शनिवार, 27 जुलाई 2019

एसडीएम ने किया बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्र का निरीक्षण

बाढ़ प्रभावितों की स्थिति पर रखें नजर


एसडीएम सदर प्रियरंजन राजू ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित नगर पंचायत के वार्ड 7 12 14 और ग्राम पंचायत के मनसिघा पंचायतों का निरीक्षण किया।



मोतिहारी। एसडीएम सदर प्रियरंजन राजू ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित नगर पंचायत के वार्ड 7, 12, 14 और ग्राम पंचायत के मनसिघा पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने सभी जगहों पर पानी बढ़ता हुआ पाया। जनप्रतिनिधियों से कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें सूचना दें। मौके पर उपस्थित सीओ ज्ञानप्रकाश सेरफीन को बाढ़ राहत के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। नगरवासियों ने नगर पंचायत के मुख्य नाले का पानी निजी जमीन में बहने पर उसके स्थायी निदान के लिए एसडीएम श्री राजू से गुहार लगाई। साथ ही सड़कों पर फैले सिकरहना नदी का पानी जो थाना समेत आसपास के इलाकों में फैला है। लोगों ने बताया कि सीधा सिकरहना से सबसे पहले आ जाता है। जिससे लोगो को एनएच 527 डी का सहारा लेना पड़ता है। एसडीएम ने बीडीओ सनोज कुमार बैठा और सीओ ज्ञानप्रकाश सेरफीन को बाढ़ राहत कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। वही शुकुल पाकड़, डुमरी, माली, भेड़िहारी, रौशनपुर, सपहा समेत अन्य तटबंधों का निरीक्षण किया और बाढ़ का जायजा लिया। रौशनपुर सपहा में मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, पंसस एकराम हुसैन, अंगद सहनी, शिवकुमार सहनी, धर्मेंद्र गुप्ता समेत कई लोगो ने बाढ़ से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और प्रशासन द्वारा सहायता नहीं करने की बात कही। निरीक्षण के मौके पर बीडीओ, सीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिद्धनाथ राय, पीओ प्रवीण कुमार, जीपीएस विकास कुमार, विद्या सागर प्रसाद, संजय सिंह, राजेश कुमार सहित कई मौजूद थे।


यूपी के 29 आईएएस अफसरों को बुलावा

 


यूपी के 29 IAS अफसरों को बुलावा
चंडीगढ़ में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए बुलाया नए IAS के लिए जरूरी है इंडक्शन ट्रेनिंग 


लखनऊ ! 4 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक होगी ट्रेनिंग  गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय को बुलावा खीरी डीएम शैलेंद्र सिंह ट्रेनिंग पर जाएंगे!उन्नाव डीएम देवेंद्र पांडेय ट्रेनिंग पर जाएंगे !कानपुर देहात डीएम राकेश सिंह भी जाएंगे, प्रतापगढ़ डीएम हरिप्रताप शाही को बुलावा , एलडीए सचिव एमपी सिंह को भी बुलावा अमरोहा डीएम उमेश मिश्रा को भी बुलावा !निदेशक सूडा उमेश प्रताप सिंह को भी बुलावा, चित्रकूट डीएम शेषमणि पांडेय ट्रेनिंग पर जाएंगे! रामयज्ञ मिश्रा, शिवकांत द्विवेदी को बुलावा, धर्मेंद्र पांडेय, कृष्ण कुमार, ओपी आर्या, अरुण प्रकाश, प्रभांशु, ओपी राय को बुलावा, कासगंज डीएम सीपी सिंह को भी बुलावा ,चंद्रशेखर, दिनेश चंद्र, अरविंद चौरसिया, डीएम मऊ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को भी बुलावा ,मनोज कुमार, नीरज शुक्ला, राधेश्याम , राजा राम, राजेश पांडेय, राजेश राय जाएंगे ,संतोष कुमार और शेषनाथ को भी बुलावा!


एसएसपी ने की कार्य समीक्षा बैठक


मुरादाबाद। ईद-उल-अज़हा की नमाज़ को लेकर आज ईदगाह मैदान में एसएसपी अमित पाठक ने बैठक की और ईदगाह का जायज़ा लिया! जिसमे उन्होंने कहा की ईदगाह के आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाए रखा जाये। जल संस्थान पानी की व्यवस्था इस प्रकार करे कि कही गंदगी न हो। ये निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने ईद-उल-अज़हा की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक में दिये ! उन्होंने कहा कि शान्ति व्यस्वथा से किसी भी प्रकार से समझोता न किया जाए!


यातायात व्यवस्था रहे दुरुस्त 
पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिये कि नमाज और कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते यातायात से सम्बन्धित योजना बना ली जाए! जिससे जाम आदि की समस्या उत्पन्न न हो। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, , पुलिस अधीक्षक नगर अंकित मित्तल सीओ कटघर साथ शहर इमाम मासूम अली आज़ाद आदि लोग उपस्थित रहे!
मो.नदीम


डायरिया ने एक बच्चे की जान और ली

फिरोजाबाद ! उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज महिला हॉस्पिटल 100 सैया विभाग में फिर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई !आरसीएच वार्ड में 2 दिन पहले 2 वर्षीय मासूम बच्चा डायरिया बुखार को चलते मासूम बच्चे को भर्ती करा दिया आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बच्चों की डायरिया में मौत हो चुकी है! जब कि जिला अधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह जिला अस्पताल में निरीक्षण दौरान कई वार डॉक्टर को आदेश भी कर चुके है! लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी  मगर डॉक्टर का कोई ध्यान नही है! आज तड़के सुबह 6:00 बजे एक और मासूम बच्चे की मौत हो गई मासूम बच्चे के  परिवार का रो-रोकर के बुरा हाल था !


संवाददाता रिहान अली 


कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म

कोचिंग संचालक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म और मारपीट 


सीतापुर ! उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कोचिंग संचालक द्वारा छात्रा को अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। कोचिंग संचालक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसका कथित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तो कोचिंग संचालक ने उसकी जमकर लात-घूसों से पिटाई कर दी। इस दौरान पिटाई का भी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पीड़ित छात्रा ने मामले में कोचिंग संचालक के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।


जानकारी के मुताबिक, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके का है। गांव निवासी एक छात्रा पड़ोस के गांव में कोचिंग के लिए जाया करती थी। इसी दौरान छात्रा और कोचिंग संचालक उदयराज से जान पहचान हो गयी।


आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां

 


जिला अधिकारी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां


गाजियाबाद ! जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेश अनुसार जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलो को 26 जुलाई से 30 जुलाई तक बन्द करने को कहा था! लेकिन जिला अधिकारी के आदेशों की खुल कर धज्जियां उड़ाई जा रही है! और सभी स्कूल खुले हुए है! जिससे बच्चो को बारिश के पानी मे से निकल कर जाना पड़ रहा है और काफी परेशानी हो रही है!साहिबाबाद थाना चौकी तुलसी निकेतन के अंतर्गत आने वाला सुवभिमान पब्लिक स्कूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल संचालक का कहना है! डीएम साहब को नही स्कूल हमे चलाना है!


वही दूसरी और थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के अंतर्गत में आने वाले स्कूल जिनके नाम ये है! ग्रीन फील्ड स्कूल,प्रकाश मॉडल स्कूल, सोफिया इंटर कॉलेज, एल जी पब्लिक स्कूल, जेपी पब्लिक स्कूल,अनामिका इंटर कॉलेज, शांति मेमिरिल स्कूल,आदि ये सभी स्कूल हर बार खुले रहते है! इनको शासन प्रशासन का कोई डर नही!


 सुरेन्द्र भाटी


महिलाओं से माफी मांगे आजम:माया

लखनऊ ! रामपुर से सपा सांसद आजम खान ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं रमा देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीति गर्म हो चुकी है। जहां एक ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बार-बार आजम को लेकर सफाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी इसे बड़ा मुद्दा बनाकर घेर रही है। अन्य दलों के सदस्य आजम खान का विरोध कर रहे है। वहीं बसपा सुप्रीम मायावती  ने भी विरोध किया है। मायावती ने विरोध करते हुए आजम खान को सभी महिलाओं से माफी मांगने की बात कही है। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी से सपा सांसद श्री आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुँचाने वाला है तथा अति-निन्दनीय है। इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...