वाराणसी। टीएमसी के दो सांसद और तीन विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका गया।सभी टीएमसीनेता वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के अंदर है मौजूद।
मौके पर वाराणसी के डीएम और एसएसपी संग बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद। टीएमसी नेता जा रहे थे सोनभद्र, नरसहार के पीड़ित परिवारों से मिलने।
कमिश्नर विंध्याचल मंडल ने सभी राजनेताओं के सोनभद्र में प्रवेश पर लगा दी है रोक। सोनभद्र में धारा 144 है लागू।
शनिवार, 20 जुलाई 2019
टीएमसी के दो सांसद तीन विधायकों को रोका
अपराधियों पर किया गया इनाम घोषित
एसएसपी ने पुरस्कार घोषित अपराधियों के संबंध में पुलिस लाइन में किए बैठक
गोरखपुर ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता पुलिस लाइन पुलिस ने सभागार में गोरखपुर जनपद के पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों के संबंध में थाना प्रभारी व थाने के जिम्मेदार मुकदमें के तफ्तीश करने वाले एस आई के साथ बैठक कर पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में प्राप्त किया जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोरखपुर जनपद में जनवरी माह में लगभग 40 से 45 पुरस्कार घोषित अपराधी रहे जो इस समय पुरस्कार घोषित अपराधी 30 रह गए हैं जो पुलिस के भय से नदारद हैं पुलिस कप्तान ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि पुरस्कार घोषित अपराधी अगर कहीं भी दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना देकर पुरस्कार घोषित अपराधी को पकड़वाने का कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा व एसएसपी रीडर तेज प्रकाश श्रीवास्तव भी रहे मौजूद।
एएसपी ने दुकानों में लगे सीसी कैमरा को किया चेक
गोरखपुर। सहायक पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में गोलघर सिनेमा रोड क्षेत्र के सभी दुकानदारों से मिलकर दुकान में व दुकान के बाहर सीसी कैमरा लगाने को कहा ताकि दुकान व दुकान के बाहर अपराधी व अपराध करने वाले अपराधियों की शिनाख्त की जा सके सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकान व दुकान के बाहर सीसी कैमरा अच्छे क्वालिटी का लग जाने से दुकानदार भी सुरक्षित व आम जनमानस भी सुरक्षित हो जाएगा इसलिए सभी दुकानदार भाई अपने अपने दुकानों में व दुकान के बाहर सीसी कैमरा जरूर लगाएं ताकि आप भी सुरक्षित रहें व आम जनमानस ही सुरक्षित रहे।
बाढ़ के पानी में डूबने से 6 की मौत
बाढ़ के पानी में डूबने से छह की हुई मौत
मोतिहारी ! जिले में बाढ़ से मौत का सिलसिला जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को पांच बच्चो सहित छह की मौत हो गयी। रक्सौल प्रखंड की हरदिया पंचायत अन्तर्गत रतनपुर गांव स्थित सरेह के खेत में लगे बाढ़ के पानी में डूबने से शुक्रवार शाम तीन बच्चों की मौत हो गयी।थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मो. अयुब खान ने बताया कि मृत बच्चों में चंद्रकिशोर यादव का पुत्र विवेक यादव(8), अवध यादव का पुत्र विक्की यादव(6) व रामनरेश प्रसाद यादव का पुत्र ओमप्रकाश यादव(9) है। इस हृदय विदारक घटना का खुलासा तब हुआ , जब खेत देखने गये बच्चे शाम तक नहीं लौटे। तब परिवार को लोगों ने उनकी खोज की। खोज के दौरान तीनों बच्चों को खेत के अलग अलग स्थान पर उपलाते पाया गया। बच्चों को उपलाते देख उन्हें पानी से बाहर लाकर तत्काल इलाज के लिए स्थानीय लक्ष्मीपुर स्थित निजी अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों बच्चों का शव बरामद करके उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा रहा है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।
मुफस्सिल थाने की वरदाहा पंचायत के वार्ड नम्बर छह के निवासी केदर सहनी की बेटी सपना कुमारी (07) की बाढ़ के पानी मेंं डूबने से मौत हो गयी। वरदाहां पंचायत के मुखिया रामबाबू सहनी ने इसकी जानकारी दी। मुखिया का कहना है कि मौत की सूचना मुफस्सिल थाने में भी दी गयी है।
सीओ को बंधक बनाया,फिर की पिटाई
पहले सीओ को बनाया बंधक फिर की पिटायी
मोतिहारी ! प्रखण्ड के रूपहरा पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग को लेकर पंचायत वासियों ने ढाका-मोतिहारी मार्ग को रूपहरा नहर चौक के पास करीब पांच घण्टे तक जाम कर यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया। जिसके कारण कैदी वैन सहित अन्य गाड़ियां दिन भर जाम में फंसी रही।इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने ढाका आवास से चिरैया जा रहे सीओ सचिन्द्र कुमार को गाड़ी से खींच धुनाई कर बंधक बना लिया। करीब पांच घण्टे तक सीओ को एक रेडीमेड दुकान में बंधक बना कर रखा गया। इस बीच आक्रोशित लोगों ने कई बार दुकान का शटर तोड़ सीओ को भीड़ के हवाले करने का प्रयास किया। सीओ को बंधन मुक्त कराने पहुंचे चिरैया पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया। बाद में दुकान से बाहर निकाल कर भीड़ ने नहर चौक से नीलू गैस एजेंसी तक सीओ को दौड़ा कर पीटा। फिर सीओ ने गैस एजेंसी में भाग कर जान बचायी।
इस थानाध्यक्ष संजीव कुमार पर भी आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गये तथा करीब एक दर्जन वाहनों के शीशे टूट गए। बाद में किसी तरह सीओ को टेम्पो में बैठा कर अनुमंडल कार्यालय पहुंचाया गया। जहां से उन्हें ढाका के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भेजा गया है।इस दौरान आक्रोशित बाढ़ पीड़ित जाम स्थल पर सिकरहना एसडीओ और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। इतना के बाद भी लोगों ने सड़क जाम को बरकरार रखा था। बाद में घायल सीओ ने रूपहरा पंचायत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का लिखित प्रतिवेदन दिया। तब इसके बाद जाकर जाम समाप्त हुआ।बताया जाता है पूरा घटनाक्रम अनुमंडल कार्यालय से मात्र दो छलांग की दूरी पर हुआ। इसके बाद भी एसडीओ जाम स्थल पर नहीं आये। जिसके कारण जाम करने वाले लोगों का गुस्सा सीओ पर फूट पड़ा। इस दौरान सड़क जाम का नेतृत्व समाजसेवी भूलन सिंह कर रहे थे।
दिव्यांग,शिक्षित शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण
मानसिक व शारीरिक दिव्यांग,शिक्षित शिक्षार्थियों के सुरक्षित भविष्य हेतु आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला गुड टच बेड टच अंतर्गत वात्सल्यमयी कार्यक्रम स्नेह संगम संपन्न
आगरा ! सामाजिक संस्था नव-प्रभात कृति झाँसी के तत्वाधान में अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से अनवरत रूप से संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला में महिला हेल्प लाइन वेदना एक-दर्द(आगरा) की महिला सदस्याओं द्वारा आश्रय मन्दबुद्धि संस्थान.,जंगजीत नगर.,राजपुर चुंगी.आगरा.! में मानसिक व शारीरिक दिव्यांग शिक्षार्थी जन जागृति आत्मरक्षा कार्यशाला गुड-टच बेड- टच का शुभारम्भ संस्था द्वारा सभी शिक्षार्थियों.,माता -पिता व् अध्यापक बन्धुओ सेशिक्षार्थी सजगता संग सुरक्षित भविष्य नीति अपनाने की दिशा मेंअनिवार्य रूप से गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गया।कार्यशाला के अतिथिगण आश्रय स्थल संरक्षक अनिल जोसफ उपस्थित रहे! कार्यशाला की अध्यक्षता महिला हेल्प लाइन समूह अध्यक्षा कविता गुप्ता ने की।कार्यशाला में समूह संयोजिकाओ ने सभी आयु वर्ग के मासूम दिव्यांग छात्र-छात्राओं को हँसी खुशी डांस व शिक्षाप्रद लघु कहानियों संग खिलौना गुड़िया के माध्यम से गुड़ टच बेड टच बताते हुए अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाया।
कार्यशाला में समूह संयोजिकाओ ने सभी शिक्षार्थियों को घर व् बाहर के नर पिशाची अपराधियो द्वारा किये जाने वाले गुड-टच बेड-टच,छेड़ छाड़, अभद्रता,अशिष्टता सम्बन्धी अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाते हुए ज्वलनशील स्प्रे,मिर्ची पाउडर साथ में रखने के साथ साथ आपातकालीन सुरक्षा नंबर पुलिस विभाग-100.,चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 को अनिवार्य रूप से याद रखने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।कार्यशाला में समूह संयोजिकाओ ने सभी छात्र-छात्राओं को अलग अलग समूह में विभक्त कर सुरक्षित रहने के संकल्प बिंदु समझाते हुए अपनी उम्र से छोटे छोटे बच्चो को जाग्रति प्रदान करने के लिए उत्साहवर्धित किया।
इस अवसर पर समूह संयोजिकाओ द्वारा सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ साथ उत्साहवर्धित,प्रोत्साहित करते हुए वात्सल्यमय कार्यक्रम स्नेह- संगम अंतर्गत चिप्स,बिस्कट,फल,मिठाई आदि देकर छोटी छोटी खुशिया प्रदान करने का लघु प्रयास भी किया गया।दिव्यांग शिक्षार्थी सशक्तिकरण कार्यशाला में अतिथिगण समूह संयोजिकाओ ने सभी को उदबोधित करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन मासूम बेटियो व् नारी अस्मिता से दुर्व्यवहार की घटनाओं की अधिकता के कारण दुष्कर्मी कुकर्मी होती भारतीय संस्कृति में अपने परिवार की मासूम बेटियो को बचा पाने की चाहत आज हर माता पिता की चिंता का प्रमुख कारक है। ऐसे समय में सभी माता पिता व् अध्यापक बन्धुओ का ये प्रमुख दायित्व है कि वह अपने बच्चो में आत्म सुरक्षा के प्रति नियमित जागृति प्रदान करने के लिए संकल्पित हो ताकि सुरक्षित संकल्प बिंदुओं को याद रख कर सभी मासूम बच्चियां अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए प्रेरित होकर जन जन के लिए भी प्रेरणादायक सिद्ध हो सके ।
संचालन समूह मुख्य महिला प्रभारी श्वेता चंदेल ने किया।अंत में अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यशाला में कविता गुप्ता,श्वेता चंदेल,कंचन गुप्ता,मनीषा मालपानी, स्नेहलता गुप्ता,रेनू सिंह,रश्मि सिंह,ललितेश वर्मा ,सुनेत्र यादव एवं आश्रयस्थल के समस्त शिक्षर्थियो,प्रशिक्षक स्टाफगण,व् महिला सदस्याओ का विशेष सहयोग व् योगदान सराहनीय रहा।
सड़क-सुरक्षा पर दिए कड़े निर्देश:डीएम
बलरामपुर ! जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज दोपहर सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में एसपी टीआर कोशिमा ,सीईओ जिलापंचायत हरीश एस व विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे! बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा पर चर्चा की गई! इस दौरान आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस से जिले में होकर गुजरे एनएच 343 में अंधे मोड़ को चिन्हाकित करने के निर्देश कलेक्टर संजीव कुमार झा दिए! यही नही कलेक्टर ने एनएच में सिग्नल लगाने के निर्देश भी दिए! इसके अलावा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालको तथा ओव्हरलोड वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस को सयुंक्त टीम बनाकर करने के निर्देश दिए! वही पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने लोढ़ा कमेटी की अनुशंसा का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जागरूकता लाने के सतत प्रयास किये जा रहे है!.यही नही पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दुर्घटनाकारित वाहनों के वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की बात कहते हुए कहा कि ऐसे 6 प्रकरणों में लायसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया जारी है! आने वाले समय मे एक वृहद पैमाने पर पुलिस सड़क दुर्घटना रोकने लोगो को पहले समझाईश देने के बाद चालान से लेकर अपराध पंजीबद्ध किये जाने तक कि कार्यवाही की बात कही ! पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर मौजूद समस्त अधिकारियों व पत्रकारो से अपील की! कि वे अपने अधीनस्थ कर्मियों और साथियों से यातायात नियमो के प्रति लोगो मे जागरूकता लाये!
इसके अलावा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से सड़क सुरक्षा पर मिले निर्देशो के बाद एनएच के ईई वीके पटोरिया ने कहा कि एनएच के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमो से सम्बंधित संकेत लगाने की व्यवस्था की जा रही है,और अम्बिकापुर से बलरामपुर पहुँच मार्ग पर सेमरसोत से पस्ता के बीच जर्जर हो चुकी सड़क के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है! इसके साथ ईई ने बलरामपुर जिला मुख्यालय के गौरवपथ के रोड सोल्डर बनाने गौरवपथ को एनएच को हैंड ओव्हर करने की मांग की! हालांकि गौरवपथ बनने से पूर्व उक्त सड़क एनएच की ही थी!
कृष्णमोहन कुमार
युवाओं में मोबाइल की लत,सरकार चिंतित
मोबाइल नशा मुक्ति के लिए उप्र सरकार ने निकाली युक्ति
मुरादाबाद ! एक छोटे से मोबाइल में जिंदगी की सभी जरूरतें जैसे बंद हो गई हैं। मोबाइल अगर कुछ देर के लिए हाथ से छीन लिया जाए,तो लगता है जैसे सब कुछ छिन गया लेकिन, यही मोबाइल अब लोगों की जिंदगी छीन रहा है। इसे लेकर प्रदेश की सरकार बहुत गंभीर है। इसीलिए सरकार ने मोबाइल नशा मुक्ति अभियान चलाने की पहल की है।
इसको चलाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई हैं। सरकार का मानना है कि मोबाइल के उपयोग के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। खासकर युवा वर्ग को इसकी लत छोड़ने की जरूरत है। परीक्षा में कम नंबर आने के पीछे भी सरकार मोबाइल को ही सबसे बड़ा कारण मान रही है। वहीं इन सभी बातों से आगे जाकर सरकार का कहना है कि प्रदेश में खुदकशी के उकसावे के लिए भी मोबाइल जिम्मेदार है। यह सभी बातें शासन की ओर से अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में लिखी हैं।
जिला अस्पतालों में खुलेंगे काउंसिलिंग कक्ष : स्वास्थ्य विभाग की निदेशक मधु सक्सेना ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजकर सरकारी अस्पतालों में काउंसिलिंग कक्ष खोलने के साथ ही मोबाइल नशा मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने स्पष्ट शब्दों में आदेश दिया है कि अस्पताल में सभी ऐसी दवाएं भी रखी जाएं, जिनकी इस मनोरोग के उपचार में जरूरत पड़ती है।
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...