भाजपा गाजियाबाद जिला महासचिव ने किया मोदी ग्रुप की हरियाणा डिस्ट्रली कम्पनी लि की निजी सम्पत्ति मकान आदि पर अवैध कब्जा ।
सुदेश शर्मा
गाजियाबाद,मोदीनगर । भाजपा गाजियाबाद के जिला महासचिव भाजपा एवं भाजपा सरकार में पूरा लाभ एवं अपने नीजी स्वार्थ में पीछे नहीं हैं। भाजपा के जिला महासचिव अमित चौधरी एवं कम्पनी की ओर आवंटी बीएन मिश्रा ने आपस में सांठ- गांठ कर स्थानीय मोदी कालोनी सतीश पार्क 77 प्रथम तल पर बना मकान आदि जो कि मोदी ग्रुप की हरियाणा डिस्ट्रली कम्पनी लिमिटेड वर्तमान में मालिक व लैण्डलोर्ड है,पर भाजपा गाजियाबाद के महासचिव ने पार्टी व सरकार का रोब गालिब करते हुए अवैध रूप से कब्जा कर लिया है । बीएन मिश्रा सतीश पार्क स्थित अपने कम्पनी द्वारा आवंटी मकान को छोड़ कर हाल में मंगल बिहार मोदीनगर में अपने नव निर्मित नीजी मकान में परिवार के साथ रह रहे हैं ।
संज्ञान में आया है कि बीएन मिश्रा ने भाजपा नेता अमित चौधरी को यह कह कर अवैध रूप से कब्जा दिया है कि मुझे इस मकान के दस लाख रुपये मिल रहे थे, मैं तुम्हें आठ लाख रुपये में इस लिए दे रहा हैं कि तुम्हें नीचे रह रहे पत्रकार सुरेश शर्मा की छाती पर मूंग दलनी हैं । यह एक तरह से सुपारी दी गई है , जिससे पत्रकार सुरेश शर्मा के जीवन को खतरा पैदा हो गया है । असलियत तो जांच के बाद ही पता लगेगी ।
यह मकान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । अब तो भाजपा नेता मोदी ग्रुप के मकानों पर कब्जा करने में लगे हैं । इससे भाजपा एवं सरकार की छवि धूमिल हो रही है । जब कि भाजपा सरकार भू- माफियाओं के जबरदस्त खिलाफ है तथा राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिनांक 1 मई 2017 द्वारा एन्टी भू- माफिया टास्क फोर्स गठित किये जाने व शासकीय एवं निजी भूमि,सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु विस्तृत निर्देश दिए गये थे ।
लेकिन स्वार्थी भाजपा जिला महासचिव को पार्टी एवं सरकार की छवि की चिंता नहीं है, उसे तो सिर्फ लाखों की प्राॅपटी कोड़ियों में मिलनी चाहिए । भले ही वह अवैध रूप से ही क्यों न मिल रही हो ।
हरियाणा डिस्ट्रलरी लिमिटेड के अधिकृत अधिकारी द्वारा उपरोक्त मकान पर अवैध कब्जे आदि को लेकर जिला न्यायालय गाजियाबाद में वाद दायर किया गया है जिसमें बी0 एन0 मिश्रा एवं अमित चौधरी को पार्टी बनाया गया है । अमित चौधरी भाजपा का जिला महासचिव है ।
अब देखना यह है कि गाजियाबाद भाजपा के जिला महासचिव अमित चौधरी जो कि भाजपा एवं सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है ,पार्टी बाहर का रास्ता कब तक दिखाती है या नही ।