शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

एक्‍सएल-6 का अधिकारिक स्केच जारी

नई दिल्ली। देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने नये आने वाले बहुउद्देशीय वाहन एक्सएल 6 का आधिकारिक स्केच शुक्रवार को जारी किया । पहले आई रिपोर्टों के अनुसार मारुति एक्सएल-6 को 21 अगस्त को बाजार में उतारेगी। इस बहुउद्देशीय वाहन को अर्टिगा के आधार पर तैयार किया है जिसे नेक्सा शोरुम के जरिए बेचा जायेगा। कंपनी के विपणन और बिक्री विभाग के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा एक्सएल-6 प्रीमियम बहुउद्देशीय वाहन होगा जिसे नेक्सा शोरुम के जरिये बेचा जायेगा। उन्होंने कहा कि इसमें स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स की एक साथ झलक मिलेगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह वाहन अपने वर्ग में एक अलग स्थान बनाने में सफल होगा। श्रीवास्तव ने कहा कि स्थान, कम्फर्ट के अलावा उपभोक्ता की इच्छा के अनुरूप इसमें फंक्शन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। एक्सएल-6 तीन पंक्तियों की सीट वाला वाहन है। कंपनी ने एक्सएल-6 के बारे में और अधिक विवरण नहीं दिया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय रिपोर्ट पर करेगा बैठक

नई दिल्ली ! स्वास्‍थ्‍य मंत्रालय नेशनल डिजिटल हेल्‍थ ब्‍लूप्रिंट (एमडीएचबी) रिपोर्ट पर हितधारकों की टिप्‍पणियों और सुझावों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सचिव की अध्‍यक्षता में 6 अगस्‍त, 2019 को सुबह साढे दस बजे से स्‍पीकर हाल कांस्‍टीट्यूश्‍नल क्‍लब रफी मार्ग, भारतीय रिजर्व बैंक के पीछे, संसद मार्ग क्षेत्र, नई दिल्‍ली में हितधारक परामर्श बैठक आयोजित करने जा रहा है।राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति 2017 के विजन को पूरा करने के लिए नेशनल हेल्‍थ स्‍टैक की रूपरेखा को लागू करने के बारे में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा गठित समिति ने समग्र रूप से डिजिटल टेक्‍नालॉजी को अपनाने में वैश्विक श्रेष्‍ठ व्‍यवहारों का सर्वे करने के बाद नेशनल डिजिटल हेल्‍थ ब्‍लूप्रिंट का प्रस्‍ताव किया। सार्वजनिक टिप्‍पणियों के लिए रिपोर्ट को 15 जुलाई, 2019 को सार्वजनिक किया गया।


जुआ बाजार में पत्नी को दांव पर लगाया

जौनपुर ! सरकार महिलाओं पर अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए रोज नए- नए कानून बना रही है, लेकिन अपराधियों को न तो कानून से डर है और न ही पुलिस का भय। महिलाओं की इज्जत की लाज रखने या कहें कि उन्हें बचाने की जिम्मेदारी जिनके ऊपर होती है, उन्हीं ने उसके जिस्म को जुए के बाजार में बेच दिया। ताजा मामला है उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का जहां पर एक शख्स ने अपने पत्नी का ही सौदा जुए के खेल में कर दिया।रिपोर्ट के अनुसार, एक शराबी पति ने जुए में हारने के बाद अपनी पत्नी को दोस्तों के हाथों सामूहिक दुष्कर्म करने के लिए छोड़ दिया। इसके बाद जब महिला ने घटना की शिकायत पुलिस में की तो, वहां पर रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया गया। थक- हार कर महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और तब जाकर अदालत के आदेश पर पुलिस ने महिला की एफआईआर दर्ज की।


जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने अदालत में प्रार्थनापत्र देते हुए कहा कि उसका पति शराबी और जुआरी हैं। ससुराल में पति के एक दोस्त और एक रिश्तेदार अमूमन घर पर आया करते थे। घर पर भी शराब पीने और जुआ खेलने का दौरा जारी रहता था। एक दिन रूपए खत्म होने के बाद पति ने उसको ही दांव पर लगा दिया और जुए में हार गया। इसके बाद दो लोगों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वह इस दुख को सह नहीं पाई और अपने मायके चली गई।पीड़ित ने कहा कि एक दिन पति मायके में आया और माफी मांगते हुए कहने लगा कि वह अब ऐसी गलती नहीं करेगा। इसके बाद वह पति के साथ जाने लगी, लेकिन अचानक उसने रास्ते में कार रोककर उन व्यक्तियों को बैठा लिया जिन्होंने उसका बलात्कार किया था। इसके बाद उन दोनों ने महिला के साथ फिर से बारी-बारी से बलात्कार किया।


बर्थडे केक काटने के लिए चलाई गोली

बागपत ! इस वक्त यूपी अपनी कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवालों के घेरे में है, तो वहीं इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है! जिसमें एक शख्स सरेआम हाथ में बंदूक लेकर अपने कुछ साथियों संग घूम रहा है और यही नहीं वो अपना केक काटने के लिए बंदूक का इस्तेमाल करता है! जब ठांय-ठाय करके बंदूक पर गोली चलाता है तो उसके साथी खुश होकर ताली बजाते हैं और जोर-जोर से चिल्लाकर 'हैप्पी बर्थडे टू यू' सॉन्ग गाते है।


वायरल हो रहा ये वीडियो बागपत के सरूरपुर खेरकी गांव का बताया जा रहा है! फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिलस महकमा एक्टिव हुआ, घटना को संज्ञान में लेते हुए बागपत सर्कल अधिकारी ओपी सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा, वीडियो हमारे संज्ञान में आया है और हमने जांच शुरू कर दी है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा क्योंकि वह एक अवैध हथियार का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहा है।


 


कश्मीर पर सिर्फ पाक से बात करेंगे:जयशंकर

नई दिल्ली। कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा भारत कश्मीर पर अगर चर्चा करेगा तो केवल पाकिस्तान से करेगा और उसे इसके लिए किसी भी देश की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।आपको बता दें आज बैंकॉक में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और भारत के विदेश मंत्री एस जशंकर की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्री ने कहा है कि कश्मीर का मसला द्विपक्षीय है और इसमें किसी तीसरे की मध्यस्था की जरूरत नहीं है।जानकारी के मुताबिक जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पॉम्पियो को शुक्रवार को यह स्पष्ट किया कि यदि कश्मीर पर किसी वार्ता की आवश्यकता हुई, तो वह केवल पाकिस्तान के साथ होगी और द्विपक्षीय होगी। वह आसियान-भारत मंत्रिस्तीय बैठक, नौवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्रियों की बैठक, 26वें आसियान क्षेत्रीय मंच और 10वें मेकोंग गंगा निगम मंत्रिस्तरीय बैठक समेत कई सम्मेलनों में भाग लेने यहां आए हैं।


बेपनाह दर्द,मुसीबत झेल रही बेटी:प्रियंका

नई दिल्ली। उन्नाव बलात्कार कांड को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टवीट करके कहा, 'बेपनाह मुसीबतें झेल रही और दर्द से लड़ रही उन्नाव की बेटी को अब इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है। इस कांड को लेकर देश भर में गुस्सा देखने को मिल रहा है।बेपनाह मुसीबतें झेल रही और दर्द से लड़ रही उन्नाव की बेटी को अब इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है।उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकजनों का धन्यवाद। आपको बता दें इससे पहले उन्होंने कहा था सुप्रीम कोर्ट की आभारी हैं, मामले में संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश में चल रहे जंगलराज का खुलासा करने के लिए। इसी बीच बीजेपी ने भी आखिर यह जाना कि उसने एक अपराधी को शक्तिशाली बना रखा था और अब ठीक करने को लेकर कुछ कदम उठाते हुए पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की तरफ पहल की है।


सांसद साध्वी प्रज्ञा से मांगा जवाब:एचसी

भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने भाजपा की निर्वाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। भोपाल के रहने वाले राकेश दीक्षित ने चुनाव याचिका दायर कर साध्वी प्रज्ञा पर ये आरोप लगाया है। याचिका में मांग की गई कि प्रज्ञा ठाकुर का निर्वाचन शून्य किया जाए।आपको बता दें राकेश दीक्षित ने याचिका दायर कर प्रज्ञा ठाकुर का निर्वाचन शून्य करने की मांग की है। इस पर जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने साध्वी को 4 हफ्ते में जवाब पेश करने का आदेश दिया है। वहीं मामले की अगली सुनवाई आगामी 9 सितंबर को है!


जानकारी के मुताबिक प्रचार के दौरान साध्वी ने यह कहा था कि दिग्विजय सिंह ने भगवा आतंकवाद कहकर हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश की है। बहरहाल, आरोपों के समर्थन में याचिका के साथ शिकायतकर्ता ने साध्वी के बयानों की सीडी, अखबारों की कटिंग और अन्य सामग्री भी कोर्ट में पेश की है।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...