शनिवार, 27 जुलाई 2019

शिवलिंग के भेद (शिव-महापुराण)

माता देवी बिंदुरूपा नादरुप:शिवा: पिता! पूजिताभ्‍यां पितृभ्‍यां तु परमानंद एव ही! परमानंदलाभार्थ:शिवलिंग प्रपूज्येत्‌!!
  सादेवी जगतां माता स शिवो जगत: पिता ! पित्रो: शुश्रूषके नित्यं कृपाधिक्‍यं ही वर्धते!!



सारा चराचर जगत बिंदु नाद स्वरूप है! बिंदु शक्‍ति है और नाद शिव इस तरह है! जगत शिव शक्ति स्वरूप ही है नाद बिंदु का और बिंदु इस जगत का आधार है! यह बिंदु और नाद शक्ति और शिव संपूर्ण जगत के आधार सब रूप से स्थित है! बिंदु और नाद से युक्त सब कुछ शिवस्वरूप है! क्योंकि वही सब का आधार है! आधार में ही आध का समावेश अथवा लय होता है! यही समीकरण है इस समीकरण की स्थिति से ही सृष्टि काल में जगत का प्रादुर्भाव होता है! इसमें संयस नहीं है! शिवलिंग बिंदु नाद स्रवत है! अतः उसे जगत का कारण बताया जाता है! बिंदु देवी और नाद शिव इन दोनों का संयुक्त रूप ही शिवलिंग कहलाता है! अतः जन्म के संकट से छुटकारा पाने के लिए शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए! बिंदु रूपा देवी उमा माता है और नाद स्वरूप भगवान शिव पिता! इन माता-पिता के पूजित होने से परम आनंद की प्राप्ति होती है! आनंद का लाभ लेने के लिए शिवलिंग का विशेष रूप से पूजन करें! देवी उमा जगत की माता है और भगवान शिव जगत के पिता! जो इनकी सेवा करता है उस पुत्र पर इन दोनों माता-पिता की कृपा अधिकाधिक बढ़ती रहती है! वह पूजा कर कृपा करके उसे अपना आंतरिक ऐश्वर्य प्रदान करते हैं !आंतरिक आनंद की प्राप्ति के लिए शिवलिंग को माता-पिता का स्वरूप मानकर उसकी पूजा करनी चाहिए ! भाग से शुरू है ! शक्ति प्रकृति कहलाती है ,अंतरिक्ष उपग्रह को कहते हैं, और आंतरिक अधिष्ठान भूत गर्व करती है! वह प्राकृतिक रूप से युक्त होने के कारण भगवान है !क्योंकि वही प्रकृति का जनक है, प्रकृति में जो पुरुष का सहयोग होता है यही तो उससे उसका प्रथम पुरूष कहलाता है! प्रकृति से महत्व आदि के कर्म से जो जगत का व्यर्थ होना है यही उस प्रकृति का द्वितीय जन्म कहलाता है! जीव पुरुष से ही बारंबार जन्म और मृत्यु को प्राप्त होता है! माया द्वारा अन्य रूप से प्रकट किया जाना है ,उसका जन्म कहलाता है! जीव का शरीर जन्म काल से ही जीर्ण 6 विकारों से युक्त होने लगता है! इसलिए उसे जीव संज्ञा दी गई है! जो जन्म लेता है और विभिन्न पाशो द्वारा बंधन में पड़ता है उसका नाम जीव है! और बंधन जीव शब्द का अर्थ ही है! अतः जन्म-मृत्यु के बंधन की निवृत्ति के लिए जन्म के अधिष्ठान भूत मात्र पित्र स्वरूप शिवलिंग का पूजन करना चाहिए!
 गाय का दूध, दही ,घी इन तीनों को पूजन के लिए शहद और शक्कर के साथ पृथक-पृथक भी रखें और इन सबको मिलाकर सम्मिलित रूप से पंचामृत भी तैयार कर ले! इनके द्वारा शिवलिंग का अभिषेक एवं स्नान कराएं! फिर गाय के दूध और अन्‍न के मेल से नवैध तैयार करके प्रणव मंत्र के उच्चारण पूर्वक उसे भगवान शिव को अर्पित करें! संपूर्ण प्रणव को ध्यान लिंग कहते हैं! स्वयंभू लिंग नाद स्वरूप होने के कारण नाद लिंग कहा गया है! इस प्रकार अकार, उकार, मकार बिंदु ,नाद और ध्वनि के रूप में लिंग के छह भेद हैं! इन 6 लिंगों की नित्य पूजा करने से देहधारी जीव ,जीवन मुक्त हो जाता है इसमें सयंस नहीं है!


शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

15 साल बाद बांध पर चली चादर

सीकर के बाद अलवर जिले में कई जगह लगातार बारिश, नदी-नाले उफान पर, 15 साल बाद बांधों पर चली चादर


अलवर ! राजस्थान मे मानसून ने दस्तक दे दी है। सीकर में लगातार बारिश के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। अब अलवर जिले के ग्रामीण व सरिस्का क्षेत्र में तेज बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है। थानागाजी में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे लगातार तेज बारिश आई। जिससे यह क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार थानागाजी क्षेत्र में 15 साल बाद ऐसी बारिश आई है। आखिरी बार ऐसी बारिश वर्ष 2004 में आई थी। थानागाजी में स्कूल में पानी भर गया, इसके अलावा सडक़ किेनारे दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है। थानागाजी के अलावा सकट क्षेत्र में भी तेज बारिश के चलते पानी बहने लगा। सकट में एनिकेट पर चादर चलने लगी। जिले में कई साल बाद ऐसी चादर ऐखी गई है। स्थानीय लोग चादर में नहाने पहुंच गए।


भाजपा का मुंगेरीलाल के सपने देखना

भोपाल ! वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी पिछले छह महीने से मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने की कोशिश कर ही है! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी इस प्रयास में सफल नहीं होगी! कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी का एमपी में सरकार गिराने का सपना मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसे है! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार सुदृढ़ और मजबूत है और हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे!


कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे और गोवा में 10 कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी पीछे के दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है. कांग्रेस नेता ने कहा, ''जहां तक कर्नाटक की बात है, गोवा की बात है, ये कोई नई बात नहीं है! बीजेपी की सीधी सोच है कि जहां-जहां उन्हें सामने के दरवाजे से प्रवेश न मिले, वहां पीछे के दरवाजे से प्रवेश हो.!' कांग्रेस नेता ने कहा, ''बीजेपी का एक ही लक्ष्य है, 'सरकार बनाओ, मौज करो'! बीजेपी को जनता से लेना-देना नहीं है!


कांग्रेस नेता सिंधिया ने कहा कि बीजेपी पिछले छह महीने से मध्यप्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश में है ! उन्होंने कहा, ''जहां तक मध्यप्रदेश की बात है यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा ही होगा! एमपी में पार्टी के विधायकों को बीजेपी की बात में नहीं आने के लिए पार्टी ने कोई मैसेज विधायकों को दिया है के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ''विधायकों को इंटरनल मैसेज देने की कोई जरूरत नहीं है! हमारे विधायकों को जनता ने चुना है और विधायक अपनी जवाबदेही अच्छी तरह से समझते हैं!'' सिंधिया ने कहा, ”विधायक चाहे बीजेपी के हों या कांग्रेस के, मैं मानता हूं कि जो विधायक चुना जाता है वह परिपक्व है और अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझता है!”


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ''लोकतंत्र में हमें खरीद-फरोख्त को समाप्त करना है और सिद्धांत के आधार पर जनसेवा का काम करना है' सिंधिया ने कहा, ''बीजेपी के लोग जरूर कोशिश करेंगे! मुझे इतना विश्वास है कि कांग्रेस के विधायक और जो पार्टी (बीएसपी, एसपी और निर्दलीय) हमें साथ दे रहे हैं, वे भी हमारे साथ चट्टान की तरह खड़े हैं और वे लाख कोशिश कर लें, लेकिन कांग्रेस की सरकार सुदृढ़ है, मजबूत है! हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे!''


बता दें कि मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 114 कांग्रेस के कब्जे में हैं, जबकि 108 बीजेपी, दो बीएसपी, एक एसपी और चार निर्दलीय विधायक हैं! एक सीट वर्तमान में खाली है. कम संख्या में बहुमत होने के कारण बीजेपी प्रदेश सरकार पर कभी भी गिरने का तंज कसती रहती है! वहीं, कांग्रेस कहती है कि हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी! कांग्रेस में वंशवाद पर पूछे गये सवाल पर सिंधिया ने कहा कि जब पत्रकार का बेटा पत्रकार, व्यापारी का बेटा व्यापारी, वकील का बेटा वकील, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बन सकता है, तो नेता का बेटा नेता क्यों नहीं बन सकता है! क्या कांग्रेस भी बीजेपी की तर्ज पर 70 साल की आयु से ऊपर के सांसदों और विधायकों को मंत्री नहीं बनाएगी, इसपर उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ''मैं पीएम मोदी नहीं हूं! इस देश की जनता को जवान और बूढ़ों में मत बांटो!''


शहर में चला सघन चैकिंग अभियान

 


पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन में पूरामुफ्ती पुलिस ने चेकिंग के दौरान   4500/रू0 का वसूला समन शुल्क।


कौशांबी ! पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सैयदसरावां मोड़ पर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी प्रदीप कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में पूरामुफ्ती पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के तहत दो पहिया व चार पहिया वाहनों से 4500/-रू0 का समन शुल्क वसूला साथ ही दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को सक्त हिदायत दी गई कि हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलायें।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी प्रदीप कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में पूरामुफ्ती पुलिस  व पी•ए•सी•पुलिस बल के  जवानों द्वारा सैयदसरावां मोड़ पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सघन चेकिंग अभियान के तहत 4500/रू0 का समन शुल्क वसूला गया, व यातायात संबंधित वाहन चालकों को जागरूक किया गया।चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक अरूण कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक प्रमेश यादव, कां0 प्रदीप कुमार, एवं पी• ए• सी• पुलिस बल मौजूद रही,वहीं भारी पुलिस बल मौजूद देख वाहन चालकों में अफरा तफरी जैसा माहौल रहा।


                  रिपोर्ट,  राजेश कुमार 


कार्यकर्ता-सम्मेलन का आयोजन किया

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! समाजसेवी सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी-नरेश सिंह ने कांडी प्रखंड के लिए कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन समाजसेवी के मोरबे स्थित पैतृक आवास पर किया गया।आयोजित समारोह की अध्यक्षता-मुरली धर मिश्र ने की। सर्वप्रथम समाज के कई सामान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रुप से भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर समारोह का उद्घाटन किया गया। इनमें नंदकिशोर राम, महादेव राम, रघुनंदन राम, गोपाल चंद्रवंशी, अक्षयवर चंद्रवंशी, मुरलीधर मिश्र, रामजन्म पाण्डेय, श्यामाचरण तिवारी व नरेश सिंह आदि के नाम शामिल है। इस मौके पर समाजसेवी नरेश सिंह ने कहा कि उन्होंने समाजसेवा का संकल्प लिया है। उसी के अनुरुप चार वर्षों से जन कल्याण के लिए मिशन जन कल्याण‎ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अपनी निजी कमाई का 20 - 25 फीसदी खर्च करने का व्रत लिया है। साथ ही कहा कि आपने सेवा का मौका दिया तो सरकारी निधि सौ प्रतिशत जनता का ही होगा। उनको इसका पैसे भर भी लोभ नहीं है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस योग्य लगें तो उन्हें मौका दें। मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने बार-बार हाथ उठाकर नरेश सिंह को चुनने का कसम लिया।   विषय प्रवेश कराते हुए प्रियरंजन सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्र भारत के 72 वर्ष व गणतंत्र भारत के 69 वर्षों के इतिहास में जितना विकास नहीं हो सका उससे अधिक की बानगी कुछ ही वर्षों में नरेश सिंह ने उनके उपार्जन के 20 प्रतिशत खर्च करके दिखा दिया। उर्न्होंने कहा कि आज भी यहां का किसान खून पसीने एक करने के बाद भी रोने के लिए मजबूर है। पानी के बिना बेहद उपजाऊ जमीन बंजर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अरहर, मक्का, तिल के पौधे व धान के बिचड़े झुलस गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के गरीबों के बेटों की खतरनाक परिस्थिति‎ में सुदूर प्रदेशों के प्लांट में मजदूरी करते उनकी मौत हो जाती है। कहा कि नरेश सिंह ने निजी स्तर पर 10 डैमों का निर्माण कराकर 30 से 40 हजार एकड़ प्यासे खेतों की सिंचाई‎ सुनिश्चित‎ कर दी है। करीब सात सौ किमी सड़कों का निर्माण व जीर्णोद्धार कराया। दर्जनों खेल मैदान, मंदिर, मदरसा व कब्रिस्तानों का निर्माण कराया। गरीब असहाय की बिटिया की शादी व गरीबों का श्राद्ध, हजारों‎ गरीबों को कंबल, आपदा पीड़ितों को सहयोग व समस्याग्रस्त गांवों व शहर में पीने का पानी मुहैया कराकर समाजसेवा का कीर्तिमान बनाया है। और तारीफ की बात है कि यह सब कुछ निजी स्तर पर किया। जिससे किसानों के खेत में पानी पहुंचा कर सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी।  सतबहिनी झरना तीर्थ, सेमौरा खेल मैदान व पतिला कब्रिस्तान को उदाहरण के रुप में ले सकते हैं। विकास का साक्ष्य व जीता जागता उदाहरण है। ऐसे सैकड़ों विकास कार्य विस के सातों प्रखंड में किए गए हैं। इस दौरान समाजसेवी द्वारा किए गए कार्यों को मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जा रहा था। इस दौरान समारोह को कांडी पंचायत से वीरेंद्र सिंह, पतरिया से गोपाल चंद्रवंशी, गाड़ा खुर्द से अमरेंद्र विश्वकर्मा, खरौंधा चंद्रदीप पासवान, पतिला से विनय यादव, सरकोनी से पंकज गुप्ता, घटहुआं कला से नंदलाल गुप्ता, लमारी कला से अक्षयवर विश्वकर्मा व गुड्डू पासवान, चटनियां से दिलीप पांडेय, खुटहेरिया से मुरलीधर मिश्र व राम नरेश मिश्र व शिवपुर हरिनारायण पांडेय व विश्रामपुर से विजय ओझा ने सभा को संबोधित किया।


इंग्लैंड ने आयरलैंड को 38 रन पर समेटा

इंग्लैंड ने आयरलैंड को 38 रन पर समेटा, दर्ज की विशाल जीत


 लॉड्‍॔स ! इग्‍लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए मैच का नाटकीय ढंग से अंत हुआ। मैच की पहली पारी में 85 रन पर सिमटने वाली इंग्लैंड की टीम ने चौथी पारी में आयरलैंड को कुल 38 रन पर समेटते हुए ये मैच 143 रनों से जीत लिया। इंग्लैंड के शीर्ष तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने इस पारी में 6 विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट चटकाए।इस मैच का पहला दिन बेहद दिलचस्प रहा था। वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम पहली पारी में कुल 85 रन पर सिमट गई थी। आयरलैंड के तेज गेंदबाज टिम मुर्ताघ (5 विकेट) के कहर के सामने इंग्लिश टीम कुल 24 ओवर तक ही टिक सकी थी। इसके बाद आयरलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और वे 207 रन पर ऑलआउट हो गए। यानी पहले ही दिन तीसरी पारी शुरू हो गई थी। इंग्लैंड की टीम ने नाइटवॉचमैन जैक लीच को बल्लेबाजी करने उतार दिया था।


दूसरे दिन 11वें नंबर के बल्लेबाज जैक लीच ने ओपनिंग करते हुए 92 रनों की शानदार पारी खेल डाली। उनकी इस ऐतिहासिक पारी के साथ ही इंग्लैंड ने जबरदस्त संघर्ष करते हुए इस मैच की तीसरी पारी में 303 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान जेसन रॉय ने अपने पहले टेस्ट में पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 72 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही इंग्लैंड ने आयरलैंड के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा।


मैच का तीसरा दिन (शुक्रवार) शुरू हुआ और आयरलैंड की टीम एक ऐतिहासिक जीत के इरादे से मैदान पर उतरी लेकिन हुआ ठीक उल्टा ही। इंग्लैंड के दो गेंदबाजों- क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने आयरलैंड की पूरी पारी को 15.4 ओवर में 38 रन पर ही समेट दिया। आलम ये रहा कि उनका सिर्फ एक बल्लेबाज (मैकुलम- 11 रन) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सका जबकि तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए। क्रिस वोक्स ने 7.4 ओवर में कुल 17 रन देते हुए 6 विकेट झटके जबकि ब्रॉड ने 8 ओवर में 19 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए।


चौथी बार कर्नाटक के सीएम बने येदियुरप्पा

चौथी बार कर्नाटक के सीएम बने बी एस येदिुरप्पा, राज्यपाल वजुभाई वाला ने दिलाई शपथ


बेंगलुरु ! कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने बी एस येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाई। इस तरह बी एस येदियुरप्पा चौथी बार कर्नाटक के सीएम बने। इससे पहले उन्होंने तीन बार कर्नाटक की कमान संभाली थी। लेकिन तीनों बार वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था।


प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला देश बना 'भारत'

प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला देश बना 'भारत'  डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। आपने कभी सोचा है कि आपका चाय-समोसा ख...