सोमवार, 12 अगस्त 2019

हसन कॉलेज का नाम काशीराम:योगी

सहारनपु। यूपी के सहारनपुर जिले के शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज नाम को बदलकर दोबारा कांशीराम मेडिकल कॉलेज कर दिया जाए।यूपी के आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही से कहा कि इस कॉलेज का इतना लंबा नाम है कि लोगों को याद नहीं रहता। लिहाज इस नाम को बदलकर दोबारा कांशीराम मेडिकल कॉलेज कर दिया जाए। आपको बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम मान्यवर कांशीराम मेडिकल कॉलेज था जिसको 2012 में आई सपा की अखिलेश यादव सरकार ने बदलकर शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन कर दिया था।


रविवार (11 अगस्त) को पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्म सिंह सैनी ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को आड़े हाथों लेते हुए जमकर लताड़ लगाई।दरअसल सहारनपुर में 29 जून को मुख्यमंत्री योगी का दौरा था। उस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अरविंद त्रिवेदी बिना छुट्टी लिए 3 दिन छुट्टी पर रहे थे। इसी को लेकर मंत्री धर्मसिंह सैनी ने रविवार को प्रिंसिपल को लापरवाह बताते हुए भरे मंच से कहा कि प्रिंसिपल अपने आप को स्टाफ समेत सुधार लें, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मेडिकल कॉलेज 5 लोगों के ऊपर चल रहा है। मंत्री ने इन पांच लोगों पर स्टाफ के शोषण करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि इन पांचों लोगो को तत्काल हटा देना चाहिए। 
मंत्री जी ने यहां तक कहा था कि इस अस्पताल में आयुष्मान योजना के धारकों का भी शोषण किया जाता है। उन्हें लम्बी लम्बी तारीखें दी जाती है। जो लोग पैसा देते है सिर्फ उनका काम होता है। यहां आने वाले मरीजों को दवाई तक नहीं दी जाती है। मजबूर मरीज बाहर से पैसा खर्च कर दवाई लेते है।कुल मिलाकर कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई लोगों को निशाने पर लेकर मंत्री धर्म सिंह सैनी ने फटकार लगाई है। हसन मेडिकल का नाम हसन मेडिकल कॉलेज का नाम
 


विधायक ने ललकारा,हरकत में अमला

विधायक की ललकार के बाद एन एच अमला आया हरकत में,पाली से कटघोरा के मध्य सड़क का मरम्मत कार्य प्रारंभ


कोरबा-पाली । पाली से कटघोरा सड़कमार्ग में जगह जगह हो चले जानलेवा गड्ढों से परेशानी तथा पानी बरसते ही सड़क कीचड़ से सराबोर हो जाना एवं सूखे में उड़ते धूल के गुबार से यातायात व पैदल चल रहे यात्रियों का सांस लेना दुश्वार हो जाना राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 111 की पहचान बन गई।उक्त सड़क की खराब हालत पर संज्ञान लेकर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा राट्रीय राजमार्ग,लोक निर्माण विभाग,छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर मार्ग की अतिशीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश जरूर दिए गए।लेकिन यह निर्देश उक्त विभागों पर बेअसर रहा।इस बीच बारिश की वजह से मुख्यमार्ग पर आवागमन करना और भी कठिन व खतरनाक साबित हो गया।और आए दिन दोपहिया वाहन सवार हादसे का शिकार होने लगे।वहीं बड़ी वाहनों के फंसने से जाम की भी स्थिति निर्मित होने के कारण घँटों मार्ग बहाल होने का इंतजार करना पड़ता था।खराब हो चुके सड़क की दशा इस कदर कि पाली से कटघोरा जाने पर बारिश व सूखे के दौरान गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी लगभग असंभव सा प्रतीत हो चला।अंततः खस्ताहाल सड़क की हालत से अवगत हो क्षेत्रीय विधायक मोहित केरकेट्टा ने कमर कसी व विभागीय अनदेखी से क्षुब्ध सड़क सुधार की मांग को लेकर 2 दिवस के भीतर मरम्मत कार्य प्रारंभ नही होने पर आर्थिक नाकेबंदी स्वरूप आंदोलन की चेतावनी भी दे दी गई।और विधायक के इस ललकार का असर यह हुआ कि एन एच अमला हरकत में आया तथा आनन फानन में पाली से कटघोरा के मध्य निर्मित जानलेवा गड्ढों पर गिट्टी,बोल्डर व मुरुम डालते हुए सड़क सुधार एवं मरम्मत का कार्य प्रारंभ कराया गया है।वहीं जिले में संचालित कोयला खदानों से कोयला लेकर इस मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों का मार्ग कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की मांग पर कटघोरा एसडीएम द्वारा आज से परिवर्तित भी किया गया है।जिसके तहत इस मार्ग के पूर्ण मरम्मतकाल अवधि के दौरान सभी कोयला लदी वाहनें बलौदा मार्ग होते हुए अपने गतव्यं की ओर जाएगी।बता दें कि जिले के विभागों का कामकाज इन दिनों काफी लचर हो चला है।जो प्रशासनिक कसावट से नही अपितु प्रतिनिधित्व कसावट से सुधार आ सकता है।


हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का विरोध

हांगकांग। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हांगकांग की सभी उड़ानें सोमवार 12 अगस्त को रद्द कर दी गईं। हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में आवाजें उठनी शुरू हो चुकी हैं। चीन पर हांगकांग को लेकर वैश्विक दबाव पड़ रहा है। वहीं चीन ने हांगकांग के मामले में ब्रिटेन से दखल नहीं देने को कहा है। चीन ने कहा कि कोई भी विदेशी हांगकांग के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। यह प्रतिक्रिया चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से आई है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने 9 अगस्त को हांगकांग की स्थिति को लेकर वहां के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य प्रशासक कैरी लैम से फोन पर बातचीत की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ छ्वनयिंग ने कहा कि अब हांगकांग चीन लोक गणराज्य का एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है और अब यह ब्रिटेन का उपनिवेश नहीं है। हांगकांग पर ब्रिटेन का नियंत्रण नहीं है और प्रशासन व निगरानी का अधिकार भी उसके पास नहीं है। हांगकांग पर फिलहाल चीन हावी है। चीन का कहना है कि कानून के मुताबिक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के विदेश मामलों को चीनी केंद्र सरकार के जरिए निपटाया जाना चाहिए।


मुझे आपका संसद होने पर गर्व:राहुल

राहुल गांधी- मुझे आपके सांसद होने पर गर्व


वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद कहा, “मैं सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं, जिन्होंने वायनाड में आई भीषण बाढ़ के कारण अपना सब कुछ गंवा दिया है और मैंने उनमें से प्रत्येक से वादा किया है कि हम उनके जीवन का पुनर्निर्माण करने में उनकी मदद करने के लिए जो भी संभव होगा, करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें वह मुआवजा मिले जिसकी वे हकदार हैं। ”राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों से कहा कि मुझे आपके सांसद होने पर बहुत गर्व है, क्योंकि आपकी सकारात्मक भावना टूटी नहीं है और भले ही आप मुसीबत में हैं, फिर भी आप सभी एक साथ खड़े हैं।


प्राइवेट शिप जैगुआर में लगी आग

विशाखापटनम। आज सुबह विशाखापटनम में एक जहाज में आज लग गई। इस प्राइवेट शिप का नाम जगुआर था। आग इतनी भीषण थी कि इसमें क्रू मेंबरों को पानी में छलांग लागकर जान बचानी पड़ी। इस जगुआर में क्रू मेंबर के 29 सदस्य थे। 28 सदस्य तो किसी तरह जान बचाकर बाहर निकाला गया ,लेकिन एक सदस्य लापता बताया जा रहा है। उनकी तलाश फिलहाल जारी है। आग आखिर कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है।


हमारे संबंध स्थिरता के परिचायक

नई दिल्ली(एजेंसी)। चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर बीजिंग पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया अनिश्चितता की स्थिति का सामना कर रही है। तब भारत-चीन संबंधों को स्थिरता का परिचायक होना चाहिए। जयशंकर ने चीनी उपराष्ट्रपति वांग क्विशान से झोंग्ननहाई से उनके आवासीय परिसर में मुलाकात की। बाद में उन्होंने विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की, जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई। राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भरोसेमंद समझे जाने वाले वांग के साथ मुलाकात के दौरान अपनी शुरुआती टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि हम दो साल पहले अस्ताना में एक आम सहमति पर पहुंचे थे कि ऐसे समय में जब दुनिया में पहले से अधिक अनिश्चितता है, हमारे संबंध स्थिरता के परिचायक होने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी के बीच हुई शिखर बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उस वुहान शिखर सम्मेलन के बाद यहां आ कर आज बहुत खुश हूं, जहां वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर हमारे नेताओं के बीच आम सहमति और व्यापक हुई थी। जयशंकर ने कहा कि चीन में पुन: आना बहुत खुशी की बात है और मैं अपने पिछले वर्षों को बड़े उत्साह के साथ याद करता हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे यहां आने और हमारे दो नेताओं के बीच अनौपचारिक शिखर सम्मेलन की तैयारी करने का अवसर मिला, जिसे हम शीघ्र ही देखने की उम्मीद करते हैं। जयशंकर का स्वागत करते हुए उपराष्ट्रपति वांग ने कहा कि मुझे यह भी पता है कि आप चीन में सबसे लंबे समय तक रहने वाले भारतीय राजदूत हैं और आपने हमारे दोनों देशों के संबंधों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाएगी। बाद में, जयशंकर और विदेश मंत्री वांग यी ने सांस्कृतिक और दोनों देशों के लोगों के आपसी संपर्क पर उच्च-स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता की।


प्रेमिका के लिए पत्नी और बेटे की हत्या

कानपुर । कानपुर के  नौबस्ता पुलिस ने मां-बेटे की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वारदात को आठ माह पूर्व प्रयागराज घुमाने के बहाने कौशाम्बी में अंजाम दिया गया था। आरोपति पति ने शिनाख्त मिटाने के लिए दोनों का पूरा शरीर तेजाब से जला दिया था। उसने प्रेमिका से शादी करने की लिए पूरी साजिश रची थी।


कौशाम्बी में 24 दिसम्बर 2018 में एक महिला व बच्चे की हत्या के बाद तेजाब से जलाकर शव मिलने की घटना से कानपुर पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने हत्या की वारदात में मृतक महिला के पति के साथ दो भाड़े के हत्यारों को गिरफ्तार किया है।एसपी दक्षिण ने बताया कि मछरिया के राजीव नगर में रहने वाले मकदूम प्रसाद विश्वकर्मा ने बेटी सुमन की शादी अमित उर्फ लालू से की थी। दोनों हंसपुरम के राम सिंह के मकान में किराये पर रहते थे।


दोनों के छह साल का बेटा निश्चय भी था। अमित कुछ माह पूर्व पत्नी और बेटे को प्रयागराज घुमाने की बात कहकर ले गया था। लौटकर उसने बताया कि दोनों वहां भीड़ में खो गये। इसको लेकर उसने कोखराज थाना में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। मकदूम ने बेटी व नाती की तलाश काफी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इधर पत्नी व बेटे के खो जाने के बाद अमित काफी खुश रहने लगा और एक युवती से शादी करने की तैयारी कर रहा था। इसको लेकर मृतका के परिवारीजन ने शक के आधार पर नौबस्ता थाने में अमित के खिलाफ ही अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया।बकौल एसपी दक्षिण मुकदमे दर्ज होने पर अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। काफी गोलमोल जवाब दिये जाने के चलते सख्ती की गई जिस पर उसने पत्नी व बेटी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।


एसपी दक्षिण ने बताया कि अमित ने बताया कि खुशी नाम की यवुती से चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वह उससे शादी करना चाहता था, इसके लिए उसने दोनों की हत्या की साजिश रची।उसने दोस्त संजय के साथ मिलकर गुड्ड उर्फ मो. अख्तर के साथ मिलकर पत्नी व बेटे को प्रयागराज कुम्भ का मेला दिखाने के बहाने लोडर में बैठाकर ले गया और रास्ते में कौशाम्बी में दोनों की हत्या के बाद शिनाख्त मिटाने को तेजाब से शरीर जलाकर पुलिया के पास शव फेंक दिये थे। हत्या के लिए उसने संजय व गुड्डू को रकम भी दी थी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...