रक्तदान शिविर लगा,मनाई अवंतीबाई लोधी जयंती
आगरा। संकल्प सेवा संस्था ने अवंतीबाई लोधी की 188वीं जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन ओम ब्लड बैंक पर किया।
संकल्प ग्रामीण के अध्यक्ष उमेंद्र राजपूत ने कहा कि रक्तदान करने से समय पर किसी ज़रूरत मंद की ज़िंदगी बचाई जा सकती है। इसलिए सभी को समय समय पर रक्तदान करता रहना चाहिए। रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त दान किया।
ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने रक्त दान पर जागरूकता के लिए बताया कि भारत देश में प्रति बर्ष 80 लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं। जिसमे से करीब 50 लाख यूनिट रक्त की पूर्ति ही भारत बर्ष में हो पाती है। करीब 30 लाख मरीज रक्त न मिलने से बंचित रहे जाते हैं। अथवा 30 लाख लोगों की मृत्यु रक्त की कमी से हर वर्ष होती है संस्था का एक ही उद्देश्य है। 30 लाख मरीज की मृत्यु जो रक्त के अभाव में जाती हैं। संस्था के प्रयास से उनमे कुछ कमी आये इस लिये संस्था शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिवर लगाती हैं और आगरा की विभिन्न ब्लड बैंको में उसे सुरक्षित रखते हैं। जिससे मरीज को रक्त की जरूरत पड़ने पर उस तक पहुँचाया जाए।
प्रमुख रूप से रक्तदान वीर सिकंदर राजपूत, संतोष कुमार लोधी,प्रशांत राजपूत ,हरिश्चंद्र लोधी, विकास राजपूत,महेश राजपूत,नीरज कुमार लोधी,राजू राजपूत,देवेंद्र सिंह ,गिर्राज सिंह लोधी इत्यादि। कार्यक्रम में उपस्थित संकल्प के मुखिया ब्रजेश पंडित, अलका सिंह, उमेन्द्र राजपूत अनिल ठाकुर, हरिकिशन लोधी, टीटू कुमार,योगेश,भूदेव प्रेमी,इत्यादि रहे।