राणा ओबराय
विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने जींद शहर की विद्यापीठ मार्ग की निर्माणधीन सड़क का किया निरीक्षण
जींद ! रविवार को जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने जींद शहर की विद्यापीठ मार्ग की निर्माणधीन सड़क का दौरा किया और निर्माण कार्य का जायजा लिया निर्माण कार्य में चल रही देरी को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो व निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी से मौके पर बात कर तुरन्त निर्माण कार्य को चालू करवाने के आदेश पारित किए गौरतलब है कि एक दिन पहले मार्केट के कुछ दुकादारों ने एक पोस्टर लगा कर कुछ अजीब तरीके से अपनी बात रखने का काम किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने आज जींद पहुंचते ही मोका मुआयना किया जिसने पाया गया कि अमरूत स्कीम के चलते एक लाइन में फाल्ट आने की वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ है जिसके चलते तुरन्त आदेश देते हुए दो दिन के अंदर अपना काम खत्म करने के आदेश और सड़क बनाने वाली कंपनी को उसके तुरन्त बाद निर्माण कार्य के आदेश दिए और कहा कि जनहित में कोताही कतई बर्दाशत नहीं की जाएगी।