आखिर सोनिया और राहुल गांधी कांग्रेस में क्या चाहते हैं?
अब 35 नेता नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन करेंगे।
वर्किंग कमेटी की बैठक को बीच में छोड़ कर चले गए।
दिल्ली में कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कोई निर्णय हो पाता इससे पहले ही निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान कर दिया कि अभी और विचार विमर्श की जरूरत है। यही वजह रही कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नए अध्यक्ष को लेकर जो प्लान बनाया था उस पर पानी फिर गया। अब वर्किंग कमेटी से जुड़े 35 नेता आपस में विचार विमर्श करेंगे तब कोई निर्णय होने की उम्मीद है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस में क्या चाहते हैं? एक ओर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं देते और दूसरी ओर बड़े नेता जो योजना बनाते हैं उस पर ऐनमौके पर पानी फेर दिया जाता है। दस अगस्त को भी जब राहुल गांधी के फरमान के बाद वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श शुरू किया तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठक छोड़ कर चले गए। राहुल का कहना रहा कि उन्हें बाढ़ ग्रस्त केरल के दौरे पर जाना है। जबकि सोनिया गांधी ने कहा कि वे विचार विमर्श की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनना चाहती। अलबत्ता बहन और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बैठक में उपस्थित रहीं। लेकिन सोनिया और राहुल के बगैर वर्किंग कमेटी बैठक को चलाए रखने की हिम्मत किसी भी नेता की नहीं थी। थोड़ी ही देर में बैठक को खत्म कर दिया गया। अब कहा जा रहा है कि 11 अगस्त को फिर से वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद 25 मई को राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। ढाई माह गुजार जाने के बाद भी नया अध्यक्ष नहीं बन सका है। इस बीच कांग्रेस में लगातार बिखराव हो रहा है। कांग्रेस को नियंत्रित करने वाला कोई नेता नहीं है। इसलिए सांसद, विधायक कांग्रेस भी पार्टी छोड़ रहे हैं। कांग्रेस की बुरी दशा की वजह से ही राज्य सभा में अल्पमत होते हुए भी भाजपा ने तीन तलाक, अनुच्छेद 370 में बदलाव जैसे बिल स्वीकृत करवा लिए। खुद कांग्रेसियों की समझ में नहीं आ रहा कि संगठन का क्या होगा। हालांकि कांग्रेस की पंजाब राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तसीगढ़ जैसे बड़े राज्योंमें सरकारें हैं। लेकिन इन सरकारों पर नियंत्रण करने वाला भी कोई नहीं है। राज्यों के मुख्यमंत्री अपने स्तर पर ही निर्णय ले रहे हैं।
एस.पी.मित्तल
शनिवार, 10 अगस्त 2019
असंतुलित कांग्रेस (संपादकीय)
जिलाधिकारी गाजियाबाद के नाम खुला पत्र
जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण की शिकायत
अकांशु उपाध्याय
गाजियाबाद । लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कूड़े के ढेर, बदबूदार सड़न और सड़कों पर बहता हुआ पानी, सीवर ओवरफ्लो होने के कारण सड़कों पर बहते हुए मैले की गंदगी और बंद नालियां के कारण जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण के बीच नारकीय जीवन जीना यहां के बाशिंदों के दिए एक आम बात हो गई है ! लोनी के दिल्ली बनने और बनाने के बयान रोज अखबारों में प्रकाशित होते है अथवा फोटो सहित बड़े बड़े इस्तहार छपवा कर लोनी को दिल्ली बनाने की फर्जी वाह-वाही लूटी जाती हैं, या फिर लोनी की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत करके शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जाती हैं!
पालिका क्षेत्र दिल्ली से सटे होने के बाद भी और केंद्र एवं राज्य सरकार से लोनी के विकास के लिए प्राप्त अरबों-खरबों रुपए का सरकारी धन खर्च करना दिखाएं जाने के बावजूद भी लोनी की सूरत अभी तक भी एक मलिन बस्ती से अधिक कुछ नहीं है।अगर रोज अखबारों में प्रकाशित इस्तहार और तथाकथित नेताओं के बयानों पर दृष्टि डाली जाए तो लोनी की भौगोलिक स्थिति से अनिभिज्ञ व्यक्ति एक बार को अपनी आंखों में किसी सुंदर नगरी का दृश्य संजो कर देखेगा !मुझे अखबारों में छपास की ज्यादा आदत अथवा बीमारी नहीं हैै। लेकिन लोनी की इस दुर्दशा से बहुत आहत हूं ! लोनी की जनता जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और गंदगी से आजिज आ चुकी है ! इसलिए मेरे इस पत्र के साथ साथ आप लोग भी शासन-प्रशासन के समक्ष लोनी की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत करने में सहयोग करें! मैं तो हिंदूवादी सोच रखने वाले लोनी के तथाकथित राज नेताओं को कहना चाहता हूं कि अगर उनके एजेंडे में मुस्लिम क्षेत्र का विकास नहीं है तो कम से कम हिंदू बाहुल्य कालोनियों के बाशिंदों पर तो यह लोग दया रहम करें ! इन तमाम शिकायतों पर प्रशासन की उदासीनता के कारण एक कार्यकर्ता के जरिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में वाद दायर कराने के लिए मुझे बाध्य होना पड़ा लेकिन मैं स्तब्ध हूं कि एनजीटी के आदेशों की भी संबंधित विभागों के अधिकारी अवहेलना कर धज्जियां उड़ा रहे हैं ! आपको समस्त आदेशों एवं कार्रवाई की कॉपी संलग्न कर रहा हूं !
जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि एनजीटी के आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराने का कष्ट करें ! बरसात के मौसम में भयंकर बीमारियों के फैलने का अंदेशा है !
मीडिया जगत से भी मेरा अनुरोध है कि लोनी के जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण लोनी की गंदगी और लोनी की तमाम समस्याओं से जुड़े पहलुओं को इ गंभीरता से लेते हुए नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर लोनी की जनता के दुख दर्द की वास्तविक तस्वीर शासन प्रशासन के समक्ष बयां करने का कष्ट करें !
तीसरी राष्ट्रीय स्वाभिमान रक्षाबंधन-यात्रा
गाजियाबाद । लोनी विधानसभा क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित कारंवा मैरिज होंम में सहयोग द हेल्पिंग हैंड के तत्वावधान में तीसरी राष्ट्रीय सवाभिमान रक्षाबंधन यात्रा 2019 जिसमें उत्तरप्रदेश ,हरियाणा ,दिल्ली से 50 बहनो का ग्रुप सहयोग संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में लोनी से हुसैनीवाला बॉर्डर पंजाब के उदघाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मा. इन्द्रेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया और जाने वाली बहनो का अभिनंदन किया।सभी बहनो ने रक्षा सूत्र बाधकर और गदा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,आश्रीवाद लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चो ओर वीर रस कवियों द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम द्वारा उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मेरठ सह प्रान्त कार्यवाह शिवकुमार ,विशिष्ट अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मा ठाकुर रघुराज सिंह ,पूर्व कैबिनेट मंत्री मां अवधपाल पाल यादव , महामंडलेश्वर भैयादास महाराज ,जिला प्रचारक विशाल कुमार , एबीवीपी प्रान्त संघटनमंत्री महेश राठौर , भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ओमकार त्यागी खण्ड संघचालक बागेश ,लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ,लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा , वीर रस के कवि अनमोल चोहान ,डॉ अगंद धारिया ,मनोज चोहान ,यशदीप कौशिक , मोहित संगम ,सतीश एकांत ,कुलदीप महाबली ,संस्था के संरक्षक चोधरी चैनपाल सिंह , सतेन्द्र बंसल ,कृष्ण बंसल ,अमित सिंह अजय चोहान , राष्ट्रीय सलाहकार सचिन पांडे ,अमरेश चोधरी महेश प्रधान ,वीरेन्द्र प्रधान ,पवन त्यागी , राजेंद्र वर्मा ,विनय गुर्जर ,मंटू ठाकुर ,रविन्द्र पंवार ,समेत हजारो राष्ट्रवादी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
रेप-आत्महत्या:इंस्पेक्टर,चौकी इंचार्ज बर्खास्त
कानपुर । रायपुरवा में शुक्रवार रात आरोपियों से तंग आकर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने जब शव उठवाने की कोशिश की तो परिजन पुलिस से भिड़ गए। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया।एसपी पूर्वी समेत अन्य अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। तब शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मामले में एसएसपी अनंत देव ने इंस्पेक्टर रायपुरवा, चैकी प्रभारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि रायपुरवा निवासी एक कारपेंटर की 13 वर्षीय बेटी को 13 जुलाई को इलाकाई निवासी दो सगे भाई वासिफ और वसाफ रात को अगवा कर ले गए थे। एक अन्य दोस्त श्यामू उर्फ सम्मू के साथ मिलकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। 14 जुलाई को किशोरी बेसुध हालत में घर पहुंची तो परिजन थाने गए।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कई बार चक्कर लगाने के बाद 27 जुलाई को रायपुरवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की लेकिन अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे सभी परिजन घर के बाहर थे इसी दौरान पीड़िता ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, सीओ अनवरगंज सहित आधा दर्जन थानों का फोर्स वहां पहुंची पर आक्रोशित परिजन शव न उठाने पर अड़ गए। करीब डेढ़ घंटे तक बवाल चलता रहा। रात करीब दस बजे सभी को शांत कराया गया। तब शव उठाया गया।
शहर में फैली अफवाह, लोगों में दहशत
शहर मे फैली अफवाह लोगों मे दहशत
फिरोजाबाद । शहर मे इस समय बच्चा चोरों की अफवाह से हड़कंप मचा हुआ हे हर जगह कोई कहता हे फला जगह से बच्चा गायब हे तो कोई अन्य जगह बताता हे जबकि ऐसी कोई बात नही हे प्रशासन को इस पर तुरंत स्पष्टीकरण देना चाहिये एवम इस प्रकार की अफवाह फेलाने वालो पर कार्यवाही करनी चाहिये सोशल मीडिया पर एक बीडीओ वाइरल हो रहा हे जिसके कारण लोगों मे भय व्याप्त हे इस तरह के विडिओ वाइरल करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जरूरत हे
फ़िरोज़ाबाद बच्चा चोरी को लेकर हो रहे निर्दोष पर पिटाई के मामले में पुलिस ने की एडवाइजरी जारी,एसएसपी ने लोगो से अपील की किसी अफवाहों में न पड़े,और न ही कोई गलत पोस्ट डाले,गौरतलब है फ़िरोज़ाबाद में पिछले 3 दिनों से बच्चा चोर गिरोह पर लोगो मे अफवाह फेल रही है,और शक के आधार पर भीड़ किसी को भी पीट रही है,पुलिस ने साफ किया मारपीट करने वाले लोगो पर होगी सख्त करवाई
संवाददाता रिहान अली
सोफिया की सड़कों पर,लोगों के बीच
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हाटने के ऐलान के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को अनंतनाग पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत भी की। डोभाल ईद के लिए भेड़ों की मंडी में भी पहुंचे। जहां उन्होंने भेड़ों को बचेने वाले चरवाहों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चरवाहे से कुछ देर तक बात की। इससे दो दिन पहले डोभाल को शोपियां की सड़को पर आम लोगों से बातचीत की और उनके खाना भी खाया। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने श्रीनगर शहर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने दो घंटे तक सैनिकों और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं पर चर्चा की। अजित डोभाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि आपके बच्चे सुरक्षित रहें यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आपकी सलामती हमारी जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं अजीत डोवल ने आम कश्मीरियों के साथ बातचीत करते हुए उनके साथ भोजन भी किया। बता दें ईद के मौके पर कश्मीर के सड़कों पर लोग नजर आ रहे हैं। हालांकि आतंकवाद प्रभावित जिलों में अब भी फूंक-फूंक कर कदम उठाए जा रहे हैं।
कहर:बरसात ने ली 108 लोगों की जान
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ ने कहर मचा रखा है। केरल, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र में 108 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ केरल में ही मृतक संख्या 42 हो गई है, वहीं करीब एक लाख लोगों को राज्य के बाहर 800 से अधिक राहत शिविरों में भेजा गया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृत 42 लोगों में से 11 वायनाड के हैं। बाढ़ पर समीक्षा बैठक के बाद विजयन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आठ प्रभावित जिलों में भूस्खलन की 80 घटनाओं की सूचना मिली है, जिससे सर्वाधिक क्षति पहुंची है। इनमें वायनाड जिले का मेप्पादी, मल्लपुरम जिले का कवलपारा शामिल हैं। विजयन ने कहा, अधिकारी अभी भी लापता लोगों की सटीक संख्या का पता नहीं लगा पा रहे हैं। शनिवार सुबह गुजरात के मोरबी में बारिश के चलते एक दीवार गिर गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सांगली और कोल्हापुर जिले बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। पश्चिमी महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित सांगली जिले में भारतीय नौसेना के 12 बचाव दलों को तैनात किया जा रहा है। कर्नाटक में कृष्णा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। 51 तहसीलों में 44 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। 272 राहत शिविरों में करीब 17 हजार लोगों को रखा गया।
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...