शनिवार, 17 अगस्त 2019

सांसद ने विद्यालय में किया पौधारोपण

देवरिया सांसद ने महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण


विद्यावती देवी महाविद्यालय का जायजा लेने के बाद व्यवस्था की सराहना की


पूर्व राज्यमंत्री डा. पीके राय के साथ पहुंचे सांसद


कुशीनगर-तमकुही। क्षेत्र के हाइवे के किनारे वैष्णवी नगर में स्थित विद्यावती देवी महाविद्यालय में सांसद व पूर्व राज्यमंत्री ने वृक्षारोपण कर पठन पाठन व व्यवस्था देख विद्यालय परिवार के कार्यों की सराहना की।
शनिवार की दोपहर में देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी व पूर्व राज्यमंत्री डा. पीके राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय राय के साथ तमकुहीराज में आयोजित कार्यकर्ता कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद महाविद्यालय पर पहुंचे और परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। वही विद्यालय में लैब, कमरो व शिक्षण कार्य का जायजा लेने के उपरांत प्रबन्धक बबलू राय के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। इसके स्थापित होने से क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नही जाना पड़ रहा है। निश्चित ही इस विद्यालय में जिस प्रकार की व्यवस्था व पठन पाठन है।इससे इस क्षेत्र के बालक व बालिकाओं के साथ ही क्षेत्र का साक्षरता दर बढ़ेगी।
इस दौरान प्राचार्या श्रीमती साधना सिंह, उपाध्यक्ष प्रबन्ध तंत्र रमेशचंद्र यादव, चमन यादव,  राधेश्याम पांडेय, शैलेंद्र पांडेय, राणा प्रताप सिंह, अवधेश राय, कृष्ण बिहारी मिश्रा, राणा प्रताप मिश्रा, सुधीर सिंह, गुड्डू राय, पवन पटेल, महेंद्र कुमार, पवन गिरी, मार्कण्डेय सिंह, संदीप कुशवाहा, सत्येंद्र साहनी सहित भाजपा कार्यकर्ता व विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।


अपराधियों का हौसला-दुस्साहस चिंताजनक

अपराधियों के बढ़ते हौसले एवं दुस्साहस चिंताजनक


कुशीनगर । रामकोला थाने से 800 मीटर पर माला बाबा के पोखरे के पास सड़क पर हुई दमोदरी निवासी सत्तन पटेल की हत्या बेहद गंभीर एवं चिंताजनक है पिछले पांच वर्षों से कुशीनगर की हालत बेहद खराब होती जा रही है। किसके साथ कब क्या घटना घटित हो जाए कहा नहीं जा सकता है। अपराधी बेखौफ एवं दुस्साहसी होते जा रहा है।
पिछले कुछ वर्षों से बैंकों से पैसा निकाल कर आने जाने वाले आसान शिकार बन रहे हैं दर्जनों लोग तो केवल रामकोला नगर के आसपास शिकार हुए हैं। मोटरसाइकिल एवं चारपहिए भी उठाए गए हैं।
पिछले वर्षों में अनेक हत्याएं भी हुई है जिसमें पुलिस ने मात्र मुकदमा दर्ज कर कर्तव्य पूरा कर लिया है। दो-तीन वर्ष पूर्व धूआटीकर के पास सड़क पर दो लोग मार दिए गए। लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल सका, हत्या कर फेंकी गई अनेक लाशे मिली। लेकिन हत्यारों का पता नहीं चला,दुकानों एवं मकानों के ताले टूटे उसमें अनेक में मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ।
पूरे जनपद की हालत बिहार एवं बंगाल तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ आपराधिक क्षेत्रो जैसा बनता जा रहा है।
मेरा निश्चित मत है कि 70% पुलिसकर्मी वास्तविक ड्यूटी से इतर के कामों में लगे हुए हैं। जबकि 40% पुलिसकर्मी आपराधिक प्रवृति के हैं। उनका प्रत्यक्ष एवं परोक्ष संपर्क आपराधिक गिरोहों से बना हुआ है, थानों में तैनात पुलिसकर्मी एक एक गिरोह को जानते एवं पहचानते हैं।
यदि नेटवर्क तोड़ा नहीं गया तो बेखौफ अपराधी सुपारी लेकर राजनीतिक हत्याओं की तरफ अग्रसर हो सकते हैं ।


एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग,हताहत नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में आग लगने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में आग लगी है। आग लगने से अफरातफरी का माहौल है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। दमकल विभाग के कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे है। लोगों को बाहर निकालने की कोशिशें तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि आग दूसरी मंजिल पर लगी है। यहां मरीजों की भीड़ रहती है। अब तक कोई किसके के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दिल्ली एम्स में भर्ती है।


महिला हॉकी टीम ने जापान को दी शिकस्त

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को ओलंपिक टेस्ट इवेंट का शानदार आगाज करते हुए पहले मैच में मेजबान जापान को शिकस्त दी। महिला हॉकी टीम ने जापान पर 2-1 से जीत दर्ज की। भारत ने पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ गुरजीत कौर की मदद से नौंवे ही मिनट में बढ़त बना ली थी, लेकिन मेजबान टीम ने 16वें मिनट में अकी मितसुहासी के मैदानी गोल से 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। हालांकि गुरजीत ने फिर 35वें मिनट में पेनल्टी कार्नर से गोल दाग कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक रहा।  भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत की और पहले 10 मिनट में ही उसे कुछ मौके मिल गए।


पुलिस को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों पर काम के बढ़ते दबाव और इस वजह से बढ़ रही अवसाद की स्थिति से राहत दिलाने के लिए उन्हें सप्ताह में एक दिन के अवकाश की योजना 20 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले कानपुर नगर व बाराबंकी में शुरू किया जाएगा।


इन दो जिलों का चयन राजधानी से सटे होने के कारण किया गया है। इससे इन पर पुलिस मुख्यालय व गृह विभाग से सीधी नजर रखना आसान होगा। जिले के साथ ही रेंज व जोन के अधिकारियों व अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को इसके लिए जरूरी निर्देश देने को कहा गया है। आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों के आधार पर इस योजना की आगे की दिशा तय होगी। पुलिस कर्मियों को सप्ताहिक अवकाश दिए जाने को लेकर पिछले कुछ साल से चर्चा चल रही थी। वहीं, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट (बीपीआरडी) ने कई हजार पुलिसकर्मियों पर रिसर्च कराया था। इसमें केरल में आठ घंटे की शिफ्ट की नौकरी के प्रयोग से बेहतर नतीजे सामने आए थे।


भेड़ों के बदले बॉयफ्रेंड को सौंप दी पत्नी

 71 भेड़ों के बदले बॉयफ्रेंड को सौंप दी पत्नी, प्रेमी के पिता ने वापस मांगीं भेड़ तो मचा बवाल


गोरखपुर । पिपराइच से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक पंचायत ने महिला की कीमत '71 भेड़' की लगा दी।मामला प्रेम प्रसंग का था। चौंकाने वाली बात ये रही कि पंचायत के इस फैसले पर दोनों पक्ष राजी भी हो गए। लेकिन बवाल तब मचा, जब प्रेमी के पिता ने अपनी भेड़ वापस मांग ली। दरअसल 22 जुलाई को पिपराइच क्षेत्र का एक युवक अपने ही गांव के एक व्यक्ति की पत्नी को लेकर भाग गया। मामला पुलिस तक पहुंचा। तो पिपराइच थाने में महिला ने प्रेमी का हाथ थामा और उसके साथ चली गई। पिछले हफ्ते प्रेमी और महिला का पति बेलीपार क्षेत्र के एक गांव में भेड़ चराते हुए आमने-सामने आकर विवाद कर बैठे। महिला भी साथ थी।


मुख्यमंत्री ने भ्रमण दल से किया सीधा संवाद

राणा ओबरॉय


चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि व्यक्ति को अपनी जड़ों को कभी भी नहीं छोडऩा चाहिए। अपनी मूल संस्कृति एवं मूल जन्म स्थान से जुड़े रहने से संस्कृतियों का प्रवाह पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है ।
मुख्यमंत्री फरीदाबाद के सूरजकुंड परिसर में स्थित होटल राजहंस में नो इंडिया प्रोग्राम (केआईपी) के अंतर्गत पहुंचे विभिन्न देशों के युवाओं से बातचीत के रहे थे। केआइपी कार्यक्रम भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अंतर्गत चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न देशों के 18 से 30 आयु वर्ग के उन युवाओं का दल भारत में आता है ।जिनके पूर्वज यहां से संबधित रहे है। 54 वा के आई पी कार्यक्रम के तहत पिंजौर, कुरुक्षेत्र, हिसार, रोहतक व झज्जर सहित अनेक जिलों में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, प्रशासनिक व अन्य जानकारी लेने के बाद आज फरीदाबाद पहुंचा।
मुख्यमंत्री ने भ्रमण पर पहुंचे दल से सीधा संवाद किया। उन्होंने हरियाणा के अनुभव पूछे। सभी ने हरियाणा और यहां की संस्कृति, विकास व अतिथि सत्कार।की दिल खोलकर तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मूल रूप से भारत से दूसरे देशों में गए लोगों और उन  देशों  में आज भी भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है। मुख्यमंत्री ने मॉरिशस का जिक्र करते हुए कहा कि बीती जनवरी में वहां गीता जयंती का आयोजन किया गया था। उन्होंने अतिथि बच्चो से भी कहा की वे भी गीता को जाने यह केवल ग्रंथ नहीं है बल्कि  जीवन दर्शन है यह अकेला ग्रंथ है जिसकी रचना युद्ध के मैदान में हुई। वें केआइपी कार्यक्रम के तहत नौ देशों के 40 युवाओं का दल रहा। इस दल में फिजी से सात, ग्यना से छह, इजरायल से दो, मोरिशश से सात, म्यानमार तीन, रियूनियन आयरलैंड से एक, साउथ अफ्रीका से दो, सूरीनाम से पांच तथा त्रिनिदाद एंड टोबैगो से सात प्रतिनिधि शामिल थे। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने खानपान रहा भाषा एवं संस्कृति पर चर्चा  के साथ अतिथियों का सम्मान करते हुए सभी एट होम कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भी दिया।
इस अवसर पर हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा, हरियाणा टूरिज्म के महानिदेशक एवं एसीएस विजय वर्धन, मंडलायुक्त डॉ जी अनुपमा, टूरिज्म विभाग के निदेशक विकास यादव,सुरजकुंड टूरिज्म के इंचार्ज राजेश जून सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...