शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

तिलहन का रकबा दस प्रतिशत कम

इंदौर । सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में सुस्त मॉनसून के बीच, केंद्र सरकार के एक संस्थान ने अनुमान जताया कि देश में इस तिलहन फसल का रकबा 10 प्रतिशत गिरकर तकरीबन 100 लाख हेक्टेयर रह सकता है। इंदौर के भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान (आईआईएसआर) के निदेशक वीएस भाटिया ने बताया ‎कि मौजूदा हालात के मद्देनजर हमें लगता है कि देश में खरीफ के इस मौसम के दौरान सोयाबीन का रकबा 100 लाख हेक्टेयर रह सकता है। गौरतलब है कि आईआईएसआर निदेशक ने सात जुलाई को अपने पिछले अनुमान में कहा था कि मौजूदा खरीफ सत्र में सोयाबीन का राष्ट्रीय रकबा 110 लाख हेक्टेयर रह सकता है। वर्ष 2018 के खरीफ सत्र में भी देश में लगभग इतने ही क्षेत्र में सोयाबीन बोया गया था। बहरहाल, मॉनसून की सुस्त चाल के कारण आईआईएसआर निदेशक को अपना पिछला अनुमान संशोधित करना पड़ा है। भाटिया ने बताया ‎कि सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक मध्यप्रदेश में मॉनसून पहले तो देरी से आया। इसके बाद सूबे में सोयाबीन की खेती वाले प्रमुख इलाकों में मॉनसूनी बारिश में कमी दर्ज की गई। इसका सीधा असर सोयाबीन बुआई पर पड़ा है। मध्यप्रदेश के कुछ सोयाबीन उत्पादक हिस्सों में हालांकि पिछले दो दिन में मॉनसूनी बारिश का दौर फिर शुरू हुआ है। लेकिन सूबे के कई हिस्सों में वर्षा की लम्बी खेंच से किसान चिंतित हैं। इन इलाकों में अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई, तो सोयाबीन फसल की पैदावार पर असर पड़ सकता है।


आदित्यनाथ ने शहीदो को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। शहीद स्मारक पर आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस की 20 वीं वर्षगांठ पर कारगिल में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कारगिल विजय बड़ा मूल्य देकर पाई है !हमारे कई वीर सैनिक इस लड़ाई में बलि की वेदी पर बलिदान हो गए! उन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए उस पथ पर अपने प्राणों की आहुति दे दी! राष्‍ट्र को गौरवशाली विजय प्रदान की! ऐसे अमर वीर सपूतों को हम बार-बार नमन करते हैं! देश के प्रति बलिदान होने वाले सभी सैनिकों का बार बार धन्यवाद है! इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया व अन्य मौजूद थे।


सेक्स रैकेट का सरगना निकला दिव्यांग

लखनऊ:सेक्स रैकेट का सरगना निकला दिव्यांग भिखारी, नशे की लत लगा किशोरियों से करवाता था जिस्मफरोशी


लखनऊ ! राजधानी लखनऊ से ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें दूसरे प्रदेश से लाई गई लड़कियों को नशे की लत लगाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला जाता था! इस सेक्स रैकेट का सरगना एक भिखारी निकला! गुरुवार को पुलिस ने दिव्यांग भिखारी विजय बद्री उर्फ़ बंगाली को गिरफ्तार कर लिया!


दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार सुबह विजय के चंगुल से भागकर दो किशोरियां बादशाहनगर स्टेशन पहुंची! उनके साथ दो किशोर भी थे! उसी दौरान गश्त पर निकले आरपीएफ दरोगा की नजर उन पर पड़ी! दो किशोरों के साथ किशोरियों को देखकर जब दरोगा वंश बहादुर ने उन्हें रोका तो दो किशोर भाग निकले! जिसके बाद किशोरियों ने विजय के सारे राज उगल दिए! आरपीएफ चौकी इंचार्ज वंश बहादुर की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित विजय को गिरफ्तार कर लिया गया!


अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

अवैध शराब को लेकर डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारी गण एक्शन में, बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद मुकदमा किया गया दर्ज 


गौतमबुध नगर ! जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने तथा कच्ची शराब पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में विगत दिवस देर रात आबकारी विभाग की टीम द्वारा सेक्टर 51 होशियारपुर ने एक घर की तलाशी के दौरान 10 पेटी इंपैक्ट हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गई। संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा रूट चेकिंग के दौरान कालिंदी कुंज पोस्ट पर दो पहिया वाहन up16 बीएच 18 61 से 3 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्केट बरामद किया गया संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 39 में अभियोग पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान जनपद में निरंतर रूप से इसी प्रकार आगे भी संचालित रहेगा और अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


विकास के नाम पर धन का दुरुपयोग

विकास कार्य के नाम पर शासकीय राशि का दुरुपयोग,बिना आवश्यकता वाले समतल स्थान पर कराया जा रहा पुलिया निर्माण,अधिकारी मौन


कोरबा,कोरबी ! पंचायतों का विकास ग्रामीणों के हाथ की कल्पना कर निर्मित किये गए पंचायतीराज अब जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के लिए जेबें भरने का जरिया बन गया है।जहाँ यह भी नही देखा जाता कि कौन सी विकास योजनाएं ग्रामीणों के लिए सुविधापूर्ण तथा लाभदायक होगी।कुछ इसी प्रकार का मामला सामने आया है जिसमे बिना औचित्य वाले समतल स्थान पर पुलिया का निर्माण कराकर शासन की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी राशि दुरुपयोग रोकने के बजाए मौन धारण किये बैठे है।मामला है जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी का।जहाँ 6 लाख की स्वीकृति से पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।लेकिन जिस स्थान पर पुलिया निर्माण का कोई औचित्य ही नही है।उस समतल मार्ग को खोदकर लाखों का पुलिया निर्माण की आड़ में शासकीय धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।जबकि वह मार्ग समतल व बारहमासी आवागमन के लिए सुगम रहता है।किन्तु निजी हित साधने के चक्कर मे अधिकारी के मौन सहमति पर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।नियमतः पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्य पर स्थल निरीक्षण व मूल्यांकन का जिम्मा उप अभियंता की होती है।जबकि जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं आरईएस के एसडीओ के देखरेख में निर्माण कार्य पूर्ण होने उपरांत सीसी जारी किया जाना होता है।किन्तु ऐसा कुछ भी नही हो रहा है।और नियम विरुद्ध मनमाने कार्य कराया जा रहा है।इस संबंध पर ग्रामीण कार्तिकराम का कहना है कि सरपंच-सचिव की मनमानी चरम पर है।जहाँ पुलिया की आवश्यकता है उन नालो में आजतक महज ढ़ोल पाईप भी नही लगाया गया।और जहाँ ग्रामीणों को कोई लाभ नही है वहाँ लाखों का पुलिया बनवाया जा रहा है।इसी प्रकार अनेकों वार्ड जहाँ सीसी रोड की नितांत आवश्यकता है।उन वार्डों में बारिश के दिनों पर कीचड़ में चलना पड़ता है।सरपंच-सचिव द्वारा इस दिशा पर आजतक ध्यान नही दिया गया।और जहां एक प्रतिशत लाभ नही वहाँ पुलिया निर्माण कराया जा रहा।इसी प्रकार संजय कुमार का कहना है कि सरपंच-सचिव ग्रामीणों की नही सुनते और अपनी मनमानी करते रहते है।जो कार्य जनहितैषी होते है वह नही कराया जाता।तथा जो कार्य जेबें भरने लायक हो उसे प्राथमिकता दी जाती है।जिसके कारण ग्रामीण इनके रवैये से त्रस्त है।


पंचायतीराज गाँवों में लागू करते वक्त तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार की सोच थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले निर्माण कार्यों से गाँव के श्रमिक वर्ग के साथ-साथ ग्रामवासियों को फायदा हो।मगर बीते कुछ वर्षों में पंचायती राज में भ्रष्टाचार इतना बढ़ा है कि ग्रामीणों के लाभ हेतु आने वाली विकास राशि पर सरपंच-सचिव के साथ-साथ संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मिलकर ऐश करते है।इसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह है कि गत पंचायत चुनाव में चुने गए कई जनप्रतिनिधि महज एक वर्ष में ही आलीशान बंगले व चारपहिया,छःपहिया वाहन के मालिक बन गए है।और उनका स्तर सुधर गया लेकिन पंचायत का स्तर अब भी नही सुधर पाया है।जिससे लगता है कि पंचायती राज का मूल मुद्दा अब ग्रामीणों के लिए नही रह गया।तथा कुछ खास लोगों के लिए जेबें भरने का कारोबार बन गया है।संबंधित अधिकारी भी इससे अनजान नही है।मगर बंदरबांट के हिस्से में शामिल ऐसे अधिकारी मूक बने रहकर तमाशबीन बन जाते है।मामले पर प्रतिक्रिया जानने संबंधित उप अभियंता अवधेश कुमार से उनके मोबाइल क्रमांक 7049849290 व 6261657912 पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया।लेकिन संपर्क नही हो पाया।जिसके कारण उनकी प्रतिक्रिया नही मिल पायी।फिलहाल कराए जा रहे उक्त कार्य की आवेदनमय शिकायत कोरबी निवासी ग्रामीण राहुल कुमार रात्रे द्वारा 18 जुलाई 2019 को जिला पंचायत सीईओ से की गई है।देखना है मामले पर किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है!


छठे विशाल कावड़ महोत्सव का शुभारंभ

छठवां विशाल कावड़ महोत्सव का शुभारंभ


गाजियाबाद ! युग परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में छठवां विशाल कावड़ महोत्सव का शुभारंभ विशेष अतिथि महापौर आशा शर्मा अतिथि हनुमान मंगलम परिवार  ट्रस्ट के संस्थापक बी के शर्मा हनुमान ने संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर वैदिक मंत्रोचार कर किया! इस अवसर पर आचार्य योगेश दत्त गोड, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह सिसोदिया, देवेंद्र हितकारी,डॉ जय प्रकाश मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल खेड़ा, राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता ऑडी त्यागी, राजीव राज त्यागी, आशा चौधरी, साक्षी नारंग,सोनू शर्मा, अमित सारस्वत, युग परिवर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील त्यागी, मांगेराम त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छोटेलाल कनौजिया महामंत्री, प्रदीप चौधरी सह कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों का अंग वस्त्र फूल मालाओं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया!


पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प


अलवर,गोविंदगढ़! कस्बे के सीमावर्ती गांव भैंसडावत में स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर पंचवटी परिवार एवं ग्रामीणों ने वृक्षारोपण किया जिसमें पारस-पीपल, शीशम, नीम, कनेर एवं फूलदार पौधे लगाए गए! सभी वृक्ष मित्रों ने पौधों को जीवित एवं सुरक्षित रखने का संकल्प लिया! पंचवटी परिवार के संयोजक श्री प्रभुदयाल गोयल ने बताया कि पंचवटी परिवार द्वारा क्षेत्र में पर्यावरण को सुरक्षित एवं संतुलित बनाए रखने के लिए हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें काफी पौध है जीवित रहकर पेड़ बन चुके हैं, लगातार हो रही वृक्षों की कटाई के चलते पृथ्वी का संतुलन बिगड़ गया है जिसे संतुलित करने के लिए सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनकर अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए!


योगेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है वृक्षों के  बिना पृथ्वी पर जीवन जीना असंभव है! आज वृक्षारोपण किया गया है वह ग्रामीणों एवं हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बहुत बड़ा अनमोल तोहफा है! इस अभियान का आने वाले समय में दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा साथ ही सभी से निवेदन किया कि व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं! वृक्षारोपण मे योगेंद्र दिवेदी, रिंकू सैनी, सुनील, साजिद, योगेश, हनुमत, देवेंद्र, बबलू, राजेश, कपिल, मनजीत, , सन्दीप, हैमंत, लोकेश, सोनू, महावीर, रवि, मोनू, अशोक, राजेन्द्र, सतीश, दीपक, कैलाश, राहुल, मानसिंह मुकेश एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे सभी ने अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उन्हें सुरक्षित रखें पर्यावरण के संरक्षण करने की शपथ ग्रहण की!मंदिर के पुजारी श्री रामसहाय सतवादिया ने बताया कि जैसा कि हम सभी जानते है कि पर्यावरण के बिना रहना असंभव है और इसे बचाने के लिए पेड़ बहुत ही आवश्यक है और पेड़ की प्राप्ति के लिए हमें अभी से जुट जाने की जरूरत है तब जाकर कहीं कुछ समय पश्चात हमें छोटे-छोटे पौधे विशाल वृक्ष के रूप में दिखाई देंगें।


संवाददाता योगेन्द्र द्विवेदी


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...