रविवार, 28 जुलाई 2019

रात्रि भोज में सम्मिलित होगे नामी उधोगपति

सेरेमनी-2 में छह सत्रों में आयोजित होगी। 


उत्तरप्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री अध्यक्षता करेंगे।


उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग, 
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खाद्य और प्रसंस्करण सत्र,
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना डिफेंस एंड एयरो स्पेस,परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा पावर एंड रिन्यूएबल एनर्जी 
के सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।


दिग्गज उद्योगपति करेंगे संबोधित


लखनऊ ! शिलान्यास समारोह में उद्योगपति अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, एचसीएल ग्रुप के चेयरमैन शिव नाडर, पेप्सिको इंडिया होल्डिंग के सीईओ एंड प्रेसीडेंट अहमद-अल-शेख, सैमसंग इंडिया के प्रेसीडेंट एंड सीईओ एचसी हांग, आईटीसी के सीएमडी संजीव पुरी औरमेदांता एंड हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिलके चेयरमैन नरेश त्रेहन विशेष रूप से सम्मिलतिहोंगे।


मुख्यमंत्री 200 अतिथियों को देंगे रात्रि भोज मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ रविवार को सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर 200 अतिथियों को रात्रि भोज देंगे। इनमें कई शीर्ष उद्योगपति और औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।


डग्गामार वाहनों के विरूद्ध चला अभियान

चंदौली ! परिवहन आयुक्त के निर्देश पर डग्गामार वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। आरटीओ वाराणसी के नेतृत्व में डग्गामार वाहनों के विरूद्ध सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्रीराम यादव नौबतपुर बिहार बार्डर तक डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में कुल 11 बसों का चालान किया गया तथा एक बस सीज की गयी। चालान किये गये बस़ों में 5 बसों के परमिट नहीं पाये गये। 4 बसों पर ओवरलोड सवारी पाये गये बस में कोई प्रपत्र नहीं पाया गया। जिसे सैय्यदराजा थाने में बंद किया गया है 3 वाहनों का टैक्स नहीं जमा होने के कारण उनका चालान किया गया। इस अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन विजय प्रकाश सिंह,आरटीओ प्रवर्तन विनय कुमार सामिल रहे।


प्रशान्त सिंह 


डीएस कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट जारी


बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने लंबित मांगों को लेकर दो अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन का किया एलान
अलीगढ !बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में बैंकर्स ने संघर्ष का एलान किया था।मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदन मोहन राय ने लंबित मांगों को लेकर दो  अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन का एलान किया है।ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ने कहा कि रविवार को अधिवेशन का समापन होगा।आखिरी दिन एसोसिएशन के प्रदेश के कौने-कौने से आए प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी।तीन साल के लिए होने वाले एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव होगा।प्रदेश अध्यक्ष पीपी सिंह ने कहा कि बैंक हित में किया गया संघर्ष जारी रहेगा।एसोसिएशन के सहायक प्रदेश सचिव सुनील मल्होत्रा ने संचालन किया।आरसी मौर्य,वीके शर्मा आदि मौजूद थे।


डीएस कॉलेज में बीए, बीएससी व बीकॉम की कट ऑफ लिस्ट हुई जारी
डीएस कॉलेज में शनिवार को बीए,बीएससी व बीकॉम की कटऑफ जारी की गई।30 जुलाई से दो अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी।बीए में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया 30 व 31 जुलाई, ओबीसी के लिए एक अगस्त व एससी,एसटी के लिए दो अगस्त को होगी।बीकॉम व बीएससी में   सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए 30 जुलाई,ओबीसी व एससी,एसटी की 31 जुलाई को प्रवेश प्रकिया होगी।


फर्जी तरीके से आवंटित,100 एकड़ जमीन


पट्टे के रूप में फर्जी तरीके से आवंटित की गई 100 एकड़ जमीन को प्रशासन वापस लेने की तैयारी में



अलीगढ ! पट्टों के रूप में फर्जी तरीके से आवंटित की गई 100 एकड़ जमीन को प्रशासन वापस लेने की तैयारी में है।डीएम चंद्र भूषण सिंह ने सभी मजिस्ट्रेटों को पट्टा निरस्तीकरण फाइलों पर तेजी से काम कर फैसला लेने के निर्देश दिए हैं।जिले भर के विभिन्न न्यायालयों में करीब 40 मामले लंबित हैं।अफसरों का मानना है कि अधिकांश फाइलें ऐसी हैं, जिनका तहसीलों में रिकॉर्ड ही नहीं है।इसकी जमीन प्रशासन के हिस्से में आना तय है।पूर्व की सरकारी जमीनों के पट्टों में फर्जीवाड़ा हुआ था।जो लोग इस दुनिया में नहीं है,उनके नाम से भी पट्टे कर दिए गए।जिनके पास अच्छी खासी जमीन थी,उन्हें भी पट्टे दे दिए गए।कुछ मामले ऐसे भी थे,जिनमें किसानों ने जमीन कब्जा कर खतौनी में फर्जी प्रविष्टि दर्ज करा ली।ये सभी मामले डीएम स्तर के न्यायालय में लंबित हैं।डीएम ने इन मामलों में तेजी से सुनवाई कर फैसला लेने के निर्देश दिए।इनसे प्रशासन के पक्ष में 100 एकड़ से अधिक जमीन आने की उम्मीद है।डीएम ने बताया कि जिन पट्टों में फर्जी आवंटन हुआ है,उन्हें वापस लिया जाएगा।


कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का निधन

कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी नहीं रहे
बेंगलुरु ! पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता-प्रवक्ता जयपाल रेड्डी नहीं रहे। आज सुबह हैदराबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली। 77 वर्षीय जयपाल बचपन से ही पोलियो के कारण विकलांग थे, पर उन्होने अपनी शारीरिक विकलांगता को कभी कमजोरी नहीं बनने दिया। सार्वजनिक जीवन की शुरुआत उन्होने कांग्रेस के साथ की।  एक समय 1980 में वह मेडक में इंदिरा गांधी के विरुद्ध भी चुनाव लड़ गये थे। 
जयपाल रेड्डीव 4 बार आंध्र विधानसभा के सदस्य, पांच बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। इंद्र कुमार गुजराल की संयुक्त मोर्चा सरकार और डॉ. मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। वह किसी भी दल के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे, कुशल प्रवक्ताओं में से थे। राजधानी दिल्ली के पत्रकारों के वह सर्वाधिक पसंदीदा प्रवक्ता और मेजबान भी थे।


अनन्याश्री ने किया आसमान छूने का प्रयास

 


अनन्याश्री ने की आसमान छूने की कोशिश


प्रयागराज। बिशप जॉनसन स्कूल ऐंड कॉलेज प्रयागराज की 17 वर्षीय कक्षा ग्यारह की होनहार छात्रा कुमारी अनन्याश्री सिंह ने ऊँची कूद प्रतियोगिता में उन्नीस वर्षीय बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की। इस खबर को पाते ही परिचितों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाओं के संदेश आने लगे।


इक्कीसवीं सदी के इस दशक को नारी दशक कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। देश की हर प्रतियोगिता में लड़कियाँ अव्वल आ रही हैं। हर प्रतिष्ठान में अपने को सिद्ध कर रही हैं। भूगोल से खगोल तक उनकी जद में है। 
प्रेरणा सिंह और नवनीत सिंह की बेटी अनन्याश्री बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ पाठ्य सहभागी अभिक्रियाओं में बढ़ चढ़कर भाग लेती रही है। इस बार होने वाली खेल प्रतियोगिता में अनन्याश्री ने ऊँची कूद में प्रयागराज जोनल लेवल में जीत दर्ज की है। अब अगली तैयारी सितम्बर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर पदक झटकने की है। एक सवाल के जवाब में अनन्या ने सफलता का सारा श्रेय विद्यालय में मिलने वाले उचित मार्गदर्शन, मित्रों की दुवाएँ एवं परिजनों के प्रोत्साहन को दिया।


अवधेश कुमार अवध


शिलान्यास कहीं और निर्माण कहीं और

जहाँ "सड़क" का "निर्माण" होना था,वहां न होकर अन्य "स्थान" पर हो रहा है, "मंत्री" ने किया था, "शिलान्यास"


संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी  कांडी प्रखण्ड के सोनपुरा गांव में एक पीसीसी सड़क  निर्माण का शिलान्यास 10 जुलाई को किया था।शिलापट्ट में लिखित के अनुसार उक्त गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से मुख्य सड़क से सोन नदी देवी मंदिर तक निर्माण होना था।
 
पीसीसी सड़क का निर्माण कहाँ हो रहा है ? आइए आपको रु-ब-रु कराते हैं। ग्रामीणों के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार उक्त सड़क का निर्माण 44 लाख की लागत से तकरीबन पांच सौ मीटर से अधिक लंबी सड़क का निर्माण कार्य करना था।अब उक्त सड़क शिलापट के अनुसार व शिलान्यास के अनुसार न होकर ,सोनपुरा स्कूल से देवी धाम तक कराया जा रहा है।जहाँ की निर्माण कार्य मिट्टी मोरन के साथ प्रारम्भ है।जब ग्रामीणों को पता चला व लोगों ने देखा की शिलापट व मंत्री के शिलान्यास के अनुसार पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है व नियम के विरुद्ध कार्य हो रहा है,तो सैकड़ों ग्रामीण भड़क उठे ।गलत स्थान पर सड़क निर्माण कार्य को लेकर पुरे गांव के लोगों में आक्रोश है।आक्रोशित ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की गलत स्थान पर सड़क निर्माण से गांव के कई घर बाढ़ में डूब सकते हैं।जहाँ सड़क निर्माण किया जा रहा है,बाढ़ के पानी के निकासी का साधन केवल यही है।यदि शिलान्यास के अनुसार सड़क निर्माण होता तो बाढ़ से बचा जा सकता था।ग्रामीणों ने उक्त समस्याओं व गलत स्थान पर सड़क निर्माण को लेकर उपायुक्त गढ़वा को एक लिखित आवेदन देने का निर्णय लिया।ग्रामीणों ने बताया की बुनियाद बिगहा के कुछ दबंगों के  दबाव में पड़कर इस पथ का ठीकेदार सोनपुरा स्कूल से देवी धाम तक यानि गलत स्थान पर सरकारी नियम का उलंघन करते हुए सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया।इस सड़क की लंबाई उस चयनित सड़क की लंबाई से भी तकरीबन 200 मीटर कम है।ग्रामीणों ने बताया की इस विषय को लेकर ग्राम बुनियाद बिगहा के कुछ दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही है की सड़क का निर्माण यहीं होगा।इस निर्माण कार्य में जो कोई बाधा पहुंचाएगा,उसे गोली मार दिया जाएगा।इस परिस्थिति में दोनों गांव के बिच काफी तनाव पैदा हो गया है।ग्रामीणों ने कहा की इस सड़क निर्माण में कभी भी खून-खराबा हो सकता है।उपायुक्त के पास लिखित आवेदन में सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करके गुहार लगाया है की स्वयं स्थल का जाँच करके ग्राम-सोनपुरा में आरईओ पथ निर्माण से चयनित स्थल पर पीसीसी निर्माण कार्य कराया जाए।गलत स्थान पर हो रहे सड़क निर्माण व लिखित आवेदन में हस्ताक्षरित ग्रामीणों,जैसे;रविन्द्र मेहता,संजय राम,बैजनाथ राम,गुड्डू कुमार,सूर्यदेव राम,सुरिठ राम,सीता राम,रामाशीष राम,राजनाथ मेहता,भोला मेहता,डोमेन मेहता,जगदीश मिस्त्री सहित सैकड़ों ग्रामीणों का नाम शामिल है।वहीँ मुखिया-संध्या देवी, पंचायत समिति मीरा देवी व वार्ड सदस्य विमली देवी ,वार्ड सदस्य संगीता देवी ने भी पुष्टि की है।लिखित आवेदन का प्रतिलिपि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी भेज दिया गया है।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...