मंगलवार, 30 जुलाई 2019

बसो मे भीषण भिडतं,दो मौत 45 घायल

धमतरी ! धमतरी में आज सुबह दो बड़ी यात्री बस में भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 45 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर मौके पर एसपी  पहुंचे है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को तत्काल सुविधा दिलाने के निर्देश भी दिए।


हादसा इतना भयानक हुआ था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़े गए। हादसे में 2 की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसा हुआ रह गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वही हादसे में 45 यात्री घायल है, जिसे धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा कि एक बस रायपुर से जगदपुर की जा रही थी, तो दूसरी बस जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर आ रही थी। धमतरी के नजदीक पहुचते ही चिटोद के पास दोनो बसों में जबरदस्त टक्कर हुई। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मदद के लिए जुटी हुई है।


30 साल रिसर्च:कैसे फैलता है एचआईवी

वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने 30 साल की रिसर्च के बाद पहली बार यह पता लगाया है कि इंसान के शरीर में एचआईवी वायरस कैसे फैलता है। इससे पहले यह जानकारी नहीं सामने आई थी कि शरीर में आखिर एड्स के लिए जिम्मेदार एचआईवी वायरस फैलता कैसे है। वैज्ञानिकों ने अपने अध्‍ययन में पाया कि इंसान के शरीर में मौजूद कोशिकाओं का तंत्र एचआईवी वायरस को सेल से सेल में फैलने के लिए मजबूर करता है।


अभी तक वैज्ञानिक एचआईवी वायरस पर टेस्ट ट्यूब की सहायता से अध्‍ययन करते थे लेकिन पहली बार थ्री डायमेंशनल उत्‍तकों वाले वातावरण में परीक्षण किया गया। इंसान के शरीर में ठीक ऐसा ही वातावरण पाया जाता है। वैज्ञानिकों ने पाया कि कोशिकाओं का थ्री डी वातावरण वायरस से इंफेक्शन को दबाता है जिससे एचआईवी विषाणु सीधे कोशिका से संपर्क करके दूसरी सेल्‍स में फैलने लगता है। यह अध्‍ययन जर्नल नेचर कम्‍यूनिकेशन (Journal Nature Communications) में प्रकाशित हुआ है।


इंसान के शरीर में एचआईवी वायरस फैलने की वजह का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने इमेज प्रोसेसिंग, थ्री-अरेटिकल बायोफिजिक्स और गणित के विशेषज्ञों की मदद ली। इसके जरिए उन्होंने 3डी वातावरण में कोशिकाओं और वायरस के बर्ताव का अध्‍ययन किया। वैज्ञानिकों ने कंप्‍यूटर पर इसका वातावरण तैयार किया। इससे शरीर के जटिल कोशिका तंत्र में एचआईवी वायरस फैलने के बारे में पता चला।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) ने कई साल पहले HIV (Human Immunodeficiency Virus) संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया था। अब वैज्ञानिकों को इस दिशा में सफलता मिलती दिख रही है। उन्होंने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो मरीज को पूरे एक साल तक एचआईवी संक्रमण से सुरक्षित रख सकती है। माना जा रहा है कि दवा कंपनी 'मर्क' द्वारा बनाई गई नई डिवाइस से इस समस्या का समाधान हो सकता है।


जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद ध्‍वस्‍त अभियान

गृह मंत्रालय के रडार पर आईं श्रीनगर की मस्जिदें


श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्ति सुरक्षा बलों की तैनाती की घोषणा के बाद से कश्मीर घाटी मेंअनिश्चितता और डर का माहौल है। इसी बीच गृह मंत्रालय (एमएचए) ने श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में सभी मस्जिदों का स्थानीय पुलिस से विवरण देने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय की ओऱ से जारी पत्र में जिसमें श्रीनगर के सभी पांच जिलों के पुलिस अधीक्षकों से स्थानीय मस्जिदों की जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।श्रीनगर के जिला पुलिस मुख्‍यालय की तरफ से जारी इस पत्र में सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे अपने इलाके की मस्जिदों, इनके प्रबंधन और वहां तैनात मौलवी की सारी जानकारी मुहैया कराएं। पुलिस मुख्यालय के एसएसपी की तरफ से जारी यह पत्र एसपी सिटी साउथ जोन श्रीनगर, एसपी सिटी हजरतबल जोन श्रीनगर, एसपी सिटी नॉर्थ जोन श्रीनगर, एसपी सिटी ईस्‍ट जोन श्रीनगर और एसपी सिटी वेस्‍ट जोन श्रीनगर को भेजा गया है, ताकि इसको उच्‍च स्‍तर के अमले के पास भेजा जा सके।


जिले के सभी अधिकारियों को 29 जुलाई सुबह 10 बजे तक जानकारी मुहैया कराने के लिए कहा गया है। बता दें कि राज्य में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए मोदी सरकार ने यहां अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया था कि अतिरिक्त केंद्रीय बलों की तैनाती से कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने का मिशन मजबूत होगा और राज्य में कानून-व्यवस्था मजबूत करने में मदद मिलेगी।


एंटी रोमियो अभियान का क्या होगा?

एटा ! जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर में तैनात महिला सिपाही अनु निर्माण और सिपाही संदीप का वीडियो हुआ वायरल। जनपद के शोशल मीडिया और पुलिस ग्रुप पर वायरल वीडियो को लोग जमकर कर रहे लाइक और शेयर। थाने में ही वर्दीधारी महिला आरक्षी को देख कर जब वर्दीधारी सिपाही का दिल ओले ओले बोल रहा है। तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियों अभियान का क्या होगा। किया ऐसे पुलिस कर्मी पीड़ित महिला फरियादियों को दिला सकते है न्याय। थाने में ड्यूटी के दौरान दोनों पुलिस कर्मियों ने बनाये ये टिक-टॉक और वीवो ऍप पर वीडियो।ये दोनों खाकी वर्दीधारी थाना  राजा का रामपुर में है तैनात।


लापरवाही के विरुद्ध होगा क्रमिक अनशन

18 अगस्त से शुरू होगा क्रमिक अनशन... मनोज सिंह


कुशीनगर ! जनपद के दुदही विकास खण्ड के दुमही ग्रामसभा मे चेतावनी सभा को सम्बोधित करते हुए! सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह ने कहा कि लम्बे अर्शे से जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे पड़े मातृ-शिशु उपकेंद्र का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। जिसके जीर्णोद्धार व एएनएम की नियुक्ति के संदर्भ में कई बार शासन प्रशासन से मांग किया जाता रहा लेकिन हालत जस की तस बनी रही जबकि यह इंसेफेलाइटिस से प्रभावित गांव की सूची में है। फिर भी पहले से मौजूद उपकेंद्र प्रशासन द्वारा संचालित नही किया जा रहा है। समय रहते सकारात्मक पहल नही हुआ तो 18 अगस्त दिन रविवार से उक्त स्थान पर क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। सैकड़ों लोगों ने समर्थन किया इस दौरान आयोजन जितेंद्र गुप्ता, अध्यक्षता रामाकांत पाण्डेय व संचालन हरिकेश रावत ने किया। 


सोनू कुमार गुप्ता 


वर्ष में एक बार खिलने वाला ब्रह्मकमल

साल में एक बार खिलने वाला ब्रह्म कमल का फूल बृजलाल की "बगिया" में खिलेगा आज रात


लखनऊ ! बागबानी के शौकीन प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं अनुसूचित जाति,जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल के गोमतीनगर विस्तार (सरस्वती अपार्टमेंट के निकट) स्थित उनके आवास की बगिया में साल में एक बार खिलने वाला "ब्रह्म कमल" का फूल आज रात खिलेगा, जिसको लेकर बृजलाल काफी रोमांचित व प्रसन्न हैं।


बस्ती पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार:विरोध


बस्ती। बस्ती नगर पालिका के सभासदों के शिकायती पत्र पर हुई कार्यवाही।अपर जिलाधिकारी ने टेंडर जांच में पाई अनियमितताये।अपर जिलाधिकारी ने दिया निर्देश जो भी निविदाएं पूर्व में जारी हुई है उनको रोका जाए ! अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया निर्देश।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सारी औपचारिकताये पूरी होने के बाद ही किया जाए निविदा जारी।बस्ती नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों  के बीच की लड़ाई ।बस्ती के कई सभासदो ने नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा।ठेकेदारों के पंजीयन को लेकर सभासदों ने खोल रखा है अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा।सभासद कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय के नेतृत्व परमेश्वर शुक्ला उर्फ पप्पू , मीरा राय, कृष्ण कुमार , पूनम शुक्ला ने मंडलायुक्त और डीएम को दिया था शिकायती पत्र।नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाया था मनमानी का आरोप।ठेकेदारों के पंजीयन में शासनादेश का उलंघन का आरोप।निविदा को निरस्त करने की सभासदों ने की थी मांग।नगर पालिका अध्यक्ष का फोन न उठने से नही मिल पाया उनका पक्ष।



रिपोर्ट, विवेक गुप्ता


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...