स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन -
लखनऊ। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को यशपाल सभागार हिन्दी संस्थान हजरतगंज, लखनऊ में सायंकाल 04ः00 बजे से सांय 08ः00 बजे तक कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर मुशायरे एवं कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले एवं सम्मानित किये जाने वाले शायरों एवं कवियों की सूची-
शायरों के नाम- श्री हसन काजमी, श्री सुहैल काकोरवी।
कवियों के नाम- सुश्री प्रियंका राय ”ओमनान्दनी”, श्री द्विवेश द्विवेदी ”द्वेवेश”।
विशेष सम्मान- श्री सै0 विकार रिजवी वरिष्ठ पत्रकार अवधनामा।
अन्य सम्मानित शायर/कवियों के नाम- श्री रंगनाथ मिश्र ”सत्य”, चरन सिंह ”बशर”, रफत शाहिदा सिद्दीकी, मनीष शुक्ला, मो0 अली0 ”साहिल”, डा0 हारून रशीद, मुकुलज महान, डा0 शिव मंगल सिंह ”मंगल”, वारिस अली ”वाहिद”, शकील गयावी, सुहेल काकोरवी, हसन काजमी, सुश्री प्रियंका ”ओमनन्दनी”, श्री देवेश द्विवेदी ”देवेश”, सै0 वकार रिजवी, डा0 सुल्तान शाकिर हाशमी।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री जय राज तोमर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति ध्वजारोहण के लिये नागरिक सुरक्षा के सभी 14 प्रखडों में हैण्ड सायरन ध्वनित किये जाना है। यह सायरन प्रातः 7ः59 बजे से 08ः00 बजे तक क्लियर ध्वनि में बजाये जायेंगे। उन्होने ने बताया कि सायरन ध्वनित करने का स्थान नक्खास चैराहा, गाड़ी अड्डा चैराहा सआदतगंज, पुलिस चैकी बाजार खाला, डी ब्लाक चैराहा राजाजी पुरम, लोक भवन/विधान सभा के सामने, अमीनाबाद तिराहा पोस्ट आॅफिस के सामने, आलमबाग चैराहा, पावर हाऊस चैराहा हिन्दनगर, गोल मार्केट चैराहा महानगर, कोठी उमराव हसनगंज, विकास नगर, पत्रकारपुरम चैराहा, मुंशी पुलिया चैराहा, फायर स्टेशन, छठामील चक्रपुरवा नगर बीकेटी है।
उन्होने बताया कि इन हैण्ड सायरनों को समय से बजवाने का दायित्व प्रखण्ड के डिवीजन वार्डेन का होगा। जो किसी जिम्मेदार वार्डेन को भेजकर दिनांक 14 अगस्त तक नागरिक सुरक्षा भण्डार से प्राप्त करेंगे तथा सम्बन्धित के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूचना प्रस्तुत करेंगे।
बुधवार, 14 अगस्त 2019
स्वतंत्रता दिवस:मुशायरा-कवि सम्मेलन
परिषदीय विद्यालयों में रीडिंग मेले:मैनपुरी
गुलज़ार शकील
बच्चे पढेंगे अपनी मनपसंद किताबें
मैनपुरी। भोगांव बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सवेंद्र विक्रम बहादुर ने आदेश पत्र जारी कर रीडिंग मेले के आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी किया है जिसके अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों के परिषदीय विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रीडिंग मेले का आयोजन पूरी तैयरियों के साथ किया जाये बीते शैक्षिक सत्र में सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तकालय व्यवस्था हेतु क्रमशः 5000 और 10000 की धनराशि विद्यालय प्रबंधन समिति के खातों में प्रेषित की गई थी। जिसके अन्तर्गत सभी विद्यालयों में पुस्तकालय हेतु पुस्तकों को क्रय किया गया था। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर स्वतंत्रता दिवस पर रीडिंग मेले में बच्चों के मध्य एक मिनट में कहानी सुनाना, चित्रों के माध्यम से कहानी बनाना, अपनी मन पसंद पुस्तक पढ़ना, महापुरषो की जीवनी पढ़ कर सुनाना, कहानी पर नाटक मंचन आदि में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस बाबत जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिशा निर्देश जारी कर सभी विद्यालयों में रीडिंग मेले के आयोजन हेतु आदेश जारी किया है।
जिसके अनुपालन में सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व विद्यालयों में तैयरियां की गई।
प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशरत अली ने बताया कि कल रीडिंग मेले के आयोजन हेतु छात्रों में बहुत उत्साह है वो एक सप्ताह से कहानियों कविताओं को सुनाने का अभ्यास कर रहे हैं इससे पहले कभी इस प्रकार का आयोजन कभी नही हुआ यह वास्तव में एक बहुत ही सफल प्रयोग होगा छात्रों को किताबों से जोडने में क्योंकि जब हम अपनी मनपसंद किताबों को पढ़ते हैं तो अधिक रुचि से पढ़ते हैं जिसके लिए हमें किसी की मदद की आवश्यकता नही रहती। कल की सभी व्यवस्थाये पूर्ण हो चुकी है अब बस कल मेले का इन्तज़ार है।
खोए हुए 47 मोबाइल बरामद:बुलंदशहर
बुलंदशहर। पुलिस ने पिछले 6 महीने में खोए सैकड़ों मोबाइल फोनों में से 47 मोबाइल फोनों को सर्विलांस के जरिए मॉनिटरिंग कर बरामद कर लिया। 35 मोबाइल मालिकों को उनके खोये एंड्राइड मोबाइल फोन सौंप दिए । जिससे मोबाइल फोन धारकों में पुलिस के प्रति कार्य प्रणाली को लेकर विश्वास बढ़ता नजर आ रहा है।
दरअसल बुलंदशहर जनपद में पिछले 6 महीने में सैकड़ों मोबाइल धारकों के फोन रहस्यमय तरीके से गुम हो गए, जिनकी गुमशुदगी के मामले अलग-अलग थानों में मोबाइल फोन धारकों ने दर्ज कराए थे। एसएसपी की मानें तो पिछले 6 महीने से बुलंदशहर का साइबर सेल खोए हुए मोबाइल फोन कि आई एम ई आई को रन कर मॉनिटरिंग कर रहा था और मॉनिटरिंग के दौरान 47 खोए फोनों का पता चल सका, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल मालिकों को आज बुलाकर उनके खोए फोन सौप दिए ।
भ्रष्टाचार व शोषण के खिलाफ धरना:लखनऊ
लखनऊ। आरटीओ दफ्तर में भ्रष्टाचार एवं शोषण के 'खिलाफ आज ट्रांसपोटरों ने दो दिवसीय धरना शुरु किया। ट्रक स्वामियों एवं चालकों ने लखनऊ में मोरंग, गिट्टी के लिए मण्डी एवं ई-चालान में हो रही अनियमितता को समाप्त किए जाने की माँग की है।लखनऊ कानपुर रोड स्थित आर टी ओ कार्यालय परिषर में आज अवध ट्रक आपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में ट्रांसपार्टरों ने सम्भागीय परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व शोषण के खिलाफ दो दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल कर धरने पर बैठे। इन ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि दलालों के सहारे चल रहे हैं आरटीओ दफ्तर। वाहन पंजीयन, फिटनेस, वाहन ट्रान्सफर, व लाइसेन्स सम्बन्धी कार्य में धनउगाही की जाती है। यह भी आरोप लगाया गया है कि ओवरलोडिंग के नाम पर ट्रक स्वामियों का जमकर शोषण किया जाता है। ट्रक आपरेटरों ने ओवरलोड के लिए टोल टैक्स या रोड टैक्स में से एक ही टैक्स लिए जाने की माँग के साथ ओवरलोड के लिए लोडिंग करने वाले का भी अर्थदण्ड निर्धारित किए जाने की माँग की है।
डीएम के आदेश पर सुनी समस्या:अलीगढ़
अलीगढ़। डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के अनुपालन में आज एसडीएम इगलास श्रीमती रेनू सिंह व तहसीलदार श्री सुरेंद्र कुमार ने तहसील मुख्यालय पर फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना जनसुनवाई के दौरान 4 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमे 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया तथा अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए एसडीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए जनसुनवाई के दौरान कई विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सीबीएसई परीक्षा शुल्क बढ़त गलत:माया
विक्रम सिंह यादव
लखनऊ। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोतरी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती बेहद खफा हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीबीएसई परीक्षा का शुल्क बढ़ाए जाने को गरीब विरोधी करार देते हुए सरकार से इसे वापस लेने की अपील की है। मायावती ने इसे भाजपा सरकार का गलत फैसला बताते हुए वापस लेने की मांग की है।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार ने सीबीएसई के परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोतरी का जो फैसला लिया है, वह छात्रों के हित में नहीं है। मायावती ने इस बाबत ट्वीट किया है। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार का सीबीएसई परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोतरी का निर्णय बचकाना है। फीस में जो 24 गुना तक बढ़ोतरी की गई है, जिसके तहत अब एससी-एसटी छात्रों को 50 रुपये के बजाय 1200 रुपये देने होंगे।इसी तरह सामान्य वर्ग के छात्रों के शुल्क में भी दोगुनी वृद्धि की गई है। यह अति दुर्भाग्यपूर्ण व गरीब विरोधी फैसला है। मायावती ने कहा सरकार इसे तुरंत वापस ले। बीएसपी की यह माँग है। छात्र हित के लड़ाई तथा संघर्ष में बसपा उनके साथ खड़ी है। यह तो छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित कराने वाला कदम है।
जल शक्ति अभियान की उच्चस्तरीय जांच
कृष्णकांत राठौड़
बूंदी। जल शक्ति अभियान के तहत उच्चस्तरीय केंद्रीय दल ने मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए जल शक्ति अभियान की महत्ता समझाई। उच्च स्तरीय दल में केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव सचिव डॉ. मनोहर अगनानी, गृह मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक श्री एस.शंकर एवं जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के उपनिदेशक आशुतोष आनंद शामिल रहे।
उच्च स्तरीय दल ने कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। इसके बाद मोतीपुरा व सहण गांव में पौधारोपण एवं ग्रामीणों के साथ संवाद कायम करते हुए जल शक्ति अभियान की महत्ता समझाई। उन्होंने बताया कि किस तरह जल संरक्षण और स्वास्थ्य एक दूसरे से गहरे जुड़े हैं। इस दल ने देई के स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर जल शक्ति अभियान के तहत निर्माणाधीन जल संरचनाओं निरीक्षण व अवलोकन किया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह टीम के साथ रहे।
यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई
यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई संदीप मिश्र लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...