शनिवार, 27 जुलाई 2019

कावड़-शिविर:नाले का पानी सड़क पर

कावड़ कैम्प में बरसाती जल भराव से नाले का पानी सड़क तक पहुंचा


हापुड ! क्या प्रशासन को शासन के आदेश की कोई परवाह नहीं क्या सारी व्यवस्था केवल कागजातों में ही पूरी कर ली गई क्या नगरपालिका की कोई जिम्मेदारी नहीं प्रदेश में भाजपा सरकार से हिंदू धर्म को यू तो अत्यधिक आशाएं रही हैं सावन मास आते ही शिव भक्तों का कावड़ लाने का सिलसिला सुरू हो गया है वही सभी जनपदों में व्यवस्था पूरी कर ली गई है लेकिन जनपद हापुड़ के फ्रीगंज रोड़ पर प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है कुछ समय की बारिश से ही पूरा फ्रीगंज रोड जल मग्न हो गया है यहाँ तक की भोले भक्तों को कावड़ियों की सेवा करने में परेशानी हो रही है ऐसा ही एक मामला निदान हॉस्पिटल के पास बारिश के बाद पिछले 2 घंटो से नाले का पानी सड़क पर आ गया है और जाने का नाम नही ले रहा है कावड़ कैम्प संयोजक ने बताया कि चेयरमैन से शिकायत पर भी कुछ समाधान होता नजर नही आ रहा है ऐसे में कैसे शिवभक्तों की सेवा की जाये यही सोचने का विषय है!


जागरूक जनता का समर्थन चाहिए

लोनी को गन्दगी मुक्त करने में सरकार के साथ साथ सामाजिक और जागरूक जनता का समर्थन बहुत जरूरी                  


गाजियाबाद ! लोनी विधानसभा क्षेत्र स्‍थित गिरी मार्किट में जनशिक्षण संस्थान कौशल विकास उधमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वछता पखवाड़े कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बच्चो को बताया कि दिल्‍ली के नजदीक, लोनी विधानसभा क्षेत्र में लोनी को स्वच्छ रखने में सरकार के साथ साथ सभी सामाजिक संघटनो और जागरूक लोनी वासियो को भी लोनी को साफ सुथरा रखने के साथ पेड़ लगाए! देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वछता अभियान के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभानी होगी! तभी हम लोग बीमारी मुक्त ओर गन्दगी मुक्त हो सकते है! कार्यक्रम में डायरेक्टर एल्विन कुमार सहायक कार्यक्रम अधिकारी शोभा यादव ,गुरदीन ,रामनाथ समेत  केन्द्र की अनुदेशिका अनिता रुहेला ,कोमल समेत सेकडो प्रतिभागियों ने भाग लिया और लोनी को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया!


शिवभक्तों पर आसमान से बरसाए फूल

पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर कावड़  भक्तों पर आसमान से बरसाए फूल
 


गुलाबों से पुष्प वर्षा होते देख शिवभक्तों ने बोल बम का जयघोष किया और खुशी जताई।


तस्लीम बेनकाब


शामली। अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली व जन जन में अपना अलग पहचान रखने वाले शामली पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडये ने शामली जिले के लोगो में एक बेहतरीन छवि बनाई हुई हैं ओर शामली की जनता भी उनको हर सम्भव मदद करती हुई नजर आ रही हैं! तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन करते हुए कावड़ भक्तों पर गुलाबो से पुष्प वर्षा कर शामली जिले में आसमान से उड़ते हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा मार्ग पर जायजा लिया व श्रद्धालु कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।पुष्प वर्षा होते देख शिवभक्तों ने बोल बम का जयघोष किया और खुशी जताई।शामली में आसमान से फूलों की वर्षा होते देख कांवड़िये भक्त खुशी से झूम उठे तो वही लोगों ने भी आसमान से हो रही पुष्पवर्षा की सराहना की।


उधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया

 


राणा ओबराय
वीर बलिदानी शहीद उधम सिंह का दिल्ली में मनाया जाएगा शहीदी दिवस : सुनील लकड़ा

दिल्ली ! शहीद उधम सिंह फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा वीर बलिदानी हुतात्मा उधम सिंह का बलिदान दिवस पूरी शान शौकत के साथ दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में 31 जुलाई को मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गन्नौर के समाजसेवी और रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा के निजी सचिव सुनील लाकड़ा ने बताया इस वीर को कृतज्ञ राष्ट्र की भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें अनेकों लोग इस वीर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सुनील लकड़ा ने इस विशेष आयोजन पर अपने सभी साथियों को आने के लिए आमंत्रित भी किया है।


चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

कुशीनगर ! जनपद के तमकुही विकास खण्ड के सपही बुजुर्ग में चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श करते ग्रामीणों के मसीहा के नाम से जाने जाने वाले समाजसेवी के रूप में मनोज सिंह  ने आज किसानों द्वारा पूर्व में किसान सम्मान निधि हेतु आवेदन करने के बाद भी उनके खाते में अभी तक धन मुहैया नही हो सका। विभगीय लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ग्रामीण किसानो को ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है! उसके बावजूद भी विभाग द्वारा उक्त समस्या का निराकरण नही किया गया। त्वरित सुनवाई न होने पर जल्द ही व्यापक आंदोलन कर क्षेत्र के सभी किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान अखिलेश पाण्डेय, विकास कुशवाहा, सुदामा यादव, वीरेश सिंह, विश्वनाथ, हंसराज सिंह, सत्तन पटेल, आदि ग्रामीण किसान मौजूद रहे!


बरसात में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस:मुंबई

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं! अगले 48 घंटों में शहर में तेज बारिश का पूर्वानुमान है! वहीं आज सुबह से ही अंधेरी, सायन और कुर्ला जैसे इलाकों में भारी बारिश हो रही है!
मुंबई ! महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है! वहीं शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी लेट चल रही है. अंबरनाथ स्टेशन तो पानी में डूब गया है! यहां बदलापुर और वानगानी रूट पर चलने वाली महालक्ष्मी ट्रेन पानी में फंस गई! सेंटर्ल रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बचाव दल को तत्काल जाकर वहां फंसे दो हजार लोगों को निकालने के निर्देश दिए ! देश की आर्थिक राजधानी के कई इमारतों और दुकानों में पानी भर गया है! सड़क पर लंबे जाम से भी लोग परेशान हैं! वहीं तेज बारिश के कारण 7 फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं, जबकि 9 को डायवर्ट किया गया है!


बारिश मे फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान और स्थानीय पुलिस के लोग बिस्कुल और पानी लेकर पहुंचे हैं! मौके पर जल्द ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुंचने वाली है!


नपाप:फर्जी नियुक्ति का मामला गरमाया

वक्त के दरबार में राम जी उपाध्याय
 फर्जी नियुक्ति का मामला गरमाया


मीरजापुर। आश्चर्य होता है कि अवर अभियंता रामजी उपाध्याय की नियुक्ति फर्जी निकल गई। इस तथाकथित नौकरी के 17 साल बीत गए थे और बड़े जुगाड़ से ठेकेदारों के माध्यम से रामजी उपाध्याय ने नगर पालिका परिषद मीरजापुर में अपनी विशेष तैनाती करा ली थी। डूडा तो उनकी जेब में था। अफवाहों के आधार पर यूपी एग्रो के वे मूल कर्मचारी बताया जाते थे। बहरहाल, अधिशासी अधिकारी के न रहने पर नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी बना दिए जाते थे। रामजी उपाध्याय मौके पर तो नहीं रहते थे, लेकिन लोगों की ख़ुशी के लिए जादुई तरीके से अपना हेलमेट उतार कर हाज़िर हो जाते थे। नगर पालिका में समय बीतने पर अपने समर्थक कर्मचारियों के साथ "एक साल बेमिसाल" का आयोजन भी किया था। अपने संचालन से सबको मोहित कर दिया था। सभी रामजी उपाध्याय को कौतूहल की दृष्टि से देख रहे थे। लोग रामजी उपाध्याय की पहुँच का लोहा मान रहे थे।  सूत्रों की मानें तो  उनकी महान शख्सियत के बारे में कई किस्से बताया जाने लगे। गोवंश के संरक्षण का मामला हो अथवा कोई निर्माण हर जगह रामजी उपाध्याय का राज चलता था, लेकिन गोवंश का मामला उनके लिए एक बुरी ख़बर लेकर आया।  विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए संगठनों ने टांडा डैम स्थित गोवंश की बेहतर व्यवस्था के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया। यह आवाज मुख्यमंत्री तक पहुँच गई और मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नाराजगी जताते हुए रामजी उपाध्याय समेत मीरजापुर के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया। यहीं से रामजी उपाध्याय के बुरे दिन शुरू हो गए। इनकी नियुक्ति के संबंध में छानबीन की जाने लगी। बड़े रोचक तथ्य सामने आने लगे। पता चला कि रामजी उपाध्याय की नियुक्ति हवा में है। रामजी उपाध्याय के कौशल को देखते हुए लोग अपनी उंगलियों को दातों में दबाने लगे। मीरजापुर के अधिकारियों पर गाज गिरने के बाद गोवंश की व्यवस्था अचानक बेहतर होने लगी। जिलाधिकारी भी तारीफ करने लगे। वही टीम जरूरत से ज्यादा अच्छा करने लगी, जिनके कारण रामजी उपाध्याय समेत मीरजापुर के तीन अधिकारी निपट गए।


समर चंद्र


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...