गुरुवार, 8 अगस्त 2019

लद्दाख में मनाया गया जश्‍न:370

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर से अलग होने के बाद लद्दाख में जश्न मनाया जा रहा है। लेह में स्थानीय नेताओं, बौद्ध गुरू के साथ हजारों की संख्या में लोग जमा हुए हैं और तिरंगे के नीचे आजादी का जश्न मना रहे हैं। इसके साथ नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। मुनिल इस्लाम के अध्यक्ष डॉ.अब्दुल कयूम ने कहा कि कश्मीर ने हमेशा लद्दाख के साथ सौतेला व्यवहार किया है।हमने कश्मीर से आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। उम्मीद नहीं थी कि मोदी जी ये तोहफा देंगे। मोदी को धन्यवाद देने के लिए आज हम जश्न मना रहे हैं। भारत को आजादी 1947 में, लेकिन लद्दाख को आजादी 5 अगस्त, 2019 को मिली।


जम्मू-कश्मीर से अलग होने के बाद लद्दाख में जश्न मनाया जा रहा है। लेह में स्थानीय नेताओं, बौद्ध गुरू के साथ हजारों की संख्या में लोग जमा हुए हैं और तिरंगे के नीचे आजादी का जश्न मना रहे हैं। इसके साथ नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। मुनिल इस्लाम के अध्यक्ष डॉ.अब्दुल कयूम ने कहा कि कश्मीर ने हमेशा लद्दाख के साथ सौतेला व्यवहार किया है। हमने कश्मीर से आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। उम्मीद नहीं थी कि मोदी जी ये तोहफा देंगे। मोदी को धन्यवाद देने के लिए आज हम जश्न मना रहे हैं। भारत को आजादी 1947 में, लेकिन लद्दाख को आजादी 5 अगस्त, 2019 को मिली।


करवाई नहीं,तो युवा उतरेंगे सड़कों पर

अगर कार्यवाही न हुई तो युवा नेता सड़कों पर उतरेंगे । दिनेश गुर्जर


गाज़ियाबाद । पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक तस्वीर लगाकर उस पर कुछ अज्ञात लोग आपत्तिजनक गतिविधि करते नजर आ रहे हैं इसको लेकर आज समाजवादी पार्टी की तरफ से पं0 जीतू शर्मा राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा के नेतृत्व में पुलिस कप्तान को ज्ञापन दिया गया, पुलिस कप्तान की अनुपस्थिति में सीओ प्रभात कुमार ने ज्ञापन लेकर उचित कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर पं0 जीतू शर्मा राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा ने कहा कि यह शरारत किसी असामाजिक तत्वों द्वारा की गई है जो की बर्दाश्त से बाहर है ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो लोग इसके पीछे हैं उन सभी पर कानूनी कार्यवाही हो।इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा ऐसी घटनाओं से राजनीति का स्तर गिरता है ऐसी घटनाएं शर्मनाक है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो ।यूथ के महानगर अध्यक्ष रविन्द्र यादव ने कहा हम अपने नेता के प्रति इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके पीछे जो लोग हैं उन्हें प्रशासन जांच कर जेल भेजने का काम करे ।इस मौके पर चेतन यादव प्रमुख, रविन्द्र यादव, संदीप यादव, जीतू शर्मा, साजिद मलिक, पुनीत खरे, हाजी चाँद क़ौसर, रोहिल युवा, कपिल यादव, राहुल पंडित, मोहित यादव, मोहित कौशिक, नजर राजपूत, विकास सिंह, मुकेश कुमार राहुल गुर्जर हरेंद्र पहलवान जीतु गुर्जर कुलदीप यादव लोग आदि शामिल रहे।


पुलिस:चलाया जबरदस्त चेकिंग-अभियान

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर थाना प्रभारी तितावी डी के त्यागी ने तितावी क्षेत्र में जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह तोमर के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत आज तितावी क्षेत्र में थाना प्रभारी तितावी डी के त्यागी ने क्षेत्र में पुलिस दलबल को साथ लेकर जबरदस्त वाहन चेंकिंग की ओर बगैर हेलमेट व सीटबेल्ट ना लगाने वालों को दी हिदायत।जब से एसएसपी अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर जिले की कमान संभाली हैं तब से मुजफ्फरनगर के सभी थानाप्रभारीयों ने जबरदस्त वाहन चेंकिंग अभियान भी चलाया हुआ हैं।तो वही थानाप्रभारी तितावी डी के त्यागी ने स्वयं चेंकिंग अभियान की सम्भाले हुए है सड़क पर दुपहिया वाहनों को रोककर व उनकी पुलिस टीम ने जबरदस्त तरीके से सन्दिग्ध लोगो की तलासी भी ली।इस चेंकिंग अभियान का यह परिणाम रहता है कि बदमाश अपनी मांग में रहते हैं और इससे पुलिस का इकबाल बुलंद होता है।शासन स्तर पर पुलिस अधिकारियों की यह चेंकिंग अभियान की प्रक्रिया पुलिस का मनोबल तो बढ़ाई रही है वहीं नागरिकों में भी यह संतोष रहता है कि पुलिस जागरूक चौकन्नी एवं मजबूत प्रहरी की भांति हमारी सेवा में लगी हुई है।


कश्मीरी छात्रों को थार जीप से रौंद डाला

चंडीगढ़ । सेक्टर-21-34 की डिवाइडिंग रोड पर सहेली के साथ कोचिंग जा रही कश्मीरी छात्रा को थार जीप ने रौंद डाला। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह सहेली के साथ कोचिंग जा रही थी। जीप भी एक युवती ही चला रही थी। पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान लंबी गली, ऊधमपुर, जम्मू-कश्मीर निवासी 19 वर्षीय अक्षिता अबरोल के रूप में हुई है। वह आठ जुलाई को ही चंडीगढ़ आई थी। अक्षिता सेक्टर-34 स्थित आइबीटी इंस्टीट्यूट से बैंक पीओ की तैयारी कर रही थी।हादसे के बाद थोड़ी दूर जाकर युवती ने जीप रोक दी। इतने में उसके साथ जीप में सवार एक व्यक्ति आकर ड्राइविंग सीट पर बैठ गया, लेकिन लोगों के विरोध पर व्यक्ति ने अपनी जीप से घायल युवती को मुकुट हास्पिटल ले गया और उसे वहां भर्ती करवाया। हालांकि डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर शव को जीएमसीएच-32 भेज दिया।सूचना पाकर शाम 6 बजे तक मृतका के परिजन भी जेएंडके से चंडीगढ़ पहुंच गए थे। 19 वर्षीय अक्षिता अबरोल अपनी सहेली के साथ सेक्टर-21 स्थित पीजी में रह रही थी। अक्षिता के परिवारिक मित्र दलजीत पाल भी परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं। उन्होंने बताया कि अक्षिता रोजाना की तरह पैदल अपनी सहेली के साथ कोचिंग जा रही थी। सेक्टर-21-34 डिवाइडिंग रोड स्थित जेब्रा क्रासिंग पर सड़क क्रास करते समय अचानक हरियाणा नंबर की थार जीप चालक युवती ने उसे रौंद दिया।मामले में गिरफ्तार जीप चालक युवती की पहचान सेक्टर-10 निवासी 21 वर्षीय निहार कौर के रूप में हुई है। निहार कौर के पिता मर्चेंट नेवी में पोस्टेड हैं और वह सेक्टर-32 एसडी कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। हालांकि, सेक्टर-34 थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने थार जीप से कुचलने की बात से इन्कार किया है।


प्रत्यक्षदर्शी प्रवेश भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा नंबर की थार जीप तकरीबन 100 की स्पीड में थी। इस दौरान सड़क क्रास करती युवती को जीप ने कुचल दिया। जीप की अगले और पिछले दोनों पहिया युवती के ऊपर से निकल गई। थोड़ी दूर जाकर जीप रुक गई। वही, दलजीत पाल ने बताया कि हादसे के बाद अक्षिता कुछ देर तक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ी रही। लोगों के विरोध के बाद जीप सवार दूसरे व्यक्ति ने ड्राइव कर अक्षिता को प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती करवाया।दलजीत पाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जीप चालक युवती की मां भी पहुंच गई थी। उनकी मां ने बताया कि गाड़ी वह चला रही थी। उनके पास कई साल पुराना ड्राइविंग लाइसेंस भी है। आज तक कभी गलती नहींं हुई, लेकिन पता नहींं कैसे हादसा हो गया। दलजीत पाल ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा चालक की पहचान युवती के तौर पर बताने के बाद उन्होंने अपनी बेटी की गलती मान ली।


36 घंटे में कातिल गिरफ्तार:लखनऊ

लखनऊ। रिश्तों को तार-तार कर चाची का क़त्ल करने वाला भतीजा गिरफ्तार कर लिया गया है,हुसैनगंज में मंगलवार को चाची को मौत के घाट उतारने के बाद चचेरे भाभी को भी ताबड़तोड़ वारकर लहुलुहान किया था। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर आरोपी हिमांशु की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम को सफलता मिल गई है। सीओ हज़रतगंज अभय कुमार मिश्र के नेतृत्व में साइबर सेल के सबइंस्पेक्टर राहुल राठौर ने कांस्टेबल शरीफ और अखिलेश के साथ आरोपी को 36 घन्टें में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा दिया है। जिससे अपराधियों में भय बना हुआ है।


हिमांशु त्रिपाठी


सीओ ने की जनता से अपील:शामली

नितिन चौहान


शामली-कैराना। आगामी त्योहार ईद उलअज़ाह (बकरीद) 15 अगस्त ,श्रावण सोमवार और रक्षाबंधन को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक नगर पालिका व बिजली विभाग को दिए दिशा निर्देश। पानी बिजली तथा सफाई के रहेंगे पुख्ता इंतजाम। सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी संभ्रांत लोगों से अपील की गई है कि भाईचारा बनाकर त्योहारों का आनंद ले । बुद्धवार को कैराना कोतवाली पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने की। बैठक में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए गणमान्य लोगों ने भाग लिया तथा अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। लोगों की समस्या को लेकर सीओ कैराना ने नागरिकों के विचार साझा किये। तथा त्योहारो को शांति पूरवक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुर्बानी खुले में या सार्वजनिक स्थानों पर न करें और कुर्बानी के जानवरों के बचे अवशेष रोड पर या गली में ना फैंके। वही उन्होंने कहा कि नगर में विभिन्न स्थानों पर गढ्ढे बनाने का काम जल्द शुरू किया जा रहा है। उन गढ्ढडों का लाभ उठाएंगे तो गंदगी नहीं फैले गी। इस अवसर पर सी ओ कैराना राजेश कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर राम भवन सिंह, एसआई अजय कसाना, एसआई सुरेन्द्र सिंह तथा नगर के सभासद शगुन मित्तल, सभासद राशिद कुरेशी, डाक्टर सत्यपाल कश्यप, डाक्टर परवेज बांकर आदि गणमान्य लोग मोजूद रहे। वहीं बैठक में बिजली विभाग तथा नगर पालिका परिषद् कैराना से कोई भी अधिकारी व कर्मचारियों के ने आने से चर्चा का विषय बना रहा। सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि त्योहार को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जायेंगे। जो बैठक में शामिल होने के लिए आये हैं में उनसे कहना चाहता हूं कि वह किसी भी तरह की घटना परेशानी को लेकर तुरंत सम्पर्क करें तथा पुलिस का सहयोग करें।


जल-शक्ति अभियान का प्रचार-प्रसार

गौतमबुध नगर । प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में सफल बनाने के लिए पंचायत राज विभाग की बड़ी कार्रवाई। गांव गांव में एलईडी वैन के माध्यम से कराया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार। गिरते हुए भूजल स्तर को बचाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को जनपद में जन आंदोलन का रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वैन के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जनसामान्य को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जोड़कर जन आंदोलन के रूप में प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को संचालित किया जा सके। इस क्रम में पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में जेवर ब्लाक के अंतर्गत महाबलीपुर ग्राम पंचायत में एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया। जहां पर उन्हें पानी के दुरुपयोग को रोकने, बरसात के पानी का संचयन करने तथा खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में नारे को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया ताकि गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


माफिया तत्वों पर कार्रवाई, आकाओं को तकलीफ

माफिया तत्वों पर कार्रवाई, आकाओं को तकलीफ  संदीप मिश्र  अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बगैर उन पर हमला बोलते...