सोमवार, 22 जुलाई 2019

नाशपाती के औषधीय गुण

नाशपाती (अंग्रेजी: Pear ; वानस्पतिक नाम :) एक फल है। नाशपाती भी सेब से जुड़ा एक उप-अम्लीय फल है, लेकिन इसमें शर्करा अधिक तथा अम्ल कम पाया जाता है। यह मूल रूप से उत्तरी अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप का निवासी था और पूर्वी जंबुद्वीप तक इसका विस्तार हुआ करता था। यह एक मध्यम ऊंचाई का पेड़ होता है जो 10–17 मीटर (33–56 फीट) तक पहुंचता है, प्रायः ऊपर ऊंचा, संकरा किरीट आकार होता है। इसकी कुछ प्रजातियां झाड़ रूपी भी होती हैं, जिनकी ऊंचाई अधिक नहीं होती।


नाश्पाती
Pears.jpg
दो यूरोपियाई नाश्पाती की शाखा
Pear DS.jpg
नाश्पाती का अनुप्रस्थ काट
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत:
पादप
अश्रेणीत:
सपुष्पक पौधा
अश्रेणीत:
एकबीजपत्री
अश्रेणीत:
रोज़िड
गण:
रोज़ेल्स
कुल:
रोज़ेशी
उपकुल:
ऍमिग्डालोडी[1]
गणजाति:
मालेई
उपगणजाति:
[:w:[Malinae
वंश:
पायरस
ली.
प्रजाति
लगभग ३० प्रजातियाँ; पाठ देखें।


इसकी पत्तियां एक एक करके दायें बाएं व्यवस्थित होती हैं व सीधी 2–12 सेन्टीमीटर (0.79–4.72 इंच) लम्बी, कुछ प्रजातियों में चमकदार हरी, तो कुछ अन्य प्रजातियों में घने रजतवर्णी रोयें से ढंकी हरी होती हैं। इनका आकार चौड़ा ओवल से लेकर संकरा भालानुमा भी होता है। अधिकतर नाश्पाती की प्रजातियाँ पर्णपाती होती हैं, किन्तु दक्षिण-पूर्वी एशिया में एक-दो प्रजातियां सदाबहार भी पायी जाती हैं। अधिकतर ठंड सहने वाली कुछ सख्त होती हैं, जिनमें शीत ऋतु में शून्य के नीचे 25 °से. (77 °फ़ै) से शून्य के नीचे 40 °से. (100 °फ़ै) तापमान सहने की क्षमता होती है। जो सदाबहार प्रजातियाँ होती हैं, उनकी क्षमता मात्र शून्य के नीचे 15 °से. (59 °फ़ै) ही होती है।


नाशपाती के औषधीय गुण :
नाशपाती में बहुत से विटामिन्स और खनिज होते हैं इसलिए इसको खाने से हमारे शरीर को विटामिन्स और आहारीय खनिजों की पूर्ति हो जाती है। नाशपाती में आहारीय रेशे की अच्छी मात्रा होती है, जोकि पाचन तन्त्र को मजबूत बनाता है। नाशपाती खाने से कब्ज ठीक हो जाती है|[2] [3]


 


शीर्ष दस उत्पादक
देश उत्पादन (टन मे) टिप्पणी
Flag of the People's Republic of China.svg चीनी जनवादी गणराज्य 12,625,000 F
Flag of Italy.svg इटली 840,516 
Flag of the United States.svg संयुक्त राज्य 799,180 
Flag of Spain.svg स्पेन 537,400 
Flag of Argentina.svg अर्जेण्टीना 520,000 F
Flag of South Korea (bordered).svg दक्षिण कोरिया 425,000 F
Flag of Turkey.svg तुर्की 349,420 
Flag of Japan.svg जापान 325,000 F
Flag of South Africa.svg दक्षिण अफ़्रीका 325,000 F
Flag of the Netherlands.svg नीदरलैंड 224,000 F
पुरे दुनिया मे 20,105,683 A


श्रावण मास के सोमवार की महिमा (व्रत)

एक समय श्री भूतनाथ महादेव जी मृत्युलोक में विहार की इच्छा करके माता पार्वती के साथ पधारे। विदर्भ देश की अमरावती नगरी जो कि सभी सुखों से परिपूर्ण थी, वहां पधारे! वहां के राजा द्वारा एक अत्यंत सुन्दर शिव मंदिर था, जहां वे रहने लगे। एक बार पार्वती जी ने चौसर खेलने की इच्छा की। तभी मंदिर में पुजारी के प्रवेश करने पर माताजी ने पूछा कि इस बाज़ी में किसकी जीत होगी? तो ब्राह्मण ने कहा कि महादेव जी की। लेकिन पार्वती जी जीत गयीं। तब ब्राह्मण को उन्होंने झूठ बोलने के अपराध में कोढ़ी होने का श्राप दिया। कई दिनों के पश्चात देवलोक की अपसराएं, उस मंदिर में पधारीं और उसे देखकर कारण पूछा. पुजारी ने निःसंकोच सब बताया। तब अप्सराओं ने ढाढस बंधाया और सोलह सोमवार के व्रत्र रखने को बताया। विधि पूछने पर उन्होंने विधि भी उपरोक्तानुसार बतायी! इससे शिवजी की कृपा से सारे मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। फ़िर अप्सराएं स्वर्ग को चलीं गयीं। ब्राह्मण ने सोमवारों का व्रत कर के रोगमुक्त होकर जीवन व्यतीत किया। कुछ दिन उपरांत शिव पार्वती जी के पधारने पर, पार्वती जी ने उसके रोगमुक्त होने का करण पूछा. तब ब्राह्मण ने सारी कथा बतायी! तब पार्वती जी ने भी यही व्रत किया और उनकी मनोकामना पूर्ण हुई। उनके रूठे पुत्र कार्तिकेय जी माता के आज्ञाकारी हुए! परन्तु कार्तिकेय जी ने अपने विचार परिवर्तन का कारण पूछा! तब पार्वती जी ने वही कथा उन्हें भी बतायी! तब स्वामी कार्तिकेय जी ने भी यही व्रत किया। उनकी भी इच्छा पूर्ण हुई। उनसे उनके मित्र ब्राह्मण ने पूछ कर यही व्रत किया। फ़िर वह ब्राह्मण विदेश गया और एक राज के यहां स्वयंवर में गया। वहां राजा ने प्रण किया था, कि एक हथिनी एक माला, जिस के गले में डालेगी, वह अपनी पुत्री उसी से विवाह करेगा। वहां शिव कृपा से हथिनी ने माला उस ब्राह्मण के गले में डाल दी। राजा ने उससे अपनी पुत्री का विवाह कर दिया। उस कन्या के पूछने पर ब्राह्मण ने उसे कथा बतायी! तब उस कन्या ने भी वही व्रत कर एक सुंदर पुत्र पाया। बाद में उस पुत्र ने भी यही व्रत किया और एक वृद्ध राजा का राज्य पाया। जब वह नया राजा सोमवार की पूजा करने गया, तो उसकी पत्नी अश्रद्धा होने से नहीं गयी। पूजा पूर्ण होने पर आकाश वाणी हुई, कि राजन इस कन्या को छोड़ दे, अन्यथा तेरा सर्वनाश हो जाये गा.अंत में उसने रानी को राज्य से निकाल दिया। वह रानी भूखी प्यासी रोती हुई दूसरे नगर में पहुंची! वहां एक बुढ़िया उसे मिली!


उसे एक बुढी औरत मिली जो धागे बनाती थी। उसी के साथ काम करने लगी पर दुसरे दिन जब वो धागा बेचने निकली तो अचानक तेज हवा चली और सारे धागे उड गए तो मालकिन ने गुस्से में आकर उसे कामसे निकाल दिया। फिर रोते फिरते वह एक तेली के घर पहुँची तेली ने उसे रख लिया पर भन्डार घर मे जाते हि तेल के बर्तन गिरगए और तेल बह गया तो उस तेली ने उसे घर से निकाल दिया। इस प्रकार सभी जगह से निकाले जाने के बाद वह एक सुन्दर वन मे पहुँची वहाँ के तलाब से पानी पीने के लिए जब बढी तो तालाब सुख गया थोडा पानी बचा जो कि कीटो से युक्त था। उसी पानी को पीकर वो एक वृक्ष के नीचे बैठ गई पर तुरंत उस वृक्ष के पत्ते झड़ गए। इस तरह वो जिस वृक्ष के नीचे से गुज़रती वह वृक्ष पत्तो से विहीन हो जाता ऐसे ही सारा वन ही सुखने को आया। यह देखकर कुछ चरवाह उस रानी को लेकर एक शिव मंदिर के पुजारी के पास ले गए। वहाँ रानीने पुजारी के आग्रह से सारी बात बतायी और सुन कर पुजारी ने कहा की तुम्हे शिव का श्राप लगा है। रानी ने विनती करके पुछा तो पुजारीने इसके निदान का उपाय बताया और सोमवार व्रत की बिधि बताई। रानी ने तन मन से व्रत पूरा किया और शिव की क्रिपा से सत्रहवे सोमवार को राजा का मन परिवर्तन हुआ। राजा ने रानी को ढुढने दूत भेजे। पता लगने के बाद राजा ने बुलावा भेजा पर पुजारी ने कहा राजा को स्वयं भेजो। इसपर राजा ने विचार किया और स्वयं पहुचे। रानी को लेकर दरवार पहुचे और उनका स्थान दिया। सम्पूर्ण शहर मे खुशियां मनायी गई राजा ने गरीबो को काफि दान दक्षिणा किया और शिव के परमभक्त होकर नियमपूर्वक 16 सोमवार का व्रत करने लगे और संसार के सारे सुख को भोगकर अंतमे शिवधाम गए। इस प्रकार जो भी मन लगाकर श्रद्धा पूर्वक नियमसे 16 सोमवार का ब्रत करेगा वह इस लोकमे परम सुख को प्राप्त कर अंत मे परलोक मे मुक्ति को प्राप्त होगा ।


रविवार, 21 जुलाई 2019

सजा के लिए तैयार रहना चाहिए:योगी

लखनऊ ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र हत्याकांड के लिये कांग्रेस और सपा के नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्हें इसकी सजा के लिये तैयार रहना चाहिये! योगी ने सोनभद्र के उम्भा गांव में बुधवार को जमीन पर कब्जे को लेकर हुई गोली बारी में मारे गये लोगों के परिजन से मुलाकात के बाद ,प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, कि उनकी सरकार इस वारदात की तह में जाएगी! 'घड़ियाली आंसू' बहाने वालों का पर्दाफाश करेगी! उन्होंने सपा को भी घेरे में लेते हुए कहा, ''यह बात सामने आयी है कि इस मामले की तह में कांग्रेस के नेताओं का पाप है! जिन लोगों ने यह पाप किया है! उनकी समाजवादी पार्टी के साथ आर्थिक साझेदारी रही है! उन लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई भी की है!'' योगी ने एक सवाल पर कहा ,कि कांग्रेस और सपा के नेता इस पाप के लिये जिम्मेदार हैं ? इसकी सजा के लिये उन्हें तैयार भी रहना चाहिये! मालूम हो कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने करीब 30 घंटे तक मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में हिरासत में रहने के दौरान शनिवार को सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी!


दो पर गिरी बिजली,एक को सांप ने काटा

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत , एक गम्भीर रूप से घायल 


फतेहपुर ! असोथर थानाक्षेत्र के सांतो गांव के मजरे केवटरा में आकाशीय बिजली गिरने से शाम 6 बजे फूलचंद्र निषाद 55 वर्ष की मृत्यु हो गई ! फूलचंद्र निषाद पेशे से किसान हैं , व अत्यंत गरीब परिवार से हैं ! खेतों में पानी लगाने के समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से फूलचंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई !


 असोथर थानाक्षेत्र के ही ग्राम कैथनपुर उग्रसेन पाल 40 वर्ष के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई , जिससे युवक गम्भीर रूप से झुलस गया , युवक गांव के बाहर खेतों में गाय चराने गया था , गाय की मौके पर मौत , युवक जिला अस्पताल के लिए रेफर!


सर्पदंश से किशोरी की मौत


असोथर थानाक्षेत्र के सरकंडी गांव के मजरे बर्रा - बगहा की घटना !छप्पर में मोबाईल चार्जर निकालने के सर्प ने ड़सा , मौके पर ही हो गई किशोरी की मौत!


कार एक्सीडेंट में गई एक जान:गाजियाबाद

गाजियाबाद,मोदीनगर !भोजपुर थानाक्षेत्र में गांव तलहेटा निवासी किशनलाल शर्मा (६0वर्ष) परिवार सहित रहते है। वह खेत पर काम करने के लिए गए थे। वह वापस आ रहे थे। जब वह तलहेटा खरखौदा मार्ग पर पहुंचे तो इसी बीच तेज रफ्तार कार आई और किशनलाल को जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं किसान को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर नाले में जा पलट गई। कार पलटने से उसमें सवार चार युवक घायल हो गए। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर किशनलाल शर्मा ने मोदीनगर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर युवकों को हिरासत में ले लिया है। थानाप्रभारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


3 महीने में एक भी लड़की नहीं:उत्तरकाशी

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में पिछले तीन महीने में नहीं हुआ एक भी बेटी का जन्म, सकते में प्रशासन


उत्तरकाशी ! उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले तीन महीने में एक भी लड़की का जन्म नहीं हुआ है! इस मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है! उन्होंने अधिकारियों ने मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है! जिला प्रशासन मामले की पड़ताल कर रहा है!उत्तरकाशी उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है !यहां पिछले तीन महीने से एक भी बेटी ने जन्म नहीं लिया है! घटना के सामने आने के बाद से उत्तरकाशी जिले में बड़े स्तर पर भ्रूण हत्या की आशंका जताई जा रही है! बता दें कि इस जिले के 133 गांवों में पिछले तीन महीने में 216 बच्चे पैदा हुए हैं, लेकिन इसमें एक भी लड़की नहीं है! इस मामले का खुलासा स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट से हुआ है! मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मामले पर चिंता जताई है!उन्होंने अधिकारियों से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है!


नगर पालिका में जीवन बना नरक:लोनी

 गाजियाबाद,लोनी ! नगर पालिका स्‍थित वार्ड नंबर 46 खुशालपार्क, नंदा कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं! कुछ चापलूस लोग नगर पालिका की चापलूसी करते-करते अपने क्षेत्र के विकास पर मौन है !अरे, कोई आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उसकी आवाज दबाने की कोशिश की जाती है ! लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 46 में तालाब के आसपास के एरिया में जाकर देखो कि वहां के लोगों की जिंदगी किस प्रकार नरक बन रही है !परंतु हमारे आगे कुछ लोग नगर पालिका नेताओं की इस प्रकार चापलूसी करते फिर रहे हैं! जैसा कि वहीं से उनको कुछ दाना-पानी मिलता है !आखिर लोनी नगर पालिका के नेता जब यहां वोट मांगने आए थे! तो कहते हैं की मैं तो इस एरिया के बारे में जानता भी नहीं था! पर मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जिस क्षेत्र के लोग विदेशों में नौकरी कर रहे हैं! क्षेत्र के बारे में आप नहीं जानते हैं !शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को जो जनता को मूर्ख बनाते हैं! जो उनका साथ देते हैं ! लोनी नगर पालिका का वार्ड नंबर 46 ही नहीं कितने ही वार्ड है, जो गली, नाली-खड़ंजा के लिए तरस रहे हैं !और लोनी नगर पालिका क्षेत्र का मुख्य मुद्दा जलभराव की निकासी का है! जिस पर लोनी नगर पालिका के नेताओं ने भ्रष्टाचार का खेल खेला है !आखिर कब तक लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वासी इस प्रकार गली, नाली, खड़ंजा और जलभराव की स्थिति से लड़ते रहेंगे! आखिर लोनी नगर पालिका के अधिकारी और नेता चुप क्यों है? जब उनसे शिकायत की जाती है तो फंड का रोना शुरू कर देते हैं! आखिर योगी सरकार फंड क्यों नहीं दे रही? इसका कारण जानने की कोशिश की किसी ने ? क्योंकि इसका मुख्य कारण है लोनी नगर पालिका में पिछली योजना में 300 करोड रुपए का घोटाला होना! आखिर योगी सरकार कैसे एक भ्रष्ट नगर पालिका को फंड जारी करेगी! पहले योगी सरकार पिछली योजनाओं का हिसाब मांग रही है! आखिर लोनी नगरपालिका उसका हिसाब क्यों नहीं दे रही है? योगी सरकार चाहती है ! लोनी मे विकास हो परंतु लोनी में जब भ्रष्टाचार जमीनी स्तर पर नगर पालिका में जम गया है! बस अब तो एक ही समाधान है की संपूर्ण लोनी नगर पालिका को बर्खास्त किया जाए!
संदीप गुप्ता


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...