बुधवार, 31 जुलाई 2019

न्यूनतम मजदूरी विधेयक लोकसभा में पास

लोकसभा में पास हुआ न्यूनतम मजदूरी बिल


नई दिल्ली ! लोकसभा ने मंगलवार को न्यूनतम मजदूरी से संबंधित बिल मजदूरी संहिता 2019 को पास कर दिया है। इस बिल के पास हो जाने के बाद कामगारों को न्यूनतम मजदूरी, काम के दौरान अनुकूल माहौल मुहैया कराना और श्रमिकों के कल्याण को सुनिश्चित किया जाएगा।


केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि मजदूरों को न्यूनम वेतन और देश के 50 करोड़ कामगारों को समय पर वेतन मिलना इस बिल से सुनिश्चित होगा। यह एक ऐतिहासिक कदम है। इससे जीवन को सरल बनाने और मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही व्यापार में बेहतरी आएगी।इस बिल के पास हो जाने से इसका सीधा लाभ देश के 50 करोड़ मजदूरों को होगा। गंगवार ने कहा कि 2002 में इस पर श्रम संबंधी समिति ने विचार किया था और कहा था कि श्रम से संबंधित 44 कानूनो को कम किया जाए। 2014 में सत्ता में आने के बाद हमारी सरकार ने इसकी पहल की और तमाम संगठन, राज्य और उद्योगपतियों से चर्चा के बाद इस बिल को पास किया गया है।


गंगवार ने कहा कि अगर मजदूर समय पर सैलरी नहीं पाता है तो उसके परिवार को काफी संकट से गुजरना पड़ता है। लेकिन यह बिल श्रमिकों को हर महीने समय पर सैलरी मुहैया कराने में मदद करेगा, साथ ही न्यूनतम मजदूरी को भी सुनिश्चित करेगा।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेत में काम करने वाले श्रमिकों का वेतन हर दो वर्ष में संशोधित होगा, जबकि जबकि अन्य क्षेत्र में हर चार वर्ष में वेतन में संशोधन किया जाएगा। लोकसभा सांसद सौगत राय ने कहा कि श्रमिकों की हालत बहुत खराब है। अगर मालिक फायदा कमा रहा है तो अब श्रमिक अपनी सैलरी को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आईटी और कॉल सेंटर में श्रमिकों की कोई यूनियन नहीं है, जहां श्रमिकों को उनके मूलभूत अधिकार भी नहीं मिलते हैं।


धार्मिक स्थल के पास ब्लास्ट,हताहत नही

बिजनौर,नगीना। धार्मिक स्थल के पास तेज धमाके की आवाज होने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने धार्मिक स्थल के अंदर पहुंचकर निरीक्षण किया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली लेकिन पुलिस ने   इस मामले में  एक युवक को  पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ।नगर के मौहल्ला विशनोई सराय रेती में  पिरहाईयों वाली मस्जिद  के पास मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे करीब तेज धमाके की आवाज से मोहल्ले में सनसनी फैल गई और हड़कंप मच गया और आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए पास के ही एक अन्य मांटेसरी स्कूल के बच्चों में हाहाकार सा मच गया और वे स्कूल से बाहर निकल आये । धमाके की आवाज के तुरंत बाद दो युवकों को थैले के साथ बाईक से भागते हुए भी देखा गया। धमाके की आवाज की सूचना मोहल्ले वासियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने धार्मिक स्थल में पहुंचकर निरीक्षण किया लेकिन वहां कोई संदिग्ध वस्तु न मिली।सी ओ महेश कुमार व बिजनौर से आई एल आई यू की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान  मस्जिद के पास  मोहल्ले वासियों  वह नगर वासियों की  भीड़ लगी रही पिरहाईयों वाली इस मस्जिद में सुधानिया मदरसे के नाम से एक मदरसा भी चल रहा  है जिसमें बच्चे भी पढ़ते हैं मदरसे मेंं मौजूद हाफिज मौ.आदिल व हाफिज मौ. तहसीन तथा मौलाना सलीम ने मीडिया कर्मियों को बताया कि धमाके की आवाज उन्होंने भी  सुनी है लेकिन धमाका कहांं हुआ उन्हें नहीं पता उधर आसपास रहने वाले मोहल्ले वासियो ने बताया कि धार्मिक स्थल के पास तेज धमाके हुआ और मदरसे  से निकलकर दो युवकों को थैला लेकर बाईक से भागते देखा गया बाईक से भागने वाले युवक कोतवाली देहात क्षेत्र के बता जा रहे हैं। पुलिस ने इस संबंध में मदरसे की देखरेख करने वाले एक युवक सलीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है,और मामले की जांच में लगी है।


शामली: 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में ढेर

बदमाशों का प्लान नाकाम, पुलिस अफसरों ने 25 हजार के इनामी को मारी गोली


शामली ! जिले में कैराना रोड पर पेट्रोल पंप लूटने की नीयत से खड़े दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।


मुठभेड़ के दौरान हाथ में गोली लगने से सिपाही भी जख्मी हो गया। घायल बदमाश हिस्ट्रीशीटर है और उस पर लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं। वह पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में वांछित चल रहा था। बदमाश के कब्जे से बिना नंबर की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए।एसपी अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को शहर कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह राठौर पुलिस टीम के साथ कैराना रोड पर वांछित अपराधियों की तलाश में जा रहे थे। खेड़ीकरमू बिजलीघर के पास बाग में उन्हें बाइक सवार दो लोग दिखाई दिए।पुलिस टीम ने उन्हें टोका तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बदमाशों की तरफ से किया फायर पुलिस की गाड़ी में लगा। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ना चाहा तो पुलिस टीम पर फायर करते हुए वे भाग निकले।


वाराणसी में व्यापारी की हत्या,फरार

वाराणसी में पाइप व्यवसायी का हत्यारा मिला नहीं, इधर एक और व्यापारी को बदमाशों ने गोली मारी


वाराणसी ! कोयला बाजार क्षेत्र के जेरगुलर निवासी शीशा व्यापारी हाजी रिजवान अहमद(70) से उनके घर के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने झोला छीन लिया। झोले में रुपये ना मिलने से नाराज बदमाशों ने व्यापारी की बाई कलाई पर गोली मार दी और भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों को पहचानने में जुट गई है।


पुलिस के अनुसार व्यापारी के झोले में रुपये होने की संभावना पर बदमाशों ने उनकी दुकान से ही उनका पीछा किया। इसके बाद लूट के लिए मुफीद स्थान देख कर झोला छीने और रुपये ना मिलने पर नाराजगी में गोली चलाई। पुलिस के अनुसार बदमाश स्थानीय ही थे, इसी वजह से क्षेत्र से भलीभांति वाकिफ होने के कारण वह गलियों से होते हुए भागे।दालमंडी में हाजी रिजवान अहमद की शीशे की पुश्तैनी दुकान है। दुकान और घर दोनों जगह से वह अपने दो बेटों के साथ बड़े पैमाने पर शीशे का व्यापार करते हैं। शाम के समय हाजी रिजवान रिक्शे से दुकान से घर जा रहे थे। घर के समीप वह रिक्शे से उतर कर पैदल जाने लगे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए झोला छीन लिया।


हफ्ते में 5 गांव का दौरा करेंगे विधायक

हर हफ्ते विधायक करेंगे पांच गांवो का दौरा
जनता को नही लगाने पड़ेंगे चक्कर
विधायक खुद पहुंचेंगे हर व्यक्ति के द्वार



योगेश मिश्रा
निघासन-खीरी। जिस तरह हर पांच साल बाद जनप्रतिनिधि जनता के द्वार सिर्फ वोट मांगने जाते थे और वोट लेकर गायब हो जाते थे। बेचारी जनता अपने जनप्रतिनिधि का दोबारा दर्शन भी नही कर पाती थी और अपने काम के लिए इधर उधर ऑफिसो के सिर्फ चक्कर लगाती रहती थी! परंतु अब ऐसा नही होगा। 
इस बार जनता ने एक ऐसे युवा विधायक को चुना है जो खुद हर हफ्ते कम से कम पांच गांवो का दौरा कर घर घर जाकर जनता के दुख दर्द को समझेंगे। 
विधायक पटेल शशांक शेखर वर्मा ने बताया कि जिस तरह हम चुनाव के समय पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव के हर घर वोट मांगने जाते हैं ठीक उसी तरह अब हम हर हफ्ते कम से कम पांच गांवो के हर दरवाजे तक जाएंगे और उनकी समस्या सुनेंगे। जिससे जिस तरह जनता ने मुझ पर विश्वास करके मुझे चुनकर भेजा है तो अब मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं उनके विश्वाश को टूटने न दूँ और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाऊ। श्री वर्मा ने बताया कि अब कोई गरीब असहाय व्यक्ति न्याय से वंचित नही रहेगा! उन्हें अब कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी और मैं हर उचित समस्या के समाधान के  लिए सदैव तत्पर हूं !क्योंकि हमारी क्षेत्र की जनता ही विधायक है वही सरकार है।


धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


परिवहन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


जयपुर। एसओजी द्वारा सोमवार को परिवहन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि परिवादी श्री भरतलाल निवासी महाराजपुरा पुलिस थाना सदर दौसा, जो पेशे से उबर चालक है ने एक रिपोर्ट पेश कि एक व्यक्ति जिसने अपने आप को भारत सरकार के स्टील विभाग मिनिस्टरी में पी0ए0 बताया व मुझे सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने मेरे सारे दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं की अंकतालिका, बोर्ड सर्टिफिकेट, जाति, मूल फोटो ऑरिजनल ले लिये। उसने कहा कि कि मैं आपको परिवहन विभाग में ड्राईवर की पोस्ट पर नौकरी लगवा दूंगा। नौकरी लगवाने के एवज में उसने करीब 3.50 लाख रूपये मांगे जिसमें से 2.50 लाख रूपये काम होने से पहले और बाकी बाद में देने को कहा। 
अभियुक्त को झांसा देकर व 64 हजार रूपये सैलेरी का सपना दिखाकर अभियुक्त परिवादी से करीब 2 लाख 90 हजार रूपये ले चुका था। 
पालीवाल ने बताया कि सोमवार को अगली किश्त 40 हजार रूपये लेते हुए एसओजी द्वारा बाईस गोदाम पुलिया से अभियुक्त मनोज कुमार जिंदल पुत्र मोहन लाल जिंदल (37) निवासी प्लाट नंबर 23, लक्ष्मी नगर, सोडाला, जयपुर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से परिवादी का फर्जी ज्वाईनिंग लेटर व मूल दस्तावेजात के अलावा कई अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज व विभिन्न विभागों के ज्वाईनिंग लेटर बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त फर्जी विजिटिंग कार्ड, विभिन्न सरकारी कार्यालयों के स्कैन दस्तावेज व मधुराज पिल्लई नाम से फर्जी पैन कार्ड व फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज आदि बरामद किये गये। 
पालीवाल ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी लोगों में अपनी प्रतिष्ठा बनाने व झांसे में लेने के लिए दिल्ली व जयपुर में विभिन्न विभागों में उच्च पदस्थ व्यक्तियों से सम्पर्क होने की बात बताता है। आरोपी से अब तक की गई धोखाधड़ी व रकम तथा इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है!


सरकारी कार्यप्रणाली पर कांग्रेस का उपवास

उन्नाव कांड को लेकर कांग्रेस का उपवास। 


मुरादाबाद ! उन्नाव कांड में पीड़ित व परिवार के न्याय के लिए कांग्रेसियों ने उपवास रखा। कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओं ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था दम तोड़ रही है। धरने पर बैठे मुरादाबाद के जिला, शहर समेत अन्य संगठनों ने मांग की कि उन्नाव में बालिका से दुराचार हुआ। पर पुलिस दबाव में है। पीड़िता और उसके परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला।कांग्रेस पीड़िता के साथ हैं। न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस धरना दिया। इस सिलसिले में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...