प्रेमी युगल को प्रेमिका के घरवालों ने घेरकर पीटा
औरैया,दिबियापुर । परिजन जब शादी को राजी नहीं हुए तो प्रेमी प्रेमिका घर से भाग निकले। लड़की के परिजनों को जैसे ही भनक लगी तो उन्होंने दोनों को एक रास्ते में घेर लिया। इसके बाद प्रेमी की जमकर पिटाई की। लोगों की भीड़ लग गई।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को पड़ोस के ही गांव की युवती से प्रेम हो गया। दोनों में प्रेम परवान चढ़ा तो एक जाति के न होने के कारण लड़की के परिजनों ने विरोध किया। इस पर दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई। दोनों ने प्लान बनाया और प्रेमी बाइक लेकर आ गया और प्रेमिका को बाइक पर बिठाकर भाग निकला। कुछ लोगों ने देखा तो प्रेमिका के परिजनों को सूचना दे दी तो वह लोग वाहन लेकर निकल पड़े और असेनी के पास दोनों को घेर लिया।प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की जमकर धुनाई की। प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि प्रेमिका ने बचाने की कोशिश की तो वह लोग उसे पीटते हुए अपने साथ ले गए। घायल प्रेमी का सीएचसी में उपचार हुआ। थाना पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया।
छेड़खानी का विरोध करने पर पिता-पुत्री को पीटा
औरैया । शहर निवासी एक किशोरी ने दो युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब उसके पिता आरोपित के घर शिकायत करने गए तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की। किशोरी ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार की शाम वह अपने निजी काम से बाजार जा रही थी। जब वह बाजार करके वापस आ रही थी, तभी रास्ते में दो युवकों ने उसे घेर लिया और अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। पीड़ित ने बताया जब उसने अपने घर जाकर परिजनों को बताया तो उसके पिता आरोपितों के घर उहालना देने गए। जिस पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। आसपास के लोगों के आ जाने से मामला शांत हो सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शरद यादव