गुरुवार, 1 अगस्त 2019

तीन घंटे की बरसात,पानी का सैलाब


तीन घंटे की बरसात में अजमेर में पानी का सैलाब।
ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर हालात बिगड़े। 
चालीस वर्ष बाद पुष्कर सरोवर का जलस्तर पर 25 फीट हुआ। 
बीसलपुर बांध में अभी भी इंतजार। टाटा पावर की व्यवस्था फेल। 
सोशल मीडिया पर वीडियो की बाढ़



अजमेर ! एक अगस्त को अजमेर शहर में सुबह 9 से 12 बजे तक लगातार तेज बरसात हुई। इस बरसात की वजह से शहर भर में पानी का सैलाब आ गया। प्रशासन ने जो व्यवस्था की वे सब धराशायी हो गई। जगह जगह जल जमाव से यातायात बाधित हुआ। इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विश्वविख्यात ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर पानी का बहाव इतना तेज था कि दुपहिया वाहन, ठेले आदि बह गए। प्रत्याक्षदर्शियों ने एक अधेड़ को भी पानी में बहते हुए देखा, वहीं नागफणी क्षेत्र में हमीद का मकान धराशायी हो गया। एनडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। पूर्व पार्षद प्रताप यादव सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौके पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे में एक बच्चा और एक युवक अभी भी दबा हुआ है। आनासागर चौपाटी पर बने लोहे के हेंगिंग ब्रिज से आनासागर का पानी उफन कर बाहर आ गया जिसकी वजह से वैशाली नगर क्षेत्र पानी से भर गया। कचहरी रोड, मदार गेट, केसरगंज आदि बाजारों मे पानी की वहज से हालात बेहद खराब रहे। पीआर मार्ग कचहरी रोड पर बन रहे एलिवेटेड रोड की वजह से लोगों को बरसात में भारी परेशानी हुई। अखबारों तक पहुंचाने वाले सूचना केन्द्र में भी पानी भर गया। सूचना केन्द्र के उपनिदेशक महेश शर्मा के कक्ष में भी पानी भरा देखा गया। 
टाटा पावर फेल:
तीन घंटे की बरसात में शहर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई। शहर में विद्युत सप्लाई का काम टाटा पावर कंपनी कर रही है। बरसात शुरू होने के साथ ही कंपनी ने बिजली सप्लाई भी बंद कर दी। कंपनी के अधिकारियों का कहना रहा कि जीएसएस और ट्रांसफार्मर के निकट पानी भर गया है, जिससे करंट की आशंका है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बिजली सप्लाई बंद की गई है। यानि बरसात आने पर टाटा पावर बिजली की सप्लाई नहीं कर सकेगा। कई इलाकों में देर शाम तक बिजली बंद रही इससे लाखों उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। टाटा पावर की ओर से पूर्व में दावा किया गया था कि विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली की सप्लाई जारी रहेगी। कंपनी के अधिकारियों का दावा रहा कि उन्होंने सप्लाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया है, लेकिन 1 अगस्त को इन अधिकारियों के दावों की पोल खुल गई। 
पुष्कर सरोवर में 25 फीट पानी:
1 अगस्त को हुई बरसात के बाद पुष्कर सरोवर में पानी का जल स्तर 25 फीट हो गया है। सरोवर की भराव क्षमता 36 फीट है। पुष्कर के सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने बताया कि वर्ष 1981 में सरोवर का जल स्तर पर 25 फीट हुआ था, यानि अब चालीस वर्ष बाद सरोवर का जल स्तर 25 फीट हुआ है। माना जा रहा है कि इस बार सरोवर में 36 फीट तक पानी आ जाएगा। सरोवर में लगातार पानी की आवक से उन होटल मालिकों को परेशानी हो रही है जिन्होंने नियमों के विरुद्ध सरोवर के किनारे होटलों का निर्माण किया है, कई प्रभावशाली लोगों ने तो सरोवर के भराव क्षेत्र में भी होटलों के निर्माण किए हैं।
बीसलपुर बांध में इंतजार:
जहां अजमेर शहर में अच्छी बरसात हुई है, वहीं अजमेर जिले की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में अभी भी पानी का इंतजार किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में भीलवाड़ा और चित्तौड़ में भारी वर्षा की उम्मीद है। बीसलपुर बांध के पानी पर नजर रखने वाले सहायक अभियन्ता मनीष बंसल ने बताया कि 1 अगस्त को दोपहर तीन बजे तक बांध का जलस्तर 306.91 मीटर मापा गया। 
वीडियो की बाढ़:
अजमेर में तीन घंटे लगातार वर्षा होने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो की बाढ़ आ गई। बरसात का शायद ही कोई घटनाक्रम होगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मों पर पोस्ट न किया हो। ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर बहते हुए युवक से लेकर वैशाली नगर में जल जमाव तक के वीडियो पोस्ट किए गए हैं।
एस.पी.मित्तल


पांच माह के निचले स्तर पर सेंसेक्स

नई दिल्ली। विदेशों से मिले कमजोर संकेत के बीच बैंकिंग, वित्त, आई टी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को सवा फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही और ये पाँच महीने के निचले स्तर पर आ गये। 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 462.80 अंक यानी 1.23 प्रतिशत टूटकर 37,018.32 अंक पर आ गया जो आठ मार्च के बाद का इसका निचला स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.40 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की गिरावट में एक मार्च बाद के निचले स्तर 10,980 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को नीतिगत दरों में चौथाई फीसदी की कटौती जरूर की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह दीर्घावधि में ब्याज दरों में कटौती की ओर नहीं बढ़ रहा। इससे अधिकतर अन्य एशिया शेयर बाजारों के साथ ही घरेलू शेयर बाजारों में भी गिरावट रही। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.76 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.81 प्रतिशत लुढ़क गया, हालाँकि जापान के निक्की में 0.09 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.37 प्रतिशत मजबूत रहा। 
घरेलू बाजार में धातु, बुनियादी वस्तुओं, दूरसंचार और टेक समूहों के सूचकांक सबसे ज्यादा टूटे। सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता ने साढ़े पाँच फीसदी, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक ने साढ़े चार फीसदी, भारती एयरटेल ने चार प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाया। बाजार में जारी बिकवाली के बीच भी मारुति सुजुकी के शेयर करीब दो प्रतिशत चढ़े।


मासूम की निर्मम हत्या,रेप की आशंका

जमशेदपुर! झारखंड के जमशेदपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है! 3 साल की मासूम बच्ची को रेलवे स्टेशन से दो लोगों द्वारा अगवा करने के बाद उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया और फिर सिर काट दिया! पुलिस ने घटना के बारे में बताया! पुलिस ने टेल्को थाना क्षेत्र से सिर कटी लाश बरामद की! उन्होंने बताया कि इस मामले में दो मुख्य आरोपियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है! इनमें से एक आरोपी वह शामिल है, जो 2015 में बच्चे की किडनैपिंग और हत्या करने की कोशिश के केस में जेल जा चुका है!


इस घटना में, बच्ची पिछले सप्ताह तब गायब हुई, जब वह रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के साथ सो रही थी! सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि एक व्यक्ति सोती हुई बच्ची को कंधे में लेकर जा रहा था! उसकी मां ने अगले दिन बच्चे की खोने की रिपोर्ट दर्ज की थी! कथित तौर पर बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि उसे उसके पार्टनर पर शक है, जिसके लिए उसने अपना पति छोड़ दिया था और उसके साथ बंगाल चली गई थी! गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों में से वह भी शामिल है!


एसएसपी ने हत्या,लूट का किया खुलासा

एसएसपी अभिषेक यादव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में मूसा तेवड़ा हत्या कांड का खुलासा


ककरौली थानाप्रभारी जितेन्द्र सिंह अम्बावत व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता !हत्या लूट की घटना का खुलासा करने पर ककरौली पुलिस को हो रही भूरी भूरी प्रशंसा


तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। एसएससी अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व एस पी देहात आलोक शर्मा एवं सी ओ भोपा राम मोहन शर्मा के नेतृत्व में लगातार बेहतरीन गुडवर्क देकर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है ककरौली पुलिस थाना प्रभारी ककरौली जितेंद्र सिंह अम्बावत व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता,एसएसपी अभिषेक यादव ने ककरौली में हुए मूसा की हत्या का किया खुलासा! विदित हो कि ककरोली क्षेत्र में 20जुलाई को ग्राम तेवड़ा के मूसा के साथ लूट कर हत्या को अंजाम देने वाले गिरोह कि सूचना मुखबिर द्वारा मिली कि उक्त बदमाश सुभाष सैनी की कमहेड़ा स्थित जंगल की ट्यूबवेल पर हैं। जिस पर थाना प्रभारी ककरौली जितेंद्र सिंह अंबावत ने एक टीम गठित की जिसमे उप निरीक्षक तारिक वसीम,उपनिरीक्षक लाल सिंह,कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार,कॉन्स्टेबल मोहम्मद इश्फाक, कांस्टेबल भारत भूषण,जीप चालक राजेंद्र तोमर ने मुखबीर द्वारा बताई गई जगह सुभाष सैनी की ट्यूबवेल कमहेड़ा के जंगल में दबिश दी! तो बदमाशों ने ककरौली पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने की नियत से उनपर गोली चला दी! जिस पर थाना ककरौली पुलिस पार्टी बाल बाल बची और अपनी जान की परवाह किए बगैर बदमाशों की घेराबंदी कर बदमाशों  को किया गिरफ्तार। पकड़े गए बदमाश सलमान पुत्र अनवर नया गांव नगला बुजुर्ग थाना भोपा हाल पता मोहल्ला सुभाष नगर रेलवे लाइन के पास नई मंडी तो दूसरे बदमाश का नाम फुरकान पुत्र अयूब झोजा निवासी तेवड़ा हाल निवासी मोहल्ला हाजीपुरा थाना सिविल लाइन तो वहीं तीसरे पकड़े गए बदमाश का नाम फैजान बंगाली पुत्र मोहम्मद रफी निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया हैं! उपरोक्त तीनों बदमाशों के कब्जे से मृतक मूसा से लूटा गया मोबाइल एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा खोखा 12 बोर दो तमंचा 315 बोर खोखा जिंदा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस 12 बोर वे चार आदत लाठी डंडे भी बदमाशों के कब्जे से ककरौली थानां पुलिस ने  बरामद किए हैं! इस सराहनीय गुड वर्क करने वाली टीम में जितेंद्र सिंह अंबावत थाना प्रभारी ककरौली, उप निरीक्षक तारिक वसीम,उपनिरीक्षक लाल सिंह,कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार,कॉन्स्टेबल मोहम्मद इश्फाक, कांस्टेबल भारत भूषण,जीप चालक राजेंद्र तोमर आदि पुलिसकर्मियों द्वारा बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।तो वहो इस हत्या का कम समय मे खुलासा कर थानां ककरौली प्रभारी जितेंद्र सिंह व उनकी पुलिस टीम की ककरौली क्षेत्र में हो रही भूरी भूरी प्रशंसा तो वही उच्चाधिकारियों ने ककरौली पुलिस टीम की हौसला अफजाई की!


रामपुर में जमकर हंगामा कई गिरफ्तार

आजम खान पर रामपुर में जमकर हंगामा, कई गिरफ्तार


रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां पर जमीन हड़पने के साथ ही विधायक बेटे के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई अब शक्ति प्रदर्शन पर उतर आई है। समाजवादी पार्टी अपने सांसद आजम खां पर रामपुर जिला प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रही है। इसी के खिलाफ आज रामपुर में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन है। रामपुर के साथ ही पास के जिलों से यहां पर समाजवादी पार्टी के नेताओं के आने की सूचना पर रामपुर में धारा 144 लगा दी गई है। यहां जिला प्रशासन अलर्ट पर है।
विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के बाद सपाइयों ने प्रदर्शन का एलान किया है। इसको लेकर चौकसी बरती जा रही है। जिलों में वाहनों की जांच की जा रही है। पाकबड़ा में रामपुर जाते समय सम्भल क्षेत्र की असमौली विधायक पिंकी यादव के साथ पुलिस की नोकझोंक हो गई। रामपुर जाते समय पुलिस द्वारा रोके जाने पर विधायक इकबाल महमूद कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर ही बैठ गए। रामपुर में मिलक के धनेली पूर्वी गांव के पास बरेली बॉर्डर पर सपाइयों को रामपुर आने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी है। वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर जाम भी लग गया। वहीं, अमरोहा में जिला प्रशासन ने सपा नेता व पूर्व मंत्री महबूब अली के घर को छावनी बना दिया।
मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन के साथ ही अमरोहा में विधायक महबूब अली को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन को मूंढापांडे में रोका गया है। अमरोहा में महबूब अली को एसडीएम के ऑफिस में बैठाया गया है।
गुरुवार सुबह उन्होंने रामपुर जाने का एलान किया था। इसके बाद सुबह से ही समर्थक घर पर जुटने शुरू हो गए थे। मुरादाबाद में रामपुर बॉर्डर पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दी है। सपा नेताओं के घरों पर पुलिस ने डेरा जमा लिया है। पुलिस किसी भी हाल में सपाइयों को रामपुर जाने से रोकना चाहती है। रामपुर में जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा खुद भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। डीएम का कहना है कि हम हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। किसी भी स्थिति में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। जिले की शांति-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।
आजम खां के खिलाफ रामपुर के जिला व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को रामपुर कूच का निर्देश दिया है। अखिलेश यादव ने बदायूं, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, पीलीभीत, बरेली व बिजनौर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने का निर्देश दिया है। इसी कारण समाजवादी पार्टी के शक्ति प्रदर्शन को लेकर रामपुर पुलिस अलर्ट पर है। रामपुर में धारा 144 लागू कर दिया गया है। पुलिस किसी भी अप्रिय वारदात से निपटने की तैयारी में है। रामपुर के सभी प्रवेश मार्ग पर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के साथ ही पैरा मिलिट्री भी तैनात की गई है।
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर प्रशासन की कार्रवाई के बाद रामपुर में तनाव काफी बढ़ता दिख रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रामपुर पहुंचने लगे हैं। इस बीच प्रशासन ने यहां सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए हैं। कांवड़ यात्रा के साथ ही बकरीद की तैयारी को लेकर यहां धारा 144 लागू है। इसके साथ ही आज किसी भी आशंका को देखते सीमाएं सील कर दी गई हैं।
बदायूं में सपा विधायक व नेता गिरफ्तार
बदायूं से रामपुर जाने की तैयारी कर रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने आसफपुर तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया है। सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता बिसौली होते हुए रामपुर जा रहे थे।
आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर हो रही कार्रवाई का समाजवादी पार्टी ने जमकर विरोध किया है। कल विधायक अब्दुल्ला को हिरासत में लेने के बाद अब पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का गुस्सा और बढ़ गया है। माना जा रहा है कि लगभग दस हजार से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ता रामपुर पहुंच चुके हैं। समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के रामपुर पहुंचने पर तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के जिले में पहुंचने की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने रामपुर की सीमाएं सील कर दी हैं। झुंड में शहर की ओर आने वाले सभी लोगों को बाहर ही रोका जा रहा है। भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सरकारी काम में बाधा डालने के कारण पुलिस ने बुधवार को आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम को हिरासत में ले लिया था।
शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात
जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास और शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं। धारा 144 लागू होने के चलते लोगों को झुंड में खड़े होने से रोका जा रहा है। लोगों की चेकिंग हो रही है।
कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
रामपुर के डीएम ने भी साफ किया है कि किसी को भी कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा और बकरीद को देखते हुए पहले ही इस क्षेत्र में धारा 144 लागू है। हमने अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की है। हम रामपुर की सीमा में किसी को भी घुसने नहीं देंगे। जो भी कानून को तोड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के आसपास की सीमाओं पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सीमाएं सील नहीं हैं। हर वाहन को पूरी चेकिंग, ड्राइवर का नाम, नंबर, पता और वाहन की फोटो खींचने के बाद ही रामपुर की सीमा में घुसने दिया जा रहा है।


5 मिनट में एक बलात्कार:सुप्रीम चिंता

नई दिल्ली ! नाबालिक बलात्कार पर छप रही मीडिया रिपोर्ट्स को सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका में बदल दिया! जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस दीपक गुप्ता अब इस जनहित याचिका की सुनवाई कर रहे हैं! उन्होंने 1 जनवरी 2019 से 30 जून 2019 तक के पूरे देश के नाबालिक बलात्कार पर मौजूद आंकड़े हाईकोर्ट से मंगाए थे! यह आंकड़े आज हमारे सामने मौजूद हैं, वह भी पूर्णत: प्रमाणित आंकड़े हैं! इसके तहत 24212 नाबालिक बलात्कार हमारे देश में 6 महीने में हुए हैं! यानी कि हर 5 मिनट में एक बलात्कार!


इसमें 11981 में अभी तक जांच चल रही है
4871 में चालान प्रस्तुत हो चुके है!


इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने यह भी जानकारी मांगी है कि देश में कितने पोस्को एक्ट के तहत न्यायालय व एडवोकेट अप्वॉइंट हुए हैं. इन आंकड़ों में उत्तर प्रदेश सबसे पीछे है जिसमें 51% एफआईआर में अभी तक जांच चल रही है! वह केस जिसमें न्यायालय अपना फैसला सुना चुकी है उसमें सबसे अच्छा मध्य प्रदेश ने किया है जो कि 10% है इसके बाद उत्तर प्रदेश जोकि 3% है फिर बिहार जोकि 2% है!


इन्हीं आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि नाबालिक बलात्कार में पिछले 4 साल में 41% (40.81%) बढ़ोतरी हुई है! हम जब भी बलात्कार सुनते हैं तो हमारे यहां से जनता फांसी फांसी चिल्लाने लगती है! जनता की आवाज को सुनकर फिर हमारे नेता भी फांसी फांसी चिल्लाने लगते हैं! मगर ऐसा कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है और ना ही कोई सर्वे मौजूद है जिससे यह साबित होता है कि फांसी देने से बलात्कार कम होते हैं!


विटनेस प्रोटक्शन स्कीम
यह एक अच्छी स्कीम है जिसको लागू करना चाहिए और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए ताकि जो गवाह है, वह स्वतंत्र होकर न्यायालय में गवाही दे सकें! न्यायाधीशों की कमी है जो कि पूरी की जानी चाहिए! लेबोरेटरी बहुत कम है! कई बार न्यायलय को चार-पांच बार लैब को लिखना पड़ता है, तब जाकर रिपोर्ट आती है! कई बार सैंपल्स रखे रखे एक्सपायर हो जाते हैं और रिपोर्ट सही नहीं आ पाती! ज्यादातर रिपोर्ट्स में देर हो जाती है और इन सब बातों से प्रॉसीक्यूशन,अभियोजन पक्ष अपना केस साबित नहीं कर पाता! पुलिस के पास भी पर्याप्त बल नहीं है, ना ही तो इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर (जाँच अधिकारी) को बलात्कार केस के लिए कोई ट्रेनिंग दी जाती है, कि सैंपल कैसे जब्त करना है! ब्यान कैसे लेने हैं और ज्यादातर पुलिस बंदोबस्त में ज्यादा व्यस्त रहती है जिसकी वजह से इन्वेस्टिगेशन सही से नहीं हो पाती है!


24 घंटे के भीतर ही दिया तीन तलाक

नई दिल्ली ! संसद के उच्च सदन राज्यसभा में मुस्लिम विवाह संरक्षण कानून बिल को पास हुए 24 घण्टे भी नही बीते थे कि गुजरात के अहमदाबाद में एक शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया!


पति के इस तीन तलाक नामे से क्षुब्ध विवाहिता ने जान देने की कोशिश की है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है! बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर तीखी बहस हुई थी जिसके बाद गुस्साए पति ने उसे तीन तलाक दे दिया! विवाहित की ओर से इस संबंध में पति के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है!गौरतलब है कि एक लंबी लड़ाई के बाद मंगलवार को ही संसद के ऊपरी सदन से तीन तलाक बिल पास हो गया है! लोकसभा से ये बिल पहले ही पास हो चुका था, बस अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर का इंतजार है और फिर देश में तीन तलाक देना अपराध हो जाएगा! और इसके लिए जो बिल में प्रावधान लाए गए हैं, वो सभी कानून बन जाएंगे!


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...