शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

पीली साड़ी वाली अफसर ने मचाया धमाल

पीली साड़ी' वाली पोलिंग अफसर ने अब टीक-टाक पर नीली साड़ी में मचाया धमाल,


लखनऊ ! लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक 'पीली साड़ी' वाली महिला अधिकारी की तस्वीरें वायरल हुई थीं!रातों-रात यह महिला पोलिंग अफसर फेसबुक से लेकर वाट्सएप पर हर जगह छा गई थी! एक बार फिर इस महिला का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है!चुनाव ड्यूटी के दौरान 'पिली साड़ी' वाली महिला अफसर के नाम से मशहूर हुई लखनऊ की रीना द्विवेदी का यह टिक टोक वीडियो इन दिनों फेसबुक पर खूब शेयर हो रहा है! रीना द्विवेदी ने इस बात कि पुष्टि की है कि यह वीडियो उन्हीं का है!


बागपत:अपराधियों में है पुलिस की दहशत

एनकाउंटर के डर से 25 हजार के इनामी बदमाश हवा सिंह ने एसपी ऑफिस पहुंचकर किया सरेंडर


एसपी बागपत शैलेश कुमार पांडेय ने कहा बदमाशों में है पुलिस की दहशत


हाल हि में थानाप्रभारी खेकड़ा अजय शर्मा ने एनकाउंटर के दौरान इनामी बदमाश को किया था ढेर


तस्लीम बेनकाब


बागपत। भाजपा की योगी सरकार बनने के बाद से अपराधियों में दहशत का माहौल बन गया है! यूपी पुलिस अपराधियों और इनामी बदमाशों को पागल कुत्ते की तरह ढूंढ रही है! जिसका खौफ अपराधियों और बदमाशों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है ! जिसके परिणाम स्वरूप बागपत जिले के 25000 के इनामी बदमाश हवा सिंह ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले किया! गत सप्ताह बागपत पुलिस ने 25000 के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था! जिससे अपराधियों को यह संदेश मिला है यदि अपराध से नाता रखोगे तो काल का ग्रास बनना पड़ेगा! यदि काल से भी बच गये तो पूरा जीवन लगंडा ही रहना पड़ेगा! इसीलिए बागपत पुलिस से बदमाश ज्यादा को खाए हुए हैं!कोतवाली बडौत इलाके के बावली गांव 5 जून को हुए प्रवीण हत्याकांड का है मुख्य आरोपी! एसपी बागपत शैलेश कुमार पांडेय ने कहा बदमाशों में है पुलिस की दहशत!


विपक्षी दलों के 17 सांसदों की चिन्‍ता

नई दिल्ली ! विपक्षी दलों के 17 सांसदों ने चिंता व्यक्त करते हुए राज्यसभा के सभापति एम, वैंकेया नायडू को खत लिखा है। सभी विपक्षी सांसदों ने सरकार द्वारा जल्दबाजी में संसद की स्थायी और सेलेक्ट कमेटियों की बिना समीक्षा के कानून पारित किए जाने पर चिंता जाहिर की है।राज्य सभा चेयरमैन को पत्र लिखकर चिंता जाहिर करने वालों में समाजवादी पार्टी, डीएमके, सीपीएम, एनसीपी, आरजेडी, बीएसपी, टीडीपी सहित अन्य राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं।


निगम कर्मचारी ने मांगी 50 हजार रुपये घूस

निर्माण के एवज में निगमकर्मी ने माँगा 50 हजार का घूस


पूर्णिया ! भ्रष्ट्राचार के समंदर में गोता लगाते पूर्णिया नगर निगम के टैक्स दरोगा पर भी अवैध रूप से पैसा माँगने का आरोप लगा है। यह पैसा निगम क्षेत्र में मकान बनाने के एवज में माँगा गया है।
इस बाबत मधुबनी कोरटबारी निवासी मो जावेद आलम ने नगर आयुक्त, जिलाधिकारी,आरक्षी अधीक्षक एवं निगरानी अन्वेषक ब्यूरो को पत्र लिखकर शिकायत की है। पीड़ित जावेद आलम ने बताया कि वे अपने घर का निर्माण कार्य कर रहे थे! तभी नगर निगम क्षेत्र का टैक्स दरोगा जगदीश प्रसाद सिंह आया और निर्माण कार्य रोकने को कहा। टैक्स दरोगा ने यह दलील दी कि जमीन मापी होने के बाद निर्माण होगा, क्योंकि निगम के जमीन में भी घर बनाया जा रहा है।
घर वालो द्वारा इनकार करने के बाद 50 हजार देकर मामले को रफा दफा करने की बात करने लगे। मकान मालिक द्वारा पैसा नहीं देने पर देख लेने की धमकी भी दी गई।
ऐसा नहीं है कि यह निगम के लिए पहला मामला है। ऐसे सैकड़ो आरोप निगम पर पहले भी लग चुके है, मगर आजतक किसी भी कर्मी पर करवाई नही हुई है। नगर क्षेत्र में धरल्ले से मक्का मकान बनाया जा रहा है, मगर जानबूझकर निगमकर्मी उसे नहीं रोकते। जब काफी पैसा लगाने के बाद आधा घर बन जाता है तो उस क्षेत्र के निगमकर्मी काम रोकने के लिए आ धमकते है। जबकि नियम है कि अवैध रूप से निर्माण करने वालो को नोटिस कर जुर्माना वसूलने का। मगर खुद मौके पर पहुँचकर मकान तोड़ने का धोष दिखाकर लाखों ऐंठ लेते है और सरकार के राजस्व का चूना लगा देते है। समाजसेवी मो शकील का कहना है कि जिस जगदीश प्रसाद सिंह पर यह आरोप लगा है उसका खुद का घर करोड़ो का है। जितना तनख्वा नहीं है उससे ज्यादा का घर कहाँ से आया। वहीं पीड़ित ने बताया कि वे निगमकर्मी के संपति की जाँच के लिए निगरानी अन्वेषक ब्यूरो को भी पत्र लिखा है।


लखीमपुर-सीतापुर ट्रैक पर 10 से दौडेगी ट्रेने

सीतापुर-लखीमपुर ट्रैक पर 10 से दौड़ेंगी ट्रेनें


लखीमपुर । सीतापुर-लखीमपुर ट्रैक पर अब जल्द ट्रेनें दौड़ेंगी। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री 10 अगस्त को लखीमपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद से यात्रियों को इस रूट पर ट्रेन से यात्रा करने की सुविधा मिल जाएगी।सीतापुर जिले में दो रेलवे ट्रैक हैं। इनमें पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे शामिल हैं। पहले दोनों ट्रैक मीटरगेज थे। उत्तर रेलवे ट्रैक को पहले ही मीटरगेज से ब्रॉडगेज में तब्दील किया जा चुका है। उसके बाद से ऐशबाग वाया सीतापुर - लखीमपुर-मैलानी-पीलीभीत ट्रैक के आमान परिवर्तन की मांग की जा रही थी।


जनता की मांग पर रेल मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। पहले चरण में लखनऊ से सीतापुर के बीच मई और दूसरे चरण में सीतापुर से मैलानी तक अक्तूबर 2016 में रेल यातायात पर ब्रेक लगा दिया गया था।इसके बाद लखनऊ (ऐशबाग) से पीलीभीत के बीच 207 किमी. बिछाई गई मीटर गेज की लाइनों को ब्रॉडगेज में बदलने की जिम्मेदारी रेलवे ने रेल विकास निगम (आरवीएनएल) को सौंपी थी।दो चरणों में आमान परिवर्तन का काम शुरू भी कर दिया गया। पहले चरण में ऐशबाग से सीतापुर के बीच 80 किलोमीटर रेलखंड का आमान परिवर्तन करीब 350 करोड़ की लागत से शुरू हुआ।इसके बाद सीतापुर से मैलानी के बीच 67 किलोमीटर रेलखंड के आमान परिवर्तन का काम करीब 211 करोड़ से शुरू किया गया। लखनऊ से सीतापुर के बीच काम पूरा होने पर जनवरी 2019 में बड़ी लाइन की ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा चुका है। जबकि सीतापुर से लखीमपुर तक रेल संचालन शुरू नहीं किया जा सका है।मार्च 2019 में सीतापुर-लखीमपुर रेलवे ट्रैक का सीआरएस किया गया। सीआरएस के एक माह बाद तक जब रेल संचालन चालू नहीं कराया जा सका तो चार जून को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य अभियंता एसके पांडेय, महाप्रबंधक सिग्नल श्रीकांत सिंह तथा महाप्रबंधक परिचालन एके सिंह ने यहां पहुंचकर ट्रैक की गुणवत्ता परखी।जून के अंत तक रेल संचालन शुरू करने का दावा किया मगर रेल नहीं दौड़ाई जा सकी। जून के अंतिम सप्ताह में दोबारा रेलवे के अफसरों ने ट्रैक व स्टेशनों का निरीक्षण कर जुलाई अंतिम व अगस्त पहले पखवारा में इस रूट पर ट्रेन दौड़ाने के संकेत दिए थे, तब से यहां की रेल मुसाफिर रेल संचालन शुरू होने की राह ताक रहे थे।
रेलवे बोर्ड ने सीतापुर-लखीमपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तारीख तय कर दी है। दस अगस्त को ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। उद्घाटन समारोह लखीमपुर में होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को सीतापुर के लिए दौड़ाएंगे। रेलवे प्रशासन ने उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीआरएम आज तैयारियों का लेंगी जायजा
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की प्रबंधक विजय लक्ष्मी कौशिक शुक्रवार को दौरे पर आएंगी। यहां से लखीमपुर तक ट्रैक का निरीक्षण करेंगी। वहां उद्घाटन समारोह की तैयारियों का भी जायजा लेंगी। लखीमपुर सीतापुर ट्रैक पर 10 से दूरी की ट्रेनें


सांप ने 2 छात्रों को काटा,दोनों की मृत्यु

संतोष गुप्ता


जशपुर। जिले के बगीचा विकासखंड स्‍थित शासकीय प्राथमिक स्कूल टटकेला में एक विषैला सांप निकल कर क्लास रूम में घुस गया!  क्लास रूम में जहरीले सर्प ने 2 छात्रों को काट लिया! दोनों छात्र कक्षा 3 में पढ़ते थे! क्लास रूम में अफरा-तफरी मच जाने से सांप ने घबराकर 2 छात्रों को काट लिया! सर्पदंश की वजह से कुछ ही देर में विष का असर शरीर में फैलने लगा जिसके कारण तीसरी कक्षा की दो छात्राओं के मुह से छाग निकलने लगा! सांप इतना विषैला था किआनन-फानन में ही एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई! तो वहीं दूसरी छात्रा को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज के लिये पहुंचाया गया! जहां पर जाँच के बाद बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल रिफर किया गया! हलाकि छात्रा को अंबिकापुर ले जाते समय उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया !


तिलहन का रकबा दस प्रतिशत कम

इंदौर । सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में सुस्त मॉनसून के बीच, केंद्र सरकार के एक संस्थान ने अनुमान जताया कि देश में इस तिलहन फसल का रकबा 10 प्रतिशत गिरकर तकरीबन 100 लाख हेक्टेयर रह सकता है। इंदौर के भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान (आईआईएसआर) के निदेशक वीएस भाटिया ने बताया ‎कि मौजूदा हालात के मद्देनजर हमें लगता है कि देश में खरीफ के इस मौसम के दौरान सोयाबीन का रकबा 100 लाख हेक्टेयर रह सकता है। गौरतलब है कि आईआईएसआर निदेशक ने सात जुलाई को अपने पिछले अनुमान में कहा था कि मौजूदा खरीफ सत्र में सोयाबीन का राष्ट्रीय रकबा 110 लाख हेक्टेयर रह सकता है। वर्ष 2018 के खरीफ सत्र में भी देश में लगभग इतने ही क्षेत्र में सोयाबीन बोया गया था। बहरहाल, मॉनसून की सुस्त चाल के कारण आईआईएसआर निदेशक को अपना पिछला अनुमान संशोधित करना पड़ा है। भाटिया ने बताया ‎कि सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक मध्यप्रदेश में मॉनसून पहले तो देरी से आया। इसके बाद सूबे में सोयाबीन की खेती वाले प्रमुख इलाकों में मॉनसूनी बारिश में कमी दर्ज की गई। इसका सीधा असर सोयाबीन बुआई पर पड़ा है। मध्यप्रदेश के कुछ सोयाबीन उत्पादक हिस्सों में हालांकि पिछले दो दिन में मॉनसूनी बारिश का दौर फिर शुरू हुआ है। लेकिन सूबे के कई हिस्सों में वर्षा की लम्बी खेंच से किसान चिंतित हैं। इन इलाकों में अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई, तो सोयाबीन फसल की पैदावार पर असर पड़ सकता है।


प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला देश बना 'भारत'

प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला देश बना 'भारत'  डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। आपने कभी सोचा है कि आपका चाय-समोसा ख...