गुयाना । भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 37.1 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 191 रन बनाए हैं श्रेयस अय्यर (42 रन) और विराट कोहली (100 रन) क्रीज पर हैं।विराट कोहली का 42वां वनडे शतकटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ दिया।विराट कोहली ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 42वां शतक ठोक दिया।यह मौजूदा वनडे सीरीज में कोहली का पहला शतक है. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने अपना शतक 112 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया।
रविवार, 11 अगस्त 2019
बोली और भाषाओं को सुरक्षित करें सरकार
नई दिल्ली। आदिवासी समाज के भाषाएं-बोलियां पिछले कई वर्षों में कई कारणों से विलुप्त हो गई और कुछ इसकी कगार में है। इनके लुप्त होने से समाज की अमूल्य ज्ञान, परम्पराएं, संस्कृति भी समाप्त हो जाती है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसी बोलियों-भाषाओं को संरक्षित करें। यह बात छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल डे ऑफ द वर्ल्ड इंडिजनस पीपुल्स (विश्व आदिवासी दिवस) की रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।उन्होंने आदिवासी समाज की कुछ बोलियों और भाषाओं के संरक्षण पर जोर दिया।
उइके ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी है, वह मेरा ही नहीं पूरे जनजातीय समाज का सम्मान है, इनके लिए मैं उन्हें पूरे समाज की तरफ से धन्यवाद देती हूं।
राज्यपाल ने कहा कि भाषा सभ्यता और संस्कृति की पोषक होती है. भाषा उस समाज की सभ्यता और संस्कृति का परिचय देती है। इस समय पूरे विश्व में लोक भाषा और लोक बोलियों पर संकट गहराया है। यह स्थिति हमारे देश की जनजातियों की बोलियों और भाषाओं में इसका प्रभाव अधिक है। उन्होंने कहा कि किसी भी भाषा की मौत सिर्फ एक भाषा की ही मृत्यु नहीं होती, बल्कि उसके साथ की ही उस भाषा का ज्ञान-भंडार, इतिहास, संस्कृति समाप्त हो जाती है. खासतौर पर आदिवासी समाज में अनेक संस्कृति और परम्पराओं के साथ जड़ी-बूटियों की और उनके औषधीय उपयोग की जानकारी होती है। भाषा के विलुप्त होने से यह भी गुम हो जाती है। हर भाषा में पर्यावरण से जुड़ा एक ज्ञान जुड़ा होता है। जब एक भाषा चली जाती है तो उसे बोलने वाले पूरे समूह का ज्ञान लुप्त हो जाता है।
13 तारीख को उंबा जाएगी प्रियंका
नई दिल्ली(यूए)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 13 अगस्त को एक बार फिर से सोनभद्र के उम्भा गांव जाएंगी। यूपी के सोनभद्र में स्थित उम्भा गांव में जमीन विवाद में इस गांव में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। प्रियंका इस नरसंहार में मारे गए आदिवासी परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगी। प्रियंका के साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी शामिल रहेंगे। बता दें कि प्रियंका गांधी ने इस नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों को कांग्रेस पार्टी की ओर से 10-10 लाख रुपए की मदद मुहैया कराई थी। प्रियंका गांधी इन आदिवासियों को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर भी बैठी थीं। कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में मारे गए पीडि़तों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये के चेक दिए थे। बता दें कि सोनभद्र जिले के उंभा गांव में 17 जुलाई को एक जमीन विवाद को लेकर ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों ने लोगों के एक समूह पर गोलियों की बौछार कर दी थी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने 20 जुलाई को पीडि़तों से मुलाकात के बाद हर परिवार को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। उन्हें प्रशासन ने पीडि़त परिवारों से मिलने के लिए जाने से रोक दिया गया था और मिर्जापुर में एक गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया था।
पेट से निकली 452 लोहे की वस्तुएं
अहमदाबाद। गुजरात के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स उस समय अचंभित रह गये, जब मानसिक रोगी एक युवक की जांच की गई तो उसके पेट में कई वस्तुएं नजर आई और जब ऑपरेशन किया गया तो पेट के अंदर 452 वस्तुएं निकली, जिसमें लोहे की कील, नट, बोल्ट, नेलकटर यहां तक कि बिजली के प्लग भी थे।यह सामग्री युवक पिछले एक साल से निगल रहा था। अहमदाबाद के जिला अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक 28 वर्षीय इस युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने दूरबीन डालकर देखा तो मालूम हुआ उसकी श्वास नली में पिन फंस हुआ है।डॉक्टरों ने पिन तो बाहर निकाल लिया, लेकिन पेट का एक्स-रे करने का भी निर्णय लिया गया है। जब एक्स-रे किया गया तो डॉक्टर आश्चर्य चकित हो गए। युवक के पेट में लोहे की एक-दो नहीं बल्कि कई वस्तुएं नजर आई। सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके कील, बाइक का प्लग, नेलकटर, बोल्ट, पिन, सहित 452 वस्तुएं निकालीं है।
स्वतंत्रता दिवस पर आंतकवादी हमला:अलर्ट
नई दिल्ली । खुफिया एजेंसियों ने देश में आतंकी हमले की चेतावनी दी है। सूत्रों के मुताबिक आईबी ने 15 अगस्त से पहले आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर लश्कर और जैश के आतंकी बड़े हमले की साजिश में जुटे हैं।
सूत्रों के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए अफगानिस्तान के नागरिकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक दूसरे इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक आतंकी संगठन ISIS के भारत मे मौजूद समर्थकों के जरिये बड़े पैमाने पर हमले की साजिश रच रहा है।सूत्रों के मुताबिक बकरीद की नमाज के दौरान हमले हो सकते हैं साथ ही 15 अगस्त से पहले आतंकियों के निशाने पर बड़े सरकारी प्रतिष्ठान हैं। इसके के अलावा ट्रांसपोर्ट नेटवर्क जैसे रेलवे, बस, मेट्रो और एयरपोर्ट भी आतंकियों के निशाने पर है।जम्मू और कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद पीओके में करीब दर्जन भर आतंकी शिविर सक्रिय हो गए हैं। IANS के मुताबिक, इस्लामाबाद ने पीओके और जम्मू-कश्मीर से लगती सीमा पर दर्जन भर आतंकी शिविर सक्रिय कर दिए हैं।जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से आतंकी शिविरों में पिछले हफ्ते काफी ज्यादा गतिविधियां देखी गई थीं। शीर्ष खुफिया सूत्रों ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे पीओके क्षेत्र के कोटली, रावलकोट, बाघ और मुजफ्फराबाद में आतंकी शिविर प्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तानी सेना के सहयोग से दोबारा सक्रिय हो गए हैं जिसे देखते हुए भारतीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो दिन पहले संसद के संयुक्त सत्र में बयान दिया था कि भारत में अब अगर पुलवामा जैसा हमला होता है तो इसके लिए इस्लामाबाद जिम्मेदार नहीं होगा।
रक्षाबंधन के पर्व से पहले बहन की मौत
जरहागांव (यूए)। बहन की लाश को लेकर भाई थाना दर थाना रिपोर्ट लिखाने के लिए भटकता रहा और फिर अंत में भाई से आवेदन लेकर मामले को जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलतरा निवासी रामगोपाल साहू पिता चैतराम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसकी भतिजी रामेश्वरी का विवाह कोना निवासी कमलेश साहू के साथ तीन वर्ष पूर्व हुआ था। रामेश्वरी अभी गर्भवती है इसके कारण लडकी का भाई रामकिशन अपनी बहन से मिलने के लिए 9 अगस्त को गया हुआ था और साथ में घर से कुछ पकवान बनाकर ले गया था। जिसे वह अपनी बहन का बांटने के लिए दिया। तभी वहां पर उपस्थित सास जानकी ने कहा कि अभी रख दो बाद में बांट देना। फिर रामेश्वरी ने उसे रख दिया, तभी उसका पति कमलेश आया और पकवान को क्यों बांट नही रहे हो कहकर भाई के सामने पीटाई कर दी। भाई रामकिशन ने अपने घर में इसकी सूचना दी। उसके बाद मायके से परिजन पहुंचें और पति को समझाने के बाद वापस चले गए। इधर 10 अगस्त की सुबह 8 बजे लडकी की मायके में सूचना दिया गई कि लडका हुआ है। इसके बाद 10 बजे फिर सूचना दिया गई कि रामेश्वरी की मृत्यु हो गई है। सूचना पर परिजन ससुराल कोना आ रहे थे तभी तखतपुर में इनकी मुलाकात हो गई। वहां पर पूछा रामेश्वरी को अस्पताल ले जाने की सूचना तुरंत क्यों नही दिए। फिर उन्होंने प्रताडना पर अपनी लडकी के मरने की बात कहीं और फिर तखतपुर थाना शव लेकर पहुंचें जहां थाने में बताया गया कि यह उनके थाना क्षेत्र में नही है। फिर जरहागांव थाना लाश लेकर पहुंचे जहां पर रामगोपाल साहू से आवेदन लेकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। शव का पंचनामा पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।प्रताडना का शक- लडकी का भाई रामकिशन ने बताया कि उसके बहन की जानबुझकर हत्या की गई है। उसे हमेशा प्रताडित किया जाता था। कई बार सामाजिक बैठक में ससुराल पक्ष को समझाया गया था। फिर भी वे अपनी हरकतों पर बाज नही आ रहे थे। आज उसकी बहन चली गई।कलाई सूनी- पांच दिन बाद रक्षा बंधन का पर्व है और भाई इस बात को लेकर खुश था कि यह रक्षाबंधन का पर्व इसके लिए और यादगार रहेगा। क्योंकि बहन का बच्चा होने वाला था। ऊपर से रक्षा बंधन का पर्व था। परंतु अब उसकी कलाई में राखी बांधने वाली बहन ही भगवान को प्यारी हो गई। इस बात को सोचकर रामकिशन फुट-फुट कर रोने लगा।
दूसरे देशों के मामले में दखल बंद करें:पाक
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को एलान किया कि जोधपुर से कराची के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस सेवा को बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान ने अपनी सीमा के भीतर ही रोक लिया था। इसपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर पाकिस्तान के इन फैसलों को एकतरफा बताया।
बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान से लिए गए फैसलों पर पुनर्विचार कर दूसरे देशों के अंदरुनी मामलों में दखल देने की हरकत से बाज आने को कहा है। गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से एयरस्पेस बंद करने की खबर पर उन्होंने बताया, 'पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद नहीं है, सिर्फ कुछ री-रूटिंग यानी रास्तों को बदला गया है। एयरस्पेस पूरी तरह से ऑपरेशनल है।
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...