सोमवार, 22 जुलाई 2019

सांप जंगल में छुड़वाए,सपेरे खदेडे

ट्रेनों में यात्रियों को सांप दिखाकर कमाई करने वाले चार सपेरे चढ़े आरपीएफ के हत्थे


सांप दिखाकर ट्रेनों में वसूली करने वाले चार सपेरों को दबोचा


आधा दर्जन कोबरा सांपों को जंगल में छोड़वाया गया


प्रतापगढ़। रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों को सांप दिखाकर डराने के बाद वसूली करने वाले चार सपेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से करीब आधा दर्जन कोबरा सांप मिले हैं। उन्हें जंगल में छोड़वाने के बाद सपेरों को जेल भेज दिया गया।


15 जुलाई को देहरादून जा रही जनता एक्सप्रेस के एक कोच में चढ़ा सपेरा पैसा न देने वाले यात्रियों के गले में जबरन कोबरा सांप डाल दे रहा था। इसे लेकर हंगामा हुआ था। रेल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ को सपेरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस पर आरपीएफ इंस्पेक्टर हमराहियों के साथ रविवार को ट्रेनों में छापेमारी शुरू कर दी।


पुलिस-अधीक्षक के नेतृत्व में कसी कमर


 एसपी अभिषेक सिंह की कप्तानी में आक्रामक हुई प्रतापगढ़ पुलिस टीम ,नए कप्तान के आते ही टीम में दिख रहा दम


एसपी साहब के दिशा निर्देश से जनपद में ताबड़तोड़ छापेमारी से अवैध कारोबार व नशा खोरी का गोरखधंधा करने वालो की टूटी कमर


प्रतापगढ़ ! पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिस दिन से प्रतापगढ़ शहर का चार्ज संभाला है आम आदमी से लेकर पुलिस प्रशासन में अपराध मुक्त जिला बनाने की जुटी हिम्मत। काला कारोबार हो या नशा खोरी का बाजार सभी का तिलिस्म ढहा दे रहे एसपी अभिषेक कुमार।लूट,डकैती,हत्या हो या जुए की फड़ से लेकर सभी अवैध धंधे को तोड़ी कमर। लगातार सभी गोरखधंधे का वीडियो हो रहा वायरल। वीडियो वायरल होते ही पुलिस आ रही हरकत में तुरंत दोषियो की हो रही गिरफ्तारी भेजा जा रहा जेल। लापरवाह पुलिस व अपराधियो से गठजोड़ करने वाले सिपाही व दरोगा पर एसपी हुए सख्त तुरंत निलंबन हो रहा जारी। तेज तर्राक पुलिस अधीक्षक से जिले की जनता को है काफी उम्मीद।अब लग रहा अपराध जगत से थर्रा रहे अपराध गढ़ को फिर बना देंगे शहर प्रतापगढ़।


दीपक मिश्रा


नगर-निगम की वास्तविकता: स्मार्ट-सिटी

मधुकर कहिन
 स्मार्ट सिटी के लिए निगम हेतु ध्यान देने लायक कुछ आवश्यक बातें 


 मेयर साहब के ही वार्ड 56 में, अना सागर पाल की हालत बहुत खस्ता है । ना साफ सफाई है न ही पाल पूरी तरह से बनी हुई है। बीच-बीच में टूटी हुई है।
एक नाव उस तरफ पानी में औंधी पड़ी हुई है। जो की बुरी तरह सड़न फैला रही है। जिससे संभवत जल प्रदूषण भी हो रहा है । उस तरफ पैदल घूमने वाले लोग उस सड़ांध भरी बदबू को बखूबी महसूस कर सकते हैं।


 मित्तल अस्पताल के बाहर लगभग आधी सड़क मित्तल अस्पताल का पार्किंग स्थल बनी हुई है। जिसमें कि उसके बाहर लगाई गई आने जाने वाले लोगों के बैठने के लिए बनी बेंच तक, उस पार्किंग के अंदर ही समा जाती है। *क्या निगम मित्तल अस्पताल से सड़क को पार्किंग स्थल की तरह इस्तेमाल करने हेतु कोई शुल्क ले रहा है ? या बस यूं ही मित्तल अस्पताल प्रशासन सरकारी सड़क पर पार्किंग के मजे फोकट में ले रहा है।


शहर भर में निगम द्वारा पार्किंग की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए, नालों को ढकने का कदम उठाया गया है। जबकि पृथ्वीराज मार्ग की वह सड़क जो आगरा गेट से बस स्टैंड की तरफ जाती है। उस सड़क पर विशेष तौर से पूरी तरह से नाला ढकने वाली जगह का जमकर अतिक्रमणकारियों द्वारा दुरुपयोग हो रहा है। इसी प्रकार से क्षेत्रपाल अस्पताल के सामने जो नाला ढककर पार्किंग व्यवस्था की गई है उस पार्किंग व्यवस्था में अक्सर खाद्य सामग्री के ठेले खड़े हुए हैं। जो की पार्किंग की जगह फिर रोक कर खड़े हैं।


शहर भर में 'आवारा पशुओं' का जमावड़ा। जिसकी वजह से आए दिन किसी न किसी को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। विशेष तौर पर गायों को पकड़कर कांजी हाउस में जमा करने वाला दल शायद थोड़ा कम सक्रिय है। आवारा कुत्तों की धरपकड़ तो लगभग न के बराबर है।गौरव पथ पर खड़ी कई विशाल इमारतें विक्रम के कायदे कानून को ठेंगा दिखा रही है। जिसकी वजह से गौरव पथ का गौरव घट रहा है।


नरेश राघानी


मौसेरे भाई का हत्यारा,बुआ के घर दबोचा

दोस्त के भाई का डंडे से पीट पीटकर हत्या करने वाले हत्यारोपी को बुआ के घर से दबोचा पुलिस ने


कोरबा,पाली ! अपने दोस्त के मौसेरे भाई की हत्या वारदात में शामिल होने के बाद मौके से भागकर बुआ के घर छिपे आरोपी अशोक अघरिया को गत रात्रि घेराबंदी कर पाली टीआई राजेश पटेल ने हमराह स्टाफ के साथ लहंगाबहार तुमान में धर दबोचा।जिसे रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया गया।


मिली जानकारी के अनुसार विगत 20 जुलाई की सायं 6 बजे के लगभग पाली थानांतर्गत वन्यग्राम पहाड़गांव निवासी इतवार सिंह स्रोते उम्र 40 पिता तारण सिंह की शराब के नशे में विवाद होने पर उसके मौसेरे भाई मोहन सिंह उम्र 29 पिता सेवा सिंह ने अपने दोस्त अशोक अघरिया के साथ मिलकर लाठी डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया था।हत्या के बाद एक ओर जहां मोहन सिंह को पाली पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था।वहीं पुलिस के पहुंचने पर चकमा देकर अशोक अघरिया भाग निकला था।इस मामले में पाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 130/19 धारा 302, 34 एक राय होकर हत्या किए जाने का जुर्म आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर लिया।विवेचना के दौरान फरार आरोपी अशोक की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।बताया जाता है कि मुखबीर से मिली सूचना पर पाली टीआई राजेश पटेल अपने हमराह एवं चैतमा चौकी प्रभारी मंगतुराम मरकाम एवं आरक्षक हेमंत कुर्रे, रामकुमार पाटले तथा रामधन पटेल के साथ घेराबंदी कर, अशोक अघरिया को उसकी बुआ के घर वन्यग्राम लहंगा बहार तुमान से गत रात्रि धर दबोचा।आरोपी को रातो-रातो पाली थाना लाया गया। जिसे रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किए जाने की वैधानिक कार्रवाई की गई है।


एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग : सुरक्षित


मुंबई की MTNL बिल्डिंग में आग, 35 लोग सुरक्षित निकाले गए


मुंबई ! सोमवार को बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई !बचाव कार्य के लिए मौके पर फायरब्रिगेड डिपार्टमेंट की 14 गाड़ियां पहुंची हैं! फायरब्रिगेड के बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं!


बिल्डिंग में 100 लोगों के फंसे थे, जिनमें से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है! हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है! लोगों सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है!


मिली जानकारी के मुताबिक MTNL बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजील पर आग लगी है! ये बिल्डिंग कुल 9 मंजिल की है! आग किस वजह से लगी फिलहाल ये बात अभी साफ नहीं है!इससे पहले मुंबई के ताजमहल होटल के पास चर्चिल चैंबर की बिल्डिंग में भी आग लगी थी! फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने 14 लोगों बचाया था! हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी! वहीं, पांच लोग जख्मी हो गए थे!


भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत: लखनऊ

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी और मंत्रीयों,प्रमुख सचिवों की नाक के नीचे लखनऊ नगर-निगम के अधिशासी अभियंता मनीष अवस्थी लगभग दस वर्षों से अधिक समय से जमे हुए हैं! जो जोन-3 और जोन -7 लम्बे समय से देख रहे हैं। जानकारों का मानना है कि यह 18 वर्षों से जमे हुए हैं और कई सरकारें आयीं और चली गयीं परन्तु एक्स.ई.एन.मनीष अवस्थी को हिला नहीं पायी! क्योंकि यह ठेकेदारों से कमीशन लेकर सम्बन्धित अधिकारी,बिधायक,मंत्री तक पहुँचाते हैं! इसीलिए किसी भी सरकार में कोई हटा नहीं पाता है! यह करते भी कुछ नहीं सिर्फ नगर-निगम पर बोझ बने हुए हैं। यह किसी भी साइड पर जाते नहीं हैं! बल्कि आफिस में ही बैठकर फाइलों पर साइन कर निकल जाते हैं, कार्यालय में बहुत ही कम पाये जाते हैं।यहाँ तक की विधायक,मंत्री शासन में इनकी पैरबी भी करते हैं।


मंदिर में फेसबुक पर लाइव सुसाइड

प्रेम में धोखा खाए प्रेमी ने मंदिर में की आत्महत्या, फेसबुक पर लाइव


आगरा ! रैभा गांव में प्रेम में ठुकराए, एक प्रेमी ने एक मंदिर में आत्महत्या कर ली और इस घटना को फेसबुक पर लाईव-स्ट्रीम कर दिया। व्यक्ति (22) की प्रेमिका की सगाई किसी अन्य व्यक्ति के साथ हो गई थी, जिसे वह सहन नहीं कर पाया।इसके अलावा व्यक्ति ने आत्महत्या से पहले चार पन्नों का पत्र भी लिखा था, जिसमें उसने ऐसा कदम उठाने को लेकर अपने परिवार वालों से माफी मांगी है और मरने के बाद अपने शरीर के अंगों को दान करने की ईच्छा जाहिर की है।


चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस आत्महत्या की घटना को उसके कुछ फेसबुक के दोस्तों ने लाईव देखा भी है, क्योंकि इस कदम के बारे में उसने अपने कुछ दोस्तों और परिवार वालों को जानकारी भी दी थी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार की है। मृतक की पहचान श्याम शिकरवार के तौर पर हुई है और स्थानीय लोगों ने उसे मंदिर परिसर के भीतर फांसी से झूलते देखा।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...