मंगलवार, 30 जुलाई 2019

पक्षी-संरक्षण में भी भ्रष्टाचार की घुसपैठ

सुधीर जैन


जगदलपुर। प्रदेश के राज्य पक्षी के रूप में घोषित बोलने वाली पहाड़ी मैना की आबादी बढ़ाने की बीते वर्षों में कई कोशिशें की जा रही हैं और इसकी संख्या बढ़ाने पिछले चार वर्षों में ही 25 लाख रूपए शासन के कोश से खर्च किए गए लेकिन यहां पर बनाये गये वन विद्यालय परिसर में बने रेस्क्यू सेंटर में पहाड़ी मैना की संख्या में वृद्धि के बजाय हृास देखा गया। जानकारी के अनुसार पहले जहां चार मैना की देखभाल और आहार की व्यवस्था की गई थी, वहीं इसे जारी रखते हुए हर साल लाखों रुपये का खर्च किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी सिलसिले में पहाड़ी मैना के संरक्षण और संवर्धन को लेकर जहां वन विभाग ने एक अलग से योजना बना कर कार्य शुरू किया था, लेकिन इस योजना के सकारात्मक परिणाम सामने नहीं दिखे और अब यही खानापूर्ति के रूप में दिख रहा है।


जर्जर:सरिया बाहर निकले, हिल रहा है पुल

बारिश व भारी वाहनों के दबाव से जर्जर होकर हिलने लगा पुल,सरिया बाहर आने से हादसे का भय


कोरबा ! पाली से कटघोरा-डूमरकछार मार्ग पर गांजरनाला में निर्मित पुल के जर्जर होने व सरिया बाहर आने से लगातार हादसे का भय बना हुआ है।यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 111 पर निर्मित है जो बिलासपुर से कोरबा जिला तक पहुँचने का प्रमुख माध्यम है।साथ ही अन्य जिलों को भी जोड़ने का मुख्य बिंदु है।लेकिन रोजाना सैकड़ो भारी वाहनों के आवाजाही एवं बारिश के फलस्वरूप उक्त पुल अत्यंत जर्जर हो चुका है एवं इसमें बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से सरिया बाहर आ गए है।जो खतरनाक साबित हो रहे है।वहीं भारी वाहनों के गुजरने पर पुल अब हिलने भी लगा है।


ज्ञात हो कि कोरबा कोल फील्ड्स एरिया है।जहाँ संचालित दर्जन भर खदानों में नियोजित सैकड़ो भीमकाय भारी वाहन कोयला लोड कर अपने गतव्यं के लिए निकलती है।जहाँ इस पुल पर से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही से पुल क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े सरिया बाहर झांक रहे है।जिस कारण अनेको दोपहिया वाहन चालक सरिया के चपेट में आने से अबतक बाल बाल बचे है।दूसरी ओर पुल कमजोर होकर बड़े वाहनो के गुजरने पर अब हिलने भी लगा है।जिसके कारण वाहन चालक वर्तमान में आवागमन हेतु 70 वर्ष पूर्व से निर्मित पुराने पुल का उपयोग कर रहे है। 


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013-14 में निर्मित यह पुल समय पूर्व ही जर्जर हो गया और भारी वाहनों के चलने से कई स्थानों में कांक्रीट उखड़कर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गए हैं।तथा सरिया निकल आने से इसकी मजबूती भी कमजोर होने लगी है।जिसके कारण पुल हिलने लगा है।लेकिन इस दिशा पर अभी तक प्रशासन द्वारा ध्यानाकर्षित नही किया जा सका है।इस प्रकार यदि पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए समय पर नही सुधारा गया तो कभी भी बड़े हादसे की आशंका व्यक्त की जा रही है।


आरोप:जय श्रीराम ना बोलने पर लगाई आग

वाराणसी में झुलसे किशोर की इलाज के दौरान मौत, पिता का आरोप- 'जय श्रीराम' न बोलने पर लगाई बेटे को आग


वाराणसी ! उत्तर प्रदेश के चंदौली में सैयदराजा नगर से सटे छतेमपुर गांव के समीप रविवार सुबह 5.20 बजे टहलने निकले किशोर को कुछ अराजक तत्वों ने जला दिया, जिसका इलाज वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब 7.50 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक चंदौली के सैयद राजा में तीन दिन पहले झुलसे किशोर खालिक (16) की मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई।इससे पहले बर्न वार्ड के बेड नंबर 10 पर भर्ती खालिक के पिता जुल्फिकार ने सोमवार को आरोप लगाया था कि रविवार सुबह घर से दूर ले जाकर कुछ अराजक तत्वों ने बेटे खालिक से जबरन 'जय श्रीराम' बोलने को कहा।


राजस्थान में बढ़ रही है रेप की वारदात

राजस्थान में लगातार हो रही गैंगरेप और रेप की वारदातों ने आमजन को खौफजदा कर दिया


जयपुर ! करीब तीन माह पहले अलवर के थानागाजी से शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है! आए दिन हो रहे गैंगरेप की वारदातों के बीच इन घटनाओं के वायरल किए जा रहे वीडियो और तस्वीरों ने पुलिस की परेशानी को और बढ़ा दिया है!


बैखौफ हो रहे हैं अपराधी


पुलिस भले ही दुष्कर्मियों को ढूंढ-ढूंढकर पकड़ रही हो, लेकिन वे बैखौफ हो रहे हैं! अलवर के बाद पाली, बीकानेर, जोधपुर, चूरू और बाड़मेर समेत विभिन्न जिलों में गैंगरेप की वारदातें लगातार हुई हैं! इन जिलों में हुई वारदातों में से चार वारदातों में आरोपी घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर चुके हैं! इनमें से दो वारदातों का तो परिजनों को पता ही सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वरों से ही चला! घर की बेटियों की ऐसी तस्वीरें देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई!


थानागाजी (अलवर)
26 अप्रैल को गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से अशोक और महेश ने दम्पति को सड़क पर रोका था! उसके बाद दोनों ने अपने साथियों को बुलाकर विवाहिता के पति को बंधक बना लिया! बाद उसके सामने ही उसकी पत्नी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था! इस दौरान आरोपियों ने घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया! इस केस को लेकर प्रदेश में राजनीति भी चरम पर पहुंच गई थी!


देचू (जोधपुर)
23 जून को सामने आई इस वारदात में पीड़िता ने इस संबंध में देड़ा गांव निवासी रुगाराम गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है! आरोपी ने गत 15 जून को उसके साथ जबर्दस्ती की और इसके फोटो खींच लिए! बाद में आरोपी ने अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया!


बालोतरा (बाड़मेर)
यहां वारदात का शिकार हुई पीड़िता 16 वर्ष की है! चार युवकों ने काफी समय पहले पीड़िता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था! उस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो खींच लिए! आरोपी लंबे समय से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे! उसके बाद आरोपियों ने गत 15 जुलाई को इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया!


बड़ौदा मेव (अलवर)
यह वारदात 17 जुलाई को हुई थी! यहां एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी को दोपहर में करीब 12 बजे उसके पड़ोस की रहने वाले जैकम की पत्नी रौनक अपने घर बुलाकर ले गई थी! वहां रौनक ने अपने घर में किशोरी को पहले से सीढ़ियों में बैठे अपने परिचित राहुल के सुपुर्द कर दिया. उसके बाद राहुल ने कथित रूप से किशोरी से रेप किया! इस दौरान जैकम पहले से छत पर मौजूद था! उसने इस दौरान मोबाइल से किशोरी की अश्लील फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया! बाद में इस वारदात की तस्वीरों को भी वायरल कर दिया गया!
संवाददाता योगेन्द्र द्विवेदी


सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर बने मुसीबत

सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर बने मुसीबत


औरैया,दिबियापुर !औधोगिक नगरी दिबियापुर में प्रशासन की लापरवाही से प्रमुख सड़कों पर आवारा जानवरों के झुंड अभी भी नजर आ रहे हैं। शासन प्रशासन इन्हें शरण देने के लिए गोशालाओं का निर्माण करने में जुटा है, लेकिन इन्हें वहां पर तक ले जाने में नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी रुचि नहीं ले रहे हैं। गोवंश की होने वाली अचानक दौड़ भाग राहगीरों व कस्बावासियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। कब कोई हादसा हो जाए, कहा नहीं जा सकता। डीएम का इन्हें गोशाला पहुंचाने का आदेश कारगर साबित होता नहीं दिखाई पड़ रहा है।
कस्बा के फफूंद चौराहे, बेला रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर जानवरों के झुंड देखे जा सकते हैं। अचानक भागदौड़ राहगीरों को हादसे का शिकार बनाती है। भाजपा नेता हिमांशु दीक्षित, व्यापारी नेता अजय गुप्त पैराडाइज, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप पोरवाल ने नगर पंचायत व जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो वायरल किया लेकिन सब कुछ व्यर्थ साबित हो रहा है। इनकी संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। जिलाधिकारी की नगर पंचायत को दी गई हिदायत पर दो ट्रक गोवंश दूसरी गोशालाओं में भेजने की पुष्टि नगर पंचायत प्रशासन ने की थी, लेकिन जानवरों की बढ़ती संख्या व दिखाई पड़ने वाले झुंड उनके दावे की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। दो दिन पूर्व मंडी समिति के बाइक सवार सब्जी आढ़ती सफी जानवर से टकराकर घायल हो गए। कमर में गंभीर चोट होने की वजह से कानपुर में इलाज चल रहा है। पिछले सप्ताह भी आपस में लड़ रहे दो गोवंश की चपेट में आकर एक वृद्ध बुरी तरह से घायल हो गये थे ।


प्रणव मुखर्जी होंगे भारत-रत्न से सम्मानित

भारत रत्न से नवाजे जायेंगे प्रणव मुखर्जी, 8 अगस्त को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित



नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को राष्ट्रपति के हाथों भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न) से सम्मानित किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत किया था। भारत रत्न मिलने के ऐलान के बाद प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा था कि, 'मैं भारत के लोगों के प्रति पूरी विनम्रता और कृतज्ञता की भावना के साथ इस महान सम्मान भारत रत्न को स्वीकार करता हूं। मैंने हमेशा कहा है और मैं दोहराता हूं कि मुझे अपने महान देश के लोगों से उससे कही अधिक मिला है जितना मैंने उन्हें दिया है।'
 प्रणब मुखर्जी यूपीए सरकार के प्रमुख 'संकटमोचक' मने जाते थे! बता दे, प्रणब मुखर्जी जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। इसके पहले उन्होंने वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली थी। साल 2004 से 2012 तक केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में उन्हें प्रमुख 'संकटमोचक' माना जाता था। मुखर्जी 1982 में 47 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने थे। वर्ष 2004 से उन्होंने तीन महत्वपूर्ण मंत्रालयों विदेश मंत्रालय, रक्षा और वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाला था। 'प्रणब दा' के नाम से मशहूर मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे!


प्रियंका को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए:शशि

प्रियंका गांधी को अध्यक्ष पद संभाल लेना चाहिए : शशि थरूर



नई दिल्ली । कांग्रेस में फिर उठने लगे है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाल लेने की मांग। उनमें एक नैसर्गिक करिश्मा' है और पार्टी के नए अध्यक्ष पद के लिए सबसे बढिया उम्मीदवार हैं।


राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से नेतृत्व को लेकर कांग्रेस पर घातक प्रभाव !अबकी बार मांग पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने की है। उन्होंने माना कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से नेतृत्व को लेकर कांग्रेस पर घातक प्रभाव पड़ रहा है। अब कांग्रेस कार्य समिति की सदस्यता समेत सभी प्रमुख पदों पर आवेदन मंगवाकर और नए सिरे से चुनाव करवाकर ही नए नेतृत्व को वैधता प्रदान की जा सकती है। उन्होंने आगे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बात का समर्थन करते हुए कहा कि युवा को ही कांग्रेस के अध्यक्ष पद संभालना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का मानना है कि प्रियंका गांधी में 'नैसर्गिक करिश्मा' है और वह पार्टी के नए अध्यक्ष पद के लिए सबसे मुफीद उम्मीदवार हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के विचार का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस जिस मोड़ पर खड़ी है, वहां पार्टी के अध्यक्ष पद पर कोई युवा चेहरा ही सबसे उपयुक्त होगा!


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...