गुरुवार, 1 अगस्त 2019

जनता के द्वारा निर्मित लोकतंत्र:मुखर्जी

राकेश पाण्डेय 
नई दिल्ली ! पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत का लोकतंत्र न तो ब्रिटेन की गिफ्ट है और न ही एक्सीडेंटल है, यह हिंदुस्तान की आवाम की ताकत है। यह बात मुखर्जी ने राजस्थान विधानसभा में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान चैप्टर की ओर से आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान कही।


मुखर्जी ने कहा कि भारत की संसदीय यात्रा तीन चरणों से गुजरी है। 1952 से 57 तक का शुरुआती फेज रहा है। इस चरण में भारत संवैधानिक और भौगोलिक रूप से मजबूत हुआ। 1967 से 1989 के बीच लोकतंत्र ने कई रूप देखे हैं। गठबंधन की सरकार भी बनी है। 2014 के बाद से फिर से मतदाताओं का रुझान नेशनल पार्टियों की ओर बढ़ा और फिर दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार आई है।


सदस्यता अभियान:भाजपा की समीक्षा बैठक

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ग़ाज़ियाबाद पर बैठक 


गाजियाबाद ! भारत माता व डा श्याम प्रसाद मुखर्जी व पं दीन दयाल उपाध्याय पर पुष्प अर्पण कर व वंदेमातरम कर शुभारंभ किया गया ! सदस्यता अभियान विशेष बैठक की अध्यक्षता  बसंत त्यागी द्वारा की गई सभी भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा लक्ष्य पूरा हो सके व पुनः जिला गाजियाबाद प्रदेश में सदस्यता मे प्रथम स्थान प्राप्त हो जाए !उसके लिए हम निरंतर रूप से साथ मिलकर सदस्यता पर्व में सहयोगी बनना होगा! जिला बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के जिला प्रमुख दिनेश ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा कि रीढ़ है! भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील गुर्जर निठौरा के द्वारा बताया गया कि ग्रेड श्रेणी A - 90% को A+100% बनाना होगा व B ग्रेड 50% - 60% को 90 % A ग्रेड तक बनाना व C ग्रेड को B ग्रेड 60% तक पहुंचना ओर यह कार्य यौजना सैक्टरो व बूथो पर विस्तारको द्वारा सदस्य बना सकते हैं !


हम पहले सदस्य बनाऐगे फिर हम सक्रिय सदस्य बनेंगे हम सभी का लक्ष्य है C ग्रेड को B तक व B ग्रेड को A ग्रेड तक पहुंचना है हमारा लक्ष्य रहेगा! हम सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान द्वारा सवचछता अभियान चलाना होगा व जल संचय हो चला होगा व पेड पौधा रोपण करने का कार्यक्रम विशेष रूप से चलाना होगा 
सैक्टरो का परिसमन करना होगा सैक्टर पर सिर्फ 6 या 7 बूथ पर सत्यापन कर व योजनाओं को विस्तारको द्वारा बनाया जायेंगा ।
बैठक में उपस्थित युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विपिन मावी,के डी त्यागी,पूरन सिंह जिले के महामंत्री निशांत गौड़ , अनुज त्यागी जिले के मंत्री पुनीत चौधरी,आर्यन त्यागी,आकाश शर्मा मोदी नगर ,जिला कोषाध्यक्ष नील नक्शा भारद्वाज उर्फ मोनू, राम विहार मंडल अध्यक्ष रन सिंह कश्यप मोदीनगर देहात मंडल अध्यक्ष रोहित किसान मोर्चा से महामंत्री जितेंद्र चित्तौड़ा जी,बबलू तिवारी उपस्थित रहे।


लेखपाल के खिलाफ अधिवक्ता हुए लामबंद

शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली,महराजगंज ! बीते 48 घंटे पूर्व तहसील परिसर में अधिवक्ता व लेखपाल के बीच हुए विवाद के मामले में आज तहसील सभागार में अधिवक्ताओं की एक आम बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि, जब तक लेखपाल इंद्रेश मौर्या को उच्चाधिकारियों द्वारा निलंबित नहीं किया जाता है। तब तक 2 अगस्त से महराजगंज तहसील के समस्त अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे तथा किसी भी प्रकार का कोई कार्य अधिवक्ताओं द्वारा नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि, विगत 2 दिन पूर्व अधिवक्ता राधेश्याम व लेखपाल इंद्रेश मौर्य के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था! लेकिन, 48 घंटे बीत जाने के बाद लेखपाल पर कोई कार्यवाही न होते देख महराजगंज तहसील के अधिवक्ता उच्चाधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए एक आम बैठक अधिवक्ता संघ सभागार में बुलाई गई! जिसमें महराजगंज तहसील में दोनों अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों द्वारा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, जब तक लेखपाल इंद्रेश मौर्या को राजस्व प्रशासन द्वारा निलंबित नहीं किया जाता है। तब तक अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे! अधिवक्ताओं द्वारा कोई भी जमानत नहीं कराई जाएगी! दस्तावेज नहीं लिखे जाएंगे और न ही किसी भी मुकदमे में न्यायालय का कार्य किया जाएगा। यह निर्णय तहसील के समस्त अधिवक्ताओं द्वारा लिया गया है। अब देखना होगा कि, दोनों पक्षों से दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रहे  तेज तर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह व उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह मामले में कौन सा रुख अख्तियार करेंगे या फिर लेखपाल व अधिवक्ताओं के बीच छिड़ी जंग कहां तक जाएगी। यह तो समय के गर्भ में है।
यदि जल्द ही उच्चाधिकारियों द्वारा मामले में कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो, दूरदराज से आने वाले वादकारियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर शिवसागर अवस्थी, नागेंद्र सिंह, विद्यासागर अवस्थी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश अवस्थी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम, मनीष तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, सरोज गौतम, प्रवीण त्रिपाठी, अमित प्रताप सिंह, सुमित चौरसिया, भूपेश मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।


पत्रकारों के खिलाफ साजिश रच रहे भाजपा नेता

भाजपा गाजियाबाद जिला महासचिव ने किया मोदी ग्रुप की हरियाणा डिस्ट्रली कम्पनी लि की निजी सम्पत्ति मकान आदि पर अवैध कब्जा ।


सुदेश शर्मा
गाजियाबाद,मोदीनगर । भाजपा गाजियाबाद के जिला महासचिव भाजपा एवं भाजपा सरकार में पूरा लाभ एवं अपने नीजी स्वार्थ में पीछे नहीं हैं। भाजपा के जिला महासचिव अमित चौधरी एवं कम्पनी की ओर आवंटी बीएन मिश्रा ने आपस में सांठ- गांठ कर स्थानीय मोदी कालोनी सतीश पार्क 77 प्रथम तल पर बना मकान आदि जो कि मोदी ग्रुप की हरियाणा डिस्ट्रली कम्पनी लिमिटेड वर्तमान में मालिक व लैण्डलोर्ड है,पर भाजपा गाजियाबाद के महासचिव ने पार्टी व सरकार का रोब गालिब करते हुए अवैध रूप से कब्जा कर लिया है । बीएन मिश्रा सतीश पार्क स्थित अपने कम्पनी द्वारा आवंटी मकान को छोड़ कर हाल में मंगल बिहार मोदीनगर में अपने नव निर्मित नीजी मकान में परिवार के साथ रह रहे हैं । 
संज्ञान में आया है कि बीएन मिश्रा ने भाजपा नेता अमित चौधरी को यह कह कर अवैध रूप से कब्जा दिया है कि मुझे इस मकान के दस लाख रुपये मिल रहे थे, मैं तुम्हें आठ लाख रुपये में इस लिए दे रहा हैं कि तुम्हें नीचे रह रहे पत्रकार सुरेश शर्मा की छाती पर मूंग दलनी हैं । यह एक तरह से सुपारी दी गई है , जिससे पत्रकार सुरेश शर्मा के जीवन को खतरा पैदा हो गया है । असलियत तो जांच के बाद ही  पता  लगेगी ।
यह मकान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । अब तो भाजपा नेता मोदी ग्रुप के मकानों पर कब्जा करने में लगे हैं । इससे भाजपा एवं सरकार की छवि धूमिल हो रही है । जब कि भाजपा सरकार भू- माफियाओं के जबरदस्त खिलाफ है तथा राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिनांक 1 मई 2017 द्वारा एन्टी भू- माफिया टास्क फोर्स गठित किये जाने व शासकीय एवं निजी भूमि,सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु विस्तृत निर्देश दिए गये थे ।
लेकिन स्वार्थी भाजपा जिला महासचिव को पार्टी एवं सरकार की छवि की चिंता नहीं है, उसे तो सिर्फ लाखों की प्राॅपटी कोड़ियों में मिलनी चाहिए । भले ही वह अवैध रूप से ही क्यों न मिल रही हो ।
हरियाणा डिस्ट्रलरी लिमिटेड के अधिकृत अधिकारी द्वारा उपरोक्त मकान पर अवैध कब्जे आदि को लेकर जिला न्यायालय गाजियाबाद में वाद दायर किया गया है जिसमें बी0 एन0 मिश्रा एवं अमित चौधरी को पार्टी बनाया गया है । अमित चौधरी भाजपा का जिला महासचिव है ।
अब देखना यह है कि गाजियाबाद भाजपा के जिला महासचिव अमित चौधरी जो कि भाजपा एवं सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है ,पार्टी बाहर का रास्ता कब तक दिखाती है या नही ।


सरकारी योजनाओं में हो रही धांधलेबाजी

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाला दूबे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की धीमी रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया है। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत किसानों के खाते में ₹5000 प्रति एकड़ अधिकतम 25000 एवं न्यूनतम ₹5000 एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत दो हजार प्रति किसान अधिकतम ₹31000 सीधे किसानों के खाते में जाना है। बताया कि कांडी प्रखंड में 10000 किसान के खाते में पैसा आने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के अनुरूप अभी तक सभी किसानों के खाते एवं आवेदन अपडेट नहीं किये गये है। बताया कि कांडी के कई गांव का सर्वे खतियान ऑनलाइन भी नहीं हुआ है! जिसे कृषि आशीर्वाद योजना की टारगेट से हमारा अंचल काफी पीछे है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ किसानों को मिले, इसकी जिम्मेवारी अंचल कर्मी की है।इस योजना में जो भी कर्मी लापरवाही बरतेंगे उसपर कार्यवाई के लिए चिन्हित कर सरकार को लिखा जाए। बताया कि योजना का लाभ वंशावली के आधार पर 5 एकड़ तक के सभी किसानों को दिया जाएगा! अभी तक जो किसान अपना आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं! वह किसान अपने राजस्व कर्मचारी किसान मित्र एवं समन्वय समिति के माध्यम से जमा करें ! इस योजना का लाभ सबको दिया जाएगा। बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत उज्जवला गैस में एजेंसी द्वारा मनमानी किया जा रहा है। लगातार गैस एजेंसी द्वारा चूल्हा की कमी व सरेंडर की कमी का हवाला देते हुए लाभुक को दौड़ाया जा रहा है, जबकि सरकार का निर्देश है कि सभी लाभार्थियों का आवेदन ले एवं गैस का वितरण युद्ध स्तर पर करें। बताया कि जरूरतमंद किसानों को कृषि ऋण बैंक नहीं दे रहा है जिससे किसान परेशान हैं । बताया कि  प्रखंड के कर्मी भी लापरवाह एवं बेलगाम हो गए हैं । आवास योजना में भारी धांधली मची हुई है। बताया कि सभी की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त से मिलकर किया जाएगा।


फिनलैंड पहुंच चुका है आईएनएस तरकश

नई दिल्ली ! यूरोप और अफ्रीका में समुद्री तैनाती के सिलसिले में भारतीय नौसेना पोत तरकश कल तीन दिन की यात्रा पर हेलसिंकी, फिनलैंड पहुंच गया। यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी कमान का हिस्सा है और मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के संचालन कमान के अधीन है। पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल अजित कुमार पी. भी 30 जुलाई, 2019 को हेलसिंकी, फिनलैंड पहुंच चुके हैं। वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।


उल्लेखनीय है कि आईएनएस तरकश भारतीय नौसेना का अत्यंत सक्षम अग्रणी फ्रीगेट है और यह जहाज विभिन्न हथियारों तथा दूरसंवेदी उपकरणों से लैस है। पोत के कमांडर कैप्टन सतीश वासुदेव हैं, जो 30 अधिकारियों सहित 250 से अधिक नौसेना कर्मियों का नेतृत्व करते हैं। इस यात्रा के दौरान फिनलैंड के विभिन्न विशिष्टजन और सरकारी अधिकारी पोत का दौरा करेंगे। दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए फिनलैंड नौसेना तथा तटरक्षक के बीच व्यावसायिक आदान-प्रदान की योजना है। सामाजिक और खेल गतिविधियों के अलावा भारतीय नौसेना तथा फिनलैंड के तटरक्षक के बीच उत्कृष्ट व्यवहारों को साझा किया जाएगा।भारत और फिनलैंड के बीच पारम्परिक सौहार्दपूर्ण तथा दोस्ताना संबंध हैं। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग के लिए तमाम तरह की पहलें की जाती रही हैं। दोनों पक्षों के बीच उच्चस्तरीय द्विपक्षीय संवाद और आवागमन होता रहा है। भारतीय नौसेना के पोत नियमित रूप से मित्र देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए तैनात किए जाते रहे हैं। यह मित्र देशों के बीच 'मैत्री-सेतु' बनाने के मिशन का अंग है। भारतीय पोत का फिनलैंड दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों में इजाफा करने तथा समुद्री हितों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण कदम है।


रोहित बन सकते हैं T20 के सिक्सर किंग

रोहित शर्मा बन सकते हैं टी20 क्रिकेट के सिक्सर किंग, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाने हैं बस इतने छक्के


नई दिल्ली ! भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म इन दिनों कमाल का है। विश्व कप में पांच शतकों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सिक्सर किंग बनने के सिर्फ कुछ छक्के ही दूर हैं। भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि रोहित ये बेमिसाल रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।


हिटमैन रोहित बन सकते हैं टी 20 के सिक्सर किंग


हिटमैन रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने से सिर्फ पांच छक्के दूर हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के इस वक्त वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर है। गेल के नाम पर अब तक कुल 105 छक्के हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं जिनके नाम पर 103 छक्के हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 94 टी 20 मैचों की 86 पारियों में कुल 101 छक्के लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच छक्के लगाते ही वो क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे और अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। क्रिस गेल भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए अपनी टीम का हिस्सा नहीं हैं इस वजह से रोहित के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...