गुरुवार, 1 अगस्त 2019

24 घंटे के भीतर ही दिया तीन तलाक

नई दिल्ली ! संसद के उच्च सदन राज्यसभा में मुस्लिम विवाह संरक्षण कानून बिल को पास हुए 24 घण्टे भी नही बीते थे कि गुजरात के अहमदाबाद में एक शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया!


पति के इस तीन तलाक नामे से क्षुब्ध विवाहिता ने जान देने की कोशिश की है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है! बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर तीखी बहस हुई थी जिसके बाद गुस्साए पति ने उसे तीन तलाक दे दिया! विवाहित की ओर से इस संबंध में पति के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है!गौरतलब है कि एक लंबी लड़ाई के बाद मंगलवार को ही संसद के ऊपरी सदन से तीन तलाक बिल पास हो गया है! लोकसभा से ये बिल पहले ही पास हो चुका था, बस अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर का इंतजार है और फिर देश में तीन तलाक देना अपराध हो जाएगा! और इसके लिए जो बिल में प्रावधान लाए गए हैं, वो सभी कानून बन जाएंगे!


प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते हैं यात्रा

नई दिल्ली ! रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगी हो, ट्रेन का टाइम हो गया हो और आपके पास टिकट नहीं हो, तो या तो यात्रा कैंसिल करनी पड़ जाती है या फिर बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़ना पड़ जाता है। किसी भी व्यक्ति के लिए ये स्थितियां हमेशा परेशान करने वाली होती हैं, लेकिन अब आपको इस परेशानी से नहीं गुजरना होगा।


भारतीय रेलवे के नए नियम के अनुसार इमरजेंसी की स्थिति में अब आप प्लेटफॉर्म टिकट से भी यात्रा कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करने के लिए आपको गार्ड के अनुमति पत्र की भी आवश्यकता होगी। यदि आपके पास इसका समय नहीं है, तो आप सीधे ट्रेन में चढ़कर वहां नियमानुसार जरूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रेलवे द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, अनुमति सर्टिफिकेट ऑन ड्यूटी गार्ड, कंडक्टर या दूसरी श्रेणियों का स्टॉफ दे सकते हैं।प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा कर रहे यात्री को ट्रेन में चढ़ने के बाद जितना हो सके, उतना जल्दी टीटीई को इसके बारे में जानकारी देनी होगी। टीटीई अब आपको यात्रा का टिकट बनाकर दे देगा। इसके लिए आपको यात्रा के वास्तविक किराये के साथ 250 रुपये पेनल्टी के रूप में देने होंगे। आप जिस श्रेणी में सफर कर रहे हैं, किराया उसी श्रेणी का होगा। वहीं, जिस स्टेशन से आप चढ़े हो उसे बोर्डिंग स्टेशन माना जाएगा। यह टिकट यात्री को यात्रा की अनुमति तो देगा, लेकिन सीट के आरक्षण की गारंटी नहीं देगा। अर्थात आपको सीट ना मिलने की जिम्मेदारी रेलवे की नहीं होगी ! जरूर ध्यान रखें यह बात,अगर कोई रेलवे को धोखा देकर अपने पैसे बचाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करता है, तो उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। यदी टीटीई यह पाता है कि यात्री जानबूझकर प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा कर रहा है और उसने प्लेटफॉर्म टिकट को यात्रा टिकट में नहीं बदलवाया है, तो उस पर 1,260 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। मामला बढ़ने पर यात्री को 6 साल तक की सजा भी हो सकती है या जुर्माना और सजा दोनों हो सकती है।


प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना बहुत आसान होता है। यह टिकट आपको प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति देता है, किंतु इससे आप ट्रेन में सफर या ट्रेन की सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं। एक प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये का आता है और यह सिर्फ एक व्यक्ति के लिए ही होता है। प्लेटफॉर्म टिकट की वैधता सिर्फ 2 घंटों की होती है। हालांकि, यदि किसी के पास उस दिन का रेलवे टिकट हो, तो उसे प्लेटफॉर्म टिकट की आवश्यकता नहीं होती है। आप प्लेटफॉर्म टिकट को UTS ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसे IRCTC की वेबसाइट से नहीं खरीदा जा सकता है।


 


 


 


 


बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा लेगी तलाक

बालीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा लेंगी तलाक


मुबई ! बॉलीवुड में पिछले सालों में शादीशुदा जोड़ी के तलाक़ के कई बड़े मामले सामने आए हैं! अभी कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जोड़ी टूट गई! अब इस लिस्ट में दीया मिर्जा का नाम भी जुड़ गया है! दिया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए पति साहिल संघा से अलग होने की जानकारी दी है! दीया ने बताया कि वह और साहिल आपसी रज़ामंदी से 11 साल बाद अलग हो रहे हैं! दीया मिर्ज़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है इसमें उन्होंने लिखा- 'भले ही रिश्ता टूट रहा है, लेकिन मैं और मेरे पति हमेशा दोस्ती का रिश्ता रखेंगे!' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस फ़ैसले को स्वीकारने के लिए अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है! दीया ने मीडिया ने उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखने की भी अपील की है बता दें आपसी रज़ामंदी से तलाक लेने वालों में अर्जुन रामपाल, ऋतिक रोशन, आमिर खान भी शामिल हैं! इनकी जोड़ी की मिसाल बालीवुड में दी जाती थी, लेकिन बाद में ये अपने लाइफ पार्टनर से अलग हो गए! फिर भी उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है |


भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का दावा

इस्‍लामाबाद ! कुलभूषण जाधव के मामले में विश्‍व के सामने बेनकाब हो चुके पाकिस्‍तान ने फिर एक नापाक हरकत की है। पाकिस्‍तान की ओर से दावा किया गया है कि उन्‍होंने एक भारतीय जासूस को गिरफ्तार किया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए शख्‍स ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। पाकिस्‍तान की सुरक्षा एजेंसी ने इस कथित भारतीय जासूस को पाक के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया है। हालांकि, भारत की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारित बयान जारी नहीं किया गया है।पाकिस्‍तान की स्‍थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस कथित जासूस ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल कर लिया है कि वह भारत का रहने वाला है और पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में जासूसी के लिए उसे भेजा गया था। हालांकि, अभी तक इस शख्‍स को कोई फोटो या इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी पाकिस्‍तान सरकार के अधिकारियों द्वारा जारी नहीं की गई है।खबरों के अनुसार, पकड़े गए कथित भारतीय जासूस की पहचान राजू लक्ष्‍मण के रूप में की गई है। राजू को बुधवार को लाहौर से 400 किमी दूर डेरा गाजी खान जिले के राखी गज इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना के समय राजू लक्ष्‍मण बलूचिस्‍तान से डेरा गाजी खान जिले में दाखिल रहा था। बताया जा रहा है कि राजू को किसी अज्ञात स्‍थान पर ले जाया गया है जहां पाकिस्‍तानी एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।


गौरतलब है कि लंबे समय से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पाकिस्‍तानी हिरासत में हैं। इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने अपने फैसले में पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर फिर से विचार करने को कहा है। साथ की कोर्ट ने जाधव को कांउसलर एक्सेस देने का निर्देश भी पाकिस्‍तान को दिया है। कुलभूषण का मामला पाकिस्‍तान में फिर से चलाने की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है, उससे पहले ही एक और भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का दावा सीमा पार से किया जा रहा हैं!


हरेली उत्सव की धूम, थिरके सीएम भूपेश

हरेली उत्सव की धूम, जब गेड़ी पर चढ़कर थिरके CM भूपेश


रायपुर ! छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार पहली बार हरेली त्योहार को एक उत्सव के रूप में मना रही है। इस अवसर पर खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम निवास पर गेड़ी पर चढ़े और किसानों की तरह खुमरी पहनकर थिरके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को अपनी विधानसभा पाटन में हरेली त्यौहार मनाएंगे।
गौरतलब है कि इस उत्सव के लिए सभी मंत्रियों और प्राधिकरणों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार के संस्कृति विभाग और कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ ने हरेली त्यौहार के लिए तैयारी पूरी कर ली है। पहली बार भव्य रूप से मनाए जाने के कारण ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली पर छुट्टी की घोषणा की है।बस्तर में बहुत सी पुरानी परंपराएं अब समय के साथ विलुप्त होती जा रही है। गेड़ी परंपरा भी अब बस्तर से विलुप्ति की कगार पर है। आज भी बस्तर के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में गेड़ी चढ़ने की पुरानी परंपरा देखने को मिलती है। यहां बस्तर में गेड़ी को गोड़ोंदी कहते है। हरियाली त्योहार मनाने के बाद गेड़ी चढ़ने की परंपरा निवर्हन की जाती है।


गेड़ी बनाने के लिए 7 फीट की दो लकड़ियों में 3 फीट की उंचाई पर पैर रखने के लिए लकड़ी का गुटका लगाते है। काफी संतुलन एवं अभ्यास के बाद गेड़ी पर चढ़कर बच्चे गांव भर में घूमते है। कई बच्चे एक दूसरे गेड़ी के डंडे टकराकर करतब भी दिखाते है। इसे गोडोंदी लड़ाई कहते है।बस्तर के कुछ क्षेत्रों में गेड़ी से जुड़ी कुछ मान्यताएं भी जुड़ी है। हरियाली से नवाखानी भाद्रपक्ष की नवमीं तक गांव में गोडोंदी को रखते है। नवाखानी के दूसरे दिन प्रातः से गोडोंदी बनाए हुए सभी बच्चे गांव घर मे घूमकर चावल दाल दान मांगकर एकत्रित करते है। सभी घरों से मिले दान को गोडोंदी देवता के सामने रखकर गोडोंदी देवता की विधि विधान से पूजा अर्चना करते है।


टाटा सफारी और ट्रक की भिड़ंत,एक मौत

खड़ी ट्रक और टाटा सफारी में भिड़ंत, महिला की मौत


दन्तेवाड़ा ! जगदलपुर के बास्तानार के किसकेपारा के पास मुख्यमार्ग में खड़ी ट्रक और टाटा सफारी में गुरुवार तड़के 5.30 बजे जबरदस्त भिड़त हो गई है। घटना में एक महिला की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि टाटा सफारी का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। घटना में 1 महिला की मौत की खबर आ रही है। वही टाटा सफारी का चालक घायल हो गया है। टाटा सफारी CG04, LD2355 दंतेवाड़ा की बताई जा रही है।


आधार से लिंक नहीं,बंद हो जाएंगे पैन

आधार से लिंक नही कराया तो बन्द हो जाएंगे ये 20 करोड़ PAN कार्ड


नई दिल्ली ! यह खबर उन लोगों के लिए है जो PAN कार्ड को महज आईडी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसे आधार से लिंक कर इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर रहे हैं। ऐसे PAN कार्ड को इनकम टैक्स विभाग जल्द डिएक्टिवेट करने जा रहा है। इसलिए सभी पेन कार्ड को 30 सितंबर की डेडलाइन से पहले आधार से लिंक करना जरूरी है। पढ़िए इससे जुड़ी जरूरी बातें - खबर है कि 30 सितंबर के बाद इन्कम टैक्स विभाग ऐसे PAN कार्ड के खिलाफ व्यापक अभियान चलाएगा और उन्हें डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139 AA के तहत विभाग को ऐसा करने का अधिकार है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल 44 करोड़ PAN कार्ड हैं, जिनमें से 20 करोड़ अब तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं। यानी इन 20 करोड़ PAN कार्ड पर डिक्टिवेशन की तलवार लटक रही है। बता दें, देश में आधारकार्ड धारकों की संख्या 1.2 बिलियन मार्क है। सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है और जिन लोगों को PAN आधार से लिंक नहीं है, वे रिटर्न फाइल नहीं कर पाएगे!


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...