कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र में एक खेत की मेड़ पर अज्ञात महिला की लाश बरामद की गई थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी बांगो पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है। बांगो पुलिस ने मृतका की पहचान करने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। महिला की हत्या कर उसकी लाश को हत्यारों ने दफना दिया है। महिला की शिनाख्त के बाद उसके हत्यारों तक पुलिस पहुंचेगी लेकिन हत्यारों तक पहुंचने की पहली कड़ी शिनाख्त कार्रवाई में ही पुलिस की सुई अटकी हुई है।
ज्ञात रहे कि बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम सलिहाभाठा में बुड़बुड़ नाला के पास विनोद करियाम का खेत है। वह कल सुबह बैलों को लेकर खेत जोतने गया हुआ था लेकिन बैल खेत जोतने की बजाए इधर-उधर भागने लगे। जब विनोद ने बैलों की हरकत देखी तो उसे संदेह हुआ और आसपास जाकर देखा तो खेत की मेड़ में एक जगह की मिट्टी ऊपर की ओर उठी नजर आई और मक्खियां भिनभिना रही थी। विनोद को भीतर कुछ दबा सा महसूस हुआ तब उसने ग्राम कोटवार को सूचना दी। कोटवार ने जनपद सदस्य विरेन्द्र मरकाम को अवगत कराया और विरेन्द्र ने बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक एसएस पटेल को सूचना दी। थोड़ी ही देर में सुबह करीब 9 बजे मौके पर श्री पटेल मातहतों के साथ पहुंचे। उनके द्वारा अवगत कराए जाने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, एएसपी जयप्रकाश बढ़ई, दर्री सीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल, एसडीओपी संदीप मित्तल, फॉरेंसिक विशेषज्ञ पीएस भगत भी मौके पर पहुंचे। पसान के तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मेड़ को खुदवाकर शव को निकलवाया गया जो नग्न अवस्था में थी। पानी की वजह से शव पूरी रह फूल चुका है। मृतका की उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है, जिसके दोनों हाथ में कंगन है व बायीं कलाई पर गोदना से आरएस तथा दाहिने हाथ की गदेली में ओम् अंकित है। मृतका के माथे पर किसी धारदार हथियार से चोट पहुंचाने के निशान मिले हैं। घटनास्थल मेड़ से थोड़ी दूर नाला से उसका अंतर्वस्त्र एवं संैडिल बरामद हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवाया है।
शनिवार, 20 जुलाई 2019
अनाचार के बाद महिला की हत्या:संदिग्ध
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री का निधन
नई दिल्ली ! कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक लगातार 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं। वे केरल की राज्यपाल भी रह चुकी हैं।
शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च, 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षा पाई और दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की थी।
उनका विवाह उन्नाव (यूपी) के आईएएस अधिकारी विनोद दीक्षित से हुआ था। विनोद कांग्रेस के बड़े नेता और बंगाल के पूर्व राज्यपाल उमाशंकर दीक्षित के बेटे थे। शीला के बेटे संदीप दीक्षित भी दिल्ली के सांसद रह चुके हैं।
राजनीति में आने से पहले वे कई संगठनों से जुड़ी रही हैं और उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए दिल्ली में दो होस्टल भी बनवाए। 1984 से 89 तक वे कन्नौज (उप्र) से सांसद रहीं।
इस दौरान वे लोकसभा की समितियों में रहने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र में महिलाओं के आयोग में भारत की प्रतिनिधि रहीं। वे बाद में केन्द्रीय मंत्री भी रहीं। वे दिल्ली शहर की महापौर से लेकर मुख्यमंत्री भी रहीं। दीक्षित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की सचिव भी थीं।
इसके साथ ही वे विवादों से भी जुड़ी रही हैं और उन पर भाजपा की एक नेत्री ने सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया था। कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भी उन पर इसी तरह के आरोप लगे थे। जेसिका लाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनु शर्मा को पैरोल पर रिहा करने को लेकर भी उन पर आरोप लगे थे।
संदीप गुप्ता
देश के 6 राज्यों में,राज्यपाल की नियुक्ति
देश के 6 राज्यों के बदले राज्यपाल
नई दिल्ली ! देश के कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं। शनिवार को 6 राज्यों को नए राज्यपाल मिले हैं। मध्यप्रदेश की राज्यपाल रहीं आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। यूपी में राज्यपाल का कार्यभार अभी तक राम नाईक संभाल रहे थे।
लाल जी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। वो बिहार के राज्यपाल थे। बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान होंगे। यूपी के राज्यपाल राम नाईक को अभी जिन 6 जगह नए राज्यपालों का ऐलान हुआ है,वहां कहीं नहीं भेजा गया है। जगदीप धनकड़ को पश्चिम बंगाल का, रमेश बैस को त्रिपुरा का तथा आरएन रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार की सहमति से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने बीजेपी के सीनियर नेता वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का गवर्नर नियुक्त किया था। वहीं हिमाचल प्रदेश के मौजूदा राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुजरात का नया राज्यपाल बनाया गया था।
एनआईए सक्त: 14 स्थानों पर छापेमारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) तमिलनाडु में एनआईए ने 14 जगहों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी इस्लमामिक आतंकवाद को फंडिंग को लेकर हो रही है। एनआईए ने शनिवार को अंसारुल्ला मामले में सैयद मोहम्मद बुखारी के चेन्नई स्थित आवास और दफ्तर में छापेमारी की। एनआईए ने इसके साथ ही हसन अली युनुसमरिकर और हरीश मोहम्मद के तमिलनाडु के नागापट्टिनम स्थित घर पर भी छापेमारी की थी। ये सभी प्रतिबंधित संगठन सिमी के प्रति झुकाव रखते थे।
सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी का श्रीलंका बम ब्लास्ट से भी कनेक्शन हो सकता है। तमिलनाडु के 4 जिलों (तिरुनेलवेली, मदुरई, रामनाथपुरम और चेन्नई) में चल रही यह छापेमारी अंसरुल्ला आतंकवादी गैंग से जुड़े आरोपियों के ठीकानों पर हो रही है। बताते चले कि इस्लामिक आतंकी मॉड्यूल के लिए फंडिंग की व्यवस्था करने के आरोप में एनआईए ने 16 लोगों के गिरफ्तार किया था। एनआईए ने पहले ही इन 16 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। इनके ठीकानों पर छापेमारी ज्यादा से ज्यादा सबूतों को एकत्रित करने के उद्देश्य से की जा रही है।
एनआईए ने कहा था, 'आरोपियों ने पैसा इकट्ठा किया था और भारत में इस्लामी शासन की स्थापना के इरादे से आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की तैयारी की थी। आरोपी व्यक्ति भारत में हमला करने के लिए सक्रिय रूप से यहां के लोगों की भर्ती कर रहे हैं ! नियमित रूप से वीडियो और अन्य जिहादी प्रचार सामग्री पोस्ट कर रहे हैं! जो उनके समर्थकों को विस्फोटक, जहर, चाकू और वाहनों के उपयोग सहित विभिन्न तरीकों का उपयोग करके आतंकवादी हमले करने के लिए उकसाते हैं।'
एनआईए ने तमिलनाडु से 16 अभियुक्तों और उनके सहयोगियों को गिफ्तार किया है। एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आतंकवादी संगठनों (आईएसआईएस, दाएश, अल कायदा और सिमी) के साथ मिलकर भारत में तबाही मचाने की योजना थी।
कार-ट्रक की टक्कर, 9 छात्रों की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे में देर रात एक भयानक हादसा हो गया। कदम वकवस्ती गांव के नजदीक पुणे-शोलापुर हाईवे पर कार और ट्रक की आमने सामने जबदस्त टक्कर हो गई !जिसमें 9 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक पुणे के यावत गांव के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मामले संबंधित जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे कार शोलापुर की तरफ जा रही कार की रफ्तार काफी तेज थी।
इस दौरान अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पार कर पुणे की तरफ जा रहे एक ट्रक से जा टकराई। इसके बाद कार सवारों को बचाने के लिए लोग वहां दौड़े लेकिन भिड़ंत इतनी तेज थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अक्षय भारत वाईकर, विशाल सुभाष यादव, निखिल चंद्रकांत वाबळे, सोनू ऊर्फ नूर महमद अब्बास दाया, परवेज आशपाक अत्तार, शुभम रामदास भिसे, अक्षय चंद्रकांत घिगे, दत्ता गणेश यादव और जुबेर अजिज मुलांनी मयता के रुप में हुई है।
मजबूर पाकिस्तान:20 आतंकी कैंप किए बंद
इस्लामाबाद। वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर सकता है! इसी डर से पाकिस्तान ने मजबूरी में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 20 आतंकी कैंप बंद कर दिए हैं। इसके अलावा सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि इन गर्मियों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ और सीमा पार घुसपैठ की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट के अनुसार उच्च खुफिया सूत्रों का कहना है कि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं! पाकिस्तान ने अपने उन 20 आतंकी कैंपों को बंद कर दिया है, जहां से वह कश्मीर में आतंकियों को भेजा करता था।
ऐसा एफएटीएफ की जून में अमेरिका में हुई बैठक के बाद किया गया। इस बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया था। माना जा रहा है कि यह आतंकी कैंप अक्तूबर तक बंद रहेंगे! क्योंकि पेरिस में एफएटीएफ की बैठक होने वाली है। जिसमें पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट सूची में बरकरार रखने के लिए मनी लांड्रिंग (धन शोधन) और आतंकी फंडिंग जैसे मसलों पर चर्चा होगी। सूत्रों ने कहा, 'हम एफएटीएफ में पाकिस्तान के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से टेरर फंडिंग पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम हैं ! हमने सभी परिणाम देखे हैं।
पाकिस्तान पेरिस में ब्लैकलिस्ट हो या नहीं हो सकता है लेकिन उसके ऊपर ब्लैकलिस्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा लगातार ग्रे लिस्ट में होने के कारण आर्थिक परेशानियां जारी है! जिसने पाकिस्तान को मजबूर किया है।' सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को लेकर आए, बदलाव का सबसे बड़ा सबूत यह है कि एलओसी से सीमापार कार्रवाई या घुसपैठ की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसा तीन दशकों में पहली बार हुआ है कि सीमापार घुसपैठ खत्म हो गई है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि सुरक्षाबल घाटी में गहन आतंकवाद-रोधी अभियानों का संचालन कर रहे हैं! जिसका आतंकवादियों पर गहरा प्रभाव पड़ता हुआ दिख रहा है। हालांकि एलओसी पर उत्तर और दक्षिण में पीर पंजाल रेंज में पाकिस्तान 28 लॉन्चपैड को संचालित कर रहा है। जहां से वह मई से अक्तूबर के बीच मौसम और बर्फबारी के अनुसार घुसपैठ की कोशिश कर सकता है। यह समय एलओसी पार से आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए अनुकूल है। सूत्रों का कहना है कि एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन में आई कमी पाकिस्तान में आए बदलाव को दिखाती है।
ठेकेदारों के हैसियत प्रमाण-पत्र होंगे निरस्त
जिला प्रशासन गुंडा प्रवृत्ति के सरकारी ठेकेदारों के हैसियत प्रमाण पत्र करेगा निरस्त। जनता से मांगी फीडबैक।
गौतमबुद्ध नगर ! जिला अधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में अपराध करने वाले गुंडों के विरुद्ध जिला प्रशासन के द्वारा निरंतर रूप से कार्यवाही प्रस्तावित है और उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए यह भी कहा है कि जनपद में ऐसे सरकारी ठेकेदार जिनके द्वारा जिला प्रशासन से हैसियत प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है और वह सरकारी ठेके का कार्य किसी भी विभाग में कर रहे हैं यदि ऐसे ठेकेदार किसी अपराधिक गतिविधि में संलिप्त हो तो उसके संदर्भ में जनसामान्य सीधे जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारी को अवगत करा सकते हैं ताकि उनके हैसियत प्रमाण पत्र को निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा और संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये उनका हैसियत प्रमाण पत्र निरस्त किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे सरकारी ठेकेदारों के लिए जो हैसियत प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं उनकी सूची पते सहित पीडीएफ फाइल में आम नागरिकों तक डीएम वार रूम के माध्यम से भेजी जा रही है। जिसका अवलोकन करते हुए जिला प्रशासन को जानकारी दे सकते हैं।
शामली: 'बाल पथ संचलन' का भव्य आयोजन किया
शामली: 'बाल पथ संचलन' का भव्य आयोजन किया भानु प्रताप उपाध्याय शामली। शामली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन का भव्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...