नई दिल्ली ! भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को उत्तर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डूचेरी, कराईकल तेलंगाना और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश हो सकती है।
विभाग की ओर से जारी वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण गुजरात , मराठवाड़ा, पश्चिम बंगाल , सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश संभव है। इसके अलावा बिहार, झारखंड , ओडिशा और सिक्किम में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभवना जताई गई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम अरब सागर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ ऊंची लहरें उठेंगी। महाराष्ट्र के तट पर भी खराब मौसम का असर दिखाई दे सकता है। विभाग ने मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
बता दें कि असम में बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं। राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। हालांकि, कुछ इलाके ऐसे ही भी हैं जहां बाढ़ का पानी उतरने लगा है। लेकिन, मौसम विभाग के ताजा अलर्ट ने लोगों को एकबार फिर चिंता में डाल दिया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के मुताबिक, कल मोरीगांव जिले में तीन, बारपेटा में तीन, दक्षिण सलमारा में दो और नलबाड़ी एवं धुबरी जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कोसी-सीमांचल के बाद अब उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में बाढ़ की स्थिति सामान्य होने लगी है, लेकिन मधुबनी के बेनीपट्टी और दरभंगा के जाले और केवटी में बागमती और अधवारा समूह की नदियों का पानी दर्जनभर से अधिक गांवों में प्रवेश कर गया है। कोसी और सीमांचल की नदियों में आई बाढ़ का पानी अब घटने लगा है। कोसी और सीमांचल के जिलों में शनिवार को सात लोगों के डूबने की सूचना है। उधर, पूर्वी चंपारण के विभिन्न क्षेत्रों में पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।
रविवार, 21 जुलाई 2019
कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना:मौसम विभाग
रामपुर का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार
रामपुर का ईनामी बदमाश गोली मारकर किया गिरफ्तार
बरेली। शनिवार देर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मापरुर जिले के 25 हजार के ईनामी एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तारी दर्शायी। इसमें बदमाश के दायें पैर में गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका एक साथी फरार हो गया है।
एसएसपी पीआरओ के मुताबिक फतेहगंज क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम ने संदेह के आधार पर चेकिंग शुरू की। रात करीब एक बजे एक बाइक पर जाते दो लोगों को रोकने की कोशिश की तो वे बाइक को और तेज भगाने लगे। बाद में पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के गोली लग गई जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल लाया गया। उसकी पहचान 25 हजार रुपये के ईनामी निर्मल सिंह के रूप में हुई। वह रामपुर के थाना शहजादनगर के गांव अलाई नगर का निवासी है। मीरगंज थाने में भी वह गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और 1750 रुपये बरामद किए गए। फतेहगंज पश्चिमी थाने में आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। साथी के बारे में होश में आने पर पूछताछ की जाएगी।
डायन बता,लाठी-डंडों से पीटकर 4 हत्या
गुमला ! देश में भीड़-तंत्र की हिंसा के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं! ताजा मामला झारखंड के गुमला इलाके का है जहां डायन बताकर महिला समेत 4 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई! हालांकि, हत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है!
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लोगों की आंखें भी नहीं खुली थीं कि गुमला के शिकारी गांव में चार लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया! इस मामले में करीब 12 लोगों पर हत्या का आरोप है! हत्या की इस घटना को रविवार की सुबह 3 बजे अंजाम दिया गया!मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है! गुमला के एसपी अंजनी कुमार ने कहा, 'प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित जादू टोना में शामिल थे! अंधविश्वासों के कारण उनकी हत्या हुई है. जांच चल रही है!
बताया जा रहा है कि करीब 12 नकाबपोश लोगों ने गांव में मृतकों पर हमला किया! सभी को घर से उठाकर गांव से बाहर ले गए! इसके बाद हमलावरों ने लाठी और डंडों से उनकी पिटाई की! इस पिटाई नें चारों की मौत हो गई!मृतकों की पहचान फगनी देवी (65 वर्ष), चंपा भगत (65 वर्ष), सुना भगत (65 वर्ष) और पेटी भगत के रूप में हुई है! हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है!
1अरब 28 करोड़ 45 लाख बिजली का बिल
बिजली विभाग ने उपभोक्ता को भेजा एक अरब 28 करोड़ 45 लाख का बिल
हापुर ! उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है! मामला हापुड़ जिले के चमरी क्षेत्र का है. प्रदेश के बिजली विभाग ने चमरी निवासी एक उपभोक्ता को एक अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपए का बिल थमा दिया है! गरीब उपभोक्ता को जब यह पता चला कि उसका बिजली का बिल 1 अरब रुपए से अधिक का है तो पूरा परिवार सदमें मे है!
पीड़ित उपभोक्ता शमीम जब बिल को ठीक कराने के लिए बिजली अधिकारियों के पास पहुंचा तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने उसे पूरा बिल जमा कराने की बात कही! इसके बाद उपभोक्ता अधिकारियों के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गया है! लेकिन बिल को ठीक करने के लिए कोई तैयार नहीं है!
होटलों का किया गया औचक निरीक्षण
सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्टेशन के होटलों को किया गया औचक चेकिंग
गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी कैंट सहायक पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में कैंट इस्पेक्टर रवि राय सहित स्टेशन चौकी इंचार्ज जटेपुर चौकी इंचार्ज विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज बेतियाहाता सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु मालकिन होटल में प्रॉपर्टी डीलर बिहार सिवान जसौली निवासी लगभग 2 महीने से रहकर गोरखपुर में जमीन का कार्य करता है सहित होटल में रहने वाले सभी व्यक्तियों के आईडी व होटल में रखे रजिस्टर को विधिवत चेक कर सभी को अगाह किये की अगर कोई सन्दिग्ध व्यक्ति होटल में रहता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे अगर किसी के भी होटल में किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना होती है तो संबंधित होटल के मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी किसी भी होटल में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पकड़ा गया।
छेड़छाड़ का आरोपी डीआईजी गिरफ्तार
रेलवे अधिकारी की पत्नी से ट्रेन में छेड़छाड़ का आरोपी डीआईजी गिरफ्तार, जमानत पर छोड़े गए
छुट्टी पर भेजे गए, जबलपुर से दिल्ली हुआ तबादला।
जबलपुर ! चलती ट्रेन में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ के आरोपी आरपीएफ के डीआईजी विजय कुमार खातकर को कल जबलपुर जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी (रेलवे) प्रतिमा पटेल के अनुसार जमानती अपराध होने के चलते खातकर को थाने से ही जमानत दे दी गई परन्तु मामले की जांच जारी रहेगी।
घटनाक्रम के अनुसार 15 जुलाई को इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी के साथ एसी-2 कोच में खातकर ने छेड़छाड़ की थी। रेलवे अधिकारी व उनकी पत्नियां खातकर की लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने डीआईजी खातकर से छुट्टी पर जाने को कहा जिस पर वे एक महीने की छुट्टी पर चले गए। इसी बीच उनका तबादला पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर से उत्तर दिल्ली रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कर दिया गया परन्तु वे जांच के लिए जबलपुर में ही बने रहे।
एसपी जीआरपी जबलपुर प्रतिमा पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने कल डीआईजी (पुलिस उप महानिरीक्षक) विजय कुमार खातकर को गिरफ्तार कर लिया बाद में उन्हे थाने से जमानत दे दी गई।
मेडिकोलीगल,फॉरेंसिक मैडिसिन पर कार्यशाला
मेडिकोलीगल व फॉरेंसिक मेडिसिन के विषय पर एक एक दिवसी कार्यशाला का आयोजन किया गया
बिलासपुर ! पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता एवं बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के तत्वाधान में आयोजित की गई।
मेडिको लीगल विशेषज्ञ डॉक्टर डीके सतपति एवं अन्य वक्ताओं में डॉक्टर प्रियंका सोनी सिम्स बिलासपुर गजेंद्र साहू डीपीओ बिलासपुर ने के द्वारा अपना विशेष अनुभव शेयर किये।
कार्यशाला में बिलासपुर रेंज के प्रधान और जो टीआई स्तर तक तथा विभिन्न जिलों से चिकित्सक कुल लगभग 220 से अधिक प्रतिभागी ने कार्यशाला में भाग लिया, डॉ सतपति ने बड़ी ही रोचक ढंग से विभिन्न प्रकार की चोटों घावों की जानकारी देते हुए उपस्थित अनुसंधानकर्ता एवं अधिकारी एवं चिकित्सकों को मेडिकल लीगल केस के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा केस के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण का रास्ता बताया तथा चिकित्सकों को उनकी कार्य क्षेत्र में आने वाली चिकित्सीय चिकित्सक की परेशानियों का निराकरण के संबंध में वैज्ञानिक सलाह दिए।
कार्यशाला में विवेचक तथा चिकित्सक के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों का डॉक्टर सतपति द्वारा बहुत ही सटीक जवाब दिया गया जिससे विवेचना तथा चिकित्सकीय कार्य पहले से बहुत बेहतर होने की उम्मीद है। इस कार्यशाला का आयोजन इसी मकसद से पूरा करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...