बुधवार, 31 जुलाई 2019

दिनदहाड़े अधेड़ से रुपया लूटे:फतेहपुर

बैंक से रुपया निकालकर जा रहे अधेड़ से दिनदहाड़े लूट 


विवेक मिश्र 


फतेहपुर ! जिले की पुलिस पर इन दिनों चोर-लुटेरे भारी पड़ रहे हैं !चोरियों की तो जिले में सिलसिलेवार घटनाएं हो ही रही हैं !उन पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम है वहीं आज जहानाबाद कस्बे में दिनदहाड़े लूट से हड़कम्प मच गया। 
बता दें कि बैंक से रुपये निकालकर घर वापस जा रहे अधेड़ से बाइक सवार दो लोगों ने 50 हजार की लूट कर ली। भुक्तभोगी ने इसकी तहरीर थाने में दी है। थाना बकेवर के गांव बेता कंजरन डेरा निवासी जयकरन गिहार मंगलवार को अपने 15 वर्षीय पुत्र के साथ जहानाबाद कस्बे की शाखा भारतीय स्टेट बैंक में आकर ₹50000 निकाले तथा वह रुपयों को एक पॉलीथीन में लेकर एक ई रिक्शे में बैठकर अपने गांव वापस जा रहे थे रिक्शा चालक कस्बे के लालूगंज तिराहे के समीप रिक्शा रोककर एक दुकान मेंं पानी पीने चला गया तभी पीछे से एक अपाचे गाड़ी में सवार दो युवक आए और जयकरण से रुपयों की थैली छीन कर बकेवर की ओर रफूचक्कर हो गए। अधेड़ की चीख-पुकार पर कस्बे के एक युवक ने बाइक से काफी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन वह हाथ न लग सके। भुक्तभोगी ने इसकी तहरीर थाने में दी है समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था। बिंदकी सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी ईरिक्शा चालक की भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है उससे पूछताछ जारी है। जल्द ही लुटेरों को पकड़कर घटना का अनावरण किया जाएगा।


लूटपाट के बाद सामूहिक दुष्कर्म:बुलंदशहर

बुलंदशहर में लूटपाट के बाद परिवार को बनाया बंधक, महिला से सामूहिक दुष्कर्म


बुलंदशहर ! उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में लूटपाट के बाद नकाबपोश बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने लूट और सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक, मामला बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके का है। पीड़ित महिला के पति के अनुसार मंगलवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था।उसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसके घर में धावा बोल दिया। बताया कि बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया। पीड़ित महिला के पति के अनुसार बदमाश उसकी पत्नी को जबरन दूसरे कमरे में ले गए और सामूहिक दुष्‍कर्म किया।


भूमि-अधिग्रहण:सबको उचित मुआवजा मिलेगा

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड के सुन्डीपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को जिला उप समाहार्ता-प्रविण कुमार गगरई के द्वारा सुन्डीपुर पंसा पुल के एप्रोच रोड निर्माण को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया गया।जनसुनवाई में अपर समाहार्ता द्वारा भूमि अधिग्रहण के मामले में मुआवजा से वंचित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे लोग जिनकी भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है,वे सारा कागजात अंचल अधिकारी को दें। अंचल अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि पुल से पहुंच पथ का निर्माण कार्य उसी जगह पर हरहाल में कराया जायेगा, जहां पर नक्शा पास हुआ है। इस बात को सुनते ही जन अदालत में बैठे दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हाल में पहुंच पथ का निर्माण विद्यालय की जमीन में नहीं होने दिया जायेगा। ग्रामीणों ने विद्यालय की भूमि का दस्तावेज अपर समाहर्ता को दिखाया , परंतु अपर समाहार्ता द्वारा कहा गया कि हरहाल में एलाइनमेंट के आधार पर ही पहुंच पथ की निर्माण कराई जायेगी। मौके पर उपस्थित भूअर्जन पदाधिकारी-दिनेश सुरिन ने कहा कि किये गये भूमि अधिग्रहण के लाभुकों को मुआवजा दी गई है। कुछ लोग का रिपोर्ट आते ही उचित मुआवजा दिलाया जायेगा। मौके पर- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी , अंचलाधिकारी-राकेश सहाय , संवेदक-पुनित अग्रवाल, मंत्री प्रतिनिधि-ललित बैठा ,भाजपा मंडल-अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय , अंचल अमिन- धर्मदेव राम , कर्मचारी-इंद्रेश्वर बैठा , मुखिया प्रतिनिधि-नीरज सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


शिवलिंग को उखाड कर दूर फेंका:तनाव

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पतिला गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास बजरंग बली मंदिर के ठीक बगल में स्थित चबूतरा पर स्थापित शिवलिंग को अज्ञात लोगों ने उखाड़ कर खेत में फेंक दिया।घटना मंगलवार की रात की है।जिस कारण एक ही समुदाय के दो वर्गों के बीच भारी तनाव कायम है।पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है।उक्त चबुतरा पर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को ही मेदिनीनगर से शिवलिंग लाकर सीमेंट व बालू से जाम कर रख दिये थे ।लोगों ने बताया कि शुभ मुहूर्त देखकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिवलिंग की स्थापना करना था।बुधवार की सुबह चबूतरा से शिवलिंग गायब देखा गया।पतिला गांव के ही छोटू कुमार सिंह ने चार बजे अहले सुबह खेत में शिवलिंग को फेका हुआ देखा, लोगों को इसकी सूचना दी।वे उस समय शौच के लिए उधर गए थे।शिवलिंग चबूतरा से लगभग दो सौ मीटर दूर पश्चिम दिशा की ओर फेका गया है।


शिवलिंग वजनी है।


जिस कारण एक ब्यक्ति उसे उठाकर नही ले जा सकता।चार -पांच ब्यक्ति उसे उठाकर ले गए होंगे।ग्रामीण बैधनाथ पांडेय,बीडीसी आशिक अंसारी,उप-मुखिया राम प्रवेश राम,छुनु सिंह,मनोज पासवान, अनुज कुमार,नवल किशोर पांडेय,सतेंद्र कुमार,मुन्ना सोनी,अखिलेश पाण्डेय, प्रमोद सिंह,रामचंद्र चंद्रवंशी, नन्हकूट राम,जयप्रकाश कुमार सहित कई लोगों ने इस घटना को सोची समझी हरकत बताया।सभी ने कहा कि इस घटना की पर्दाफास होना चाहिये।


भगवान के साथ इस तरह की हरकत करना घिनौनी व शर्मनाक घटना है।इसे कोई बर्दास्त नही करेगा।वर्तमान में जहां पर बजरंग बली मंदिर व चबूतरा स्थापित है,उक्त जमीन को गांव के ही लगन राम व रामकिशुन राम दोनों भाइयों ने 1989 में दो डिसमिल जमीन मंदिर के नाम पर मौखिक रूप से दान किया था।आज भी घटना स्थल पर उपस्थित दोनों भाइयों ने कहा कि हमलोग उक्त जमीन को मंदिर के नाम पर दान कर दिया है।


आज भी उक्त जमीन मंदिर की है।


उधर इसी परिवार की महिलाएं व पुरुष सदस्य उक्त जमीन को अपना बताते हुए कह रहे हैं कि किसी भी कीमत पर चबूतरा पर शिवलिंग स्थापित नही होने देंगे। रविकांत ,कलावती देवी,सुनीता कुंवर,कुवारी देवी,सिमतिया देवी,प्रेमा देवी,मखोला देवी,लखमानी देवी ,सुषमा देवी सहित कई ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन इस चबूतरा पर मंदिर नही बनने देंगे।सभी ने बताया बिगत 20वर्षों से इस चबूतरा पर संत रविदास की पूजा हमारे समाज के लोग करते आ रहे हैं।हमारे परिवार के किसी ने भी मंदिर के नाम पर जमीन दान नही किया है ।सब मनगढंत बातें हैं।शिवलिंग को कौन फेका हमलोग नही जानते ।एएसआई-विनोद सिंह व नक्की ईमाम खान ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किये ।समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर ही ग्रामीणों के साथ बैठकर घटना की जायजा ले रहे थे।


अतिक्रमण हटाने के लिए दिया ज्ञापन:गाजियाबाद

गाजियाबाद,साहिबाबाद ! पुलिस अधीक्षक यातायात एसपी सिटी ट्रैफिक गाज़ियाबाद को 80 फुट रोड शालीमार गार्डन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए झापन दिया l पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया की वार्ड 37 के 80 फुट रोड जो दिल्ली से शालीमार गार्डन होकर भोपुरा वज़ीराबाद रोड को जोड़ता है! यह मुख्य मार्ग है लाखो वाहन हज़ारो लोग इस मार्ग से निकलते  है l 80 फुट मार्ग पर कबाड़ियों के गोदाम बने हुए जिसका कबाड़ रोड पर बाहर पड़ा रहता है! इसी मार्ग पर कई वाहन वॉशिंग सेंटर व वर्कशॉप है जिनकी गाड़िया रोड पर ही खड़ी रहती है वही सड़क पर ही ट्रेवल्स वालों की बसें खड़ी रहती है ! जिसके कारण 80 फुट रोड अतिक्रमण की वजह से 20 फुट ही रह गया है! जिसके कारण आने जाने वालों को जाम से जूझना पड़ता है l पार्षद ने निवेदन किया जल्द से जल्द इस अतिक्रमण को हटाया जाए lएसपी ट्राफिक श्याम नारायण सिंह जी ने आश्वासन दिया है की जल्द ही 80 फुट रोड विक्रम एन्क्लेव साहिबाबाद की सड़क पर खड़े हुए अवैध वाहन एवम कबाड़ियों से हो रहे  अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाया जायेगा l इस मोके पर रवि भाटी प्रदेश मंत्री,कालीचरण पहलवान,मुन्ना सिंह, आर सी शर्मा, नन्द किशोर सक्सेना, सोमनाथ चौहान आदि लोग मौजूद रहे l


सरकार को किया जा रहा बदनाम:रेलवे

झांसी ! कामचोर रेलकर्मियों अथवा सरकारी कर्मचारियों की छंटनी होनी चाहिए, इससे किसी को कोई ऐतराज नहीं, पर यह कौन तय करेगा? वे लोग, जो खुद कामचोर हैं! इसके साथ ही इस विषय का अतिप्रचार करके सरकारी कर्मियों को सरकार द्वारा ही जनसामान्य के बीच बदनाम क्यों किया जा रहा है?


इसके अलावा इस तथाकथित परफॉर्मेंस रिव्यू में यह भी देखा जाना चाहिए कि प्रोत्साहनप्राप्त कर्मचारी वही काम कर रहा है, जिसके लिए उसका प्रोत्साहन हुआ था, क्योंकि ऐसा अक्सर देखने में आता है कि प्रोत्साहन अधिकांश उनको ही मिलता है जो अपने इमीडिएट इंचार्ज या बॉस की चापलूसी करते हैं! इस विषय पर जब सरकार ने अपने कार्मिकों की परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने का निर्णय कर ही लिया है, तो अब उन सभी सरकारी अधिकारियों की भी परफॉर्मेंस रिव्यू की जानी चाहिए, जिन्हें सरकारी खर्च पर साल में दो-तीन बार प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाता है। इसमें यह देखा जाना चाहिए कि विदेशी प्रशिक्षण प्राप्त इन अधिकारियों ने भारतीय व्यवस्था को सुधारने में क्या योगदान किया? उनको मिले इस विदेशी प्रशिक्षण का लाभ रेलवे सहित अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन, जनसुविधाओं के विस्तार इत्यादि में किस हद तक हुआ!


 उमेश शर्मा


बिच्छू का तेल (संपादकीय)

मधुकर कहिन
बिच्छुओं  का तेल निकाल कर दवाई बनाने वाले बिच्छू बाबा के लिए मेरे कुछ सुझाव 


नरेश राघानी


दरगाह बाजार में एक दुकान पर बिच्छू बाबा नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति बिच्छू का तेल निकालकर दर्द निवारक दवा बेच रहा था। माँ क़सम !!! जानकर ही उंगलियों में खुजली सी होने लगी। अंदर तक हिला डाला इस बंदे ने। सो खुद को रोक नहीं पाया। लिखने को मजबूर हो गया हूँ। 


अब बताओ यह भी कोई बात हुई भला ??? सबसे ज्यादा दर्द देने वाले जीव का तेल निकालकर दर्द का इलाज !!!! भाई वाह मज़ा आ गया ...


बिच्छू बाबा से मेरा करबद्ध निवेदन है कि - अगर उनके पास वाकई कोई ऐसा साइंस है ? तो कृपया इस शहर में पाए जाने वाले नाना प्रकार के दुष्ट बिच्छुओं का तेल निकालने की विधा पर भी अवश्य काम करें। यदि आप थोड़ी और मेहनत करेंगे तो हो सकता है कि सरकार अथवा वन विभाग आपकी इस रिसर्च में थोड़ी आर्थिक मदद भी कर दे। 
 खैर !!! अजमेर में पाए जाने वाले उन नाना प्रकार के  बिच्छुओं का विवरण इस तरह से है। 


खद्दड़ धारी बिच्छू - आमतौर पर खादी के कुर्ते पहन कर घूमते हैं । बिल्कुल बिच्छू की तरह सामने से डराने का दिखावा करते हैं। और सदैवअपनी पूछ से ही डंक मारते हैं। जिससे डंक खाने वाले को मालूम ही नहीं पड़ता कि कमबख्त हमला हुआ कहां से ??? इन चमत्कारी कीटों में जबरदस्त प्रजनन क्षमता होती है,वे रति क्रिया में भी बहुत पारंगत होते हैं । जिन्हें कभी भी बूढ़े होने का अहसास नहीं सताता। संभवत ऐसे बिच्छूओं का तेल निकाल कर आप बड़ी आसानी से अपने अंग विशेष में कमजोरी महसूस कर रहे नपुंसक लोगों हेतु जापानी की टक्कर का इलाज ढूंढ पाए।


 इच्छाधारी बिच्छू-  यह बिच्छू की एक विशेष प्रकार है, जिनमें  जबरदस्त प्रशासनिक क्षमता होती है ।जो अपनी योग्यता के आधार पर सारी *उम्र राज में रहने का आदि होने की वजह से जबरदस्त सनक की शिकार होती है। इस प्रकार की प्रजाति का दिमाग अक्सर सातवें आसमान पर चढ़ा रहता है ।अपने ही आसपास के कनिष्ठ और वरिष्ठ लोगों को डंक मार मार कर पीड़ित करते रहना इनकी फितरत है। इनकी अपनी प्रजाति में ही आपसी विवाद चलते रहते हैं । जिसके चलते डंकों का आदान-प्रदान होता रहता है। फिर यदि इनके आपसी झगड़े के बीच में किसी और प्रकार का जीव आकर गलती से फँस जाए , तो उसकी माँ की बहन मौसी ... ( हाँ वही) होना तय समझिए। खद्दर धारी बिच्छू की विशेष तौर से दुश्मन और अपनी ही इच्छा के घोड़े पर सवार इस इच्छाधारी बिच्छु प्रजाति का यदि आप तेल निकाल पाए ? तो शायद मानसिक तनाव से ग्रस्त , दिमागी रूप से कमज़ोर रोगियों का इलाज भी बड़े सफलतापूर्वक उस तेल से कर पाएंगे। 
अहंकारी बिच्छू - यह अपनी कलम के अहंकार में चूर, एक विशेष तौर की सरफिरी प्रजाति है । जो अपने अहंकार के आगे किसी भी और कीट पतंगे से ज्यादा कुछ नहीं समझती है किसी भी अन्य प्रजाति के बिच्छू को डंक मार कर घायल करने में खुद को सक्षम समझती , इस प्रजाति को यह भारी गलतफहमी होती है की उसका जन्म इस प्रदूषित सिस्टम को साफ करने के लिए हुआ है।और यदि  वह किसी को भी डंक मार देगी तो उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। अक्सर विषम परिस्थितियों में फँस जाने पर यह उकड़ू प्रजाति  बहुत पीड़ा का अनुभव करते हुए भी अहंकार वर्ष किसी से कुछ कह नहीं पाती। और अपना दर्द पिछवाड़े में दबोच कर रख जाती है । जिससे इसका डंक और जहरीला हो जाता है। किसी से भी पंगा मोल लेने की घातक मानसिकता से ग्रस्त यह प्रजाति अक्सर *सिस्टम की गंदगी में व्याप्त नाना प्रकार के पिस्सूओं को डंक मारने की आदि होती है। और सिस्टम के गंदे खून को साफ करने में बेवजह प्रयासरत रहती है। संभवत इस प्रजाति का यदि बिच्छू बाबा तेल निकाल पाए ? तो यह किसी के भी शरीर में गंदे खून को साफ करने के लिए एक बड़ी सटीक औषधि सिद्ध हो सकती है।
इसके अलावा इस शहर में नाना प्रकार के कीट पतंगे और संगठनात्मक पिस्सू भी व्याप्त हैं। जिनका उम्र भर कुछ भी नहीं हो पाता है। सिस्टम में कहीं भी फिट नहीं होने के बावजूद उन्हें भारी गलतफहमी होती है - कि वह सिस्टम का अभिन्न अंग है । इन पिस्सूओंऔर कीट पतंगों का बिच्छू बाबा चाहे तो अचार डाल सकते हैं। जो कि बड़ा स्वादिष्ट होगा। क्योंकि वैसे भी इन बचे कुचे कीट पतंगों को बाकी अन्य प्रजातियां अचार की तरह चटकारे मार मार कर खाती रहती हैं । जिससे इनकी गलतफहमी भी बरकरार रहती है। कि यह भी सिस्टम का  में जिंदा है । यह प्रजाति सिस्टम में छोटे-मोटे संगठन बनाकर अक्सर लोगों की नजर में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती रहती है। परंतु सच मानिए इन छोटे-मोटे कीट पतंगों का फर्क इस सिस्टम कोई बस नहीं चलता है। या फिर यह कह दीजिए कि इस मोटी खाल वाले सिस्टम की टांट का बाल ( सही समझे) भी नहीं उखाड़ सकती। इन समस्त प्रजातियों का प्रतिनिधित्व इस शहर में कौन कौन कर रहा है ? इसका ब्यौरा दूँगा तो शायद अतिशयोक्ति हो जाएगी । इसलिए यह किस्सा फिर कभी .... ज़रा इंतज़ार कीजिये ।


रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...