जरहागांव (यूए)। बहन की लाश को लेकर भाई थाना दर थाना रिपोर्ट लिखाने के लिए भटकता रहा और फिर अंत में भाई से आवेदन लेकर मामले को जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलतरा निवासी रामगोपाल साहू पिता चैतराम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसकी भतिजी रामेश्वरी का विवाह कोना निवासी कमलेश साहू के साथ तीन वर्ष पूर्व हुआ था। रामेश्वरी अभी गर्भवती है इसके कारण लडकी का भाई रामकिशन अपनी बहन से मिलने के लिए 9 अगस्त को गया हुआ था और साथ में घर से कुछ पकवान बनाकर ले गया था। जिसे वह अपनी बहन का बांटने के लिए दिया। तभी वहां पर उपस्थित सास जानकी ने कहा कि अभी रख दो बाद में बांट देना। फिर रामेश्वरी ने उसे रख दिया, तभी उसका पति कमलेश आया और पकवान को क्यों बांट नही रहे हो कहकर भाई के सामने पीटाई कर दी। भाई रामकिशन ने अपने घर में इसकी सूचना दी। उसके बाद मायके से परिजन पहुंचें और पति को समझाने के बाद वापस चले गए। इधर 10 अगस्त की सुबह 8 बजे लडकी की मायके में सूचना दिया गई कि लडका हुआ है। इसके बाद 10 बजे फिर सूचना दिया गई कि रामेश्वरी की मृत्यु हो गई है। सूचना पर परिजन ससुराल कोना आ रहे थे तभी तखतपुर में इनकी मुलाकात हो गई। वहां पर पूछा रामेश्वरी को अस्पताल ले जाने की सूचना तुरंत क्यों नही दिए। फिर उन्होंने प्रताडना पर अपनी लडकी के मरने की बात कहीं और फिर तखतपुर थाना शव लेकर पहुंचें जहां थाने में बताया गया कि यह उनके थाना क्षेत्र में नही है। फिर जरहागांव थाना लाश लेकर पहुंचे जहां पर रामगोपाल साहू से आवेदन लेकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। शव का पंचनामा पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।प्रताडना का शक- लडकी का भाई रामकिशन ने बताया कि उसके बहन की जानबुझकर हत्या की गई है। उसे हमेशा प्रताडित किया जाता था। कई बार सामाजिक बैठक में ससुराल पक्ष को समझाया गया था। फिर भी वे अपनी हरकतों पर बाज नही आ रहे थे। आज उसकी बहन चली गई।कलाई सूनी- पांच दिन बाद रक्षा बंधन का पर्व है और भाई इस बात को लेकर खुश था कि यह रक्षाबंधन का पर्व इसके लिए और यादगार रहेगा। क्योंकि बहन का बच्चा होने वाला था। ऊपर से रक्षा बंधन का पर्व था। परंतु अब उसकी कलाई में राखी बांधने वाली बहन ही भगवान को प्यारी हो गई। इस बात को सोचकर रामकिशन फुट-फुट कर रोने लगा।
रविवार, 11 अगस्त 2019
रक्षाबंधन के पर्व से पहले बहन की मौत
दूसरे देशों के मामले में दखल बंद करें:पाक
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को एलान किया कि जोधपुर से कराची के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस सेवा को बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान ने अपनी सीमा के भीतर ही रोक लिया था। इसपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर पाकिस्तान के इन फैसलों को एकतरफा बताया।
बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान से लिए गए फैसलों पर पुनर्विचार कर दूसरे देशों के अंदरुनी मामलों में दखल देने की हरकत से बाज आने को कहा है। गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से एयरस्पेस बंद करने की खबर पर उन्होंने बताया, 'पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद नहीं है, सिर्फ कुछ री-रूटिंग यानी रास्तों को बदला गया है। एयरस्पेस पूरी तरह से ऑपरेशनल है।
गाजियाबाद में स्वतंत्र देव का भव्य स्वागत
सुदेश शर्मा
गाजियाबाद-मुरादनगर।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार मेरठ जाते हुए स्वतंत्र देव सिंह का भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चौधरी बृजपाल तेवतिया के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया ने हजारों समर्थकों के साथ स्वतंत्र देव का स्वागत माला पहनाकर अभिनंदन किया। पार्टी पदाधिकारियों ने उनको गुलदस्ते देकर स्वागत किया। स्वतंत्र देव सिंह सभी जगह गाड़ी से उतर कर लोगों का अभिनन्दन और स्वागत स्वीकार करते रहे। पूरे रास्ते पर ढोल-नगाड़े बजते रहे। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में डॉ केशव त्यागी,विवेक प्रकाश गर्ग, राधे कृष्ण अरोड़ा, मनोज शर्मा, अरविंद भारतीय,सियानद शर्मा, संजीव त्यागी, विनोद जिंदल,मोहित त्यागी, ज्ञानेंद्र सिंघल, अशोक गोयल, सुशील गोस्वामी डॉ मुकेश शर्मा, पवन सहलोत, शालिनी शर्मा, गीता चौधरी, दुर्गेश शर्मा, सचिन शर्मा, मनोज उर्फ ट्विंकल, शिवराज सैनी,उपेन्द्र त्यागी, अनुज शर्मा,सचिन चौधरी,सत्येंद्र पाल, आदेश त्यागी, गौरव भगवाना, नवीन सिंघल, सतीश पंडित, विपिन सुल्तानपुर, राजीव चौहान,अनीस मेंबर, राहुल चौधरी, आदेश शर्मा, दिनेश चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सदस्यता अभियान वृक्षारोपण एक साथ
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद । आकाश विकास कालोनी मे सदस्यता अभियान के चलते मा.सदर विधायक विजयपाल आढती मा.सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल के द्वारा सदस्यता अभियान को बढ़ाते हुए नए सदस्य को की सदस्यता ग्रहण कराई एवं वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात शबली महादेव पर जल चढाकर प्रसाद ग्रहण कर, मन्दिर मे वृक्षारोपण किया। मन्दिर समिति ने मा. विधायक, सांसद को सम्मानित किया। जिला कार्यालय मीनाक्षी रोड़ स्थित अनुच्छेद 370 व 35A को समाप्त करने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेने पर मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एव केन्द्रिय गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक अभिनंदन किया। मा. विधायक ने इस निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताया। इसमें नगर अध्यक्ष मूलचंद त्यागी उपाध्यक्ष सुधीर गोयल, हीरा लाल केन, अजय भास्कर, मुरसलीन अलवी आदि सदस्य अभियान के चलतें पक्का बाग़ पुराना बाज़ार पर मा. सदर विधायक विजयपाल, मा. सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सदस्य बनायें जिसमें सैंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
अध्यक्ष-मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत
अक्षांश उपाध्याय
गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने मोदीनगर से मेरठ जाते हुये। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व परिवहन मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह का सैकड़ो समर्थकों के साथ सीकरी गांव के बाहर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर मनोज धामा ने फूल-माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने भी प्रदेश अध्यक्ष का फूल देकर स्वागत किया।इस अवसर पर ढोल-नगाडों के साथ जमकर आतिशबाजी की गयी । हजारों कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूलों की पँखुडियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत किया ।"भारत माता की जय","वंदे मातरम्"भारतीय जनता पार्टी " के गगनभेदी नारों से मोदीनगर गूंज पडा ।माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने हजारों कार्यकर्ताओं का हाथ जोडकर अभिनंदन स्वीकार किया ।
इस अवसर पर सभासद मंडल अध्यक्ष मोदीनगर देहात अरूण त्यागी, जितेन्द्र चितौडा, मनोज शर्मा, सतपाल शर्मा, रोहित भारदुाज, अमित तोमर, इन्द्रजीत, प्रेमशंकर दुबे,निशा सिंह, संगीता ठाकुर, राजीव शर्मा, देवेन्द्र ढाका, सतीश जैन,बिट्टू चौधरी, अकिंत चौधरी सतेन्द्र चौहान,सतेन्दर शर्मा, सुभाष पंडतजी, वीशू तोमर ,देशवाल , प्रिंस त्यागी, अंकुश पांचाल, सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद लोनी । इलायचीपुर ग्राम पंचायत की राम पार्क विस्तार कालोनी में सदस्यता अभियान के तहत कैंप लगाकर सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
भाजपा नेता ईश्वर मावी केे द्वारा रविवार को रामपार्क विस्तार कालोनी में पहुंचे कालोनी में पहुंचने पर कालोनीवासियों ने भाजपा नेता ईश्वर मावी का जोरदार स्वागत किया।
मावी ने यहां कैंप लगाकर सैकड़ों कालोनीवासियों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा नेता ईश्वर मावी ने पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री माननीय श्री याेगी आदित्यनाथ जी के आदर्शवादी नेतृत्व में देश और प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक नेतृत्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताकत बढ़ी है। श्री मावी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार सदस्यता अभियान को संगठन पर्व के रूप में चला रही है इसीलिए इस अभियान का नाम भी संगठन पर्व रखा गया है पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अखंड राष्ट्र अभियान का हिस्सा बने भाजपा का सदस्य बनने के लिए लोगों में जो जोश दिख रहा है उससे ऐसा लग भी रहा है कि अखंड भारत के निर्माण के लिए लोग लाखों करोड़ों की संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
इस अवसर पर श्री चतर सिंह पवार, राहुल कुशवाहा, जयवीर सिंह, शिव सिंह नेगी, गोपाल सिंह, रविन्द्र शर्मा, नंदन सिंह वोरा, सुरेन्द्र सिंह रावत, रणवीर सिंह, भारत सिंह चौहान, शीशपाल सिंह, दीपक नेगी, अशोक भाटी, राजकुमार राणा व बबलू गुर्जर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
15 किमी लंबा ध्वज फहराने का कीर्तिमान
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज मानव श्रृंखला बनाकर 15 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का कीर्तिमान स्थापित किया गया। इस कार्य में प्रदेश के हजारों नागरिकों ने सहभागिता निभाई। रायपुर के आमापारा से पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय तक 15 किलोमीटर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह के समापन के अवसर पर शहीदों के परिवारजनों को आयोजकों की ओर से शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...