शनिवार, 17 अगस्त 2019

मुठभेड़ के बाद, तीन बदमाश गिरफ्तार

आगरा । थाना डौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 1 गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जो लूट डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिया करते थे।


दरअसल बीती रात पुलिस को सूचना मिली एक लूट के मुकदमे में वांछित अपराधी बाजितपुर से टूंडला की तरफ जा रहा है या पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों के द्वारा पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड़ के दौरान लूट में वांछित अपराधी रूप सिंह सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा हुआ ट्रैक्टर दो बाइक एक तमंचा और दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस इन्हें जेल भेजने की तैयारी में है।


रक्तदान शिविर लगा,मनाई अवंतीबाई जयंती

रक्तदान शिविर लगा,मनाई अवंतीबाई लोधी जयंती
आगरा। संकल्प सेवा संस्था ने अवंतीबाई लोधी की 188वीं जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन ओम ब्लड बैंक पर किया। 
संकल्प ग्रामीण के अध्यक्ष उमेंद्र राजपूत ने कहा कि रक्तदान करने से समय पर किसी ज़रूरत मंद की ज़िंदगी बचाई जा सकती है। इसलिए सभी को समय समय पर रक्तदान करता रहना चाहिए। रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त दान किया।
ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष  उमेन्द्र राजपूत ने रक्त दान पर जागरूकता के लिए बताया कि भारत देश में प्रति बर्ष 80 लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं। जिसमे से करीब 50 लाख यूनिट रक्त की पूर्ति ही भारत बर्ष में हो पाती है। करीब 30 लाख मरीज रक्त न मिलने से बंचित रहे जाते हैं। अथवा 30 लाख लोगों की मृत्यु रक्त की कमी से हर वर्ष होती है संस्था का एक ही उद्देश्य है। 30 लाख मरीज की मृत्यु जो रक्त के अभाव में जाती हैं। संस्था के प्रयास से उनमे कुछ कमी आये इस लिये संस्था शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिवर लगाती हैं और आगरा की विभिन्न ब्लड बैंको में उसे सुरक्षित रखते हैं। जिससे मरीज को रक्त की जरूरत पड़ने पर उस तक पहुँचाया जाए।
प्रमुख रूप से रक्तदान वीर सिकंदर राजपूत, संतोष कुमार लोधी,प्रशांत राजपूत ,हरिश्चंद्र लोधी, विकास राजपूत,महेश राजपूत,नीरज कुमार लोधी,राजू राजपूत,देवेंद्र सिंह ,गिर्राज सिंह लोधी इत्यादि। कार्यक्रम में उपस्थित संकल्प के मुखिया ब्रजेश पंडित, अलका सिंह, उमेन्द्र राजपूत अनिल ठाकुर, हरिकिशन लोधी, टीटू कुमार,योगेश,भूदेव प्रेमी,इत्यादि रहे।


हॉस्पिटल स्टाफ ने गर्भवती का परचा फाडा

लेडी लॉयल में नर्स ने गर्भवती का पर्चा फाड़ा, पांच घंटे तक तड़पती रही गर्भवती


आगरा। शहर के लेडी लॉयल से गर्भवती भगाए जाने की घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन एवं स्टाफ की लापरवाही सामने आई है।  जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल स्टाफ ने शुक्रवार को गर्भवती महिला का पर्चा फाड़कर आशा के मुंह पर मार दिया। गर्भवती को भी भर्ती नहीं किया। पांच घंटे तक गर्भवती दर्द से कराहती रही। इसकी शिकायत आशा ने सीएमओ ऑफिस में की, तब जाकर उसे भर्ती किया गया।
चक्कीपाट निवासी शिवानी (21) नौ माह की गर्भवती है। जिसका इलाज रकाबगंज स्थित नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा था। शिवानी का पति नीरज उसको सुबह साढ़े नौ बजे लेडी लायल लेकर पहुंचा। साथ में आई आशा सविता इलाज के पर्चे लेकर लेडी लायल अस्‍पताल पहुंची।


कांग्रेस विस चुनाव में तलाश रही अपनी जमीन

रोहतक । हरियाणा में हुड्डा द्वारा आयोजित रोहतक रैली को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। सरकार भी अपनी आंखें खोलकर इस रैली पर ध्यान केंद्रित कर रही है। रोहतक रैली को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। हुड्डा ने रैली को लेकर शरद पंवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से मुलाकात कर नई चर्चा को जन्म दे दिया है। इसी बहाने कांग्रेस आलाकमान पर भी दबाव बंनाने का प्रयास कर रहे हैं। देखना यह है कि वह इस रणनीति में कितना कामयाब होते हैं। हालांकि उन्होंने रैली की तैयारियों पर चर्चा को लेकर मुलाकात की है। वहीं हुड्डा आज कांग्रेस पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें, हुड्डा 18 अगस्त को रोहतक में महा परिवर्तन रैली कर रहे हैं। रैली के जरिये हुड्डा अपना शक्ति प्रदर्शन करने के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व को भी संदेश देना चाहते हैं। हुड्डा समर्थक चाहते हैं कि चुनावी रण में उतरने से पहले हाईकमान हरियाणा के बारे में स्पष्ट फैसला ले। हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होंगे, लेकिन गुटों में बंटी कांग्रेस के पास चुनावी रण में उतरने की कोई स्पष्ट लाइन नहीं है। बता दें हुड्डा समर्थकों की लड़ाई न केवल प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर है, बल्कि टिकट बांटने की पावर भी हुड्डा को दिए जाने की लड़ाई लड़ी जा रही है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुड्डा की महापरिवर्तन रैली पर कांग्रेस हाईकमान के साथ-साथ सत्तारूढ़ भाजपा, इनेलो, जजपा, बसपा और आम आदमी पार्टी की भी निगाह टिकी हुई है।


डीएम:10 माह बाद दिया प्रधान को चार्ज

रंग लाई हाजी शौकत की कानूनी लड़ाई, डीएम ने दिया प्रधान का चार्ज


मुरादाबाद । सोनकपुर देहात के ग्राम प्रधान हाजी शौकत हुसैन की कानूनी लड़ाई रंग लाई। प्रशासन की ओर से वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार छिनने के बाद कोर्ट गए प्रधान ने दस महीने के संघर्ष के बाद अपने को सही साबित किया। कोर्ट के आदेश पर डीएम ने प्रधान को चार्ज लेने को कहा है। बता दे कि बीती 22 नवंबर 2018 को जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जांच में वित्तीय अनियमितताओं का दोषी मिलने पर सोनकपुर देहात के प्रधान शौकत हुसैन के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए। जिसके खिलाफ हाजी शौकत हुसैन ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। जिसमें कोर्ट ने 3 जुलाई 2019 को जिला मजिस्ट्रेट मुरादाबाद के पूर्व में किए आदेश को निरस्त कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन ने हाजी शौकत हुसैन को ग्राम प्रधान पद का चार्ज देने के बजाय जिला प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान पद पर बीती 6 जुलाई 2019 को चुनाव करा दिया गया था। इस पर हाजी शौकत हुसैन ने कोर्ट के आदेश की अवमानना की याचिका दायर की। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा 11 जुलाई को जिला मजिस्ट्रेट मुरादाबाद राकेश कुमार सिंह को नोटिस जारी किया और सुनवाई को 16 अगस्त की तारीख मुकर्रर की गई। कोर्ट के आदेश पर जिला मजिस्ट्रेट ने सोनकपुर देहात के प्रधान हाजी शौकत हुसैन को ग्राम प्रधान पद का चार्ज दे दिया गया । इसके चलते दस महीनों से प्रशासन और प्रधान के बीच चल रही कशमकश का पटाक्षेप हो गया ।


सीटीईटी परीक्षा:20 भाषा,110 केन्‍द्र होगे

नई दिल्ली। सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। सीबीएसई ने ऐलान किया है कि सीटीईटी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 दिसंबर को किया जाएगा। सीटीईटी दिसंबर 2019 की परीक्षा पूरे देश में 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। नोटिफिकेशन में परीक्षा की भाषा, योग्यता, सिलेबस, शुल्क, शहर समेत तमाम जानकारियां होंगी। सीटीईटी दिसंबर- 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर तय की गई है। 23 सितंबर दोपहर 3.30 बजे तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार (जुलाई एवं दिसंबर) सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। 7 जुलाई को आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई को आया था। सीटेट जुलाई में 29 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 23 लाख 77 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।


सीबीएसई की मानें तो पहली बार सीटीईटी का परिणाम मात्र 23 दिनों में जारी किया गया है। इनमें से 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। परीक्षा 114 शहरों में हुई थी। कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के लिए पेपर नंबर 1 और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय कवर्धा जिले के बैगा आदिवासी बाहुल्य इलाके के चिल्फी के बेंदा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आबकारी विभाग की कस्टडी में मारे गए बैगा आदिवासी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। अपने चिल्फी प्रवास के दौरान संतोष पांडेय ने इलाके के बैगा आदिवसियों के पलायन को लेकर चींता जताई। उन्होंने बैगा आदिवासियों के पलायन को लेकर कहा कि गांव से शहर की ओर पलायन करना एक गंभीर समस्या है। पलायन देश के विकास में बाधक है।


रवि शास्त्री बनाये टीम इंडिया के प्रधान कोच

 नई दिल्ली। वल्र्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की अप्रत्याशित हार के बाद लगा था कि रवि शास्त्री का कोच पद पर दोबारा चुना जाना मुश्किल है। लेकिन लंबी कवायद के बाद फिर उन्हीं के नाम पर क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुहर लगा दी। इसके साथ ही 57 साल के रवि शास्त्री एक बार फिर भारतीय टीम के मुख्य कोच पद पर काबिज हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके नाम की घोषणा की। वह 2021 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे। टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए 6 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें मौजूदा कोच रवि शास्त्री भी शामिल थे। शास्त्री के अलावा दो और भारतीय कोच (पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह) भी शॉर्ट लिस्ट किए गए थे। आखिरकार कपिल देव के नेतृत्व वाली सीएसी की पहली पसंद रवि शास्त्री बने। इस समिति में अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी भी शामिल हैं।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...