गुरुवार, 1 अगस्त 2019

पत्रकारों के खिलाफ साजिश रच रहे भाजपा नेता

भाजपा गाजियाबाद जिला महासचिव ने किया मोदी ग्रुप की हरियाणा डिस्ट्रली कम्पनी लि की निजी सम्पत्ति मकान आदि पर अवैध कब्जा ।


सुदेश शर्मा
गाजियाबाद,मोदीनगर । भाजपा गाजियाबाद के जिला महासचिव भाजपा एवं भाजपा सरकार में पूरा लाभ एवं अपने नीजी स्वार्थ में पीछे नहीं हैं। भाजपा के जिला महासचिव अमित चौधरी एवं कम्पनी की ओर आवंटी बीएन मिश्रा ने आपस में सांठ- गांठ कर स्थानीय मोदी कालोनी सतीश पार्क 77 प्रथम तल पर बना मकान आदि जो कि मोदी ग्रुप की हरियाणा डिस्ट्रली कम्पनी लिमिटेड वर्तमान में मालिक व लैण्डलोर्ड है,पर भाजपा गाजियाबाद के महासचिव ने पार्टी व सरकार का रोब गालिब करते हुए अवैध रूप से कब्जा कर लिया है । बीएन मिश्रा सतीश पार्क स्थित अपने कम्पनी द्वारा आवंटी मकान को छोड़ कर हाल में मंगल बिहार मोदीनगर में अपने नव निर्मित नीजी मकान में परिवार के साथ रह रहे हैं । 
संज्ञान में आया है कि बीएन मिश्रा ने भाजपा नेता अमित चौधरी को यह कह कर अवैध रूप से कब्जा दिया है कि मुझे इस मकान के दस लाख रुपये मिल रहे थे, मैं तुम्हें आठ लाख रुपये में इस लिए दे रहा हैं कि तुम्हें नीचे रह रहे पत्रकार सुरेश शर्मा की छाती पर मूंग दलनी हैं । यह एक तरह से सुपारी दी गई है , जिससे पत्रकार सुरेश शर्मा के जीवन को खतरा पैदा हो गया है । असलियत तो जांच के बाद ही  पता  लगेगी ।
यह मकान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । अब तो भाजपा नेता मोदी ग्रुप के मकानों पर कब्जा करने में लगे हैं । इससे भाजपा एवं सरकार की छवि धूमिल हो रही है । जब कि भाजपा सरकार भू- माफियाओं के जबरदस्त खिलाफ है तथा राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिनांक 1 मई 2017 द्वारा एन्टी भू- माफिया टास्क फोर्स गठित किये जाने व शासकीय एवं निजी भूमि,सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु विस्तृत निर्देश दिए गये थे ।
लेकिन स्वार्थी भाजपा जिला महासचिव को पार्टी एवं सरकार की छवि की चिंता नहीं है, उसे तो सिर्फ लाखों की प्राॅपटी कोड़ियों में मिलनी चाहिए । भले ही वह अवैध रूप से ही क्यों न मिल रही हो ।
हरियाणा डिस्ट्रलरी लिमिटेड के अधिकृत अधिकारी द्वारा उपरोक्त मकान पर अवैध कब्जे आदि को लेकर जिला न्यायालय गाजियाबाद में वाद दायर किया गया है जिसमें बी0 एन0 मिश्रा एवं अमित चौधरी को पार्टी बनाया गया है । अमित चौधरी भाजपा का जिला महासचिव है ।
अब देखना यह है कि गाजियाबाद भाजपा के जिला महासचिव अमित चौधरी जो कि भाजपा एवं सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है ,पार्टी बाहर का रास्ता कब तक दिखाती है या नही ।


सरकारी योजनाओं में हो रही धांधलेबाजी

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाला दूबे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की धीमी रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया है। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत किसानों के खाते में ₹5000 प्रति एकड़ अधिकतम 25000 एवं न्यूनतम ₹5000 एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत दो हजार प्रति किसान अधिकतम ₹31000 सीधे किसानों के खाते में जाना है। बताया कि कांडी प्रखंड में 10000 किसान के खाते में पैसा आने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के अनुरूप अभी तक सभी किसानों के खाते एवं आवेदन अपडेट नहीं किये गये है। बताया कि कांडी के कई गांव का सर्वे खतियान ऑनलाइन भी नहीं हुआ है! जिसे कृषि आशीर्वाद योजना की टारगेट से हमारा अंचल काफी पीछे है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ किसानों को मिले, इसकी जिम्मेवारी अंचल कर्मी की है।इस योजना में जो भी कर्मी लापरवाही बरतेंगे उसपर कार्यवाई के लिए चिन्हित कर सरकार को लिखा जाए। बताया कि योजना का लाभ वंशावली के आधार पर 5 एकड़ तक के सभी किसानों को दिया जाएगा! अभी तक जो किसान अपना आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं! वह किसान अपने राजस्व कर्मचारी किसान मित्र एवं समन्वय समिति के माध्यम से जमा करें ! इस योजना का लाभ सबको दिया जाएगा। बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत उज्जवला गैस में एजेंसी द्वारा मनमानी किया जा रहा है। लगातार गैस एजेंसी द्वारा चूल्हा की कमी व सरेंडर की कमी का हवाला देते हुए लाभुक को दौड़ाया जा रहा है, जबकि सरकार का निर्देश है कि सभी लाभार्थियों का आवेदन ले एवं गैस का वितरण युद्ध स्तर पर करें। बताया कि जरूरतमंद किसानों को कृषि ऋण बैंक नहीं दे रहा है जिससे किसान परेशान हैं । बताया कि  प्रखंड के कर्मी भी लापरवाह एवं बेलगाम हो गए हैं । आवास योजना में भारी धांधली मची हुई है। बताया कि सभी की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त से मिलकर किया जाएगा।


फिनलैंड पहुंच चुका है आईएनएस तरकश

नई दिल्ली ! यूरोप और अफ्रीका में समुद्री तैनाती के सिलसिले में भारतीय नौसेना पोत तरकश कल तीन दिन की यात्रा पर हेलसिंकी, फिनलैंड पहुंच गया। यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी कमान का हिस्सा है और मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के संचालन कमान के अधीन है। पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल अजित कुमार पी. भी 30 जुलाई, 2019 को हेलसिंकी, फिनलैंड पहुंच चुके हैं। वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।


उल्लेखनीय है कि आईएनएस तरकश भारतीय नौसेना का अत्यंत सक्षम अग्रणी फ्रीगेट है और यह जहाज विभिन्न हथियारों तथा दूरसंवेदी उपकरणों से लैस है। पोत के कमांडर कैप्टन सतीश वासुदेव हैं, जो 30 अधिकारियों सहित 250 से अधिक नौसेना कर्मियों का नेतृत्व करते हैं। इस यात्रा के दौरान फिनलैंड के विभिन्न विशिष्टजन और सरकारी अधिकारी पोत का दौरा करेंगे। दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए फिनलैंड नौसेना तथा तटरक्षक के बीच व्यावसायिक आदान-प्रदान की योजना है। सामाजिक और खेल गतिविधियों के अलावा भारतीय नौसेना तथा फिनलैंड के तटरक्षक के बीच उत्कृष्ट व्यवहारों को साझा किया जाएगा।भारत और फिनलैंड के बीच पारम्परिक सौहार्दपूर्ण तथा दोस्ताना संबंध हैं। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग के लिए तमाम तरह की पहलें की जाती रही हैं। दोनों पक्षों के बीच उच्चस्तरीय द्विपक्षीय संवाद और आवागमन होता रहा है। भारतीय नौसेना के पोत नियमित रूप से मित्र देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए तैनात किए जाते रहे हैं। यह मित्र देशों के बीच 'मैत्री-सेतु' बनाने के मिशन का अंग है। भारतीय पोत का फिनलैंड दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों में इजाफा करने तथा समुद्री हितों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण कदम है।


रोहित बन सकते हैं T20 के सिक्सर किंग

रोहित शर्मा बन सकते हैं टी20 क्रिकेट के सिक्सर किंग, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाने हैं बस इतने छक्के


नई दिल्ली ! भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म इन दिनों कमाल का है। विश्व कप में पांच शतकों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सिक्सर किंग बनने के सिर्फ कुछ छक्के ही दूर हैं। भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि रोहित ये बेमिसाल रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।


हिटमैन रोहित बन सकते हैं टी 20 के सिक्सर किंग


हिटमैन रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने से सिर्फ पांच छक्के दूर हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के इस वक्त वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर है। गेल के नाम पर अब तक कुल 105 छक्के हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं जिनके नाम पर 103 छक्के हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 94 टी 20 मैचों की 86 पारियों में कुल 101 छक्के लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच छक्के लगाते ही वो क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे और अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। क्रिस गेल भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए अपनी टीम का हिस्सा नहीं हैं इस वजह से रोहित के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए।


बस से टकराई कार चार श्रद्धालुओं की मौत

विक्रम सिंह यादव
बांदा ! रोडवेज की मेला स्पेशल बस चित्रकूट से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ट्रामा सेंटर से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। तीन शवों की पहचान परिजनों ने की है। पुलिस चौथे मृतक की शिनाख्त का का प्रयास कर रही है। डीएम ने अस्पताल जाकर घायलों व मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया है।जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के थाना माहराजपुर ग्राम खेरवा टमटम निवासी 25 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा पुत्र रामस्वरूप, 22 वर्षीय शुभम, 31 वर्षीय राजेश पुत्र दर्शन, सिंचाई विभाग के टाइम कीपर 59 वर्षीय ललित चौबे, 35 वर्षीय नितेश कुमार समेत 6 लोग बुधवार को आमवस्या के चलते चित्रकूट कामतानाथ के दर्शन करने कार से गए थे। वहां से दर्शन के बाद गुरुवार सुबह सभी लोग कार से वापस गांव लौट रहे थे। रास्ते में गिरवां थानाक्षेत्र के ग्राम महुआ के पास उनकी कार में सामने से आ रही चित्रकूट मेला स्पेशल रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार राजेश विश्वकर्मा, शुभम, राजेश पुत्र दर्शन व 30 वर्षीय एक अज्ञात की मौत हो गई। वहीं ललित व नितेश गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत नाजुक देखकर प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर व नरैनी रोड स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। उधर हादसे के रोडवेज बस चालक खुद खुरहंड पुलिस चौकी पहुंच गया। डीएम हीरा लाल ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने घायलों के परिजनों व छतरपुर डीएम को फोन से हादसे की जानकारी दी।


चोरी और सीना जोरी (विविध)


इसे कहते हैं चोरी और सीना जोरी। 
रामपुर में आजम खान के समर्थन में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर । 

एक अगस्त को यूपी के रामपुर में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सपाइयों का आरोप रहा कि पार्टी के सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम के विरुद्ध सरकार राजनीतिक द्वेषता से कार्यवाही कर रही है। लोकतंत्र में सपा के कार्यकर्ताओं को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन सवाल उठता है कि उस आजम खान का समर्थन क्यों किया जा रहा है जिस पर गरीब मुस्लिम किसानों की जमीन हड़पने, मदरसों की पुस्तकों को चुराने जैसे गंभीर आरोप हैं। इतना ही नहीं बेटे अब्दुल्ला आजम भी जांच कर रहे अधिकारियों के साथ दुव्र्यवहार कर रहे हैं। सब जानते हैं कि आजम खान ने यूपी के नगरीय विकास मंत्री के पद पर रहते हुए अपनी निजी मिल्कियत वाली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए सारे नियम कायदे ताक में रख दिए। मुस्लिम किसानों का कहना है कि आजम से झूठे मुकदमों में फंसाने का डर दिखाकर हमारी जमीने हड़प ली। जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी गेस्ट हाउस तक बनवा लिया। अब जब गैर कानूनी कार्यों की जांच हो रही है तो आजम खान अपने समर्थकों से आंदोलन करवा रहे हैं। आजम ने स्वयं कहा था कि वे सरकार की कार्यवाहियों को अदालत में चुनौती देंगे। सवल उठता है कि आजम खान अदालत के निर्णय का इंतजार क्यों नहीं करते हैं? अदालत के निर्णय से पहले आंदोलन का क्या तुक है। अच्छा होता कि आजम खान आरोपों का जवाब देते। लोकतंत्र में आंदोलन तो अपराधी गिरोह भी कर सकते हैं। लेकिन जो लोग सांसद और विधायक के पद पर बैठे हैं उन्हें देश की न्यायिक प्रक्रिया पर भी भरोसा करना चाहिए। आजम खान को अब अपनी हैसियत का अंदाजा भी हो गया होगा। जो आजम अखिलेश यादव की सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री थे और उन्हें राजा होने का गुमान था वही आजम खान अब भू-माफिया की सूची में दर्ज हो गए हैं। आज की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर जो साम्राज्य खड़ा किया वह कभी ढह सकता है। असल में जो लोग जनता के वोट से सत्ता हासिल करते हैं उन्हें स्वयं को जनता का सेवक ही  समझना चाहिए। आजम खान जैसे नेता जब स्वयं को जनता का राजा समझने लगते हैं तो बुरे दिन भी देखने पड़ते हैं।
एस.पी.मित्तल


हाशिए पर चिकित्सक (संपादकीय)

 
आखिर हर बार मरीज की कीमत पर डॉक्टर अपनी मांग क्यों मनवाते हैं? 
अब नेशनल मेडिकल कमीशन विधेयक के विरोध में हड़ताल। 

एक अगस्त को देशभर में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था ठप रही। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से लेकर दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता आदि के एम्स अस्पतालों में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑपरेशन नहीं हुए तो ओपीडी भी नहीं लगी। भगवान का स्वरूप माने जाने वाले डॉक्टरों के सामने मरीज दर्द से तड़पते रहे, लेकिन डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक केन्द्र सरकार नेशनल मेडिकल कमीशन विधेयक के नियम 32 में बदलाव नहीं करती तब तक विरोध जारी रहेगा। पता नहीं डॉक्टरों की हड़ताल का केन्द्र सरकार पर कितना असर होगा, लेकिन यह विधेयक लोकसभा से पास हो चुका है और अगले दो-दिन में राज्यसभा से भी पास हो जाएगा। राज्यसभा से विधेयक के पास होने पर डॉक्टर कितना तांडव करेंगे, इसकी अभी जानकारी नहीं है। लेकिन सवाल उठता है कि डॉक्टर वर्ग हर बार मरीज की कीमत पर अपनी मांग क्यों मनवाता है? डॉक्टर अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए दूसरे रास्ते  भी अपना सकते हैं। आम मरीजों की दुआओं की वजह से डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। आखिर डॉक्टर वर्ग इन दुआओ को बददुआओं में क्यों बदलवाना चाहता है। डॉक्टर के अभाव में इलाज नहीं होता है तो फिर मरीज के दिल से बददुआएं ही निकलेंगी। 
क्या है नियम 32:
सरकार ने विधेयक के प्रावधान 32 में कम्युनिटी हेल्थ प्रेक्टीशनर की व्यवस्था की है। यानि 6 माह या एक वर्ष का प्रशिक्षण देकर किसी चिकित्साकर्मी को तैयार किया जाएगा। यह चिकित्साकर्मी जरुरतमंद खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मौसमी या अन्य बीमारियों के लिए दवाई का वितरण करेगा। सरकार का कहना है कि इससे वंचित लोगों को भी इलाज और बीमारी से बचने के उपाय के बारे में पता चलेगा। इस विधेयक में मौजूदा चिकित्सा व्यवस्था को ज्यों का त्यों रखा गया है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि एक युवक को डॉक्टर बनने के लिए 6 वर्ष का समय लगता है, जबकि सरकार 6 माह के प्रशिक्षण में डॉक्टर बना रही है, इससे मरीजों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। सरकार की यह व्यवस्था जनविरोधी है। हम जनता के हित में ही हड़ताल कर रहे हैं। 
एस.पी.मित्तल


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...