गुरुवार, 8 अगस्त 2019

वीर-चक्र से सम्मानित होंगे:अभिनंदन

15 अगस्‍त को वीर चक्र से सम्‍मानित होंगे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान!


नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार की तरफ से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सर्वोच्‍च सैन्‍य पुरस्‍कार वीर चक्र से सम्‍मानित किया जाएगा। अभिनंदन ने 26 फरवरी के अगले दिन 27 फरवरी को जम्‍मू कश्मीर में हुई डॉग फाइट में अपने मिग-21 से पा‍किस्‍तान एयरफोर्स के एफ-16 को ढेर कर दिया था। अभिनंदन के अलावा बालाकोट एयरस्‍ट्राइक में शामिल मिराज-2000 के पायलट्स को भी सम्‍मानित किया जाएगा। बुधवार को सूत्रों के हवाले से हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स ने यह जानकारी दी है।


विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और मिराज-2000 के पांच पायलट्स जिन्‍होंने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों पर बम गिराए थे, उन्‍हें बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए वायुसेना मेडल से सम्‍मानित किया जाएगा। अभिनंदन वर्तमान ने 27 फरवरी को उस समय इतिहास रचा था जब उन्‍होंने मात्र 90 सेकेंड्स में एफ-16 को ढेर कर दिया था।अभिनंदन दुनिया के पहले पायलट हैं जिन्‍होंने मिग से एफ 16 को ढेर किया। हालांकि उनका जेट भी क्रैश हो गया था और इसके बाद वह पाकिस्‍तान के हिस्‍से वाले कश्‍मीर में जा गिरे थे। विशेषज्ञों ने अभिनंदन को ऐसा कारनामा करने वाला दुनिया का पहला पायलट बताया था।मिग-21 जहां 60 के दशक का फाइटर जेट है तो वहीं एफ-16 एक मॉर्डन जेट है। ऐसे में अभिनंदन ने जो किया वह दुनिया में लोगों ने पहली बार देखा था। 27 फरवरी को अभिनंदन पीओके में जा गिरे और एक मार्च को 60 घंटे तक कैद में रखने के बाद पाकिस्‍तान ने उन्‍हें वापस वतन भेजा था।


बाघा-बॉर्डर पर रोकी समझौता एक्सप्रेस

बौखलाए पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर रोकी समझौता एक्सप्रेस, हजारों यात्री फंसे


नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने से बौखलाए पाकिस्तान ने अब एक और शर्मनाक हरकत ही है। भारतीय रेलवे के सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत आ रही समझौता एक एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर रोक दिया है। पाकिस्तान की इस हरकत के कारण हजारों यात्री बीच रास्ते में फंस गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार संबंध खत्म करने की घोषणा भी कर दी है।एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है। अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाएं।


विद्युत-विभाग के कर्मचारियों ने किया धरना

गाजियाबाद। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर इला प्लाजा के सामने विद्युत विभाग के दफ्तर पर दिया धरना।


गाजियाबाद। राज्य विद्युत निवेदक कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने संगठन के अनुसार बाध्य होकर कहा कि अगर उनकी मांगें उत्तर प्रदेश सरकार और अधिकारियों ने नहीं मानी।  तो बाद में सोनू के सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर आंदोलन करेंगे। इसके लिए पहले ही आधाकारिक तौर पर नोटिस देना पढ़ रहा है। वही अगर पत्र की निर्गत तिथि से के अंतर्गत समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन के समस्त सदस्य आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसके कारण उत्पादन औद्योगिक अशांत की जिम्मेदारी उच्च प्रबंधन की ही होगी। विद्युत कर्मचारियों की मांग है। कि जनवरी 2000 के बाद नियुक्त समस्त यांत्रिक कर्मचारी को पुरानी पेंशन को लागू किया जाए। तथा यांत्रिक तकनीशियन से 40% छूट कोटे के अंतर्गत अवर अभियंता के पद पर चयन द्वारा 10 वर्ष की निरंतर सेवा की बाध्यता को समाप्त कर 3 वर्ष किया जाए। वहीं तकनीशियन की नियुक्ति पर 4200 ग्रेड पे दिया जाए।  20 जुलाई 1998 के समझौते के अनुसार यांत्रिक संवर्ग तकनीशियन को वर्गीकरण करते हुए प्रथम समय वृद्ध वेतन आंवर अभियंता का अनुमान वेतनमान द्वितीय समृद्ध वेतनमान सहायक अभियंता  के बराबर वेतनमान दिया जा ना चाहिए।  हालांकि बही विद्युत कर्मियों ने अपने कई प्रकारों की मांगों को रखा। और यह चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई। तो पूरे उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग संघ के लोग पूरे जिला स्तर पर व तहसील स्तर पर पूरे प्रदेश में लोगों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे। हालांकि विद्युत विभाग संघ के कर्मियो ने आम आदमी पार्टी की भावना बिष्ट को बुलाकर उनका सहयोग लिया सभी कर्मचारियों ने उनके साथ बैठकर इस विषय को लेकर चर्चा भी की । और उन्होंने कहा भी कि आपके साथ जब भी जरूरत पड़ेगी। तो हम आपकी मदद जरूर करेंगे। जो हमारे लायक हो सकेगी ।और इस बात को हो सकता है कि आप सभी लोगों के साथ-साथ इस बात को हम भी सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। भाई राज विद्युत संघ के धरने पर पहुंची।आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष भावना बिष्ट को देख कर धरने पर बैठे सभी कर्मचारी काफी उम्मीद की आस जगी की हो सकता। कि हमें सरकार सेवा अधिकारियों से उनके आने से सहयोग मिलेगा।


सरकार,सरकारी सेवा रामभरोसे:अखिलेश

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रशासन की गाड़ी पटरी से उतर गई है। मुख्यमंत्री चाहे जितने बढ़-बढ़कर दावे करें, अधिकारियों पर उनका अंकुश नहीं दिखाई देता है। कानून व्यवस्था बदतर है। स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। इस सबकी किसी को फिक्र नहीं। पूरी सरकार और सरकारी सेवाएं रामभरोसे चल रही है।अखिलेश यादव ने कहा है कि एटा में महिला थाना के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाली सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) नूतन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वह जलेसर कोर्ट में अभी एक साल पहले ही एपीओ बनी थी। एक अन्य घटना लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील में समाधान दिवस पर हुई जब न्याय की गुहार लगाती महिला अंतत: डीएम के सामने आत्मदाह की कोशिश करने लगी। हुसैनगंज लखनऊ के बरफखाना मुहल्ले में भी एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही है। अपराधी अपराध करके पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो जा रहे हैं। पुलिस तंत्र पंगु है क्योंकि समाजवादी सरकार में यूपी डायल 100 नं0 की जो व्यवस्था की गई थी उसे भी बर्बाद कर दिया गया है।स्वास्थ्य सेवाओं का हाल तो और भी बुरा है। अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की कमी तो पहले से है अब विभागीय लापरवाही से अस्पतालों में दवाओं का भी अभाव हो गया है। रक्तचाप, शूगर और बुखार तक की दवाएं जब नहीं उपलब्ध है तो यह उम्मीद करना कि कैंसर, हार्ट, लीवर किडनी के गम्भीर रोगों की दवाएं आसानी से उपलब्ध होगी दिवास्वप्न ही है। समाजवादी सरकार में तो इन सभी बीमारियों के इलाज मुफ्त थे। पैथालॉजी लैब में जांचे नि:शुल्क थी। रोगियों को दवाओं का अभाव भी नहीं झेलना पड़ता था। भाजपा सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा।भाजपा की राज्य सरकार कितनी संवेदनहीन है इसी से जाहिर है कि लखनऊ में पीजीआई के समान भत्तों की मांग पर लोहिया संस्थान के डाक्टरों को हड़ताल पर जाना पड़ा। इलाज के लिए आए मरीज तड़पते रहे। केजीएमयू में, लारी कार्डियोंलॉजी में दिल के मरीज तड़प कर मरते रहे। वहां एक विवाद के बाद तालाबंदी कर दी गई थी। आपरेशन टल गए। मरीजों की जांचे बंद हो गई।इससे पूर्व भी अस्पतालों में हड़ताल के कारण मरीज मुसीबत में फंस चुके है। कितनों ने अस्पतालों के गेट पर दम तोड़ दिया। कई की सांसे तो एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल की दौड़ के बीच में ही थम गई। आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री जी को यह सब नहीं दिखाई देता है। वे अपने ही राग में मगन हैं। जनता के दु:ख दर्द से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। सत्ता के मद में भाजपा के मंत्रियों की भी संवेदनाएं मर गई है। स्वास्थ्यमंत्री मरीजों के दु:खदर्द के प्रति बेपरवाह हैं।


भारत-रत्‍न से सम्मानित होंगे पूर्व राष्ट्रपति

भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित होंगे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी


नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज भारत के सर्वोच्च नागरिक, भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ये पुरस्कार उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देंगे। बता दें कि प्रणब मुखर्जी का राजनीतिक करियर 5 दशक का है जिसमें उन्हें कांग्रेस में और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिंहा राव और मनमोहन सिंह की सरकारों में अहम पद मिले।


83 साल के मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे लेकिन इससे पहले ने 2009 से 2012 तक केंद्रीय मंत्री भी रहे। वित्त मंत्री रहते हुए प्रणब मुखर्जी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के रूप में मनमोहन सिंह के नियुक्ति पत्र दस्तखत किए। पश्चिम बंगाल के बीरभूम गांव में 11 दिसंबर 1935 को एक बंगाली परिवार में जन्मे मुखर्जी ने राजनीति विज्ञान और इतिहास से अपना एमए पूरा किया और कलकत्ता विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली।प्रणब दा के रूप में पहचाने जाने वाले मुखर्जी ने इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर इसके लिए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जितना मैं इस देश और देश के लोगों को कभी दे नहीं सका उससे कहीं ज्यादा मुझे इससे मिला है।मैं इसके लिए लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं और पूरे आदर के साथ इस सम्मान को स्वीकार करता हूं।


पाक ने लगाई,दुनिया से मदद की गुहार

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले ब्रिटेन ने बुधवार को कहा कि उसने पर अपनी चिंता भारत के सामने रखी है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बात की है। राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के प्रस्ताव के संबंध में इस सप्ताह की शुरुआत में की गई घोषणा पर भारत के रुख के बारे में जानकारी ली है।ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, ''मेरी नियुक्ति के बाद से मैंने भारतीय विदेश मंत्री से दो बार बात की है और मैंने उनसे बुधवार को भी बात की है।'इससे पहले ब्रिटेन ने मामले पर नज़र रखने की कही थी बातब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, ''हमने स्थिति पर अपनी कुछ चिंताएं व्यक्त की हैं और शांति की बात की है लेकिन भारत सरकार के नजरिये से भी स्थिति को समझा।'इससे पहले के बयान में विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) के एक प्रवक्ता ने कहा था ब्रिटेन स्थिति पर नजदीक से नजर रख रहा है और स्थिति को शांत रखने की मांग का समर्थन करता है।दुनिया का कोई भी देश खुलकर नहीं आया पाक के साथ ब्रिटेन की संसद इस मुद्दे पर बंटी हुई है। कश्मीर पर 'ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप' के कुछ सदस्यों ने चिंता व्यक्त की तो कुछ ने भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है।बताते चलें कि पाकिस्तान की लाख कोशिशों के बाद भी दुनिया का कोई भी देश कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने के लिए उसके पक्ष में खुलकर सामने नहीं आया है,और ऐसे में ब्रिटेन की प्रतिक्रिया भी बस पाकिस्तान को सांत्वना देने वाली ही लगती है।


कई देशों और संस्थाओं से मदद की गुहार कर चुका है पाकिस्तान
सबसे पहले पाकिस्तान ने इस मामले में मलेशिया और तुर्की से मदद मांगी थी। इसके अलावा उसने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपोरेशन में भी इस मुद्दे को उठाया था। इसके अलावा पाकिस्तान यूएई के पास इस मामले में मदद मांगने के लिए गया था। लेकिन सभी जगहों से अभी तक पाकिस्तान को केवल टरकाया गया है।जहां यूएई सीधे इस मुद्दे पर भारत की ओर झुका दिखा, वहीं मलेशिया ने इस मसले पर नज़र बनाए रखने और तुर्की ने जल्द ही पाकिस्तान को मदद का आश्वासन देकर टरका दिया है। इसके बाद पाकिस्तान ने खीझकर भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेज दिया और पाकिस्तानी उच्चायुक्त को भी भारत से वापस बुला लिया है और भारत से होने वाले व्यापार पर भी रोक लगा दी है। वह भी इस मामले में विशेषज्ञों की राय मानें तो पाकिस्तान को ही इस व्यापार प्रतिबंध से नुकसान होने का अनुमान है।


इमरान के 'मंत्री' को कहा कुत्ता:पाक

नई दिल्ली । अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए हटाएके बाद सीमा पार पाकिस्तान बौखला गया है।एक से बढकर एक कारनामा सामने आ रहा है। पाकिस्तान के पार्लियामेंट में बुधवार को ज्वाइंट सेशन के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के सांसद मुशाहिदुल्लाह खान ने इमरान खान के एक मंत्री को 'कुत्ता' कह दिया।


पार्लियामेंट में क्यों हुआ हंगामा?
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए हटाए जाने के बाद वहां पार्लियामेंट में ज्वाइंट सेशन बुलाया गया था. इस दौरान वहां मौजूद सांसद बारी-बारी से कश्मीर पर अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान दो सदस्य आपस में भिड़ गए. दरअसल, सांसद मुशाहिदुल्लाह खान  प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना कर रहे थे। तभी मंत्री फवाद चौधरी ने बीच में उन्हें रोकने की कोशिश की।लेकिन वो नहीं माने।इस बीच नाराज़ मुशाहिदुल्लाह खान ने फवाद चौधरी को दब्बू कह दिया. दोनों की बीच तीखी बहस होने लगी।दोनों को समझाने की कोशिश की गई। चेयरमैन सादिक़ ने इन दोनों को अपनी सीट पर बैठने के लिए भी कहा लेकिन वो नहीं माने।


चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...