पश्चिम चंपारण ! नेपाल के तराई इलाकों एवं पश्चिम चंपारण जिले में 23 एवं 24 तारीख को भारतीय मौसम विभाग के द्वारा भारी वर्षापात होने का अलर्ट दिया गया है। बरसात की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन सकते में है! आनन-फानन में आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं! बरसात की संभावना जरूर है! लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि बारिश ज्यादा हो, लेकिन उसके बावजूद भी सूचना के तहत आवश्यक कार्रवाई करना बड़ी चुनौती बन गई है! जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देशन में यह बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है! इस तैयारी हेतु सभी SDO, अंचल अधिकारी, BDO, CDPO के साथ आज VC के माध्यम से निर्देश दिया गया। बाढ़ आने वाली सभी संभावित पंचायतों में राहत शिविरों, सामुदायिक रसोई का संचालन किया जाएगा।
मंगलवार, 23 जुलाई 2019
स्वास्थ्य मंत्री के घूस लेने का मामला:रांची
सदन में हंगामा, स्वास्थ्य मंत्री के घूस लेने के मामले की जांच की मांग
रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुुरू होते ही हंगामा होने लगा। स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के घूस लेने के कथित वीडियो के वायरल होने को लेकर विपक्ष के नेता सदन में हंगामा करने लगे। झामुमो ने इसकी जांच की मांग की। दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि घूस लेने का आरोप प्रमाणित हुआ तो वे त्यागपत्र दे देंगे। इसी दौरान हंगामा करते हुए झामुमो के विधायक वेल में पहुंचे गए। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने अपने ऊपर सीएनटी के विरुद्ध खरीदी गई जमीन की जांच के लिए गठित एसआइटी की रिपोर्ट सदन में रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लग रहा है। इसलिए इसकी रिपोर्ट सदन में रखी जाए।
इधर, सदन के बाहर कांग्रेस और झामुमो के विधायक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठ गए। वे झारखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने और राहत कार्य चलाने की मांग करने लगे। स्वास्थ्य मंत्री को हटाने की भी मांग की। प्रदर्शन के दौरान विपक्ष के नेता मॉब लिंचिग, फसल बीमा का अविलंब भुगतान, राज्य में 24 घंटे बिजली को लेकर भी रघुवर सरकार को घेर रहे थे। धरना-प्रदर्शन कर रहे नेताओं में कांग्रेस के सुखदेव भगत, जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी व बसपा विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता के अलावा, मनोज यादव, हेमंत सोरेन, जगरन्नाथ महतो, फुरकान अंसारी आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।
रिश्वत लेते दबोचा कर्मचारी : एसीबी
ACB ने 3 हजार रुपये रिश्वत लेते पूर्वी टुंडी अंचल के राजस्व कर्मचारी को दबोचा
धनबाद। भ्रष्टाचार विरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल के राजस्व कर्मचारी रमेश सिंह को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सिंह दाखिल-खारिज कराने के लिए अंचल अधिकारी के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।
पूर्वी टुंडी अंचल के घुरनी बेड़ा, सुंदरपहाड़ी निवासी राकेश कर्मकार ने एसीबी से राजस्व कर्मचारी की शिकायत की थी। कर्मकार ने शिकायत में कहा था कि उसने 2017 में जमीन खरीदी। उसका दाखिल-खारिज कराने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन को राजस्व कर्मचारी दाब कर रखे थे। साथ ही दाखिल-खारिज करने के लिए 16 हजार रुपये की मांग की। राजस्व कर्मचारी का कहना था कि अंचल अधिकारी को भी देना पड़ता है। अंत में राजस्व कर्मचारी 9 हजार रुपये रिश्वत लेकर दाखिल-खारिज करने को तैयार हुए। हालांकि राकेश कर्मकार इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने एसीबी से शिकायत की। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया। और राकेश से रिश्वत की पहली किश्त 3 हजार रुपये लेते हुए रमेश को मंगलवार को एसीबी ने धर दबोचा। रमेश पूर्वी टुंडी अंचल कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस निरीक्षक जुल्फिकार अली को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है।
वज्रपात ने ली एक और जान:गढ़वा
वज्रपात से अशर्फी की मौत
संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा ! जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-जयनगरा निवासी- रामजी मेहता के पुत्र-अशर्फी मेहता की मौत हो गयी।मौत का कारण वज्रपात बताया जा रहा है।उक्त घटना सोमवार दो बजे की है।परिजनों के अनुसार अशरफी भैंस चराने गांव से दो किमी दूर चाचर नामक स्थान पर गया था।भैंस चराने के क्रम में ही जोरों से गर्जन के साथ वज्रपात हुआ,जिससे की मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।उस वक्त अशरफी के परिवार भी वहां मौजूद थे,किन्तु उसके अलावे किसी को कुछ नहीं हुआ।बाल-बाल बचे लोग।बता दें की अशरफी अत्यंत निर्धन परिवार से था।उसी के सहारे ही तो उसके वृद्ध माता-पिता सहित पत्नी व छोटे-छोटे बच्चों का पालन-पोषण हुआ करता था।वज्रपात से अशरफी की मौत की खबर सुन ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।गांव में सन्नाटा सा छा गया।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।उक्त घटना की सुचना पाकर कांडी थाना एसआई-ददन साह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए शव को गढ़वा भेज दिया।वहीँ विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह व अंचलाधिकारी-राकेश सहाय मौके पर पहुंचकर रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया।श्री सिंह ने कहा की सरकारी लाभ परिवार को दिया जाएगा।मौके पर- बजरंगी मेहता,भरत मेहता,एसपी सिंह,कमलेश मेहता,अनिल मेहता,जयप्रकाश मेहता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।वहीँ दूसरे तरफ ग्राम-मोखापि निवासी-गोविन्द यादव की एक गाय व एक बैल की मौत की भी खबर मिली।
नाग-पंचमी:उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
संवाददाता – योगेन्द्र द्विवेदी
अलवर,गोविंदगढ़! नाग पंचमी का पर्व सोमवार को आस्था व श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया, इस दिन शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा था व घंटे घड़ियालों की आवाजें और शंखनाद की गूँज गूँजती रही थी। प्रभात समय मे संगीत मय प्रभात फैरी निकाली गई, जिसमे ग्रामीणो ने बधाई चढ कर भाग लिया, यह पर्व धार्मिक परम्पराओ के अनुसार मनाया जाता है।
सावन के पहले सोमवार के अवसर पर कस्बे के महादेव शिवालय में भी शिवभक्तों व महिलाओं की दिन भर भीड़ भाड़ बनी रही थी ।
कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सावन के पहले सोमवार के अवसर विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में शिवभक्तों व श्रद्धालुओं सहित महिलाओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
इस पर्व पर महिलाएं लाल लहरिया की चुनरी व साड़ी पहनकर सजधजकर बगीचियों या जंगलो की ओर जाकर सर्पों व नागों की बांबियों एवं झाड़ियों के पास सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर नाग देवता के लिए अंकुरित चने व दूध का प्रसाद चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामनाएं की ।
रामबास, में स्थित शिवालय में पूजा अर्चना करती श्रद्धालु महिलाएँ।
फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार:मोतिहारी
मोतिहारी होटल से फर्जी आइपीएस अधिकारी गिरफ्तार
युवकों से नौकरी के नाम पर ठगता था पैसा
दर्जनों बेरोजगार युवकों से अबतक ठग चुका है 30 लाख
मोतिहारी ! शहर के मीना बाजार गांधी चौक स्थित एक आवासीय होटल से फर्जी आईपीएस अधिकारी पकड़ा गया! नगर पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया लिया! उसके पास से आईपीएस ऑफिसर आईकार्ड, आधार कार्ड, पर्स व दो सेलफोन बरामद हुए हैं! वह रक्सौल के कौड़िहार चौक का प्रकाश कुमार मिश्रा है! खुद को आईपीएस अधिकारी बता बेरोजगार युवकों से गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था!अबतक दो दर्जन से अधिक युवकों से करीब 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है!
नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि ठगी के शिकार पताही थाने के बेलाबैजू गांव के शिवम कुमार ने थाने पर पहुंच उसकी पहचान की! बताया कि एक दोस्त के माध्यम से प्रकाश से उसकी जान-पहचान हुई! प्रकाश ने खुद को आईपीएस बताते हुए अपना आईकार्ड दिखाया! उसने नौकरी दिलाने की बात कही! इसके एवज में 20 हजार रुपये लिया और गार्ड की नौकरी दिलायी!
उसके साथ दोस्त मृत्युंजय भी 45 दिनों तक गार्ड की नौकरी की. मानदेय नहीं मिला तो दोनों ने काम छोड़ दिया! उसने आगे बताया है कि उनके तरह कई लड़के उसके चंगुल में फंस उसके पास गार्ड की नौकरी की! पैसा वापस मांगने पर कार्ड दिखा पुलिस को बुला जेल भेजने की धमकी देता था! नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि शिवम के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है!
अखिलेश सुरक्षा से ब्लैक-कैट कमांडो हटाए
लखनऊ ! केंद्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा हटायी ।ब्लैक कैट कमांडो के घेरे में अब नहीं चलेंगे अखिलेश!सुरक्षा में लगे सभी NSG कमांडो वापस बुलाये गये!2012 में केंद्र की तत्कालीन काँग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री बनते ही अखिलेश यादव को दी थी NSG सुरक्षा!केंद्र की सुरक्षा समिति ने समीक्षा के बाद अखिलेश यादव को सुरक्षा के लिये अनुपयुक्त पाया !गृह मंत्रालय से की सुरक्षा वापस लेने की सिफारिश ! भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सुरक्षा वापस लिये जाने के फैसले की सूचना यूपी सरकार को भेजी ।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...