बुधवार, 24 जुलाई 2019

आबकारी पुलिस कस्टडी में लगाई फांसी

कवर्धा ! जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है! मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने आबकारी पुलिस की कस्टडी में फांसी लगा ली है! घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए! फिलहाल मामले की जांच की जा रही ! कोतवाली थाना क्षेत्र के छीरपानी कॉलोनी की ये पूरी घटना है.


मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हरिचंद मेरावी बताया जा रहा है! चिल्फी इलाके के बेंदा गांव के रहने वाले हरिचंद को पुलिस एमपी की शराब बेचने के आरोप में मंगलावर शाम थाने लाई थी! दो आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी! बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह युवक बाथरूम गया, लेकिन काफी देर तक वो वापस नहीं आया!काफी देर तक जब युवक नहीं आया तक ड्यूटी पर मौजूद आरक्षकों ने खोजबीन शुरू की! इस दौरान पाया गया कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था! जब दबरवाजा खोला गया तो युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली! बताया जा रहा है कि युवक ने अपने गमछे के साहारे फंदा बनाया और आत्महत्या कर लिया! फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है!


मुंबई में बारिश ने बढ़ाई दिक्कत:अलर्ट

 मुंबई ! मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश का असर रेलवे पर देखने को मिल रहा है। सिओन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। अगर ऐसे ही बारिश जारी रही तो लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।अलंकार टॉकिज से भिंडी बाजार जाने वाले रास्ते के ट्रैफिक डायवर्ट करके दोन टाकी से होते हुए जेजे अस्पताल की ओर से  निकाला गया है!एस वी रोड नेशनल कॉलेज के ट्रैफिक को लिंक रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है!गांधी मार्केट के ट्रैफिक को ब्रीज और भाउ दाजी लाड मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है! सिओन रोड नंबर 24 के ट्रैफिक को रोड नंबर 3 की ओर डायवर्ट किया गया है!गोरेगांव सिद्धार्थ अस्पताल के यहां से निकलने वाले ट्रैफिक को गजानन  महाराज चौक की ओर डायवर्ट किया गया है!


मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट


मौसम विभाग ने मुंबई में पहले ही मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था! भारी बारिश के बाद बीएमसी के कर्मचारी जगह-जगह पानी को निकालते दिखाई दिए! हिंदमाता इलाके में सड़कों पर करीब डेढ़ से 2 फीट तक पानी भर गया! दूसरी तरफ सायन के गांधी मार्केट में भी बुरा हाल दिखा! सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया! जलजमाव के चलते गाड़ियों को निकालने में काफी परेशानी हुई!


8 लोग घायल


बारिश की वजह से अंधेरी फलाइओवर के पास हादसा हो गया! यहां 3 गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई, इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए! जलजमाव के बाद  मुंबई में स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा!


वरुण देवता की प्रसन्नता के लिए यज्ञ

बारिश के लिए वरुणदेवता को प्रसन्न करने गायत्री परिवार ने किया यज्ञ-पूजन



कोरबा,पाली ! उम्मीद के मुताबिक़ बारिश नहीं होने से किसान काफी हताश हो चुके है।और मौसम के इस प्रकार बेरुखी से किसानो में हाहाकार मचा हुआ है।हर किसान अपने-अपने इष्टदेव से अच्छी बारिश के लिए दुआएं कर रहे है।क्योंकि अधिकतर किसान अभी तक रोपा नही लगा पाए है।तथा जिनकी फसल खेतों में लग गई है वे भी बारिश के अभाव में खेतों में मुरझा गए है।इस अनावृष्टि को लेकर वरुणदेवता इंद्रदेव को प्रसन्न करने गत दिनों अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल डोंगानाला द्वारा ग्राम तिलैहा में विशेष पूजन अर्चन एवं यज्ञ किया गया।जहाँ इस सूखा आपदा से निबटने के लिए उपरवाले का आह्वान किये जाने को लेकर गायत्री परिवार के पाली ब्लाक समन्वयक एवं हरिद्वार शांतिकुंज से प्रशिक्षित परंपरागत वैघ रामफल पटेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पोलमी के आश्रित ग्राम तिलैहा में 108 आहुति देकर पूजन-हवन एवं यज्ञ किया गया।जिसमें ग्राम व आसपास के कृषकगण उपस्थित थे।


ज्ञात हो कि पाली विकासखण्ड में बेहद कम बारिश होने की वजह से खेतों में हालात चिंताजनक है।हर किसान अपनी खेतों को देखकर आसमान की ओर झांकने लगे है।पिछड़े किसानी कार्य से किसानों की उम्मीदें भी पस्त होते जा रही है।ऐसे में बारिश होने को लेकर किसान वर्ग ऊपर वाले पर आस लगाए बैठा है।


छोटी सृष्टि को मिला एशिया अवॉर्ड-19


नई दिल्ली ! अमीर सत्या फाउण्डेशन के बैनर तले एशिया अवार्ड 2019 का भव्य यादगार आयोजन किया गया।जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।अतिथि देवो भव: की परम्परा का निर्वाह करते हुए फूल मालाओं के साथ भव्य आदर सत्कार किया गया जिससे  हमारा मन मयूरा नृत्य करने लगा और हमारा मन मोह लिया।सभी के मधुर व्यवहार से हम भाव‌ विभोर हुए।देश विदेश से आए अतिथियों से मिलने का मौका मिला।एशिया अवार्ड 2019 सम्मान समारोह में हमारी बेटी सृष्टि को सम्मानित किया गया साथ ही हमें यह दायित्व दिया कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर देश व समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
उपरोक्त सभी बातों के लिए मैं अमीर सत्या फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षाअमन ,लवली मोंगा!


समस्त कार्यकारिणी का हम हृदयतल से आभारी है।सृष्टि को एशिया अवॉर्ड अमीर सत्य आइकॉन एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सृष्टी इस समारोह की सबसे छोटी प्रतिभागी बनी।इस समारोह मे देश के कई राज्यों से लोग आए थे।जिनका पूरे विश्व मे भी नाम है।ऐसे ही एक कलाकार भी गोरखपुर से आए थे जिनका नाम सतीश है !वो उल्टी भाषा मे रामायण लिख सकते है।ऐसे महान ओर भी कई आए थे।इन सबके बीच हमारी नन्ही परी सृष्टि सबके आकर्षण का केंद्र रही।सृष्टी को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध था।अन्वेषा 9 साल दिल्ली की है। जिसने गणेश वंदना की।ईरान से भी कलाकार आए थे।राजस्थान,पंजाब,हिमाचल, गुजरात,जम्मू कई राज्यों के लोगों भी आए थे।अमन लवली मोंगा जी ने बेटी को ढेर सारा प्यार दिया और आशीर्वाद भी दिया और कहा कि इस बेटी का भविष्य बहुत ही उज्वल हैं।सृष्टि के माता पिता बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।बेटी सदा ही ऐसे ही कामयाब रहे यही कामना है।


फूल है जिस बाग का,खुशबू से पहचान ।
जिस घर में बेटी नही ,वह घर रेगिस्तान                                                                  यह आयोजन लाजपत ऑडिटोरियम लाजपत नगर दिल्ली में अमीर  सत्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।एशिया अवार्ड 2019 में फ़रीदाबाद के एक मात्र बेटी को सम्मानित किया गया हम अमीर सत्या फाउंडेशन एवं पूरी आयोजकों की टीम एवं अमन लवली मोगा सुदर्शन सिंह जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते करते हुए बहुत ही उत्साहवर्धक और सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई देते है।हमारी बेटी सृष्टी को इस साल अभी तक 10 बड़े अवार्ड मिले है जिस कारण हमारी बेटी का फ़रीदाबाद में भी नाम हो गया है।आज हमारी बेटी फ़रीदाबाद का एक जाना पहचाना नाम है।फ़रीदाबाद की रानी बड़ी सयानी।हम बेहद खुश है हम अपनी खुशी को शब्दों में बयां नही कर सकते।हमे हमारी बेटी पर गर्व है।हम सदा ही कहते है बेटी घर की लक्ष्मी होती है।बेटी का सदा ही मान रखना चाहिए।


थाना अध्यक्ष की गाड़ी में अवैध शराब

कुशीनगर! थानाध्यक्ष की प्राइवेट स्कार्पियो से अवैध शराब बरामद, लीपापोती में जुटी पुलिस
कुशीनगर से चौकानेवाली खबर सामने आई है। यहां एक एसएचओ की निजी गाड़ी में अवैध शराब बरामद की गई है। जब पुलिस के आलाअधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने कुछ कहने से मना कर दिया। लेकिन जिस गाड़ी से ये शराब मिली है उसकी तस्वीरें सामने आई हैं।


 कुशीनगर !  तरयासुजान थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना अध्यक्ष की प्राइवेट स्कार्पियो से अवैध शराब बरामद, लीपापोती में जुटी पुलिस! बिहार में शराब बंदी के बाद सीमावर्ती इलाकों में शराब की तस्करी बढ़ गई है। हरियाणा निर्मित शराब की बिहार में जमकर तस्करी की जा रही है। अभी इसी साल की फरवरी महीने में कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र में शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें सीओ, थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी यह अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।



कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में सीओ तमकुहीराज द्वारा छापेमारी में थानाध्यक्ष कसया की निजी स्कार्पियो गाड़ी से शराब बरामद हुई है। इस गाड़ी के साथ थाने के चौकीदार भी पकड़े गए लेकिन पुलिस इतने गंभीर मामले को दबाने में जुटी है। पकड़े गए शराब से जुड़ा एक एक्सक्लुसिव वीडियो हाथ लगा है जिसमे पकड़े गए व्यक्ति बता रहे हैं कि थाने के सिपाहियों ने शराब गाड़ी में रखवाई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। लेकिन शराब के साथ पकड़ी गई स्कार्पियो की फोटो लीक हो गई। अब पुलिस के हाथ पांव फूल रहे हैं। कुशीनगर जनपद बिहार सीमा से सटी होने के कारण यहां अवैध शराब की तस्करी जमकर होती है। यहां नेशनल हाईवे छह थाना क्षेत्रों से होकर गुजरता है। इसमें से चार थानों पर हमेशा तस्करी को लेकर सवाल उठते रहते हैं। हर बार बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या पुलिस शराब तस्करी में शामिल है। कल की बरामदगी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बिना पुलिस की मिलीभगत के तस्करी करना संभव नहीं है। पकड़ी गई स्कार्पियो गाड़ी के नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है और यूपी पुलिस का निशान भी बना है।


कावड़-यात्रा व्यवस्था में पुरकाजी नंबर-1

राकेश टिकैत पुरकाजी ओर बॉर्डर पर कावड़ व्यवस्था परखने पहुँचे बोले पुरकाजी जैसा कही नही


पुरकाजी चेयरमैन ने कमाल कर दिखाया-राकेश टिकैत


       बागपत,पुरकाजी ! भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश चौधरी अपनी टीम की साथ आज पुरकाजी में कावड़ व्यवस्था परखने के लिए पहुंच गए! नगर पंचायत के कंट्रोल रूम से लेकर पैदल ही बॉर्डर तक व्यवस्था देखी! राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को कुम्भ मेले की तर्ज पर प्रशासन को कावड़ यात्रा का बजट भी जारी करना चाहिए !हमारे ज़िले जैसी और खासकर पुरकाजी जैसी व्यवस्था कही नही देखी! उन्होंने कहा कि पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी भाकियू के प्रदेश महासचिव एवम सलाहकार हैं !उनके सभी काम जनहित में और सेकुलर होते है! यही अच्छे आदमी की पहचान है कावड़ यात्रा को भव्य रूप दिया गया है।भारी भीड़ टिकैत के पीछे पीछे बॉर्डर तक गयी!


जीआरपी ने बचाया,जच्चा-बच्चा

जब पुलिस वाले बने डॉक्टर!
 
तस्लीम बेनकाब
मुरादाबाद। परिस्थितियां कैसी भी लेकिन पुलिस हरदम आपकी परछाई बनकर आपकी मददगार रहती है! बुुधवार की सुबह एक महिला जो प्रसव पीडा से तड़प रही थी! दर्द ज्यादा होने की वजह से हालत बिगड़ती जा रही थी! बात पहुँची थाना जीआरपी मुरादाबाद में!
थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल जयभगवान  का0 सूरज सिंह तुरंत महिला के पास मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस बुलाई गई! इसी दौरान महिला को हॉस्पिटल भेजते हुए ही महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया! महिला व उसके पुत्र को तत्काल प्रभाव से सकुशल जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है! महिला के पति पवन ने जीआरपी मुरादाबाद को धन्यवाद किया! जीआरपी मुरादाबाद की तारीफ करते थक नहीं रहे थे।


   


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...