तौहीद खांन
मिर्जापुर ! नगरपालिका परिषद मिर्जापुर में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी शांत और खामोश क्यों है! अनुशासन और शिष्टाचार का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार की बैतरणी पार कर रहे प्रमुख लोगों पर क्यों लगाम नहीं लगा रहा है ! डूडा से राम जी उपाध्याय को नगर पालिका परिषद में किस लिए ला कर बैठाया जाता है किस की सरपरस्ती में रामजी उपाध्याय भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहे थे! पिछले दिनों गोवंश के मौत पर हिंदू संगठन के लोगों ने हो हल्ला मचाया तो मुख्यमंत्री ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया लेकिन चमङे की रखवाली करवाने वाले नगर पालिका की कुर्सी पर विराजमान प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई इसलिए नहीं होती है कि वह भाजपा की सरपरस्ती में अपनी भ्रष्टाचार की नैया पार लगा रहे हैं! कर विभाग प्रकाश विभाग सफाई विभाग चाहे गोवंश की रखवाली की बात हो हर जगह जय और वीरू चाहे ठेकेदारी टेंडर नीलामी की बात हो अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं! आगामी विधानसभा चुनाव में कौन सा चेहरा लेकर और क्या बता कर कौन सी उपलब्धि बताकर चुनाव लड़ा जाएगा इस मामले पर अनुशासन और अनुशासन की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी क्यों नहीं लगाम कस रही है! भ्रष्टाचारियों पर जिलाधिकारी नकेल लगाने का प्रयास करते हैं तो जिले से लेकर लखनऊ तक दरबार तक हो हल्ला मच जाता है? जो भी हो नगर के हर नागरिक की जुबान पर एक ही बात आ रही है की लूट सको तो लूट लो फिर ना मौका आएगा?