शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक

नई दिल्ली। कैबिनेट सचिव श्री पी. के. सिन्‍हा की अध्‍यक्षता में कल राष्‍ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की बैठक हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और गुजरात में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की गई।कैबिनेट सचिव ने वर्तमान स्थिति, तैयारी, बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया और राज्‍यों को अविलंब सहायता देने का निर्देश दिया। इन राज्‍यों में एनडीआरएफ की 55 टीमें तैनात है और आज रात या कल सुबह तक 19 अतिरिक्‍त टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच जाएंगी। सेना की 16 टीमों और नौसेना तथा तटरक्षक बल की 30 टीमों को तैनात किया गया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए हेलिकाप्‍टरों, विमानों और नावों का संचालन किया जा रहा है। महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में अतिरिक्‍त नावों की तैनाती की गई है।


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों में गुजरात, महाराष्‍ट्र और तटवर्ती कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। प्रभावित राज्‍यों को राज्‍य आपदा मोचन कोष से अग्रिम धनराशि देने का निर्देश दिया गया है। फसल बीमा के दांवों को निपटाने के लिए संबंधित एजेंसियों को तेजी से कार्य करने की सलाह दी गई है।इस बैठक में गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, जल संसाधन मंत्रालय, एनडीआरएफ, एनडीएमए तथा केंद्रीय जल आयोग के वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे। राज्‍य सरकारों के मुख्‍य सचिवों तथा अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए इस बैठक में भाग लिया।


अमेरिकी सचिव,भारत-भूटान यात्रा करेंगे

वाशिंगटन (एजेंसी)।  11 अगस्‍त से 17 अगस्‍त तक अमेरिकी विदेश उप सचिव जॉन जे सुलिवन भारत और भूटान की यात्रा पर होंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने एक बयान में कहा है कि इस यात्रा का मकसद थिम्‍पू और नई दिल्‍ली के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना और विस्‍तार के लिए नए आयामों की तलाश करना है।
अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि व्‍यापाक और बहुआयामी अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के मकसद से नई दिल्‍ली की यात्रा करेंगे। यह दोनों देशों के बीच लोकतांत्रिक मूल्‍यों, आर्थिक विकास और कानून के शासन के लिए साझा प्रतिबद्धता पर अाधारित है। इस यात्रा के दौरान सुलविन नई दिल्‍ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। वह एक अमरिका-भारत मंच को भी संबोधित भी करेंगे।
सुलिवन की यह आगामी यात्रा ऐसे वक्‍त हो रही है, जब भारत सरकार ने अनुच्‍छेद 370 को निरस्‍त करके जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा समाप्‍त कर दिया है। इससे पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान से संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं। सीमावर्ती राज्‍य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है। भारत के फैसले से बौखलाए पाकिस्‍तान ने इस कदम को ख‍ारिज कर दिया है। पाकिस्‍तान का कहना है कि वह इसके विरोध में सभी विकल्‍पों पर विचार करेगा। इसके साथ ही पाकिस्‍तान ने भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्‍यापार गतिविधियों को निलंबित कर दिया है।


बारिश की वजह से नहीं खेला गया मैच

नई दिल्ली। भारत व वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम पर बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका। बारिश की आंख-मिचौली के बीच इस मैच को आखिरकार रद कर दिया गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से आगे का मैच पूरा नहीं हो पाया।


गयाना में बारिश की वजह से इस मैच को निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से शुरू किया गया और मैच को 43-43 ओवर का कर दिया गया। मैच शुरू भी हुआ लेकिन 5.4 ओवर के बाद एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई और मैच के ओवर को घटाकर 34-34 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद 13 ओवर तक खेल जारी रहा, लेकिन फिर ऐसी बारिश हुई कि अंपायर और मैच रेफरी को इसे रद करने का फैसला करना पड़ा। भारत व वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 11 अगस्त को खेला जाएगा।


सैनिक:प्रेमिका के लिए पत्नी की हत्या

रांची | दीपाटोली आर्मी कैंट में तैनात जवान देशपाल अठावले ने अपनी पत्नी मनीषा अठावले की हत्या अवैध संबंध का विरोध करने के कारण कर दी। यह आरोप मृतका के बड़े भाई शरद ने लगाया है। दूरभाष पर हुई बातचीत में शरद ने अपने जीजा देशपाल अठावले पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उसके जीजा का चाल-चलन ठीक नहीं था। दूसरी युवती से उसका अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी जब मनीषा को मिली तो उसने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे।


अधिवक्ता:खड़े रहकर पैरवी क्यों?

राणा ओबराय
कोर्ट में वकील को क्यों खड़े रहकर पैरवी करनी चाहिए!मुद्दा अधिवक्ता की गरिमा से है संबंधित!

नयी दिल्ली । कोर्ट में वकील को क्या खड़े रहकर पैरवी करनी चाहिए? BCI करेगी फैसला, जानिए पूरा मामला
ऐसा कोई कानून या नियम नहीं है कि कोर्ट की कार्यवाही या पैरवी के दौरान वकील खड़े ही रहेंगे। अदालत में पेश होने के लिए वकीलों के खड़े रहने के लिए कोई नियम नहीं है।
अदालतों में वकील अक्सर जज के सामने घंटों खड़े रहते हैं। अदालत के कामकाज के दौरान खड़े रहना वकीलों की आदत में शुमार हो गया है, लेकिन लुधियाना के एक वकील ने इस प्रथा के खिलाफ आवाज़ उठाई है।
लुधियाना में जिला अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता हरिओम जिंदल ने इस प्रथा के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया। वे यह लड़ाई महीनों से लड़ रहे हैं और अब जाकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने उन्हें पत्र लिखकर सूचित किया है कि यह मुद्दा बार की बैठक में उठाया जाएगा। ऐसा कोई कानून या नियम नहीं है कि कोर्ट में पैरवी के दौरान वकील खड़े ही रहेंगे। अदालत में पेश होने के लिए वकीलों के खड़े रहने के लिए कोई नियम नहीं है। एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) ने वकील की इस शिकायत को बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भेज दिया और उचित कार्रवाई के लिए मामले को देखने को कहा।
अधिवक्ता हरिओम जिंदल की आरटीआई के सवाल के जवाब में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने उन्हें पत्र दवारा सूचित किया है कि चूंकि यह नीतिगत मुद्दा है इसलिए इस मुद्दे पर बार काउंसिल में फुल हाउस में विचार किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि इस मामले को सामान्य परिषद के समक्ष रखा जाएगा।
जिंदल के अनुसार, न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं की मूल योग्यता में कोई अंतर नहीं है। बीसीआई ने जिंदल की आरटीआई के सवाल के जवाब में बताया कि इस मुद्दे पर नियम खामोश हैं। एनएचआरसी के समक्ष अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि लोक सेवकों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ व्यवहार करने के तरीकों में लगातार गिरावट आई है। न्यायाधीशों, अदालतों में और विभिन्न प्राधिकरणों के माध्यम से प्राप्त जानकारी से यह स्पष्ट है कि कोई नियम नहीं है। जिंदल के अनुसार यह मुद्दा हर अधिवक्ता की गरिमा और सम्मान से संबंधित है।


किसी परेशानी से छुटकारा मिलेगा:मिथुन

राशिफल


1-मेषराशि(Aries)आज का दिन अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि होगी। परिचित व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करे धोखा दे सकता है।लड़ाई झगड़ा से निजात पाने की कोशिश करें।कोई अपका पुराना मित्र आपके कारोबार में तरक्की के लिए मदद करेगा।रोजाना अछि सेहत के लिये सुबह की सैर अवश्य करे।माता पिता की सेवा करके अच्छा फल प्राप्त करें।


2-वृषराशि(tauras)- परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेंगा।बच्चो के भविष्य बारे उचित सोचे।गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।आज आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी मदद करेगें।धनलक्ष्मी का योग बन रहा है।आज लम्बित पडी समस्या का समाधान होगा।यात्रा का योग नहीँ बन रहा हैं सावधानी बरतनी चाहिए।
3 -मिथुन राशि (gemini)-आपके विचार स्करातमक हो।आप कभी नकारात्मक ना सोचे।आज गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।अचानक अटका हुआ धन प्राप्त होगा।किसी परेशानी से छुटकारा मिले।क्रोध व इर्ष्या से निजात पाने की कोशिश करें। आज यात्रा का योग सुभ होगा।सुबह की सैर अवश्य करें।


4 -कर्क राशि ( cancer)-आज अचानक धनलाभ का योग है।छोटी छोटी बातों पर गौर करें व बिना बात किसी से लड़ाई झगड़ा ना करे।कोई पुराना मित्र आपके कारोबार मे आपकी मदद करेगा।आपकी पुत्री के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।अहंकार से निजात पाने की कोशिश करें।माता पिता की सेवा करना आपका धर्म है इसे पूरी तरह से निभाए ।
5 -सिंह राशि(leo)- आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी।धनलाभ का योग है।कोई उधारी वापिस मिल सकती है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।समय समय पर अपने डाक्टर से जांच करवाये।रोजाना सुबह की सैर अवश्य करें।क्रोध व लालच से निजात पाने की कोशिश करें।बुजुर्गो की सेवा करना आपका कर्तव्य है।दायित्व निभाए।
6 -कन्या राशि( virgo)-आज का दिन भाग्यशाली होगा।मनचाहा कार्य सफल होगा।अचानक अटका हुआ उधार वापस मिल सकतीं है।कोई रिस्तेदार आपके कारोबार में मदद करेगा।अपका व्यवहार अपका दर्पण है सबसे अच्छा व्यव्हार करे।आपके पुत्र को सरकारी नौकरी मिलने कायोगहै।योगा व सुबह की सैर अवश्य करें नियमितताअपनाए।


7–तुला राशि (libra)- किसी अनजान व्यक्ति से दुरी बनाएँ रखना उचित होगा।कोई अपका करीबी मित्र आपको धोखा देने की कोशिश करेगा।सावधानी बरते।अपने व्यवसाय की सफलता के राज अपने निजी व्यक्ति को ही बताए।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।धनलाभ के योग है।क्रोध व अहंकार से निजात पाने की कोशिश करें। रोजाना कसरत या व्यायाम करना जरुरी है। 
8वृश्चिक राशि(scorpion)-आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिये आदर्श साबित होगा।दूर स्थान की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी।धन लाभ का योग है।आज पुराने मित्रों से मुलाकत अच्छी-खासी लाभकारी होगी।छोटी छोटी बातों पर गौर करें व अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।गरीब रिश्तेदारों की मदद अवश्य करें।सुबह की सैर अवश्य करें।
9धनु राशि(Sagittarius)- अधूरे कार्य पूरे करे।रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करे।कोशिश करें कि आप उन्हें नाराज ना करे।क्रोध व अहंकार को त्यागने की कोशिश करें।कोई रिस्तेदार आपकी मन से मदद करेगा।आज धन लाभ का योग है ।अपने ब्च्चॉ के भविष्य की चिंता अवश्य करे।आज यात्रा टालना आपके लिए हितकारी होगा।
10मकर राशि(capricon)-आपका व्यवहार सबके साथ मीठा और सौहार्दपूर्ण होना चाहिये।रेगुलर स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है डाक्टर की सलाह की पालना अवश्य करें।सबको साथ लेकर चलने की आदत बनाये।योगा या व्यायाम करने से सेहत ठीक रखें।रोजाना सुबह की सैर अवश्य करें।
11कुम्भ राशि(Aquarius)-सबसे मीठा और अच्छा व्यवहार करे।धनलाभ का योग है।अटकी हुई उधार वापस मिल सकतीं है। नया कार्य शुरू करने से पहले विचार विमर्श करे।अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अनुसार कार्य करे।योग व सुबह की सैर अवश्य करें।सेहत के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
12-मीन राशि ( pisces)-अपने माता-पिता की सेवा करना अपका दायित्व है।कोई करीबी आपकी मदद की कोशिश करेगा।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे कदम उठायें।आज कारोबारी यात्रा लाभदायक होगी। आपकी बेटी के लिये अच्छा वर योग है।विवाह की तैयारियाँ शीघ्र करे।क्रोध व अहंकार त्यागने की कोशिश करें। धनलाभ का योग है।


प्राकृतिक-चिकित्सा, चिकित्सा-दर्शन

प्राकृतिक चिकित्सा (नेचुरोपैथी) एक चिकित्सा-दर्शन है। प्राकृतिक चिकित्सा के अन्तर्गत रोगों का उपचार व स्वास्थ्य-लाभ का आधार है। जिसमें किसी प्रकार की औषधि अथवा दवाई की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह हमारे रोजमर्रा के आहार और खान पान पर ही निर्भर रहता है। 'रोगाणुओं से लड़ने की शरीर की स्वाभाविक शक्ति' होती है जिसको सद्दड़ और अधिक प्रभावशाली बनाने के प्रयास किए जाते हैं। प्राकृतिक चिकित्सा के अन्तर्गत अनेक पद्धतियां हैं जैसे - जल चिकित्सा, होमियोपैथी, सूर्य चिकित्सा, एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, मृदा चिकित्सा आदि। यह सभी चिकित्सा पद्धति औषधि मुक्त है। इसमें प्राकृतिक अवयवों को ही आधार मानकर उन्हीं के आधारभूत रोग अथवा समस्या को समझा जाता है। उसके समाधान के लिए प्राकृतिक उपकरण, आहार अथवा क्रियाओं को उपयोग में लाया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचलन में विश्व की कई चिकित्सा पद्धतियों का योगदान है; जैसे भारत का आयुर्वेद तथा यूरोप का 'नेचर क्योर'।


प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली चिकित्सा की एक रचनात्मक विधि है। जिसका लक्ष्य प्रकृति में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध तत्त्वों के उचित इस्तेमाल द्वारा रोग का मूल कारण समाप्त करना है। यह न केवल एक चिकित्सा पद्धति है बल्कि मानव शरीर में उपस्थित आंतरिक महत्त्वपूर्ण शक्तियों या प्राकृतिक तत्त्वों के अनुरूप एक जीवन-शैली है। यह जीवन कला तथा विज्ञान में एक संपूर्ण क्रांति है। भारतीय पुस्तक आयुर्वेद में इस प्रकार के कई विवरणों का उल्लेख है जिसमें प्राकृतिक विधाओं के द्वारा उपचार और चिकित्सा संभव की जाती है।


इस प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में प्राकृतिक भोजन, विशेषकर ताजे फल तथा कच्ची व हलकी पकी सब्जियाँ, अनाज, तेल ,तिलहन ,खांडसारी और विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों के द्वारा नाड़ी तंत्र, इंद्री तंत्र ,ज्ञान इंद्री तंत्र अथवा कर्म इंद्रियों के द्वारा रोग को समझा जाता है और उसके अनुरूप ही प्राकृतिक संसाधनों के द्वारा रोग का निवारण किया जाता है। विभिन्न बीमारियों के इलाज में निर्णायक भूमिका निभाती हैं। प्राकृतिक चिकित्सा निर्धन व्यक्तियों एवं गरीब देशों के लिये विशेष रूप से वरदान है। जो व्यक्ति पहले से ही किसी रोग से ग्रसित है उसके लिए यह विशेष रूप से लाभकारी है जीवन उपयोगी है। जो व्यक्ति शल्य चिकित्सा अथवा अन्य किसी चिकित्सा पद्धति में विश्वास नहीं रखता है उसके लिए प्राकृतिक चिकित्सा सर्वश्रेष्ठ है।


'गोमती पुस्तक महोत्सव' का उद्घाटन किया: योगी

'गोमती पुस्तक महोत्सव' का उद्घाटन किया: योगी  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोमती रिवर फ्रंट पार्क मे...