शनिवार, 3 अगस्त 2019

प्राधिकृत घोषणा

1.अंक-01(साल-01)
2.रविवार,4 अगस्‍त 2019
3.शक-1941,श्रावन शुक्‍लपक्ष चतुर्थी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:44,सूर्यास्त 7:08
5.न्‍यूनतम तापमान 28 डी.सै.,अधिकतम-32 डी.सै. हवा में आद्रता रहेगी!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102
संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

मुख्यमंत्री ने बस स्टेशन का किया लोकार्पण

284.58 लाख की लागत से निर्मित नौसढ़ बस स्टेशन का हुआ लोकार्पण
रिपोर्ट - अभिषेक मिश्रा
गोरखपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 284.58 लाख की लागत से निर्मित नौसढ़ बस स्टेशन का विधिवत लोकार्पण किया तथा बस स्टेशन से वाराणसी के लिए बस हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात उन्होंने बस स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
नौसढ़ बस स्टेशन से वाराणसी, प्रयागराज, मऊ, आजमगढ़, बड़हलगंज, दोहरीघाट इत्यादि स्थानों हेतु यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी। इस बस स्टेशन के संचालित होने से अस्थायी तौर पर पैडलेगंज से चल रही रोडवेज की बसों के कारण रोजाना लग रहे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। नौसढ़ बस स्टेशन पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी यथा शुद्ध पेयजल, टिकट काउंटर, शौचालय आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके अलावा पूछताछ केन्द्र व वेटिंग हाल का भी निर्माण किया गया है। एल.ई.डी. स्क्रीन पर बसों के आवागमन की जानकारी लगातार मिलती रहेगी।
नौसढ़ बस स्टेशन के निर्माण कार्य अक्टूबर 2017 में प्रारम्भ हुआ और कार्य पूर्ण करने की लक्षित तिथि जुलाई 2019 में थी, जो समय से पूर्ण हो चुका है। चहारदीवारी का कार्य भी पूर्ण है। बस स्टेशन का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया गया है।
इस मौके पर महापौर सीता राम जायसवाल, विधायक डा0 राधामोहन दास अग्रवाल, शीतल  पाण्डेय, विपिन सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, ए.डी.जी. दावा शेरपा, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, एम.डी. यू.पी.एस.आर.टी.सी. डा0 राजशेखर, सी.जी.एम. राजेश वर्मा, जी.एम. (एच.ओ.) राजीव चैहान, ई.ई. इरफान, आर.एम.   डीबी सिंह आदि उपस्थित रहे।


तस्करी के सोने के साथ तीन गिरफ्तार

 विक्रम सिंह यादव


मुजफ्फरनगर ! दुबई से तस्करी कर लाए जा रहे लाखों के सोने के बिस्किट के साथ क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गुरुवार देर रात खतौली थाना क्षेत्र स्थित हाईवे से हिरासत में ले लिया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। तस्‍करी कर सोना लाए जाने की सूचना से पुलिस के वरिष्‍ठ अफसरों में खलबली रही। इस मामले में कुछ अन्‍य लोगों को भी हिरासत में लिया जा सकता है।जनपद मुजफ्फरनगर में शहर से सटे बगोवाली बझेड़ी, ड्ढ़ेडू आदि गांवों के सैकड़ों लोग खाड़ी देशों में काम करते हैं। इन गांवों से दुबई व सऊदी अरब आदि देशों में आना जाना लगा रहता है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दुबई में रहने वाले कुछ लोग सोने की तस्करी कर मुजफ्फरनगर पहुंचा रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने रात करीब साढ़े दस बजे खतौली क्षेत्र स्थित हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक गाड़ी से तलाशी में तस्करी कर लाए गए लाखों के सोने के बिस्किट बरामद हुए। क्राइम ब्रांच ने गाड़ी में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस व क्राइम ब्रांच तीनों से पूछताछ में जुटी है।शुरुआती जांच में सामने आया कि दुबई से कुछ लोग लाखों रुपये का सोना तस्करी कर लाए थे। वे एयरपोर्ट से भी बाहर आ गए और सोना तीन अन्य लोगों को सौंप दिया। क्राइम ब्रांच तीनों से पूछताछ कर रही है। हालांकि फिलहाल पुलिस कोई स्पष्ट जानकारी देने से बच रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी अभिषेक यादव ने सिर्फ सोना पकड़े जाने की पुष्टि की। एसएसपी का कहना है कि मामले में पूछताछ चल रही है। इसके बाद ही कुछ जानकारी दी जा सकेगी। सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने जो सोना पकड़ा है उसमें 200 ग्राम के दो तथा एक 50 ग्राम का बिस्किट है।पुलिस अधिकारियों द्वारा अभी स्पष्ट जवाब न देने से यह कयास भी लग रहे हैं कि बरामदगी बढ़ भी सकती है और कुछ अन्य कनेक्शन भी निकल सकते हैं। क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस ने दिल्ली स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को दबोचने का भी प्रयास कर रही है। पुलिस व क्राइम ब्रांच के आला अफसर हिरासत में लिए गए तीनों आरोपितों से रातभर पूछताछ में जुटी रही। पुलिस कुछ अन्य लोगों को भी मामले में उठा सकती है। अधिकारी शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सकते हैं।पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपित रियाद में काम करते हैं। एक आरोपित अनवर निवासी गांव बागोवाली कोतवाली नाइमंडी मुज़फ्फरनगर, दूसरा आरोपित मुफीद निवासी सहारनपुर है। इन आरोपितों से पूछताछ के लिए कस्‍टम और एक्‍साइज की एक टीम शाम को मुजफ्फरनगर पहुंच जाएगी।


गंगाजल सप्लाई के लिए विधायक से गुहार

गाज़ियाबाद,साहिबाबाद! मोहननगर जॉन मे गंगाजल की आपूर्ति को लेकर पार्षद सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व मे भाजपा पदाधिकारीयो का एक दल  साहिबाबाद विधायक  सुनील शर्मा से मिला और गंगाजल सप्लाई की मांग की l


पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया साहिबाबाद क्षेत्र के मोहननगर जॉन मे 24 वार्ड आते है! जिसमे लगभग 15 लाख की आबादी रहती है! जिन्हे अभी तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है! कुछ वर्ष पहले भी विधायक सुनील शर्मा के नेतृत्व मे लाखो क्षेत्रवासियों ने गंगाजल की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था! इसलिए हम सभी लोग विधायक से मांग रखने आए है कि उत्तर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द मोहननगर जॉन मे गंगाजल की सप्लाई चालू हो l विधायक सुनील शर्मा ने सभी पार्षदों और भाजपा पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है की इस विषय मे माननीय मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से बात करूँगा और मेरा प्रयास रहेगा की जल्द से जल्द मोहननगर जॉन मे भी गंगाजल की आपूर्ति सुचारु रूप से चालू हो! यहाँ लाखो निवासियों को गंगाजल का पानी पीने के लिए प्राप्त हो l इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, पार्षद पवन रेड्डी, रवि भाटी प्रदेश मंत्री, मदनराय, हरिचन्द्र शर्मा, कालीचरण पहलवान,अरुण पंडित, वीरेन्द रावत, साहिल ठाकुर, सोमनाथ चौहान आदि लोग मौजूद रहे?


विधायक ने सुनी जन-समस्या किया जनसंपर्क

गाजियाबाद,मोदीनगर ! स्‍थानीय विधायक डॉ मंजू शिवाच ने नगर पंचायत फरीदनगर का दौरा किया! साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाओ अभियान के तहत अल्पसख्‍ंयक समुदाय के लोगों सहित लगभग 350 व्यक्तियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई! भाजपा पार्टी की नीती का प्रचार करते हुए क्षेत्र के विकास में किए गए कार्यों की जानकारी दी! कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है! जल्दी क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा! साथ ही विधायक ने वहां पर उपस्थित व्यक्तियों की जन-समस्याओं को भी सुना और समस्याओं का संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन करके उनका निस्तारण कराया! इस मौके पर सुभाष सांगवान, जितेंद्र चितौड़ा, टेमपाल पवार, चेयरमैन फरीदनगर अनवर अहमद, शरद शर्मा, पुनीत कंसल आदि लोग मौजूद रहे!


हिंदू और मुसलमानों में नहीं हुआ समझौता


अयोध्या में मंदिर निर्माण पर हिन्दू और मुसलमानों में समझौता नहीं हो सका। 
अब 6 अगस्त से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना होगी सनुवाई। 

नई दिल्ली ! अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थल पर भव्य मंदिर बने इस पर मुस्लिम पक्षकारों की सहमति नहीं हो सकी है। इसलिए अब सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई होगी। दो अगस्त को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि कोर्ट ने जो मध्यस्थता कमेटी बनाई थी, वह अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं रही है। यानि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाए जाने पर मुस्लिम पक्षकारों ने सहमति नहीं दी। मुस्लिम पक्षकार इस विवादित भूमि पर फिर से बाबरी मस्जिद का निर्माण चाहते हैं। कोर्ट ने चार माह पहले जस्टिस कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्य मध्यस्थता कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में आर्ट ऑफ लिंविग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर और जाने माने वकील श्रीराम पांचू को शामिल किया। कमेटी ने कई बार हिन्दू और मुसलमानों के प्रतिनिधियों से संवाद किया, लेकिन दोनों पक्ष अपनी अपनी मांग पर अड़े रहे। हिन्दुओं के प्रतिनिधियों का कहना था कि पुरातत्व विभाग की जांच में भी यह बात साफ हो गई है कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर था जिसे तोड़ कर मस्जिद का निर्माण किया गया। लेकिन मुस्लिम पक्षकार अपना मस्जिद का दावा छोडऩे को तैयार नहीं थे। जस्टिस गोगोई ने कहा कि जब मध्यस्थता कमेटी समझौता करवाने में कामयाब नहीं रही है तब अब 6 अगस्त से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना इस मामले की सुनवाई होगी। यानि सुप्रीम कोर्ट अब विवादित भूमि पर मालिकाना हक के मामले पर सुनवाई करेगा। जस्टिस गोगोई ने साफ कर दिया है कि इस मामले पर जुड़े सभी पक्षकार अपनी अपनी तैयारी कर लें। जिन दस्तावेजों का अनुवाद करवाना है, उनका अनुवाद भी पांच अगस्त तक करवा लिया जाए। सुनवाई के पहले दौर में हिन्दू पक्षकार निर्मोही अखाड़ा और रामलाल विराजमान अपना पक्ष रख सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यस्थता कमेटी की सफलता के लिए जस्टिस गोगोई ने कमेटी की कार्यवाही की रिपोर्टिंग पर भी रोक लगा दी थी। जस्टिस गोगोई चाहते थे कि इस विवाद का निपटारा आपसी सहमति से कर लिया जाए, लेकिन कमेटी को इसमें सफलता नहीं मिली।
एस.पी.मित्तल


गहलोत की डिनर डिप्लोमैसी पर पानी फेरा


अशोक गहलोत की डिनर डिप्लोमैसी पर प्रो. जोया हसन ने पानी फेरा। 
सीपी जोशी की टिप्पणी ने किया आग में घी का काम। 
बसपा विधायक राजेन्द्र गुढा की टिप्पणी का मामला मायावती तक पहुंचा। 
गुढा ने प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक पर गंभीर आरोप लगाए। 

जयपुर ! 31 जुलाई की रात को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित सरकारी आवास पर सभी विधायकों का डिनर रखा। इसमें प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के विधायकों को भी बुलाया गया। इसके पीछे सीएम गहलोत की मंशा विपक्ष के साथ सद्भावना के माहौल को और मजबूत करने की थी। सीएम की व्यक्तिगत पहल की वजह से भाजपा के अधिकांश विधायक डिनर में शामिल हुए। सीएम ने भी कांग्रेस के साथ-साथ एक-एक भाजपा विधायक का स्वयं स्वागत सत्कार किया। सीएम की इस मिलन सरिता की प्रशंसा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने भी की। लेकिन सीएम की इस डिनर डिप्लोमैसी पर अगले ही दिन एक अगस्त को पानी फिर गया। हुआ यूं कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की पहल पर राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा और सीएसडीएस के तत्चावधान में विधायकों के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। कायदे से इस सेमीनार में वक्ताओं को विधायी कार्यों पर ही बोलना चाहिए था, लेकिन दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की निदेशक प्रो. जोया हसन ने पूरा भाषण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर केन्द्रित कर दिया। प्रो. जोया ने कहा कि भाजपा के पांच वर्ष के शासन में ऐसा लगता है कि अब भारत हिन्दुओं का ही है। सीधे पीएम पर हमला करते हुए जोया ने कहा कि 2014 का चुनाव विज्ञापन के बल पर जीता गया तो 2019 का चुनाव सड़कों, भवन आदि के नाम बदल कर जीत लिया। जोया ने जिस तरह पीएम और भाजपा को निशाना बनाया, उस पर भाजपा विधायकों ने एतराज किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जिसे प्रो. जोया हसन का भाषण नहीं सुनना है, वह जा सकता है। इस पर भाजपा के सभी विधायक सेमीनार छोड़ कर बाहर आ गए। हंगामे के समय सेमीनार में सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद थे। 
कांग्रेस की पक्षधर रही हैं जोया हसन:
जानकारों की माने तो सेमीनार में प्रो. जोया हसन को एक रणनीति के तहत बुलाया गया। जोया कांग्रेस की पक्षधर रही हैं। उनके पति को जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी का कुलपति कांग्रेस के शासन में ही बनाया गया। प्रो. जोया स्वयं भी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से जुड़ी रही हैं। कांग्रेस की गोष्ठियों, सेमीनार आदि में मुख्यवक्ता के तौर पर भाषण देती रही हैं। पूर्व में जिन कलाकारों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों आदि ने अवार्ड वापस किए, तब प्रो. जोया उनके समर्थन में खड़ी थीं। चंूकि सीपी जोशी विधानसभा अध्यक्ष बनने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे, इसलिए प्रो. जोया उनके सम्पर्क में थीं। यही वजह रही कि प्रो. जोया को रोकने के बजाए जोशी ने भाजपा विधायकों को ही सेमीनार से चले जाने को कह दिया। सवाल उठता है कि सेमीनार में विधायकों के लिए विधायी कार्य को समझाने के लिए हो रही है, उसमें प्रधानमंत्री और भाजपा की आलोचना क्यों की जा रही है? क्या सीएम अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की उपस्थिति में कांग्रेस और राहुल गांधी  की आलोचना की जा सकती है? 
गुढा की टिप्पणी मायावती तक पहुंची: 
इसी सेमीनार में उदयपुरवाटी के बसपा विधायक राजेन्द्र गुढा ने कहा कि मेरी पार्टी बसपा में पैसे लेकर टिकिट दिया जाता है। यदि पहले दावेदार से दूसरा ज्यादा पैसे देता है तो उसे उम्मीदवार बना दिया जाता है। गुढा ने जानना चाहा कि राजनीतिक दलों में इस बुराई को कैसे रोका जाए? हालांकि सेमीनार में गुढा के इस सवाल पर किसी ने भी जवाब नहीं दिया, लेकिन गुढा की यह टिप्पणी जब बसपा प्रमुख मायावती तक पहुंच गई। सूत्रों की माने तो मायावती ने गहरी नाराजगी जताई है। अब गुढा को कारण बताओं नोटिस भी दिया जा रहा है। हो सकता है कि गुढा को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। राजस्थान में बसपा के 6 विधायक हैं। 
प्रदेश प्रभारी पर आरोप:
2 अगस्त को बसपा विधायक राजेन्द्र गुढा ने बसपा के प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। गुढा ने कहा कि धर्मवीर तो भ्रष्टाचार में आकंठ में डूबे हुए हैं। उन्होंने धर्मवीर को राजस्थान का प्रभारी बनाए जाने पर भी आपत्ति दर्ज की। वहीं गुढा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की जमकर प्रशंसा की। गुढा ने कहा कि गहलोत ही सबको साथ लेकर चल सकते हैं। वहीं बसपा विधायक दल के नेता लाखन मीणा ने कहा कि गुढा ने पैसे देकर टिकिट लेने का जो आरोप लगाया है वह उनकी व्यक्तिगत सोच है। उन्होंने कहा कि बसपा का टिकिट लेने के लिए उन्होंने कोई राशि किसी नेता को नहीं दी।
एस.पी.मित्तल


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...