शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

अमेरिका गड़ाए हुए हैं नजर:भारत-पाक

नई दिल्ली। धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है। एक तरफा कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने कूटनीतिक रिश्तों, व्यापारिक संबंधों के साथ साथ समझौता एक्सप्रेस के संचालन को बंद कर दिया है। इसके साथ ही उसने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने का भी फैसला किया है। लेकिन अमेरिका ने साफ कर दिया है कि कश्मीर मुद्दे पर वो अपनी पुरानी नीति पर कायम है। 


अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन आर्टगस ने कहा कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के संबंधों को पटरी पर लाने के लिए निगाह लगाए हुए है। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए ही सुलझाना चाहिए। यह अमेरिका के उस बयान से उलट है जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश की थी। मार्गन आर्टगस का कहना है कि बैंकॉक में आसियान देशों के सम्मेलन में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई दफा बातचीत हुई। वो अमेरिकी विदेश मंत्री के संपर्क में लगातार थे। उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अमेरिका में थे। लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत के एजेंडे में कश्मीर नहीं था। अमेरिका का मानना है दक्षिण-पूर्व एशिया में शांति की स्थापना में दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका का मानना रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवादित विषय पर बातचीत करने का आधारशिला शिमला समझौता ही है। 


बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद पाकिस्तान की सियासत में गुस्से का आलम ये है कि उसकी तरफ से जंग छेड़ने तक की धमकी आ गई। हालांकि भारत ने साफ कर दिया कि धारा 370 का हटाया जाना उसका आंतरिक मामला है। भारतीय संविधान में प्रदत्त शक्तियों के जरिए ही 370 को हटाया गया। अगर पाकिस्तान को लगता है कि वो इस धारा 370 को यूएन में उठाकर कामयाबी हासिल कर लेगा तो वो उसकी भूल है। पाकिस्तान को समझना चाहिए कोई भी संप्रभु राष्ट्र अपने संविधान के तहत फैसला ले सकता है।


हिंदू बने संजू राणा ने ज्‍वाइन की शिवसेना

अकाक्षुं उपाध्याय


शामली। मस्लिम धर्म त्यागकर हिन्दू धर्म अपनाने वाले संजू राणा ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली है। गुरुवार को शिवसेना कार्यालय पर संजू राणा का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार करीब 9 माह पूर्व मुस्लिम समुदाय के युवक संजू राणा ने अपने धर्म को त्यागकर हिन्दू धर्म अपना लिया था। गुरुवार को संजू राणा ने शिवसेना की नीतियां से प्रभावित होकर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर शिवसेना कार्यालय पर संजू राणा का जोरदार स्वागत किया गया। जिला प्रमुख जितेन्द्र निर्वाल ने उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया। शिवसेना नेता मनोज सैनी ने कहा कि संजू राणा जैसे योद्धा समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है जिन्होंने मुस्लिम समाज के विरोध के बावजूद अपने सनातन धर्म में वापसी की। आज भी कुछ गौहत्या में लिप्त रहने वाले कट्टरपंथी संजू राणा पर मुस्लिम धर्म में वापसी का दबाव बना रहे हैं लेकिन शिवसेना उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। इस मौके पर संजू राणा ने कहा कि शिवसेना प्रमुख स्व. बाला साहब ठाकरे देश के सच्चे महानायक थे। जो हमेशा राट्रहित में अपनी आवाज बुलंद रखते थे। इस अवसर पर रोहित लायल, वीशू चौधरी, संदीप जैन, आशु पंडित, गौरव भार्गव, दीपक मुंडेट, प्रशांत कुमार आदि भी मौजूद रहे।


छात्रों के बीच चली लाठी-डंडे और बेल्ट

अश्वनी उपाध्याय


सरेआम छात्रों के बीच में चली लाठी-डंडे और बैल्टें
सोहनलाल
 
शामली । नगर के धीमानपुरा में कोचिंग के लिए आए छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट से अफरा तफरी मच गई। एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र को पिटाई करते हुए ले जाकर सुभाष चौक पर पुलिस को सौंप दिया, जबकि कई अन्य फरार हो गए। नगर के धीमानपुरा में पुराने डाकखाने वाली गली में एक कोचिंग सेंटर पर गुरुवार शाम छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जिस पर एक गुट ने दूसरे गुट पर डंडों व बैल्ट से हमला बोल दिया, जिससे उनमें भगदड़ मच गयी। छात्रों ने कुछ हमलावर छात्रों को दबोच लिया और उनकी पिटाई करते हुए सुभाष चौंक पर तैनात पुलिस पिकेट को सौंप दिया। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। बाद में पुलिस पकड़े गए छात्रों को लेकर कोतवाली चली गई। आपसी मारपीट का कारण लड़कियों को लेकर विवाद बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली परिसर में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था।


धरी रही,अधिकारियों से की गई सांठगांठ

सचिन विसौरिया


धरी रह गई लोनी के अधिकारियों से सांठगांठ


गाजियाबाद । लोनी में भारत सिटी बिल्डर पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुआ मुकदमा दर्ज भारत सिटी के बिल्डर्स सोमपाल सिंह व भरत सिंह पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बताते चलें कि अधिकारियों की सांठगांठ से सोमपाल सिंह पिछले काफी समय से बचते चलें आ रहे थे। लेकिन पीड़ितों को मिला इंसाफ भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा, विधायक नन्द किशोर गुर्जर समेत अन्य कई सामाजिक लोगों की मेहनत के चलते पुलिस प्रशासन को आखिर में सच्चाई का साथ देना ही पड़ा। जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी के कई वरिष्ठ अधिकारी सोमपाल सिंह को बचाने के लिए उसके समर्थन में खड़े थे।जो उस पर कानूनी कार्रवाई नहीं होने देना चाहते थे। जबकि पीड़ितों ने तो खुलकर लोनी उपजिलाधिकारी पर आरोप भी लगाया था कि उन्होंने पीड़ितों को गुमराह कर झूठ बोल कर जबरन पांच ₹5 लाख के चेक थमा दिए थे। पीड़ितों ने बताया था कि एक कोरे कागज पर उनके हस्ताक्षर लेकर उपजिलाधिकारी समझौता करना चाहते थे। लेकिन भगवान के यहां देर है अंधेर नहीं। आखिर में सच्चाई पर से पर्दा उठा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हुई।


बच्ची:रेप के बाद टुकड़े कर के फेंका

पौडी । उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 10 साल की बच्ची को 2 नेपालियों ने समोसे का लसलच दे कर बुलाया फिर ब्लात्कार के बाद हत्या कर बच्ची के टुकड़े कर पन्नी में भर कर फेंक दिया। जिसे कुत्तों ने खा लिया। बच्ची के सिर्फ कंकाल ही मील पाए हैं। कोटद्वार की जनता आज सुबह से ही सड़कों पर है। कोटद्वार के झण्डाचौक पर जनता ने जाम लगा दिया है। बलात्कारियों को फांसी की मांग की जा रही है।


बता दें कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में दो दरिंदों ने दस वर्ष की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। हत्यारे की निशानदेही पर बुधवार शाम पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने मालगोदाम के पीछे झाड़ियों से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद कर दिया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।


सोमवार सुबह झूलाबस्ती निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दस वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई। उनका कहना था कि सोमवार शाम उनकी बेटी घर के समीप दुकान में सामान खरीदने गई थी। सामान घर में देने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ पड़ोस में खेलने की बात कहकर चली गई थी, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। बुधवार सुबह पुलिस ने संदेह के आधार पर पुलिस ने बच्ची के पड़ोस में रहने वाले पदम थापा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। शुरूआत में पदम ने जानकारी न होने की बात कही, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकारी। पुलिस ने पदम की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने मालगोदाम के पीछे झाड़ियों से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद कर दिया। 


अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान पदम थापा ने अपने साथी झूला बस्ती निवासी अशोक के साथ मिलकर बच्ची से दुष्कर्म किया व उसके बाद शव को मालगोदाम के पीछ़े झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस पूछताछ में पदम ने बताया कि वह बच्ची को समोसा दिलाने के बहाने सोमवार देर शाम अपने साथ पुराने मालगोदाम शेड की ओर लाया और रात्रि करीब आठ बजे यहीं पर दुष्कर्म कीघटना को अंजाम देकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। एएसपी राय ने बताया कि कुत्तों ने झाड़ियों में पड़े शव को खा दिया था, जिस कारण मौके से बच्ची का कंकाल बरामद हुआ। बताया कि मौके पर बच्ची की सेंडिल भी बरामद हुई है।


सपा:सरकार के खिलाफ दिया धरना

गाजियाबाद । जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने मे साहिबाबाद विधान सभा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मनमोहन झा गामा के नेतृत्व मे शामिल होने जाते। जिला कोषाध्यक्ष शिवचरण चौहान शाहबूदीन सैफी ताहिर अंसारी  मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक महासचिव कमलेश यादव सचिव मुज्जू चौधरी उपाध्यक्ष साबिर चौधरी कोषाध्यक्ष रंजत पोरवाल रवि यादव  ट्रांस हिन्डन अध्यक्ष मजदूर सभा मोनू सैफी ट्रांस हिन्डन अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव मुदसिर खान रिजवान सैफी, वाड॔ अध्यक्ष अदीब कमाल मिर्ज़ा ,फईम कस्सार पाष॔द प्रतिनिधि गुलशन मन्सूरी, शालू खान ,नीरज, चौहान धनपाल यादव ,वसीम इदरीशी, विक्की, विशाल, शकील इदरीशी, कोशल ,शालू खान ,विपिन मिश्रा, अब्दुल, भाई शब्बीर, खान फईम मंसूरी, कुलदीप सिंह आदि लोग उपस्थिति थे।


शहर में भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री

सोमवार तक शहर में भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री


मुरादाबाद । कांवड़ियों के मद्देनजर पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। शुक्रवार से सोमवार दोपहर बाद तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। बाईपास से वाहनों को गुजारा जाएगा। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने इस बाबत निर्देश जारी किए। उन्होंने यातायात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही नहीं किए जाने की हिदायत दी है। बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन वाया रामपुर, शाहबाद,बिलारी, चंदौसी, नरोरा,डिवाई, शिकारपुर,बुलन्दशहर, हापुड़,गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेंगे। रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाले वाहन शाहाबाद, बिलारी,कुन्दरकी होते हुए अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाईपास कटघर पहुचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस रामपुर जाएंगे। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाईपास कटघर से बिलारी, चंदौसी,बहजोई, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर,हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे। अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले वाहन कैलशा, बागड़पुर,डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगें। मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन, बसें काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर (उत्तराखण्ड),अफजलगढ़, धामपुर होते हुए बिजनौर व हरिद्वार जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे। यात्री बसों को छोड़कर अन्य भारी वाहनों को सिरसवां दोराहा तक ही आने दिया जाएगा। बिजनौर रोड से बरेली, रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर, बरेली जाएंगे।


कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई

कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कार्यालय में कौशाम्बी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डे...