रविवार, 11 अगस्त 2019

कांग्रेस पार्टी एक परिवार के धरोहर:खन्ना

दीपक सिंह राजपूत


वाराणसी। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को एक दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे। भाजपा की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ वह बैठक भी करेंगे। बैठक के बाद देर शाम लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।सुबह वाराणसी पहुंचने के बाद मलदहिया लोहा मंडी के पास नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी भी हुई तो बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव भी किया। इसी दौरान शहर उत्‍तरी विधायक रवींद्र जायसवाल के सामने ही पुराने कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी देने लगे। हालांकि पदाधिकारियों की पहल के बाद विवाद थमा। मगर कई कार्यकर्ता काफी रोष में भी रहे।माैके पर पहुंचे नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडियाकर्मियों से कहा कि कांग्रेस परिवारवाद से बाहर नही निकल पा रही है। एक बार फिर सोनिया गांधी को कांग्रेस की कमान दे कर पार्टी ने सिद्ध कर दिया कि पार्टी एक परिवार की है। वहीं शिवदासपुर में भाजपा के सदस्यता महापर्व अभियान के तहत नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सदस्यता फार्म भर कर साक्षी गुप्ता को भाजपा का सदस्य बनाया।


अध्यक्ष बनने की खुशी में बांटे लडडू

सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाने की खुशी में बांटे लड्डू


अभिषेक दीवान सफीदों


जींद । सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में नगर के नहर पुल चौंक पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राममेहर देशवाल ने लड्डू बांटे। अपने संबोधन में राममेहर देशवाल ने कहा कि सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनने से पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरेगी और आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हरियाणा प्रदेश में सरकार बनेगी। कांग्रेस छोडक़र भाजपा की सदस्यता लेने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए राममेहर देशवाल ने कहा कि जैसे ये नेता टिकट की चाह में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं, ठीक उसी प्रकार टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोडऩे वालों की लाइन भी बहुत लम्बी होगी। ये नेता ना घर के रहेंगें ना घाट के रहेंगें। सोनिया गांधी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी नेता एकजुट होकर काम करेंगे। आने वाले दिनों में सोनिया गांधी की देखरेख में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा।


बीजिंग पहुंचे विदेश मंत्री जय शंकर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर चीनी नेतृत्व के साथ वार्ता के लिए तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को बीजिंग पहुंचे। उनकी यात्रा के दौरान इस साल राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे के इंतजाम को अंतिम रूप देने सहित कई मुद्दों पर बातचीत होगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद जयशंकर चीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय मंत्री हैं। यह दौरा ऐसे वक्त भी हो रहा है, जब भारत ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करते हुए उसे दो केंद्रशासित क्षेत्रों में बांट दिया है। संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के भारत के फैसले के बहुत पहले उनका दौरा तय हो चुका था। राजनयिक से विदेश मंत्री बने जयशंकर साल 2009 से साल 2013 तक चीन में भारत के राजदूत रहे थे। किसी भारतीय दूत का यह सबसे लंबा कार्यकाल था। चीनी नेतृत्व के साथ उनकी वार्ता की शुरुआत सोमवार को होगी। वह चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। बाद में दोनों मंत्री सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संपर्क पर उच्च स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे।


जवाहरलाल नेहरू एक अपराधी:शिवराज

भोपाल। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बाद अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी ऐसा ही बयान दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू अपराधी हैं।


पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, 'जब भारतीय सेना कश्मीर से पाकिस्तानी कबाइलियों का पीछा कर रही थी, तो उन्होंने (जवाहरलाल नेहरू) युद्ध विराम की घोषणा कर दी। कश्मीर के एक-तिहाई हिस्से पर पाक का कब्जा है। अगर कुछ और दिनों के लिए युद्धविराम नहीं होता, तो पूरा कश्मीर हमारा होता। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'जवाहरलाल नेहरू का दूसरा अपराध 370 है। उन्होंने कहा कि, 'एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान, यह एक देश के साथ अन्याय नहीं बल्कि उसके खिलाफ अपराध है।


 गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के जरिए मिले विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के संसद से पास होने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के रूप में 5 अक्टूबर 2019 को भारत के नक्शे पर अवतरित होगा।


चोरी के साथ में महिला को बांधकर पीटा

गौंडा । जिले में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने खेत में छिपी एक महिला को बच्चा चोरी के संदेह में पकड़ लिया। इसके बाद महिला को पेड़ से बांधकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी लकड़मन्डी प्रभारी सुखविंदर सिंह भदौरिया ,एस आई हरिद्वार तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।महिला को मुक्त कराकर उसे हिरासत में ले गई। पुलिस के मुताबिक, महिला खुद का नाम बार-बार बदल कर बता रही है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामला नवाबगंज थानाक्षेत्र के गांव रहेली के मजरा भाईलाल पुरवा का है। यहां गन्ने के खेत में छिपी एक महिला को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसपर बच्चा चोरी का संदेह जताते हुए पेड़ से बांध दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिला कभी अपना नाम रुबीना तो कभी सफीना बता रही है। गांव का नाम भी सही नहीं बता सकी। उसे हिरासत में लेकर जांच की जा रही। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाह उड़ रही लेकिन इसकी पुष्टि नहीं होती। इसी अफवाह के चलते महिला को पकड़ लिया गया है।


योगी गए तीन दिवसीय रूस यात्रा पर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ विदेश में भी औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रोत्साहन करने के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन दिन के रूस के दौरे पर रवाना हो गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 से 13 अगस्त तक रूस में होने वाले औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रोत्साहन के लिए रूस में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, ऊर्जा और कृषि क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत होगी और साथ ही प्रदेश में निवेश को लेकर कई समझौतों पर काम भी होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ रूप में तीन एमओयू भी साइन करेंगे।प्रतिनिधिमंडल में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ भाजपा शासित छह राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडवनीस, हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर, असोम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी तथा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत शिरकत करेंगे। रूस में होने वाले इस कार्यक्रम में मेटल, ऑयल, टिंबर, फूड प्रोसेसिंग आदि क्षेत्रों में प्रगति के लिए विशेष सेशन भी होंगे। गोयल के नेतृत्व में जा रहा प्रतिनिधिमंडल विभिन्न क्षेत्रों में रूस व भारत के सहयोग पर विचार-विमर्श करेगा। इसमें फिक्की व अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ की इस यात्रा में उनके साथ तीन दर्जन से अधिक निवेशक और व्यापारी भी शामिल हैं। यह व्यापारी और निवेशक रूसी सरकार के लोगों के साथ मिलकर रूस और भारत दोनों जगह निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। योगी आदित्यनाथ के साथ जाने वाला प्रतिनिधिमंडल जिसमें अधिकारी भी शामिल हैं। वह यात्रा के दौरान निवेश के लिए आने वाले व्यापारियों खासकर विदेश से आने वाले व्यापारियों की समस्याओं के बारे में जानकर आने वाले समय में उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल 13 अगस्त को वापस लौटेगा। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस यात्रा के दौरान होने वाले समझौतों और आगे के निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी भी देंगे।उद्यमियों और रूस के अधिकारियों के साथ छह सत्र होंगे। रूस के अमूर ओब्लास्ट प्रांत के साथ खाद्य एवं प्रसंस्करण, कृषि इंडस्ट्री, डेयरी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को लेकर एमओयू साइन किए जाएंगे। इससे पहले लोकभवन में एक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग हुई थी। इस दौरान रूस के प्रतिनिधिमण्डल ने रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्रों में व्यापार और उद्योग स्थापना की सम्भावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण:वाराणसी

वाराणसी। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने श्रावण मास के अन्तिम सोमवार एवं बकरीद पर्व को देखते हुए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए पुलिस लाईन, ताडीखाना तिराहा, विद्यापीठ एवं फातमान रोड पर बने मस्जिदों का भी दौरा किया । पुलिस लाईन के पास यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के आवागमन तथा नमाज अदायगी के दौरान के परेशानी न हो इसके लिये संबंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। ताड़ीखाना तिराहे के पास जमा गंदा पानी एवं कीचड़ के साफ-सफाई ठीक से कराने का निर्देश दिया । काशी विश्वनाथ मन्दिर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवागमन हेतु अलग-अलग लाइने बनवाने तथा काशी विश्वनाथ मन्दिर में एक ही समय नमाजियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थिति करने के लिए एस0पी0 सुरक्षा तथा मन्दिर के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद विकास भवन सभागार में बकरीद पर्व के मद्देनजर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक कर पर्व को शान्तिपूर्ण एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाने को कहा तथा कोई भी कार्य ऐसा न किया जाय, जिससे किसी को दिक्कत हो। उन्होंने साफ-सफाई तथा कुर्बानी के अवशेषों को एक जगह एकत्रित कराने का भी निर्देश दिया। ताकि उसका निस्तारण भी ठीक ढंग से किया जा सके।बैठक में एस0एस0पी आनंद कुलकर्णी, अपर जिलाधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह सहित समस्त मजिस्ट्रेटगण एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानित नागारिक भी उपस्थित रहे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...