव में ही सारी समस्याओं का निस्तारण करेगा। इस निस्तारण में हमारा अपने स्तर से पूरा सहयोग होगा। कहीं कोई किसी तरह की अटकलें आतीं है तो उसका निस्तारण में अपने स्तर से करूंगा बाकी का जिस विभाग का जो कार्य है। एक लंबे समय तक चलेगा इस समय अवधि में कोई भी प्रार्थी अपने प्रार्थना पत्र को देकर अपनी समस्या को पटल पर रख कर उसका तुरंत निस्तारण करवा सकता है। इस सराहनीय कदम के लिए अध्यक्षता कर रहे निदेशक रामबाबू तिवारी ने उप जिलाधिकारी महोदय की इस योजना को बहुत ही सराहा और यह कहा कि ऐसा अधिकारी मैंने वाकई बहुत कम देखें जो इतनी लगन और मेहनत के साथ एक विकास के लिए सोच बनाई हो। इस अवसर पर युवाकल्याण अधिकारी हरी तिवारी, सूरज सिंह यादव एडीओ पंचायत, एबीएसए दिग्विजय सिंह,शिवनाथ सिंह एडीओ एस के, विवेक कुमार पूर्ति निरीक्षक, मदन गोपाल, महेंद्र सिंह यादव, नवीन कुमार, बालेंद्र कुमार, अरविंद कुमार पंचायत सचिव के साथ साथ तमाम कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। ग्रामीणों की उपस्थिति देखकर अधिकारियों का भी मन कार्यक्रम के प्रति विशेष उत्साहित था।
रिपोर्ट डॉ एसबीएस चौहान


इंजेक्शन देकर नाबालिग से करता था दुष्कर्म

Search
HOMEनाबालिग को इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करता था झोलाछाप, गर्भ से हुई तो हुआ खुलासा
उत्तर-प्रदेश गोरखपुर
नाबालिग को इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करता था झोलाछाप, गर्भ से हुई तो हुआ खुलासा
 17 hours ago Purvanchal Post


Advertisements


 


 
गोरखपुर। बांसगांव नगर पंचायत के एक वार्ड की निवासी 13 वर्षीय किशोरी के गर्भवती होने के बाद पुलिस ने आरोपित झोलाछाप के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी व पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया। आरोपित पुलिस की हिरासत में है।


पीड़िता की मां ने बांसगांव थाने में तहरीर देकर बताया कि छह माह पहले बुखार से पीड़ित बेटी को इलाज के लिए ग्राम बेदौली पल्टन सिंह में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप के पास ले गई। झोलाछाप ने दवा दी और दो दिन बाद आने को कहा। तीसरे दिन बेटी झोलाछाप की क्लीनिक पर गई, जहां बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर झोलाछाप ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी को होश में आने पर धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो हत्या करा देंगे। इसके बाद झोलाछाप हर सप्ताह इलाज के नाम पर बेटी को बुलाता और हवस का शिकार बनाता। इस बीच उसे चक्कर आया तो सरकारी अस्पताल ले गई तो पता चला कि वह छह माह के गर्भ से है। इस बारे में पूछने पर बेटी ने झोलाछाप विनोद कुमार का नाम बताया। बांसगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित झोलाछाप के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


अमेरिका:5 राज्य मे फेफड़ों की बीमारी

नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सभी अधिकारी एक रहस्यमी फेफड़ों की बीमारी की जांच कर रहे हैं, जिसके अभी तक करीब 100 मामले सामने आ चुके हैं। ये संदिग्ध बीमारी अभी 14 राज्यों में लोगों को हुई है। कहा जा रहा है कि ये वेपिंग और ई-सिगरेट के कारण हो रही है। इसकी चपेट में अधिकतर युवा और युवावस्था में कदम रखने वाले आ रहे हैं। बड़ी संख्या में इस बीमारी से पीडि़त लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कुछ इंटेंसिव यूनिट में हैं, जबकि कुछ को वेंटिलेटर पर रखा गया है।  अधिकारियों का कहना है कि 31 मामलों की पुष्टि शुक्रवार को ही हुई है। कई मामलों में अभी भी जांच की जा रही है।चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट तौर पर नहीं कह सकते कि मरीज कब पूरी तरह ठीक होंगे। अधिकारियों ने चिकित्सकों और लोगों को सचेत रहने को कहा है। उनका कहना है कि यह एक बेहद खतरनाक फेफड़ों की बीमारी है। इस बीमारी के लक्षण हैं, सांस लेने में तकलीफ होना, सांस में कमी और सीने में दर्द होना। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मरीजों को बुखार, खांसी, उल्टी और दस्त की भी शिकायत आई है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल  और प्रिवेंशन ने कहा कि अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ पांच राज्यों में जिन मामलों की पुष्टि हो गई है, उनपर काम कर रहे हैं। ये पांच राज्य कैलिफोर्निया, इंडियाना, मिनेसोटा, इलियोनिस और विस्कोंसिन हैं।


साले ने जीजा के करोड़ों का किया गबन

चूरू। राजस्थान के चूरू में अपने जीजा को करोड़ों रुपयों का चूना लगाने वाले आरोपी साले को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि साले ने अपने जीजा के 2 करोड़ 17 लाख रुपयों का  गबन किया है। आरोपी काफी समय से फरार था। पुलिस आरोपी को आज अदालत में पेश करेगी। शहर के कायम टेलिकॉम के जाकिर खान ने फरवरी 2018 में कोतवाली थाने में अपने साले कासिम के खिलाफ करोड़ों रुपयों के गबन का मामला दर्ज करवाया था। आरोपी कासिम कायम टेलिकॉम में मैनेजर था। आरोप है कि वर्ष 2008 से 2018 तक दस बरसों में उसने 2 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि का गबन कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पहले काफी दिन तक फरार रहा। उसके बाद हाईकोर्ट की शरण में चला गया। हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिये थे गिरफ्तारी के डेढ़ महीने पहले आरोपी को नोटिस दिया जाए। कोतवाली पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद आरोपी फिर से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को ट्रेस कर रही थी। शुक्रवार को आरोपी की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पुलिस आरोपी से गबन की राशि के बरामदगी के प्रयास कर रही है। आज उसे कोर्ट में पेश किया गया।


प्रधानमंत्री भूटान के दो दिवसीय दौरे पर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंच गए हैं। पहुंचने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 17 से 18 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों सहित कई आपसी हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे, जिसमें पनबिजली क्षेत्र में सहयोग सहित दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने का विषय भी शामिल हो सकता है। दौरे से पहले भूटान ने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा था कि वह ऐसे शख्स हैं जो भारत को आगे ले जाना चाहते हैं।


रामगोपाल ने भेजे अश्लील वीडियो:शर्लिन

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया। उन्होंने कहा कि रामगोपाल ने उन्हें एडल्ट फिल्म का प्रपोजल और अश्लील वीडियो भेजे थे। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, 2016 में मैंने राम गोपाल वर्मा को व्हाट्सएप पर अपनी कुछ फोटोज भेजे थे और उन्हें अपना वर्क प्रोफाइल बताया था। मैंने उनसे उनके प्रेजेंट प्रोजेक्ट के बारे में पूछा। शर्लिन के बयान के मुताबिक राम गोपाल वर्मा ने उन्हें एडल्ट फिल्म की स्क्रिप्ट और अश्लील वीडियो भेजे और कहा, ये मेरी स्क्रिप्ट है, इसे देख लें और अपना फीडबैक दें। शर्लिन ने बताया कि जब उन्होंने वर्मा की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उसमें कोई स्टोरी ही नहीं थी. जो था वो सिर्फ एडल्ट सीन्स थे। शर्लिन ने स्क्रिप्ट देखकर कहा, ये कैसे हो सकता है? एक था राजा एक थी रानी, राजा ने किया रानी के साथ किया सेक्स, खत्म हुई कहानी, ये कैसे हो सकता है? शर्लिन के मुताबिक रामगोपाल ने कहा था कि उनकी स्क्रिप्ट में यही है जो उन्होंने शर्लिन को भेजी है. अगर वो इसे करने में कंफर्टेबल हैं तो वे इसके साथ आगे बढ़ सकते हैं।


बेटियां-महिलाएं हर मुकाबले में सक्षम:नाथ

भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश के हितों की रक्षा और बहनों की सुरक्षा को लेकर सरकार वचनबद्ध है। नाथ को प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आई महिला जन-प्रतिनिधियों और बहनों ने रक्षा-बंधन पर्व पर राखी बाँधी।
मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्त्री शक्ति आत्म-निर्भर बने और देश-प्रदेश के विकास में आगे बढ़कर योगदान दें। उन्होंने माउंट एवरेस्ट सहित दुर्गम पर्वतों पर फतह करने वाली सुश्री भावना डेहरिया और सुश्री मेघा परमार का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी बेटियाँ और महिलाएँ हर मुश्किल काम करने और चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम हैं। आवश्यकता इस बात की है कि समाज और सरकार उन्हें पर्याप्त अवसर और वातावरण उपलब्ध करवाए।
उमारिया जिले की ग्राम पंचायत मामन की सरपंच श्रीमती भागवती बैगा, जबलपुर जिले की ग्राम पंचायत कांकरदेही की सरपंच श्रीमती देवकी राज, ग्राम पंचायत बरखेड़ी भोपाल की सरपंच श्रीमती कमला कुशवाह, डिंडोरी की ग्राम पंचायत घेनरी की सरपंच श्रीमती तरुणी मरकाम, कलखेड़ा पंचायत भोपाल की सरपंच श्रीमती मेहरूनिशा, विदिशा जिले की ग्यारसपुर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती प्रीति शर्मा, मध्यप्रदेश सरपंच संघ की अध्यक्ष श्रीमती मीना परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष छतरपुर की श्रीमती मलावती अनुरागी, श्रीमती प्रीती शर्मा, सरपंच संघ दतिया की अध्यक्ष श्रीमती मीना परिहार, पूर्व सैनिक की पत्नी कश्मीर विस्थापित श्रीमती माया कौल एवं भोपाल की छात्रा श्रीमती करिश्मा सिरवैया ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस की मीडिया अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा एवं श्री दुर्गेश शर्मा भी उपस्थित थे।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...