शनिवार, 3 अगस्त 2019

असिस्टेंट कमिश्नर रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने रिश्वत लेते असिस्टेंट कमिश्नर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार


जयपुर ! एसीबी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाणिज्य कर विभाग में भ्रष्टाचार को उजागर किया. एसीबी ने झालाना डूंगरी स्थित वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी व रिटायर्ड बाबू रवि पारीक को 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की ये रकम टैक्स रिफंड को देने की एवज में मांगी गई थी. परिवादी की शिकायत को पुख्ता करते हुए एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी का करीब 8 लाख रुपए का टैक्स रिफंड बकाया था और ये विभाग की ओर से ऑनलाइन ही जारी किया जाता है. लेकिन रिश्वत के लिए असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी ने विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी रवि पारीक के जरिए उनकी फाइल में ऑब्जेक्शन लगाया और उन्हें व्यक्तिगत रूप से विभाग में बुलाया!


कंबाविस ने मनाया तीज महोत्सव

कंपनी बाग विकास समिति की ओर से मनाया तीज महोत्सव


अलवर ! कंपनी बाग विकास समिति की ओर से आज कंपनी बाग में तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। *कंपनी बाग विकास  समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव श्रीमती श्वेता सैनी  रही।  तीज महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं ने तीज के गीतों पर एवं राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्य किया एवं एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर कंपनी बाग विकास समिति की महिला सदस्यों में अर्चना सिंहल, गरिमा चौधरी, खुशबू खंडेलवाल, सोनू शर्मा, अरुणा सैनी ,प्रतिमा गोयल, रचना खंडेलवाल ,प्रीति गुप्ता, अर्चना महावर ,सोनिया ग्रोवर, एडवोकेट अमित अग्रवाल, रीना मित्तल, आदि मौजूद रही ।इस अवसर  पर  कंपनी बाग विकास समिति की ओर से अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव अशोक सैनी ,संरक्षक श्रवण महावर ,उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रचार मंत्री दिलीप चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रकाश गंगावत एवं  पुष्पेंद्र सिंह धाबाई,  विनय सिंघल, हेमंत सिंघल, पंकज गुप्ता ,दीपक पंचोली ,ओम प्रकाश सैनी, अनुज खंडेलवाल, अशोक धानका, संदीप शर्मा, हिमांशु रूस्तगी आदि मौजूद रहे।


सुरक्षाबलों ने सात नक्सली किये ढेर

राजनांदगांव ! छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनादंगांव जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है! सीएएफ, जिला बल और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने यहां 7 नक्सली ढेर कर दिए हैं! सुरक्षाबलों ने हमले में मारे गए सभी नक्सलियों की लाशें बरामद भी कर ली हैं!


यह मुठभेड़ राजनांदगांव के पथाना बागनदी और बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से लगे शेरपार और सीतागोटा के बीच हुई है! दरअसल, सुरक्षाबलों को शेरपार और सीतगोटा के बीच पहाड़ियों में माओवादियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे! जिसके आधार पर जिला बल, डीआरजी और सीएएफ का एक दल इस क्षेत्र के लिए रवाना की गई थी! जहां आज सुबह 08.00 से माआवोदियों के साथ एनकाउंटर चल रहा है!


मानक विरुद्ध पट्टे करने पर प्रशासन मौन

लखीमपुर खीरी ! तहसील मितौली के अंतर्गत  ग्राम पंचायत दतेली कला मैं भूमि आवंटन प्रक्रिया के अंतर्गत गोपनीय तौर से समिति व लेखपाल के द्वारा अवैध रूप से मानक विहीन व्यक्तियों के नाम पट्टे कर दिए गए थे जिसकी शिकायत मामला प्रकाश में आने पर तत्कालीन ग्राम प्रधान कृष्ण अवस्थी ने की थी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच भी की गई वह भी पक्षपात पूर्ण ढंग से कुछ पट्टे तो निरस्त कर दिए गए  बहुत से पट्टे गलत होने के बावजूद भी आज तक नहीं निरस्त हो सके और न तो गलत रूप से पट्टा करने वाले संबंधित लेखपाल   आदि पर कार्रवाई की गई बागवानी आदि लगाकर जो लोग वृक्षों का रखरखाव कर रहे थे उस जमीन पर भी लेखपाल द्वारा पट्टे कर दिए गए जिस की शिकायत व अपर जिला अधिकारी  न्यायालय लखीमपुर खीरी के यहां  मामला लंबित चल रहा है फिर भी लेखपाल आदि संबंधित भूमि की पैमाइश करने में लगे हुए हैं|


84 प्रतिशत हुई बरसात,ओडिशा में अलर्ट

मुंबई ! मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में अगले दो दिन और गोवा-गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुबहरायगढ़ में मुंबई-गोवा हाईवे पर तेज बारिश के बाद भूस्सखलन हुआ। इससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। खराब मौसम के बावजूद प्रशासन सड़क से मलबा हटाने की कोशिशों में जुटा है।


मुंबई और आसपास के जिलों में शुक्रवार शाम से हो रही बारिश शनिवार सुबह भी जारी है। जोगेश्वरी में भारी बारिश के बाद वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पानी भर गया। ठाणे में बारिश के चलते सभी सरकारों स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। अम्बेडकरनगर, हीरानंदानी, उत्लाषर, और उल्हासनगर में पानी भर गया है। इसके अलावा दादर, कुर्ला माटुंगा, मलाड, किंगसर्कल, चूनाभट्टी इलाकों में भी जलभराव हुआ। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अलर्ट जारी किया है।


सीजन की 84% बारिश पूरी


मुंबई में अब तकमानसून सीजन की 84% बारिश हो चुकी है। मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काईमेट के प्रमुख महेश पलावत ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और बेहतरीन मानसून के चलते मुंबई, ठाणे और पालघर के इलाकों में अच्छी बारिश हुई है।


भारी बारिश से ओडिशा में अलर्ट
ओडिशा सरकार ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 5 जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर (एसआरसी) ने मलकानगिरी, नबरंगपुर, कलाहांडी और नुआपाड़ा में बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना जताई है। मलकानगिरी में एहतियात के तौर पर 3 से 5 अगस्त तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में कुछ स्थानों पर तेज और अलग-अलग स्थानों पर बहुत तेज वर्षा हो सकती है जबकि ओडिशा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, गुजरात, विदर्भ, तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार हैं।


वडोदरा में 35 साल का रिकॉर्ड टूटा
बाढ़ के कारण वडोदरा और आसपास के इलाकों से 5,700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसी हफ्ते वडोदरा में बारिश ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए।सड़कों पर मगरमच्छ तैरते दिखे। सूरत में अब तक अधिकतम 159 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।


अधिकारियों की अकर्मण्यता से बड़ा भ्रष्टाचार

रेलवे जन सूचना नोडिल अधिकारी की अक्रमन्‍यता से भृष्‍टाचार संचालित
 उमेश शर्मा
प्रयागराज ! रेल प्रबन्धक मण्डल अन्तर्गर्त कानपुर रेलवे लोको चिकित्सालय में जन सूचनाओ से सम्बंधित उत्तर देने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा नोडिल अधिकारी को नियुक्त किया गया है। पदयुक्त समय से ही जन सूचनाओं का उत्तर भ्रामक असत्य एव समय अबधि समाप्त हो जाने के पशचात वर्तमान समय तक मुहैया नही कराया गया है सन 2017-18एव 2019 को जन सूचनाओं द्वारा मांगी गयी सुचना का उत्तर नही दिया गया। इसलिये रेलवे समाचार ने वास्तविकता जानने हेतु स्वयं जन सूचना मांगी जिसका उत्तर झांसी एव आगरा  रेलवे चिकित्सालयो ने समय पर। उप्लब्ध करवाये लेकिन प्रयागराज चिकित्शालय एव कानपुर रेलवे वालो को  चिकित्सालय ने वर्तमान समय तक सुचना उप्लब्धय नही कराई गयी है। इससे यह सिद्ध होता है।कि उत्तर  न देने का मुख्यकारण भृष्ठाचार हे।जिसको पूर्व् में भी छुपाया गया ।
 जो वर्तमान समय में छुपाया जा रहा है।जबकि रेलवे समाचार के पास पहले से ही  उप्लब्धय हे। क्योकि बहुत से भृष्ठाचार से सम्बंधित खुलासे होने की संभावना है।इसलिये जन सूचना अधिकारी विभाग द्वारा उक्त नोडिल अधिकारी के विरुद्ध दण्ड का प्रॉवधान सुनिश्चित कर वेतन से वसूली की जाये। इस अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कडी कार्यवाही शुरू की जाये।रेलवे समाचार द्वारा मांगी गयी जन सूचनाए  सन 2017-18-19-में जो भी जन सूचनाओं का उत्तर नही दिया गया। उनकी गणना करके नोडिल अधिकारी के विरुद्ध दण्ड निर्धारित कर वेतन से कटौती सुनिश्चित की जाये।


नेहरू महिला मंडल ने मनाया तीज महोत्सव

गाजियाबाद,लोनी! नेहरू महिला मंडल बलराम नगर के तत्वावधान में लोनी विधानसभा क्षेत्र स्‍थित बलराम नगर में महिला मंडल की अध्यक्ष सुषमा त्यागी के केन्द्र पर हरियाली तीज के शुभ अवसर पर केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने आई! बहनो द्वारा मेहँदी कम्पीटीशन ,सुई धागा दौड़ ,हाइजेस्ट स्कोर कोटिंग्स की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हेंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बोलते हुये बताया कि पिछले कई वर्षो से संस्था द्वारा लाखो बहनो  को सववलम्बन के साथ अपनी भारतीय संस्कृति के बारे में जागरूक ओर संस्कार युक्त कराया जा रहा हैं! इसलिए ओर भी सामाजिक संघटनो को इस ओर प्रेरणा लेकर प्रेरित होना चाहिये! कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ राजपाल त्यागी भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ओमकार त्यागी रवि शर्मा ने अपने विचार रखे और बहनो को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से सुषमा त्यागी , मदर्स लेप स्कूल से सरोज सैनी ,गीता देवी ,मोनिका शर्मा समेत केन्द् की शिक्षिका ओर सेकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया ,मेहँदी प्रतियोगिता में चन्दा देवी , सुई धागा दौड में सायरा और हाई स्कोर में तारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया! प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया!


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...