सोमवार, 29 जुलाई 2019

लाख का इनामी बदमाश,मुठभेड़ में ढेर

गौतमबुद्धनगर । 1 लाख का इनामी बदमाश सचिन ठाकुर पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम सराय घासी थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर को थाना फेस-2 जनपद में पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के उपरांत स्टार वन टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी फेस 2 ,फरमूद पुंडीर द्वारा गिरफ्तार किया गया उपरांत स्टार वन टीम प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी फेस 2 फरमूद पुंडीर द्वारा गिरफ्तार किया गया है । इस अपराधी के ऊपर पूर्व में करीब 12 मुकदमे लूट,डकैती एवं गैंगस्टर एक्ट के पंजीकृत हैं एवं यह एक  अंतरराज्‍यीय अपराधी है जो कि वर्तमान में जनपद गौतम बुध नगर एवं जनपद गाजियाबाद से वांछित चल रहा था । दिनांक 27/28 अप्रैल की रात्रि में महागुन बिल्डर के थाना फेज 3 अंतर्गत स्थित कॉरपोरेट ऑफिस पर डकैती की हुई घटना में यह मुख्य मास्टरमाइंड एवं तभी से वांछित चल रहा था । 9 जून को इस पर ₹ 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था ।मुठभेड़ के उपरांत इसके पास से .32 एमएम की एक पिस्टल एवं कुछ कारतूस बरामद हुए हैं।


शिविर में किया गया प्रसाद वितरण

गाजियाबाद,साहिबाबाद । विक्रम एन्क्लेव दिल्ली वजीराबाद रोड पर शिविर में भोलो को प्रशाद वितरित करते पार्षद सरदार सिंह भाटी ।विक्रम एन्क्लेव दिल्ली वजीराबाद रोड सिकन्दर पुर कट पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने  गुड्डो बुआ शिविर में भोलो को प्रशाद वितरित किया ! वही शिविर के संचालिका चंद्रकांता ने बताया की 18 वर्ष से लगातार शिविर लगा रही हैं और भोले की सेवा करती आ रही हैं ।इस सेवा में अलग ही आनंद की अनुभूति होती हैं! हमे हर वर्ष सावन के इस पर्व का इंतजार रहता हैं ।


 इस मौके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी कालीचरण पहलवान रवि भाटी चंद्रकांता उर्फ गुड्डो बुआ नन्द किशोर, साहिल ठाकुर, चिंटू, सत्यम हिमांशु नेहा कोमल खुशबू सचिन, कैलाश यादव, सोमनाथ चौहान आदि ने भोलो की सेवा की ।


पीआरवी स्टाफ ने किया कांवड़ियों का उपचार

पीआरवी 2193 के स्टाफ़ बने डॉक्टर,5 घायलों कांवड़ियों किया उपचार


कई बाईके भिड़ी,करीब आधा दर्जन भोले हुए घायल,पीआरवी स्टाफ ने उपचार कर गतंव्य की ओर किया रवाना


मुज़फ्फरनगर ! अब तक आपने यूपी 100 को लोगों के काम आते व एंबुलेंस का काम करते देखा होगा! लेकिन अब यूपी 100 के स्टाफ डॉक्टर बन गए हैं! दरअसल बाईपास पर बागोवाली-भोपा मार्ग पर भोपा पुल के पास कावड़ियों की कई बाईके आपस में भिड़ गई! तभी पास से गुजर रही मुजफ्फरनगर जनपद की पीआरवी 2193 ने घायलों को देखकर पीआरवी को रोक लिया और घायल कावड़ियों का उपचार शुरू कर दिया !पीआरवी  के स्टाफ दिनेश कुमार,नवीन कुमार तथा चालक कपिल कुमार ने पांच घायल का कांवड़ियों का उपचार करते हुए उनकी मरहम पट्टी की कथा उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया! घायल दो कांवड़ियों श्रीराम व रामशन्स निवासी ग्राम महामाद थाना परदा बिहार ने बताया कि यूपी 100 स्टाफ ने हमारा डॉक्टर बनकर उपचार किया! हम इसका अपने राज्य में गुणगान करेगे सच्चाई यह है कि यूपी पुलिस खासकर मुज़फ्फरनगर पुलिस अच्छा काम कर रही है!  तस्लीम बेनकाब


राक्षस पति को उतारा मौत के घाट

यूपी में पिता ने बेटियों को हवस का शिकार बनाना चाहा, मां ने पति को माैत के घाट उतारा


बिजनौर ! एक नशेड़ी पिता ने जब अपनी ही बेटियों को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की तो मां ने पति की हरकतों से तंग आकर उसे मौत के घाट उतार दिया। 20 दिन पहले धामपुर में हुए मुख्तार अहमद हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया।एसपी के मुताबिक शराब के साथ नशीली गोली खिलाकर पत्नी ने ही मुख्तार की गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त की गई प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद कर ली है।


एसपी संजीव त्यागी के मुताबिक धामपुर के मोहल्ला पुराना धामपुर निवासी मुख्तार अहमद की आठ जुलाई को सोते समय गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसके भाई इरफान अहमद ने मुख्तार की पत्नी फिरदौस पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने फिरदौस को घर से ही दबोच लिया। पूछताछ की तो उसने पति की हत्या का सारा राज उगल डाला।


गैंगरेप पीड़िता के साथ हादसा या साजिश

उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के साथ हादसा या साजिश


लखनऊ ! यूपी के चर्चित उन्नाव गैंगरेप केस की पीड़िता की गाड़ी के साथ ट्रक की भयावह टक्कर वाकई हादसा था या फिर इसे साजिशन अंजाम दिया गया था, यूपी पुलिस हर ऐंगल से जांच कर रही है। लखनऊ रेज के एडीजी राजीव कृष्ण ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली की जेल में बंद पीड़िता के चाचा की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।इधर ट्रक के ड्राइवर, मालिक और क्लीनर की सारी कॉल्स डीटेल खंगाली जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे से पहले बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर या उनके समर्थकों की ट्रक से जुड़े तीनों आरोपियों से कोई संपर्क तो नहीं हुआ था। बहरहाल, फरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर चुकी है। एडीजी लखनऊ राजीव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस इसकी जांच में यह पता करने की कोशिश कर रही है कि यह वाकई हादसा था या कोई साजिश।


उन्होंने कहा कि मृतकों का पोस्टमॉर्टम हो गया है जबकि घायलों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। एडीजी ने बताया कि पीड़ितों के इलाज का खर्च पूरी तरह से सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची फरेंसिक टीम चश्मदीदों के बयान और टायरों के निशान एकत्र करेगी। इस बीच सीबीआई टीम लखनऊ स्थित केजीएमयू पहुंची, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। लड़की के साथ गैंगरेप मामले की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है।


चौथी पत्नी को मार,कर ली आत्महत्या

पहले चौथी पत्नी को पेट फाड़कर मारा, दूसरे दिन खुद फांसी पर लटका


वाराणसी ! लोहता इलाके में शनिवार को एक पति ने पत्नी की हत्या इसलिए कर दी थी कि क्योंकि उसने पति से खाना मांगा था। पति ने चाकू से अपनी पत्नी का बेरहमी से पेट फाड़ दिया था। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं अब रविवार सुबह हत्यारे पति ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी।मृतक गुफरान की मां आबिदा खातून और बहन रेहाना खातून की तहरीर पर पुलिस ने दहेज और हत्या का मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद पुलिस हत्यारे पति गुलजार की तलाश कर रही थी। वहीं रविवार सुबह लोहता पुलिस को सूचना मिली कि लोहता छितौनी नदी के किनारे एक युवक ने फांसी लगाई है।


सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक लोहे के गेट के एंगल में गमछे के फंदे के सहारे मृत अवस्था में लटका पड़ा था। पुलिस ने लाश को नीचे उतारा। शव की शिनाख्त कोटवा डिहवा निवासी गुरफान बानो के पति गुलजार उर्फ कल्लू के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


भय के साये में जीने को विवश ग्रामीण

श्रावस्ती ! श्रावस्ती में सिरसिया थाना क्षेत्र के जंगल से सटे गांवों में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है।
बीती रात एक बार फिर तेंदुए ने एक वृद्ध महिला को अपना शिकार बनाया।


घोलिया बालू गांव की रहने 65 वर्षीय उर्मिला देवी का शव सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला वृद्धा की मौत के बाद से जहां परिवार में मातम पसरा है, वहीं गांव में भय का माहौल है। फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विदित हो कि तेंदुआ बीते 13 जुलाई को विभूतिनाथ मंदिर से एक किशोरी को उठा ले गया था।जबकि 27 जुलाई को एक गौवंस को निवाला बनाया था।एक के बाद एक हो रहे तेंदुए के हमले से जंगल किनारे बसे लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग खौफजदा हैं।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...