रायगढ़ । शादी के सुहाने सपने दिखाकर नाबालिग बालिका को लेकर उड़न छू होने वाला बीजू को सरिया पुलिस ने पहुंचाया हवालात।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजू प्रतिकार जो कि थाना अंबाभोना जिला बरगढ़ निवासी है। उसका सरिया में आना जाना था,इसी बीच आरोपी सरिया के नाबालिक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी के सुहाने सपने दिखाते हुए अपने साथ भगा ले गया।,युवती के अचानक गुम होने से परेशान परिजनों ने सरिया थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने उक्त नाबालिक बालिका को भगाने वाले आरोपी को महज 12 घंटे में ही धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर नाबालिक को बरामद किया। वहीं आरोपी को आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।