शनिवार, 20 जुलाई 2019

प्रियंका की जिद के सामने हारा प्रशासन

रात भर गेस्ट हाऊस में रुकी रहीं प्रियंका, मनाते रहे पुलिस के आला अधिकारी


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश भर में जगह-जगह दिया धरना


 वाराणसी। सोनभद्र नरसंहार मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाऊस में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन पीड़ित परिवार से मिलने की जिद में प्रियंका राजभर चुनार गेस्ट हाउस में ही रुकी रही आखिरकार पुलिस प्रशासन शनिवार की सुबह पीड़ित परिवारों से उनकी मुलाकात कराई और उन्हें रिहा कर मिर्जापुर की सीमा से बाहर भेज दिया गया। वहीं प्रियंका ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 पीड़ित परिवारों की बजाय सिर्फ 2 लोगों को मुझसे मिलाया गया है। इसके पहले बुधवार को सोनभद्र के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार के बाद मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिर्जापुर में ही चुनार गेस्ट हाउस में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना था कि प्रियंका के वहां पहुंचने से शांति भंग की आशंका है । इसके बाद प्रियंका गांधी वहीं धरने पर बैठ गई और कहा वह पीड़ित परिवारों से बिना मिले वापस नहीं लौटेंगीं। इसके बाद प्रियंका गांधी पूरी रात चुनार गेस्टहाउस में रहीं, देर रात तक अफसरों का मिर्जापुर गेस्ट हाउस आनाजाना लगा रहा उन्हें मनाते रहे लेकिन प्रियंका गांधी ने भी साफ कर दिया कि वह नरसंहार पीड़ितों से मिले वगैर वापस नहीं लौटेंगी। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था पी.वी. रामाशास्त्री ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा हिरासत में हैं। प्रियंका को शुक्रवार को एसडीएम ने सोनभद्र जाने से रोका। एसडीएम ने अपने अधिकारों का प्रयोग करके उस इलाके में धारा 144 लगाई थी। धारा 144 का उल्लंघन करने पर प्रियंका को हिरासत में लिया गया है। उन्हें फिलहाल चुनार गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया है। प्रियंका गांधी के साथ पूर्व विधायक अजय राय, ललितेशपति त्रिपाठी समेत दस लोगों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में धारा 151, 107,16 के तहत कार्रवाई की गयी है। पुलिस अधिकारियों ने प्रियंका गांधी को निजी मुचलके पर रिहा करने के लिए उनसे कागजात पर हस्ताक्षर करने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अगर वह निजी मुचलके पर हस्ताक्षर कर देती हैं और सोनभद्र जाने की मांग छोड़ देती हैं तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ प्रियंका गांधी लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सक्रिय रहीं। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि यूपी सरकार ने एडीजी वाराणसी बृज भूषण, वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल, कमिश्नर मीरजापुर, डीआईजी मिर्जापुर को मुझे ये कहने के लिए भेजा कि मैं यहां से पीड़ित परिवारों से मिले बगैर चली जाऊं। गौरतलब है कि बुधवार को सोनभद्र जिले में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसा में 10 लोगों की हत्या हो गई थी, जबकि 24 से भी अधिक लोग घायल हो गए थे। जमीन के एक टुकड़े को लेकर गुजर और गोंड समुदाय के बीच विवाद हुआ है। मामला बहुत पुराना है तमाम प्रशासनिक नाम का मियां इस हत्याकांड के बाद उभरकर सामने आई हैं। प्रियंका के इस दाव से योगी सरकार सकते में है। अगर प्रियंका गिरफ्तार होती हैं तो कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी पुरानी जमीन पर वापस लौटती नजर आएगी। लिहाजा योगी सरकार इस मामले में पूरी सतर्कता बरतते हुए कदम उठा रही है। शनिवार की सुबह पीड़ित परिवारों से प्रियंका गांधी को मिलाकर विदा कर दिया गया है।


4341करोड़ से अधिक अनुपूरक राशि स्वीकृत

रायपुर। मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री भूपेश बघेल ने कल छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम अनुपूरक अनुमान के तहत अनुदान प्रस्तुत किया। विधानसभा द्वारा ध्वनि मत से 4341 करोड़ 52 लाख 31 हजार 510 रूपए की अनुपूरक राशि स्वीकृत की गई।


उल्लेखनीय है कि इस वित्तीय वर्ष में मुख्य बजट का कुल प्रावधान 95 हजार 899 करोड़ 45 लाख रूपए था। प्रथम अनुपूरक सहित बजट का कुल आकार अब बढ़कर एक लाख 241 करोड़ रूपए हो गया है।महालेखाकार के अनुसार राज्य में 677 करोड़ के राजस्व आधिक्य की स्थिति। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सदन के सदस्यों द्वारा समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा लिये गये ऋणों पर चिंता व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी चिंताओं और आशंकाओं का समाधान मैं आंकड़ों के माध्यम से सदन के समक्ष रखना चाहता हूं।


मुख्यमंत्री ने कहा राज्य शासन द्वारा ऋण के रूप में ली गई राशि का उपयोग हमने राज्य के किसानों को धान का बोनस भुगतान पर किया है। इसी राशि से गरीब किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋणों की माफी की गई है।राज्य के वित्तीय संसाधनों का हमने पूरी मितव्ययिता के साथ उपयोग किया है और यही कारण है कि नयी-नयी योजनाओं पर खर्च करने के बाद भी हम अपने राजस्व को बचाने में भी सफल रहे हैं।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के महालेखाकार से पिछले वर्ष का लेखा राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है। महालेखाकार के आंकड़ों में भी मार्च 2019 की स्थिति में राज्य में 677 करोड़ के राजस्व आधिक्य की स्थिति दर्शायी गई है।



कावड़-यात्रा मार्ग की समीक्षा, दिए निर्देश


जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा थाना शिकारपुर क्षेत्र मे बरासऊ स्थित शिव मन्दिर पर जलाभिषेक की तैयारियो की समीक्षा व कॉवड मार्ग का किया निरीक्षण!


बुलंदशहर ! जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा भारी पुलिस बल को साथ लेकर कॉवड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत बरासऊ स्थित शिव मन्दिर पर जलाभिषेक की तैयारियो की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही कॉवड़ियो के आने-जाने वाले मार्गों का भी पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। कॉवड़ यात्रा एवं कॉवड़ मेले को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


तालाब में तब्दील,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

 


लोनी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ तालाब में तब्दील, नही हो पा रही है कोई कार्यवाही


 गाजियाबाद,लोनी! क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए कठोर प्रयास के परिणाम जनता को झेलने पड़ रहे हैं !अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनों ही इतने कर्तव्यनिष्ठ है, इतने जन समर्पित है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी जलजमाव तालाब का रूप ले चुका है! लोनी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने तालाब का रूप ले लिया है! जिससे आने-जाने वाले लोगो व बिमार मरीजो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! जो मरीज अंदर है वो बाहर नही आ सकते और बाहर के अंदर नही जा सकते! डॉक्टरों को भी बहुत कठनाईयों का सामना करके अंदर जाना पड़ रहा है!  फिर बाहर निकलने के लिये सोचना पड़ता है! थोड़ी-सी बारिश में ही यहां सैलाब आ जाता है! इस गंदे पानी से मरीजों को कई नई बीमारी भी हो सकती है! अगर स्वास्थ्य आदमी यहाँ किसी मरीज के साथ आता है,तो वो भी अपने साथ बीमारी लेकर जाता है! अगर यही हाल रहा तो लोनी के लोगो को बहुत बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है!


टीएमसी के दो सांसद तीन विधायकों को रोका


वाराणसी। टीएमसी के दो सांसद और तीन विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका गया।सभी टीएमसीनेता वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के अंदर है मौजूद।
मौके पर वाराणसी के डीएम और एसएसपी संग बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद। टीएमसी नेता जा रहे थे सोनभद्र, नरसहार के पीड़ित परिवारों से मिलने।
कमिश्नर विंध्याचल मंडल ने सभी राजनेताओं के सोनभद्र में प्रवेश पर लगा दी है रोक। सोनभद्र में धारा 144 है लागू।


अपराधियों पर किया गया इनाम घोषित

एसएसपी ने पुरस्कार घोषित अपराधियों के संबंध में पुलिस लाइन में किए बैठक


गोरखपुर ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता पुलिस लाइन पुलिस ने सभागार में गोरखपुर जनपद के पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों के संबंध में थाना प्रभारी व थाने के जिम्मेदार मुकदमें के तफ्तीश करने वाले एस आई के साथ बैठक कर पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में प्राप्त किया जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोरखपुर जनपद में जनवरी माह में लगभग 40 से 45 पुरस्कार घोषित अपराधी रहे जो इस समय पुरस्कार घोषित अपराधी 30 रह गए हैं जो पुलिस के भय से नदारद हैं पुलिस कप्तान ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि पुरस्कार घोषित अपराधी अगर कहीं भी दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना देकर पुरस्कार घोषित अपराधी को पकड़वाने का कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा व एसएसपी रीडर तेज प्रकाश श्रीवास्तव भी रहे मौजूद।


एएसपी ने दुकानों में लगे सीसी कैमरा को किया चेक


गोरखपुर। सहायक पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में गोलघर सिनेमा रोड क्षेत्र के सभी दुकानदारों से मिलकर दुकान में व दुकान के बाहर सीसी कैमरा लगाने को कहा ताकि दुकान व दुकान के बाहर अपराधी व अपराध करने वाले अपराधियों की शिनाख्त की जा सके सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकान व दुकान के बाहर सीसी कैमरा अच्छे क्वालिटी का लग जाने से दुकानदार भी सुरक्षित व आम जनमानस भी सुरक्षित हो जाएगा इसलिए सभी दुकानदार भाई अपने अपने दुकानों में व दुकान के बाहर सीसी कैमरा जरूर लगाएं ताकि आप भी सुरक्षित रहें व आम जनमानस ही सुरक्षित रहे।


बाढ़ के पानी में डूबने से 6 की मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से छह की हुई मौत



मोतिहारी ! जिले में बाढ़ से मौत का सिलसिला जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को पांच बच्चो सहित छह की मौत हो गयी। रक्सौल प्रखंड की हरदिया पंचायत अन्तर्गत रतनपुर गांव स्थित सरेह के खेत में लगे बाढ़ के पानी में डूबने से शुक्रवार शाम तीन बच्चों की मौत हो गयी।थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मो. अयुब खान ने बताया कि मृत बच्चों में चंद्रकिशोर यादव का पुत्र विवेक यादव(8), अवध यादव का पुत्र विक्की यादव(6) व रामनरेश प्रसाद यादव का पुत्र ओमप्रकाश यादव(9) है। इस हृदय विदारक घटना का खुलासा तब हुआ , जब खेत देखने गये बच्चे शाम तक नहीं लौटे। तब परिवार को लोगों ने उनकी खोज की। खोज के दौरान तीनों बच्चों को खेत के अलग अलग स्थान पर उपलाते पाया गया। बच्चों को उपलाते देख उन्हें पानी से बाहर लाकर तत्काल इलाज के लिए स्थानीय लक्ष्मीपुर स्थित निजी अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों बच्चों का शव बरामद करके उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा रहा है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।


मुफस्सिल थाने की वरदाहा पंचायत के वार्ड नम्बर छह के निवासी केदर सहनी की बेटी सपना कुमारी (07) की बाढ़ के पानी मेंं डूबने से मौत हो गयी। वरदाहां पंचायत के मुखिया रामबाबू सहनी ने इसकी जानकारी दी। मुखिया का कहना है कि मौत की सूचना मुफस्सिल थाने में भी दी गयी है।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...