अश्वनी उपाध्याय
सरेआम छात्रों के बीच में चली लाठी-डंडे और बैल्टें
सोहनलाल
शामली । नगर के धीमानपुरा में कोचिंग के लिए आए छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट से अफरा तफरी मच गई। एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र को पिटाई करते हुए ले जाकर सुभाष चौक पर पुलिस को सौंप दिया, जबकि कई अन्य फरार हो गए। नगर के धीमानपुरा में पुराने डाकखाने वाली गली में एक कोचिंग सेंटर पर गुरुवार शाम छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जिस पर एक गुट ने दूसरे गुट पर डंडों व बैल्ट से हमला बोल दिया, जिससे उनमें भगदड़ मच गयी। छात्रों ने कुछ हमलावर छात्रों को दबोच लिया और उनकी पिटाई करते हुए सुभाष चौंक पर तैनात पुलिस पिकेट को सौंप दिया। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। बाद में पुलिस पकड़े गए छात्रों को लेकर कोतवाली चली गई। आपसी मारपीट का कारण लड़कियों को लेकर विवाद बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली परिसर में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था।