शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

एम्स में भर्ती अरुण जेटली की हालत स्थिर

एम्स में भर्ती अरुण जेटली की हालत गंभीर

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सात दिनों से एम्स के आइसीयू में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि एम्स ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। अरुण जेटली लंबे समय से बीमार हैं। 9 अगस्त को सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें एम्स के आइसीयू में भर्ती किया गया था। उस दिन एम्स ने बयान जारी कर उनकी हालत स्थिर बताया था। एक दिन पहले उनका वेंटिलेटर हटाकर एक प्रोसिजर किया गया था लेकिन गुरुवार को उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई। डॉक्टर इसका कारण फेफड़े में बार-बार पानी जमा होना बता रहे हैं। डॉक्टर कहते हैं कि उन्हें सॉफ्ट टिश्यू सारकोमा है। इस वजह से दिक्कत हो रही है।
पिछले शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे थे और अरुण जेटली का हाल जाना। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चैबे भी जेटली को देखने के लिए एम्स पहुंचे थे। बाद में उन्हें देखने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पिछली मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय के साथ-साथ कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाली थी। अटल बिहारी सरकार में भी वे केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बीमारी की वजह से इस बार वह मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए। बीमारी के बावजूद वह मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखते रहे हैं। अक्सर वह प्रमुख मुद्दों पर ब्लॉग लिखकर या फिर ट्वीट कर अपनी राय जाहिर करते हैं।
ज्ञात हो कि अरुण जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। बीमारी की वजह से वे 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं हुए। अरुण जेटली का 14 मई 2018 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2018 की शुरुआत से ही मंत्रालय आना बंद कर दिया। इस दौरान पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालते रहे। स्वास्थ्य लाभ के बाद 23 अगस्त 2018 को उन्होंने वापस वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले अरुण जेटली का सितंबर 2014 में बैरिएट्रिक ऑपरेशन हो चुका है। लंबे समय से मधुमेह के कारण वजन बढ़ने की समस्या के निदान के लिए यह ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन पहले मैक्स हॉस्पीटल में हुआ, लेकिन बाद में कुछ दिक्कतें आने के कारण उन्हें ।प्प्डै स्थानांतरित किया गया था। कुछ साल पहले उनके हृदय का भी ऑपरेशन हो चुका है।


अशोक भारद्वाज


मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार:गाजियाबाद

नीरज


गाजियाबाद। थाना इंद्रापुरम पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल होने के बाद, गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त एक  लूटी गई बाईक , लूट के 02 मोबाईल व अवैध असलहा बरामद किया गया। थाना इंद्रापुरम पुलिस द्वारा दिनाँक 15 अगस्त को समय करीब 08:40 बजे दौराने चैकिंग कनावनी पुस्ता पर बाईक पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया। नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश शिवराज पुत्र हंसराज निवासी अमरपुर थाना रजपुरा जनपद संभल गोली लगने से घायल हो गया है। जिसको गिरफ्तार कर उपचार हेतु  अस्पताल में भर्ती किया गया है। उक्त अभियुक्त का एक साथी मौके से भागने मे सफल रहा।  जिसकी तलाश जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त शहादरा , दिल्ली से लूटी गई एक केटीएम बाईक, थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से  लूटे गये 02 मोबाईल व 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा, 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त पर करीब 01 दर्जन लूट, चोरी व अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज है अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


'एयर इंडिया' ने उड़ान भर, रचा इतिहास

73वें स्वंतत्रता दिवस पर एयर इंडिया ने रचा है इतिहास
नॉर्थ पोल से फ्लाइट उड़ाने वाली पहली एयरलाइन बनी
दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को के बीच उड़ान नॉर्थ पोल से गुजरी
पाक के ऊपर से फ्लाइट के लिए तैयार थे कई रास्ते



मुंबई। इस स्वतंत्रता दिवस पर एयर इंडिया का बोईंग 777 एयरक्राफ्ट जब नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ा तो इतिहास रच दिया। ऐसा करके एयर इंडिया पोलर क्षेत्र से कमर्शल फ्लाइट उड़ाने वाली पहली इंडियन एयरलाइन बन गई। दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को जाने वाली फ्लाइट जो आमतौर पर अटलांटिक या प्रशांत महासागर के ऊपर से निकलती है, गुरुवार को नॉर्थ पोल के ऊपर से निकली। जल्द ही प्राइवेट हाथों में जाने वाली एयर इंडिया के लिए यह एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।


पाक से तनाव के बीच तैयार दो प्लान
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पोलर रूट पर जाने के लिए एयर इंडिया के ऑपरेशन्स विभाग ने दो फ्लाइट प्लान बनाए। एयर इंडिया के एक सूत्र ने बताया है, 'हमें 15 अगस्त को पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने के लिए तैयार रहने को कहा गया था। अगर भारतीय उड़ानों के लिए एयरस्पेस बंद रखा जाता तो भी हम पोलर क्षेत्र से उड़ान भरते हैं।'
दूसरों ने बताया कि तब दूसरा रास्ता लिया जाता जिसमें एयरक्राफ्ट स्ट्रेट ऑफ हॉरमुज के ऊपर से होकर पोल के उत्तर से ले जाया जाता। दिल्ली-सैन फ्रैंसिस्को की फ्लाइट AI-173 सुबह 4 बजे 243 यात्रियों के साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, रूस के ऊपर से उड़कर 12.27 बजे नॉर्थ पोल से निकली।अत्याधिक गुरुत्वाकर्षण होने की वजह से दिशा की सही जानकारी देने वाले कंपास भी काम करना बंद कर देते हैं।
कई होती हैं चुनौतियां
ऐसे वक्त में विमान में लगे अत्याधुनिक तकनीक और जीपीएस की सहायता से पायलट को विमान में लगी स्क्रीन पर डिजिटल डेटा उपलब्ध होता है, जिसकी मदद से पायलट सही मार्ग का चयन करता है। नॉर्थ पोल में तापमान हर समय करीब माइनस 30 के करीब रहता है। तापमान माइनस 65 के करीब पहुंचने पर विमान का ईंधन भी जम सकता है। इस वजह से उड़ान के दौरान ऊंचाई का भी विशेष खयाल रखना होता है।


सीमा पर तीन पाकिस्तानी सैनिक ढेर

नई दिल्ली। पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था वहीं सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने में जुटा था। पाकिस्तान ने सीमा पर जमकर गोलीबारी की जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए।


पाकिस्तानी सेना ने भारत की आजादी के दिन भी अपनी नापाक हरकतें जारी रखी और सीमा पर जमकर फायरिंग की। सीमारेखा पर तैनात भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया औऱ तीन पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए.पाकिस्तान सीमा पर लगातार नापाक हरकतें जारी रखे है। खासकर कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। लेकिन भारतीय सेना को पूरी तरह से सीमा पर अलर्ट मोड पर रखा गया है।


 


19 साल बाद 'चीफ ऑफ डिफेंस' की नियुक्ति

नई दिल्ली। भारत में अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से अपने भाषण में यह महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा की सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के तौर पर 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ' (सीडीएस) का पद सृजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीडीएस थल सेना, नौसेना और वायु सेना के बीच तालमेल सुनिश्चित करेगा और उन्हें प्रभावी नेतृत्व देगा। इससे हमारे सशस्त्र बल और अधिक प्रभावशाली बनेंगे।


सेना के तीन अंगों के प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ व्यक्ति सीडीएस होगा। उसकी बुनियादी भूमिका सेना, नौसेना, और वायुसेना के बीच कामकाजी समन्वय को बढ़ाने की दिशा में काम करने तथा समग्र रुख के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को देखने की होगी।सीडीएस प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री के लिए महत्वपूर्ण रक्षा एवं सामरिक मुद्दों पर सैन्य सलाहकार की भूमिका भी निभाएगा। सूत्रों के मुताबिक, सरकार सीडीएस की नियुक्ति के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने की प्रक्रिया में है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सीडीएस का कार्यकाल कितने वक्त का होगा और क्या उनका पद तीनों सेना प्रमुखों के समान होगा या उनसे उच्च।


वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध के बाद देश की सुरक्षा व्यवस्था में कमियों का पता लगाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की नियुक्ति की पैरवी की थी। राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था में जरूरी सुधारों का विश्लेषण कर रहे एक मंत्री समूह ने भी चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की नियुक्ति की पैरवी की थी। प्रस्ताव आने के 19 साल बाद अब भारत में होगा 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ'। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा।


देश में ऐतिहासिक सैन्य सुधार के तहत की गई इस घोषणा के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि सीडीएस पर मोदी की घोषणा तीनों बलों में समन्वय और उनके कामकाज में और सुधार करने के मद्देनजर की गई। सिंह ने कहा कि सीडीएस का भारतीय सुरक्षा पर दीर्घकालिक और सकारात्मक प्रभाव होगा।प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद पूर्व सेना प्रमुख वीपी मलिक ने ट्वीट कर कहा कि सीडीएस की संस्था बनाने का ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आपका धन्यवाद। इस कदम से राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रभावी एवं किफायती होगी।


खेत में उतारा प्लेन, बचाई 233 जान

मॉस्को। रूस की राजधानी मॉस्को के हवाईअड्डे से गुरुवार को उड़ान भरते ही एक विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया। विमान के इंजन में कई पक्षियों के फंसने के चलते 233 यात्रियों की जान पर बन आई थी। ऐसे में पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को मक्के के खेत में उतार यात्रियों की जान बचाई। 23 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनमें पांच बच्चे थे।


रूसी मीडिया के मुताबिक, यूराल एयरलाइंस के विमान एयरबस 321 ने गुरुवार को मॉस्को के जुकोवस्की हवाईअड्डे से क्रीमिया फेरोपोल के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही पक्षियों का झुंड उससे टकरा गया। विमान के दोनों इंजनों में कई पक्षी फंसे गए, जिससे इंजन बंद हो गया। पायलट ने सूझबूझ से विमान को जुकोवस्की हवाईअड्डे से एक किलोमीटर दूर मक्के के खेत में उतारा दिया। रूसी मीडिया और लोगों ने पायलट दामिर युसुपोव को 'हीरो' बताया। लोगों ने कहा कि दामिर किसी सुपर हीरो से कम नहीं हैं, उन्होंने 233 जिंदगियों को बचा लिया। वहीं रूसी मीडिया ने लिखा कि इंजन फेल होने की स्थिति में पायलट ने मक्के के खेत में विमान को सूझबूझ से उतारा। यह बाकई काबिले तारीफ है।


धूमधाम से मनाया,73 वां स्वतंत्रता दिवस

संस्कार पब्लिक स्कूल बांधाखार में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


कोरबा-पाली। पाली विकासखण्ड के ग्राम बांधाखार (नुनेरा) में संचालित संस्कार पब्लिक हिंदी,अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 73 वे स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता राजेश राठौर के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।श्री राठौर द्वारा ध्वजारोहण करने उपरांत स्कूली बच्चों के माध्यम से प्रभात फेरी निकाली गई।जिसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।जिसमे मुख्य रूप से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने पर नाटक दृश्य के अलावा भाषण एवं नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया।इस दौरान श्री राठौर ने अपने भाषण में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित करने के साथ आज के परिवेश में उन्हें आत्मनिर्भर बनाना अतिआवश्यक है।बेटी व बेटा में कभी फर्क नही समझना चाहिए क्योंकि बेटी परिवार का सम्मान होती है।बेटा तो एक घर को रोशन करता है जबकि बेटी दो घरों को रोशनी देती है।कार्यक्रम के दौरान शाला की शिक्षिकाओं के द्वारा भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।और कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बच्चों को उपाध्यक्ष राठौर के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया।तथा शाला प्रबंधन द्वारा उपस्थित समस्त छात्रो एवम् अभिभावकों को मिष्ठान का वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम के समापन में स्कूल के डायरेक्टर संतोष बघेल द्वारा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा ग्रामवासियों के विशेष सहयोग को लेकर उनका आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी सतीश तिवारी एवं पंच बसंत कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं पालकगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया

डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया  मदन कुमार केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरक...